Careers360 Logo
Scan and Download the App!
Search Faster,
Smarter, Better
Rated 4.2
by 1M+ students
एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं पुन: परीक्षा रिजल्ट 2025 जारी: एमपीबीएसई कक्षा 5 और 8 कम्पार्टमेंट परिणाम चेक करें

एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं पुन: परीक्षा रिजल्ट 2025 जारी: एमपीबीएसई कक्षा 5 और 8 कम्पार्टमेंट परिणाम चेक करें

Edited By Mithilesh Kumar | Updated on Jun 21, 2025 03:55 PM IST
Switch toEnglishEnglish Icon HindiHindi Icon

एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 जारी (MP board 5th, 8th supplementary result 2025 in Hindi) : राज्य शिक्षा केंद्र, मध्य प्रदेश (RSKMP) ने 20 जून, 2025 को दोपहर 3 बजे कक्षा 5वीं और 8वीं के लिए एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किया। छात्र आधिकारिक वेबसाइट educationportal.mp.gov.in और rskmp.in पर एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट देख सकते हैं। RSKMP 5वीं, 8वीं पुन: परीक्षा रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए उन्हें एडमिट कार्ड पर उल्लिखित अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा।
एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं रिजल्ट 2025 चेक करने का सीधा लिंक

एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं पुन: परीक्षा रिजल्ट 2025 जारी: एमपीबीएसई कक्षा 5 और 8 कम्पार्टमेंट परिणाम चेक करें
एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं पुन: परीक्षा रिजल्ट 2025 जारी: एमपीबीएसई कक्षा 5 और 8 कम्पार्टमेंट परिणाम चेक करें

संचालक राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र हरजिंदर सिंह ने बताया कि, विद्यार्थी, अभिभावक एवं शिक्षकगण उक्‍त परिणामों को राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र के वेबपोर्टल www.rskmp.in/result.aspx पर अपना रोल नम्‍बर प्रवि‍ष्‍ट कर देख सकते हैं। इसी पोर्टल पर शिक्षक, संस्‍था प्रमुख को भी अपनी शाला का विद्यार्थीवार परिणाम देखने की सुविधा भी उपलब्‍ध कराई गई है।

कक्षा 5वीं और 8वीं परीक्षाओं का संचालन 2 जून से 9 जून 2025 के मध्‍य किया गया था। प्रदेश की शासकीय, अशासकीय शालाओं एवं पंजीकृत मदरसों के कक्षा 5वीं के 86 हज़ार 764 तथा कक्षा 8वीं के एक लाख 24 हज़ार 695 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इन विद्यार्थियों की उत्‍तर पुस्तिकाओं के मूल्‍यांकन के लिए कुल 322 केन्‍द्र बनाये गए थे जहां से 22 हज़ार से अधिक मूल्‍यांकनकर्ताओं के द्वारा अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि पोर्टल पर दर्ज की गई है। घोषित परिणामों के अनुसार पुन: परीक्षा में कक्षा 5वीं के 79.63 प्रतिशत विद्यार्थी तथा कक्षा 8वीं के 74.98 प्रतिशत विद्यार्थी उत्‍तीर्ण हुए हैं।

1750501465571

आरएसकेएमपी पूरक परीक्षा 2025 के बारे में (About RSKMP Supplementary Exam 2025)

एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं पूरक परीक्षा 2 से 9 जून, 2025 तक आयोजित की गई। 5वीं कक्षा के लगभग 86,000 छात्र और 8वीं कक्षा के 1,24,000 छात्र आरएसकेएमपी पुन: परीक्षा में उपस्थित हुए। मूल्यांकन प्रक्रिया का प्रबंधन करने के लिए, राज्य भर में 322 केंद्र स्थापित किए गए, जिसमें 22,000 से अधिक मूल्यांकनकर्ता शामिल थे जिन्होंने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया और अंकों को सीधे आधिकारिक पोर्टल पर अपलोड किया।

आरएसकेएमपी 5वीं, 8वीं पुन: परीक्षा रिजल्ट 2025 लिंक (RSKMP 5th, 8th Supplementary Result 2025 Link)

एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं कम्पार्टमेंट रिजल्ट लिंक इस पेज पर दिया गया है। छात्र सीधे RSKMP सप्लीमेंट्री रिजल्ट लिंक पर क्लिक करके अपने अंक देख सकते हैं।

आरएसकेएमपी द्वितीय परीक्षा परिणाम तिथि व समय

एमपी बोर्ड की इन पुनर्परीक्षाओं के नतीजे 20 जून 2025 को दोपहर 3 बजे घोषित किए गए। छात्र आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

विषय

विवरण

आरएसकेएमपी 5वीं, 8वीं द्वितीय परीक्षा तिथि

2 से 9 जून, 2025

समग्र 5वीं, 8वीं पुन: परीक्षा रिजल्ट डेट

20 जून, 2025, दोपहर 3 बजे

आरएसकेएमपी सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 देखने के लिए वेबसाइटें

  • rskmp.in

  • mpbse.nic.in

  • mpresults.nic.in

एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?

छात्र अपना एमपी बोर्ड ऑनलाइन सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 देख सकते हैं और समग्र पोर्टल और आरएसकेएमपी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। समग्र 5वीं और 8वीं के परिणाम 2025 को एक सामान्य लॉगिन विंडो के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। यहाँ, हमने प्रदान किया है

  • आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाएं।

  • ‘5वीं, 8वीं द्वितीय परीक्षा रिजल्ट 2025’ लिंक पर क्लिक करें, और स्क्रीन पर एक लॉगिन पेज खुल जाएगा।

  • पहले फ़ील्ड में छात्र की समग्र आईडी या रोल नंबर दर्ज करें।

  • इसके बाद कैप्चा कोड भरें और सबमिट बटन दबाएं।

  • आरएसकेएमपी एमपी 5वीं या 8वीं पुन: परीक्षा परिणाम 2025 दर्ज रोल नंबर के आधार पर स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।

एमपी कक्षा 5 और 8 पुन: परीक्षा परिणाम विंडो इस तरह दिखाई देगी:

1750403951873

Frequently Asked Questions (FAQs)

1. आरएसकेएमपी पुन: परीक्षा कब आयोजित की गई?

एमपी बोर्ड 5वीं की पूरक परीक्षाएं 2 से 6 जून, 2025 तक और आरएसकेएमपी कक्षा 8 की पूरक परीक्षाएं 2 से 9 जून, 2025 तक आयोजित की गईं।

2. एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट कब आने की उम्मीद है?

आरएसकेएमपी 5वीं और 8वीं के परिणाम पूरक परीक्षाओं के लिए 30 जून 2025 को दोपहर 3 बजे जारी किया गया। छात्र समग्र द्वितीय परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट के अलावा इस पेज पर भी देख सकेंगे।

Articles

Certifications By Top Providers

Explore Top Universities Across Globe

University of Essex, Colchester
 Wivenhoe Park Colchester CO4 3SQ
University College London, London
 Gower Street, London, WC1E 6BT
The University of Edinburgh, Edinburgh
 Old College, South Bridge, Edinburgh, Post Code EH8 9YL
University of Nottingham, Nottingham
 University Park, Nottingham NG7 2RD
Bristol Baptist College, Bristol
 The Promenade, Clifton Down, Bristol BS8 3NJ
Back to top