नवोदय एग्जाम डेट 2025 कक्षा 6 और 9 जारी (Navodaya Exam Date 2025 Class 6 & 9 in hindi) - परीक्षा तिथि देखें

नवोदय एग्जाम डेट 2025 कक्षा 6 और 9 जारी (Navodaya Exam Date 2025 Class 6 & 9 in hindi) - परीक्षा तिथि देखें

Edited By Nitin | Updated on Dec 05, 2024 11:40 AM IST | #JNVST
Switch toEnglishEnglish Icon HindiHindi Icon

नवोदय एग्जाम डेट 2025 : जेएनवीएसटी कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा (JNVST class 9 entrance exam) 8 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। वहीं जेएनवीएसटी कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा (JNVST class 6 entrance exam in hindi) 18 जनवरी और 12 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने जेएनवी प्रवेश परीक्षा तिथि अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन जारी की। नवोदय 6वीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा दो चरणों यानी चरण 1 और 2 में आयोजित की जाती है। चरण- I JNVST परीक्षा कुछ राज्यों के लिए 18 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी, और चरण 2 अन्य राज्यों के लिए 12 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी। नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) द्वारा 1 अक्टूबर को कक्षा 9 में प्रवेश के लिए आवेदन जारी किया गया। जेएनवीएसटी कक्षा 9 आवेदन की अंतिम तिथि 26 नवंबर (विस्तारित) थी।

This Story also Contains
  1. जेएनवी एग्जाम डेट 2025 कक्षा 6 (JNV exam date 2025 class 6)
  2. जेएनवी एग्जाम डेट 2025 कक्षा 9 (JNV exam date 2025 class 9 in hindi)
  3. नवोदय एग्जाम डेट 2025 कक्षा 6 और 9 (Navodaya exam date 2025 class 6 & 9 in hindi) : प्रमुख बिंदु
  4. नवोदय एग्जाम डेट 2025 (Navodaya Exam Date 2025 in hindi) - कक्षा 6 परीक्षा समय
  5. नवोदय एग्जाम डेट 2025 (Navodaya Exam Date 2025 in hindi) - कक्षा 9 परीक्षा समय
  6. एनवीएस 2025 पंजीकरण फॉर्म तिथि (NVS 2025 registration form Date in hindi)
  7. NVS कक्षा 6 और 9 परीक्षा 2025 की तैयारी कैसे करें? (How to prepare for NVS class 6 and 9 exam 2025?)
नवोदय एग्जाम डेट 2025 कक्षा 6 और 9 जारी (Navodaya Exam Date 2025 Class 6 & 9 in hindi) - परीक्षा तिथि देखें
नवोदय एग्जाम डेट 2025 कक्षा 6 और 9 जारी (Navodaya Exam Date 2025 Class 6 & 9 in hindi) - परीक्षा तिथि देखें

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा पैटर्न देखेंनवोदय विद्यालय कक्षा 6 परीक्षा पैटर्न देखें

नवोदय विद्यालय समिति ने 17 जुलाई, 2024 से एनवीएस कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आरंभ हुई तथा आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर को समाप्त की गई। इस वर्ष, कक्षा 6 जेएनवीएसटी परीक्षा निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार दो चरणों में आयोजित की जाएगी:

निम्नलिखित राज्यों के लिए चरण 1 परीक्षा 18 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी:

  • जम्मू और कश्मीर (जम्मू-I, जम्मू-II और सांबा को छोड़कर), मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, और
  • अरुणाचल प्रदेश के दिबांग घाटी और तवांग जिलों में
  • हिमाचल प्रदेश के चंबा, किन्नौर, मंडी, सिरमौर, कुल्लू, लाहौल और स्पीति और शिमला जिलों में
  • पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में, और यूटी लद्दाख के लेह और कारगिल जिलों में

अन्य राज्यों और जिलों के लिए चरण 2 परीक्षा 12 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी।

एनवीएस कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है। एनवीएस कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा की तारीख भी जारी कर दी गई है। एनवीएस कक्षा 6 तथा 9 परीक्षा की तारीख आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in के माध्यम से एनवीएस कक्षा 6 तथा 9 प्रवेश परीक्षा तारीख की जांच कर सकते हैं। नवोदय 6वीं कक्षा प्रवेश परीक्षा 2025 दो चरणों जबकि एनवीएस कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा एक ही चरण में आयोजित की जाएगी।

