सैनिक स्कूल क्यों चुनें? लाभ, कॅरियर के अवसर और स्कूल लिस्ट
  • लेख
  • सैनिक स्कूल क्यों चुनें? लाभ, कॅरियर के अवसर और स्कूल लिस्ट

सैनिक स्कूल क्यों चुनें? लाभ, कॅरियर के अवसर और स्कूल लिस्ट

Upcoming Event

AISSEE Exam Date:18 Jan' 26 - 18 Jan' 26

Amiteshwar Kumar PandeyUpdated on 28 Oct 2025, 12:56 PM IST

देशभर में लाखों माता-पिता अपने बच्चों को सैनिक स्कूल में भेजने का सपना देखते हैं, क्योंकि ये स्कूल न केवल बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करते हैं बल्कि उन्हें अनुशासन, नेतृत्व, और देशभक्ति जैसे महत्वपूर्ण गुणों से भी परिपूर्ण करते हैं। योग्य छात्रों को छात्रवृत्ति और वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है। वर्तमान में, देश भर में 33 पुराने सैनिक स्कूल और 40 नए सैनिक स्कूल हैं।

सैनिक स्कूल क्यों चुनें? लाभ, कॅरियर के अवसर और स्कूल लिस्ट
सैनिक स्कूल क्यों चुनें? लाभ, कॅरियर के अवसर और स्कूल लिस्ट

वैसे तो सैनिक स्कूल में सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुसार छात्रों को विज्ञान, गणित, और अंग्रेजी जैसे प्रमुख विषयों की शिक्षा दी जाती है। लेकिन, साथ ही सैनिक स्कूलों के मूल में एक ऐसा पाठ्यक्रम होता है जो पारंपरिक विषयों को सैन्य शिक्षाओं के साथ मिलाता है। इसका उद्देश्य छात्रों में अनुशासन, नेतृत्व और जिम्मेदारी की गहरी भावना का पोषण करना है।

सैनिक स्कूल में पढ़ाई से लाभ (Benefits of studying in Sainik School in hindi)

सैनिक स्कूल की शिक्षा और अनुशासन ने छात्र को रक्षा सेवाओं में कॅरियर बनाने के लिए बेहतरीन माहौल मिलता है। सैनिक स्कूल में सख्त अनुशासन और आचरण संहिता का पालन करना होता है। यहां छात्रों को नेतृत्व, और आत्मनिर्भरता जैसे महत्वपूर्ण जीवन कौशल सिखाए जाते हैं। उनमें जिम्मेदारी निभाने और निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है। सैनिक स्कूलों का माहौल छात्रों के सामाजिक और भावनात्मक कौशल को भी बढ़ाता है।

इसके साथ ही सैनिक स्कूल में पढ़ाई करने के कई महत्वपूर्ण फायदे हैं जिसे छात्र और अभिभावक नीचे देख सकते हैं-

  • टीम वर्क और एकता - सैनिक स्कूल के वातावरण में टीमवर्क कौशल का विकास एक प्रमुख गुण है। छात्र एक-दूसरे की मदद करने हुए टीम वर्क सीखते हैं। वे आवास और भोजन साझा करते हैं और दैनिक जीवन की कठिनाइयों से निपटने में एक-दूसरे की मदद करते हैं।

  • एकाग्रता और लगनशीलता - सैनिक स्कूलों में पढ़ाई और सीखने के तरीके विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास में आने वाली बाधाओं को हटाने में मदद करते हैं। साथ ही किसी भी काम को करने के लिए मेहनत से पीछे नहीं हटने और लगन से काम करने की प्रेरणा दी जाती है।

  • फिजिकल फिटनेस - सैनिक स्कूल का माहौल बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी बेहतर प्रदर्शन पर जोर देता है। इससे बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास बेहतर तरीके से होता है। यहां हर दिन की गतिविधियों की योजना बनाई जाती है, नियमों का नियमित रूप से पालन किया जाता है। सैन्य स्कूलों में छात्र नियम और समय को बहुत महत्व देते हैं। वे नियमित समय पर उठकर व्यायाम करते हैं, खाते हैं, क्लास में पढ़ने जाते है, क्लास के बाद अन्य गतिविधियों जैसे खेल-कूद में भाग लेते है, शाम को होमवर्क के बाद दिनचर्या पूरी करते हैं।

  • कॅरियर पर फोकस - सैन्य स्कूलों में छात्रों को संभावित सैन्य अधिकारी बनने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। सेना सबसे महान और कठिन व्यवसायों में से एक है। कई मध्यम वर्ग के माता-पिता जो सामाजिक-आर्थिक गतिशीलता चाहते हैं, वे इसे अपने पेशे के रूप में चुनते हैं।

इन्हें भी देखें-

सैनिक स्कूल में पढ़़ाई के बाद कॅरियर (Career after studying in Sainik School in hindi)