नवोदय 6वीं कक्षा में प्रवेश परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है, यानी चरण 1 और 2। चरण- I जेएनवीएसटी परीक्षा 18 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी और चरण 2 की परीक्षा 12 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी, जबकि जेएनवीएसटी कक्षा 9 की परीक्षा फरवरी 2025 में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के बाद, एनवीएस मई 2025 में एनवीएस कक्षा 6 और 9 के परिणाम घोषित करेगा। कक्षा 6 और 9 के लिए जेएनवी प्रवेश परीक्षा 2025 के परिणाम navodaya.gov.in पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। नवोदय परीक्षा तिथि 2024-25 कक्षा 9 और 6 के बारे में अधिक जानने के लिए पढ़ें। एनवीएसटी-2022 30 अप्रैल, 2022 को 35 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 650 जिलों में 12,362 केंद्रों पर आयोजित किया गया था। 28,42,814 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए और 46,674 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

नवोदय प्रवेश परीक्षा 2025 अधिसूचना में नवोदय प्रवेश परीक्षा 2025 कक्षा 6 और 9 की तिथियों यानी आवेदन तिथि, एडमिट कार्ड तिथि, परीक्षा तिथि, रिजल्ट तिथि आदि का विवरण प्रदान किया जाएगा। जो छात्र नवोदय प्रवेश परीक्षा 2025 कक्षा 6 और 9 के लिए सफल आवेदन करेंगे, उन्हें एनवीएस प्रवेश पत्र 2025 जारी किया जाएगा। छात्र अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि (डीओबी) प्रदान करके कक्षा 6 और 9 के लिए एनवीएस एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकेंगे।

नवोदय प्रवेश परीक्षा 2025 कक्षा 6 और 9 (Navodaya admission exam class 6 and 9) आवेदन के लिए नवोदय प्रवेश परीक्षा अधिसूचना अलग-अलग जारी की जाएगी। नवोदय प्रवेश परीक्षा 2025 कक्षा 6 और 9 के लिए अलग-अलग आयोजित की जाएगी। समिति द्वारा एनवीएस कक्षा 6 जनवरी, 2025 और अप्रैल, 2025 में आयोजित होगी। नवोदय प्रवेश परीक्षा 2025 कक्षा 6 के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिया गया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in और cbseitms.nic.in से प्रवेश फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। नवोदय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा के संबंध में नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रोस्पेक्टस को देख सकते हैं।

1721196768200

एनवीएस परीक्षा के बाद एनवीएस कक्षा 6 तथा 9 परिणाम घोषित करेगा। नवोदय प्रवेश परीक्षा 2025 कक्षा 9 का परिणाम मार्च 2025 में जारी किए जाने की संभावना है। कक्षा 6 और 9 के लिए जेएनवी प्रवेश परीक्षा 2025 रिजल्ट (JNV entrance exam 2025 results for classes 6 and 9 in hindi) navodaya.gov.in पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। नवोदय परीक्षा तिथि 2025 कक्षा 9 और 6 (Navodaya exam date 2025 class 9 and 6 in hindi) के बारे में अधिक जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें।

जेएनवी एग्जाम डेट 2025 कक्षा 6 (JNV exam date 2025 class 6)

जेएनवी कक्षा 6 प्रवेश 2025 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथियां यहां देखें। नीचे दी गई तालिका से छात्रों को नवोदय एग्जाम डेट 2025 क्लास 6 (Navodaya Exam Date 2025 Class 6 in hindi) से संबंधित आने वाली सभी कार्यक्रमों पर नज़र रखने में मदद मिलेगी।

नवोदय एग्जाम डेट 2025 कक्षा 6 (Navodaya exam date 2025 class 6 in hindi)

नवोदय एग्जाम डेट 2025 क्लास 6 से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यक्रम

तिथि

जेएनवीएसटी कक्षा 6 प्रवेश 2025 अधिसूचना (JNVST Class 6 admission 2025 notification)

17 जुलाई, 2024

नवोदय प्रवेश 2025 कक्षा 6 पंजीकरण प्रारंभ तिथि (Navodaya admission 2025 Class 6 registration start date)

17 जुलाई, 2024

एनवीएस कक्षा 6 प्रवेश 2025-26 पंजीकरण की अंतिम तिथि (NVS Class 6 admission 2025-26 registration last date)

16 सितंबर, 2024

23 सितंबर, 2024

7 अक्टूबर, 2024 (समाप्त)

नवोदय प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 2025-26 (Navodaya admission test Class 6 2025-26)

18 जनवरी, 2025

12 अप्रैल, 2025

एनवीएस कक्षा 6 रिजल्ट डेट 2025 (NVS Class 6 result date 2025)

सूचित किया जाएगा

जेएनवी एग्जाम डेट 2025 कक्षा 9 (JNV exam date 2025 class 9 in hindi)

जेएनवी कक्षा 9 प्रवेश 2025 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथियां यहां देखें। नीचे दी गई तालिका से छात्रों को आने वाली सभी कार्यक्रमों पर नजर रखने में मदद मिलेगी।

नवोदय एग्जाम डेट 2025 कक्षा 9 (Navodaya exam date 2025 class 9 in hindi)

कार्यक्रम

तिथि

जेएनवी कक्षा 9 पंजीकरण की शुरुआत

1 अक्टूबर 2024

एनवीएस 9 प्रवेश 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि

30 अक्टूबर 2024

26 नवंबर 2024

एनवीएस 9 प्रवेश 2025 के लिए आवेदन करेक्शन विंडो


सूचित किया जाएगा

एनवीएस हॉल टिकट 2025 कक्षा 9

सूचित किया जाएगा

जेएनवी कक्षा 9 परीक्षा तिथि 2025 (Navodaya Exam Date 2025)

8 फरवरी 2024

एनवीएस कक्षा 9 रिजल्ट डेट 2025 (NVS 9th result date 2025 in hindi)

सूचित किया जाएगा

नवोदय एग्जाम डेट 2025 कक्षा 6 और 9 (Navodaya exam date 2025 class 6 & 9 in hindi) : प्रमुख बिंदु

नवोदय एग्जाम डेट 2025 कक्षा 6 और 9 (Navodaya exam date 2025 class 6 & 9 in hindi) के बारे में जानने के इच्छुक उम्मीदवारों को एनवीएस कक्षा 9 व कक्षा 6 के बारे में प्रमुख जानकारी अवश्य होनी चाहिए। निम्न तालिका के माध्यम से छात्र एनवीएस कक्षा 9 व कक्षा 6 एग्जाम डेट से संबंधित प्रमुख जानकारी संक्षिप्त रूप में प्राप्त कर सकते हैं।

नवोदय एग्जाम डेट 2025 कक्षा 6 और 9 (Navodaya exam date 2025 class 6 & 9 in hindi) : प्रमुख बातें

परीक्षा

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा

(Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test)

चर्चित नाम

जेएनवीएसटी कक्षा 9 की परीक्षा, जेएनवीएसटी कक्षा 6 की परीक्षा (JNVST Class 9 Exam, JNVST Class 6 Exam)

संचालक

नवोदय विद्यालय समिति

(Navodaya Vidyalaya Samiti)

ऑफिसियल वेबसाइट

navodaya.gov.in

आवेदन करने का वेबसाइट

nvsadmissionclassnine.in

परीक्षा का मोड

पेन और पेपर

परीक्षा का माध्यम

English/हिंदी


अन्य लेख पढ़ें

नवोदय एग्जाम डेट 2025 (Navodaya Exam Date 2025 in hindi) - कक्षा 6 परीक्षा समय

जेएनवी कक्षा 6 परीक्षा 2025 (JNV class 6 exam 2025 in hindi) को 2 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी तथा 'दिव्यांग छात्रों या विकलांग छात्रों' को अतिरिक्त 30 मिनट का समय दिया गया जाएगा। जेएनवी प्रवेश परीक्षा 2025 कक्षा 6 (JNV entrance exam 2025 class 6 in hindi) सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित किए जाने की संभावना है।

टॉपिक

प्रश्नों की संख्या

अंक

समय

मानसिक क्षमता परीक्षण (Mental Ability Test)

40

50

60 मिनट

अंकगणित

(Arithmetic)

20

25

30 मिनट

भाषा परीक्षा

(Language Test)