सैनिक स्कूलों से स्नातक छात्र सेना के विभिन्न शाखाओं थल सेना, वायु सेना, नौसेना, रक्षा अकादमी आदि में अधिकारी बन सकते हैं। इसके अलावा अन्य पेशेवर क्षेत्रों में भी उत्कृष्टता प्राप्त करते हैं, जिनमें सिविल सेवा, कॉर्पोरेट प्रबंधन, उद्यमिता, उच्च शिक्षा और खेल शामिल हैं। विभिन्न क्षेत्रों में उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, सामाजिक विज्ञान और अनुसंधान में कॅरियर संवार सकते हैं।

इन क्षेत्रों में कॅरियर के होते हैं बेहत अवसर -

  • सिविल सेवा और सरकारी नौकरियां

  • भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस)

  • भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस)

  • पीएसयू और अन्य सरकारी नौकरियां

सैनिक स्कूल से जुड़े लेख पढ़ें

सैनिक स्कूल में एडमिशन कैसे होता है? (sainik school me admission kaise hota hai)

सैनिक स्कूल में प्रवेश लेने के इच्छुक कई छात्र व अभिभावक यह जानने की कोशिश में जुटे रहते हैं कि सैनिक स्कूल में एडमिशन कैसे होता है? (sainik school me admission kaise hota hai)। आश्चर्यजनक रूप से यह प्रश्न उनके द्वारा इंटरनेट पर ढूँढे जाने वाले सैनिक स्कूल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों में से एक है, लेकिन फिर भी इसकी सटीक जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है। उपर्युक्त लेख के माध्यम से छात्र व अभिभावक यह जान व समझ सकते हैं कि सैनिक स्कूल में एडमिशन कैसे होता है (sainik school me admission kaise hota hai)। सैनिक स्कूल में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को कुछ चरणों का पालन करना होता है।

सबसे पहले उन्हें सैनिक स्कूल एडमिशन फार्म भरना होता है। सैनिक स्कूल एडमिशन फार्म के लिए जारी सैनिक स्कूल फीस का भुगतान कर सफलतापूर्वक इसे भरने वाले छात्रों के लिए सैनिक स्कूल एडमिट कार्ड जारी किया जाता है। इसके बाद सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन होता है और फिर सैनिक स्कूल रिजल्ट जारी किया जाता है। सैनिक स्कूल रिजल्ट में उत्तीर्ण छात्रों को मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाता है। सब कुछ सही रहने पर छात्रों को उनकी योग्यता के अनुसार सैनिक स्कूल आवंटित किए जाते हैं जिसे छात्र स्वीकृति या अस्वीकृति देते हैं।

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा ओवरव्यू (Sainik School Admission Exam Overview in hindi)

परीक्षा का नाम

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (All India Sainik School Entrance Examination)

लोकप्रिय नाम

एआईएसएसईई परीक्षा (सैनिक स्कूल एग्जाम)

आयोजक निकाय

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency)

परीक्षा का तरीका

ऑफलाइन

आयोजन का उद्देश्य

सैनिक स्कूलों के कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए (Admission to Sainik School in classes VI and IX)

लिखित परीक्षा के लिए कुल अंक

300 (कक्षा VI के लिए), 400 (कक्षा IX के लिए)

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा और इसके बाद चिकित्सा परीक्षण

प्रयासों की संख्या

वर्ष में एक बार

सैनिक स्कूल एग्जाम में सम्मिलित होने के लिए आवश्यक सैनिक स्कूल एप्लीकेशन फॉर्म (Sainik school application form in hindi) जमा करने के लिए, छात्रों को सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होते हैं। इसके साथ ही उन्हें सैनिक स्कूल की फीस के रूप में 800 रु. (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए रु. 650) का भुगतान करना होता है। उन्हें सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (Sainik school entrance exam in Hindi) में बैठने के लिए पात्रता मानदंड की भी जांच करनी चाहिए।

सैनिक स्कूल से जुड़े लेख पढ़ें

सैनिक स्कूल प्रवेश पात्रता (Sainik School Admission Eligibility in hindi)

ऑनलाइन आवेदन जमा करने से पहले, छात्रों को सैनिक स्कूल प्रवेश पात्रता (Sainik School Admission Eligibility in hindi) को पूरा करना होगा। सैनिक स्कूल एडमिशन (Sainik School Admission in hindi) की आवश्यकताओं के अनुसार, छात्रों को न्यूनतम आयु और शैक्षिक आवश्यकताओं का पालन करना होगा। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार सैनिक स्कूल पात्रता मानदंड (Sainik School eligibility criteria in hindi) को नीचे सूचीबद्ध किया गया है।

कक्षा 6 में प्रवेश के लिए सैनिक स्कूल एडमिशन के लिए पात्रता (Eligibility for Sainik School admission for Class 6)

  • उम्मीदवार की उम्र 31 मार्च को 10 से 12 साल के बीच हो

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ रहा हो।

कक्षा 9 प्रवेश के लिए सैनिक स्कूल एडमिशन के लिए पात्रता (Eligibility for Sainik School admission for Class 9)

  • आवेदक जिनकी उम्र 31 मार्च तक 13-15 वर्ष के बीच (परीक्षा में शामिल होने वाले वर्ष में) हो

  • छात्र किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ रहा हो।

सैनिक स्कूल प्रवेश फॉर्म (Sainik School Admission Form in hindi)

सैनिक स्कूल एडमिशन फार्म (Sainik School Admission Form in hindi) और प्रॉस्पेक्टस ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। छात्रों को सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए exams.nta.ac.in/AISSEE पर अपना पंजीकरण कराना होता है।

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करें (How to Prepare for Sainik School Entrance Exam in hindi)

छात्रों को सैनिक स्कूल परीक्षा पैटर्न और उससे संबंधित विषयों और पाठ्यक्रम के बारे में पता होना चाहिए जिसे उन्हें कवर करना है। छात्रों को विषयों के बारे में जानने के बाद अपनी ताकत और कमजोरियों का भी पता लगाना चाहिए कि किस विषय को अधिक समय की आवश्यकता है।

पहले छात्रों को अपनी अध्ययन योजनाएं बनानी शुरू कर देनी चाहिए और विषयों जैसे गणित, अंग्रेजी, विज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानना चाहिए, उन्हें हर विषय के लिए मजबूत पहचान पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और प्रत्येक विषय के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्राप्त करनी चाहिए जो कठिन है और जिसे समझना आसान होगा।

विषय के बारे में जानने के बाद, समझ की अवधारणा पर ध्यान केंद्रित करना और उसे क्रियान्वित करना महत्वपूर्ण है और परीक्षा से पहले पेपर और सैंपल हल करना शुरू करें। पिछले साल के पेपर हल करने से, यह गति और सटीकता में सुधार करेगा और छात्र आसानी से विषयों के लिए आवश्यक समस्याओं और सुधार की पहचान कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें :

सैनिक स्कूल परीक्षा पैटर्न जानें (Sainik School Exam Pattern in hindi)

सैनिक स्कूल परीक्षा की तैयारी परीक्षा पैटर्न जानने से शुरू होती है। परीक्षा में कुल कितने प्रश्न किस सेक्शन से पूछे जाएंगे? कितने समय में पेपर हल करना होगा? किस प्रश्न के लिए कितने अंक दिए जाएंगे और माइनस मार्किंग है या नहीं इन सबके लिए सैनिक स्कूल परीक्षा पैटर्न जानना जरूरी है। सैनिक स्कूल कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा में भाषा से 25, गणित से 50, इंटेलिजेंस से 25 और जनरल नॉलेज से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं। सभी वैकल्पिक प्रश्न होते हैं। गलत उत्तर देने पर माइनस मार्किंग नहीं होती है।

ये भी देखें :

सैनिक स्कूल का सिलेबस जानें (Know the Syllabus of Sainik School in hindi)

यदि आप सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पास करना चाहते हैं तो आपको एआईएसएसईई परीक्षा के पाठ्यक्रम जानना चाहिए। परीक्षा में सिलेबस के अनुसार प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके साथ ही सिलेबस के अनुसार अपना पढ़ाई का शेड्यूल बनाएं। आप शेड्यूल की मदद से सभी विषयों के लिए उचित समय देकर पूरा सिलेबस कवर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें :

Articles
|
Upcoming School Exams
Ongoing Dates
Maharashtra SSC Board Late Fee Application Date

1 Nov'25 - 31 Dec'25 (Online)

Ongoing Dates
Maharashtra HSC Board Late Fee Application Date

1 Nov'25 - 31 Dec'25 (Online)

Ongoing Dates
CGSOS 12th Application Date

1 Dec'25 - 15 Jan'26 (Online)

Certifications By Top Providers
Explore Top Universities Across Globe

Questions related to AISSEE

On Question asked by student community

Have a question related to AISSEE ?

Hello there,

Sainik schools are a network of the Indian schools with a military focus, run by the Sainik School Society under the Ministry of Defense . There are many Sainik Schools all over the India.

Here is the list from the official website of Careers360 which will provide with the list of all the Sainik Schools in India. Hope it helps!

https://school.careers360.com/articles/list-of-new-sainik-school-2025

thank you!

Hello,

You can get the Sixth Sainik School Question Papers from the careers360 website. Practising these papers will helps you to understand the exam pattern, to identify the important topics, to improve time management, and overall it enhances your exam preparation.

LINK:

https://school.careers360.com/hi/articles/sainik-school-question-papers

Hello,

You can get the Sainik School Class 6 2025-26 from the Careers360 website. Practising these papers will helps you to understand the exam pattern, to identify the important topics, to improve time management, and overall it enhances your exam preparation.

LINK:

https://school.careers360.com/articles/sainik-school-question-papers

Hello,

The last date to apply online for admission to Sainik School Class 9 for the 2025–26 session was 23 January 2025, up to 5 p.m.

For the 2026–27 session, the last date to apply was 30 October 2025.

If you want the upcoming session date, please mention the year so I can give the latest update.

Hope it helps !

The NTA has conducted to sainik school examination successfully for the 2025 session, you can get the question papers from careers360 article, from the link below once the tables are updated with the links for the question paper with the solutions.

Sainik School Question Paper 2025 PDF; Download AISSEE 6th 9th Solutions Here