20

25

30 मिनट

कुल

80

100

120 मिनट


अन्य लेख पढ़ें:

Pearson | PTE

Register now for PTE & Unlock 20% OFF : Use promo code: 'C360SPL20'. Valid till 31st DEC'24! Trusted by 3,500+ universities globally

नवोदय एग्जाम डेट 2025 (Navodaya Exam Date 2025 in hindi) - कक्षा 9 परीक्षा समय

कक्षा 9 के लिए एनवीएस प्रवेश परीक्षा 2025 (NVS entrance test 2025 for class 9 in hindi), 2 घंटे 30 मिनट के लिए आयोजित की जाएगी। विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग छात्रों को पेपर हल करने के लिए अतिरिक्त 30 मिनट का समय दिया जाएगा। पिछले वर्ष के समय के अनुसार, जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 कक्षा 9 (Jawahar Navodaya Vidyalaya entrance test 2025 class 9 in hindi) सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित किए जानें की संभावना है।

नवोदय एग्जाम डेट 2025 (Navodaya Exam Date 2025 in hindi) - कक्षा 9 परीक्षा अंक वितरण

विषय

अंक

अंग्रेजी

15

हिंदी

15

गणित

35

विज्ञान

35

कुल

100


उम्मीदवार को सभी 04 विषयों में NVS मानदंड के अनुसार न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने होंगे। हालांकि मेरिट सूची तीन विषयों में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी, गणित+ विज्ञान+ कोई एक भाषा; जिसमें उम्मीदवार ने अधिक अंक प्राप्त किए होंगे।

एनवीएस 2025 पंजीकरण फॉर्म तिथि (NVS 2025 registration form Date in hindi)

नवोदय विद्यालय समिति कक्षा 9 और 6 के लिए एनवीएस 2025 प्रवेश (NVS 2025 admissions for classes 9 and 6 in hindi) रखती है। छात्र जेएनवीएसटी कक्षा 9 प्रवेश फॉर्म (JNVST class 9 admission in hindi) 9 नवंबर तक भरे जा सकते हैं। तय समय सीमा से पहले navodaya.gov.in और cbseitms.in पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होता है। यह अनुशंसा की जाती है कि आप भविष्य के संदर्भ के लिए भरे हुए एनवीएस प्रवेश फॉर्म 2025 (NVS Admission Form 2025 in hindi) की एक प्रति सुरक्षित रखें।

एनवीएस एडमिट कार्ड 2025 तारीख (NVS admit card 2025 date)

नवोदय विद्यालय समिति जनवरी 2025 के अंतिम सप्ताह में एनवीएस कक्षा 9 प्रवेश पत्र (NVS class 9 admit card in hindi) जारी करेगी। एनवीएस प्रवेश पत्र 2025 navodaya.gov.in पर ऑनलाइन उपलब्ध होगाा। छात्रों को एनवीएस 2025 प्रवेश पत्र कक्षा 6 और 9 (NVS 2025 admit card for classes 6 and 9 in hindi) की जांच और डाउनलोड करने के लिए अपने पंजीकरण संख्या का उपयोग करने की आवश्यकता होगी।

जेएनवीएसटी प्रवेश पत्र 2025 (JNVST admit card 2025) एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, क्योंकि इसके बिना किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा हॉल में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही, छात्रों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए एनवीएस एडमिट कार्ड 2025 (NVS admit card 2025) में उल्लिखित सभी विवरणों को ध्यान से देखना चाहिए।

NVS कक्षा 6 और 9 परीक्षा 2025 की तैयारी कैसे करें? (How to prepare for NVS class 6 and 9 exam 2025?)

  1. उम्मीदवारों को जेएनवीएसटी कक्षा 6 और 9 परीक्षा पैटर्न के माध्यम से तैयारी करनी चाहिए।

  2. पाठ्यक्रम का अच्छी तरह से विश्लेषण करें और परीक्षा में सफल होने के लिए एक उचित व सटीक अध्ययन योजना बनाएं।

  3. कॉन्सेप्ट्स का जल्दी से रिवीजन करने के लिए जेएनवीएसटी कक्षा 6 और 9 पाठ्यक्रम 2025 (JNVST Class 6 and 9 syllabus 2025 in hindi) के महत्वपूर्ण विषयों का संक्षिप्त नोट्स बनाएं।

  4. परीक्षा से कम से कम एक महीने पहले अपने सभी संदेहों को दूर करें।

  5. तैयारी के स्तर का विश्लेषण करने के लिए सैंपल पेपर, पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करने और कक्षा 6 और 9 की आधिकारिक एनवीएस उत्तर कुंजी के साथ उत्तरों की जांच करने का प्रयास करें।

नवोदय विद्यालय में प्रवेश के नियम क्या हैं?

नवोदय विद्यालय में प्रवेश के नियम के अनुसार हर साल जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 कक्षा 6 तथा 9 के लिए आयोजित की जाती है। इसके लिए नवोदय विद्यालय सीमित द्वारा ऑनलाइन रूप से नवोदय विद्यालय फॉर्म class 6 & 9 जारी किए जाते है। जिसके लिए नवोदय विद्यालय फॉर्म last date निर्धारित की जाती है। जवाहर नवोदय विद्यालय ऑनलाइन फॉर्म सफलतापूर्वक भरने वाले छात्रों को जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 कक्षा 6 तथा 9 देने का मौका दिया जाता है।

नवोदय कक्षा 9 की परीक्षा कब होगी?

जेएनवीएसटी कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। वहीं जेएनवीएसटी कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा (JNVST class 6 entrance exam in hindi) 18 जनवरी और 12 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी।

Articles

Upcoming School Exams

Application Date:22 October,2024 - 06 December,2024

Application Date:24 October,2024 - 09 December,2024

Application Date:11 November,2024 - 10 December,2024

Application Date:11 November,2024 - 11 December,2024

View All School Exams

Explore Top Universities Across Globe

University of Essex, Colchester
 Wivenhoe Park Colchester CO4 3SQ
University College London, London
 Gower Street, London, WC1E 6BT
The University of Edinburgh, Edinburgh
 Old College, South Bridge, Edinburgh, Post Code EH8 9YL
University of Bristol, Bristol
 Beacon House, Queens Road, Bristol, BS8 1QU
University of Nottingham, Nottingham
 University Park, Nottingham NG7 2RD

Questions related to JNVST

Have a question related to JNVST ?

Hello aspirant,

To confirm that your JNVST form has been filled successfully, you can follow these steps:

  1. Check the Application Status:

    • Visit the official Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS) website.
    • Look for a section related to JNVST application status or login.
    • Use your registration number and password to log in.
    • Once logged in, you should be able to see the status of your application.
  2. Review the Confirmation Page:

    • After submitting the form, you should have received a confirmation page with a unique application number.
    • Save this confirmation page for future reference.
  3. Contact the NVS Helpline:

    • If you're unable to check the status online or have any doubts, you can contact the NVS helpline for assistance. They can provide you with information about your application status.


I hope this is useful.

Navodaya Vidyalaya Samiti, NVS, has again extended the JNVST 2025 Class 6 entrance test registration date to October 7, 2024 an extension from the previous deadline of September 23, 2024..Interested students can apply by visiting the official website,i.e., cbseitms.rcil.gov.in. To complete the registration for the JNVST 2025 entrance exam, students will need their registration number and date of birth and all other necessary documents.

Hi Radhika,

1.) Go to the official website of NVS https://navodaya.gov.in/ and navigate to admission sections.

2.) Click on the link for JNVST Class 9th 2025 Admissions.

3.) You will be directed to a new page where you need to create an account if you're a new user.

4.) Fill the application form carefully. Personal details, academic details, parents' details and category details will be asked.

5.) Now upload the required documents -

  • Photograph (Passport-sized)
  • Signature
  • Parents' signature
  • Caste certificate (if applicable)
  • Disability certificate (if applicable)

6) Review and submit the form.

7.) You will be given registration number note it carefully.

8.) Closer to the exam date, download your admit card from the same website using your registration number.

Try to check if  all details are correct and keep visiting the site for any further information.

We wish you all the very best for your exam!

hello

ou're referring to Jawahar Navodaya Vidyalayas (JNVs), which are residential schools for talented students from rural areas.


To apply for Class 11 in a Navodaya school, you'll need to meet the eligibility criteria and follow the application process:


Eligibility:


- Passed Class 10 from a recognized board

- Age limit: 14-18 years (as of July 1st of the admission year)

- Must be a resident of the district where the JNV is located


Application Process:


1. Check the official Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS) website for notification and application form release.

2. Fill out the application form online, providing personal and academic details.

3. Upload required documents, such as Class 10 mark sheet and certificate.

4. Submit the application form before the deadline.


Selection Process:


- Admission to Class 11 is based on the marks obtained in Class 10.

- A merit list is prepared, and students are selected based on their performance.


Note:


- The application process usually starts in May-June, and the deadline is typically in July.

- Ensure you meet the eligibility criteria and follow the application process carefully.


For more information and updates, visit the official NVS website (navodaya.gov.in) or contact the nearest JNV.

Hello Harshika,

Hope you are doing well.

No , Everyone falling under the required age criteria for admission is eligible to give entrance exam and then follows the selection procedures.

Also there is some quota for govt, rural & then girl students.

If you are a girl studying in a village, go for JNVST, you will make it. Life at JNVs is fantastic undoubtedly.

Anyone in class 5th ( minimum age 9), 8th ( min age 12) & 10th( age 14) can apply for Jawahar Navodaya Vidyalaya.

For 5th class students , forms come in September- October on NVS website. Fill it & send to the principal of nearest JNV. You can also get form from nearest JNV office. This test is called JNVST.

For 8th class students, it's called lateral entry test. Forms come usually in March -april . U can get form from NVS website or nearest JNV office.

For 10th class students, there is no test , they take a few students if seats are vacant on basis of 10th %.

Hope this will help you....Good Luck!


View All

What is education?

A square pyramid has a square as its base

16 x (10+2) =(16x10) + (16x2) : name the property used *

Find the one's digit of the cube of 727 

I don’t think living in (a) ____large city has (b) ____advantages than living in (c) ____small town. In my opinion, living in a small town is (d) ____less dangerous (e) ____living in a big city. (f) ____I am convinced that (g) ____is much healthier and (h) ____stressful. (i) ___ of my family members, for example, live in a small town. (j) ____some reason, (k) ____seem to be much happier and (l) _____energetic than my sister and I (m) ____live in the capital.

In the following statements, tick T against those which are true, and F against those which are false: a. Sound cannot travel in vacuum. b. The number of oscillations per second of a vibrating object is called its time period. c. If the amplitude of vibration is large, sound is feeble. d. For human ears, the audible range is 20 Hz to 20,000 Hz. e. The lower the frequency of vibration, the higher is the pitch. f. Unwanted or unpleasant sound is termed as music. g. Noise pollution may cause partial hearing impairment.

Indicate whether the following statements are True (T) or False (F): a. Oviparous animals give birth to young ones. b Each sperm is a single cell. c. External fertilization takes place in frog. d. A new human individual develops from a cell called gamete. e. Egg laid after fertilization is made up of a single cell. f. Amoeba reproduces by budding. g. Fertilization is necessary even in asexual reproduction. h. Binary fission is a method of asexual reproduction. j. A zygote is formed as a result of fertilization. k. An embryo is made up of a single cell.

Q1.Multiple choice questions1.Which one of the following is a human made resource? (i) Technology (ii) Water. (iii) Forests 2.Which of the following cannot be recycled? (i)Coal (ii) Gold jewellery (iii) Iron Tools 3.Resources which have not been utilised as far but may be used in future are called (i)Potential resources (ii)Developed resources (iii)Ubiquitous resources 4.Resources which replenish at much slower pace than the rate at which they are consumed are known as (i)Renewable resource (ii)Biotic resource (iii)Non-renewable resources

A shopkeeper has a weighing balance containing two iron plates on both sides.but this weighing balance is defective.one plate is 10 % shorter than the another onehe sells apples for rs 27 per kghe puts 1 kg bar on the smaller plate and apples on the other side.Determine the cost price of the apples for the shopkeeper when he faces neither gain nor loss on this transaction.

On the freeway, it is unsafe to drive too slowly or too quickly. The safest driving speeds on the freeway near Allan’s town were scientifically determined to be between the A. and maximum speeds (in miles per hour) according to the equation |x – 55| = 4.2. Which equation can be used to determine the maximum safe driving speed? A. x – 55 = 4.2 B. x – 55 = –4.2 C. x + 55 = 4.2 D. x + 55 = –4.2

Back to top