जेएनवीएसटी कक्षा 6 एग्जाम पैटर्न 2025 (JNVST Class 6 Exam Pattern 2025 in Hindi)- कक्षा 6 हेतु नवोदय पाठ्यक्रम

जेएनवीएसटी कक्षा 6 एग्जाम पैटर्न 2025 (JNVST Class 6 Exam Pattern 2025 in Hindi)- कक्षा 6 हेतु नवोदय पाठ्यक्रम

Edited By Nitin | Updated on Nov 14, 2024 05:01 PM IST | #JNVST
Switch toEnglishEnglish Icon HindiHindi Icon

जेएनवीएसटी कक्षा 6 एग्जाम पैटर्न 2025 (JNVST Class 6 Exam Pattern 2025 in Hindi)- नवोदय विद्यालय समिति एनवीएस कक्षा 6 परीक्षा पैटर्न निर्धारित करती है। प्रश्न पत्र तीन खंडों में विभाजित है: मानसिक क्षमता परीक्षण, अंकगणित परीक्षण और भाषा परीक्षण। जेएनवीएसटी कक्षा 6 के परीक्षा पैटर्न में परीक्षा अवधि, अधिकतम अंक और अन्य विवरण शामिल हैं। देश के राज्यों में नवोदय कक्षा 6 परीक्षा 2025 अंग्रेजी, हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

जेएनवीएसटी कक्षा 6 परीक्षा पैटर्न 2025 (JNVST Class 6 exam pattern 2025 in hindi) के अनुसार, कुल 80 प्रश्न होंगे और प्रश्न पत्र कुल 100 अंक का होगा। उम्मीदवारों को इन प्रश्नों को हल करने के लिए जेएनवीएसटी कक्षा 6 परीक्षा पैटर्न 2025 (JNVST Class 6 exam pattern 2025 in hindi) के अनुसार 2 घंटे यानी 120 मिनट का समय दिया जाएगा। जेएनवीएसटी कक्षा 6 परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। जेएनवीएसटी 6वीं परीक्षा पैटर्न 2025 (JNVST 6th exam pattern 2025 in hindi), पाठ्यक्रम, प्रश्नों के प्रकार और महत्वपूर्ण विषयों आदि के बारे में और अधिक जानने के लिए निम्नलिखित लेख को पूरा पढ़ें। जेएनवी चयन परीक्षा 2025 का रिजल्ट ग्रीष्मकालीन जेएनवी के लिए मार्च, 2025 तक और शीतकालीन जेएनवी के लिए मई, 2025 तक घोषित होने की उम्मीद है।

जेएनवीएसटी कक्षा 6 एग्जाम पैटर्न 2025 (JNVST Class 6 Exam Pattern 2025 in hindi) - अवलोकन

नवोदय कक्षा 6 प्रवेश 2025 (Navodaya Class 6 Admission 2025 in hindi) के इच्छुक छात्रों को इस परीक्षा में भाग लेना चाहिए। इसके लिए उन्हें जेएनवीएसटी कक्षा 6 परीक्षा पैटर्न 2025 (JNVST Class 6 Exam Pattern 2025 in hindi) के बारे में महत्वपूर्ण बातें पता होनी चाहिए। जेएनवी कक्षा 6 एग्जाम पैटर्न 2025 (JNV Class 6 Exam Pattern 2025 in hindi) के बारे में कुछ मुख्य जानकारी नीचे दी गई है।

VMC VIQ Scholarship Test

Register for Vidyamandir Intellect Quest. Get Scholarship and Cash Rewards.

Pearson | PTE

Register now for PTE & Unlock 20% OFF : Use promo code: 'C360SPL20'. Valid till 30th NOV'24! Trusted by 3,500+ universities globally

नवोदय कक्षा 6 परीक्षा पैटर्न हाइलाइट्स (Navodaya Class 6 Exam Pattern Highlights)

विषय

विवरण

परीक्षा मोड

ओएमआर शीट के माध्यम से ऑफलाइन

परीक्षा डेट

18 जनवरी, 2025 (चरण 1)

12 अप्रैल, 2025 (चरण 2)

एग्जाम टाइम

सुबह 11:30 से दोपहर 01:30 तक

रिजल्ट (JNV Selection Test 2025 result)ग्रीष्म कालीन जेएनवी के लिए मार्च, 2025 में संभावित
तथा शीत ऋतु में आयोजित जेएनवी परीक्षा के लिए मई, 2025 में

प्रश्नों की कुल संख्या

80

खंड

मानसिक योग्यता परीक्षण, अंकगणित परीक्षण और भाषा परीक्षण

कुल अंक

100

कुल समय

120 मिनट

जेएनवीएसटी कक्षा 6 परीक्षा पैटर्न 2025 खंडवार (JNVST Class 6 Exam Pattern 2025 - Section-wise)

विस्तृत नवोदय कक्षा 6 एग्जाम पैटर्न 2025 (Navodaya Class 6 Exam Pattern 2025 in hindi) नीचे तालिका में दिया गया है -

खंडवार एनवीएस परीक्षा पैटर्न 2025 कक्षा 6 (Section-wise NVS Exam Pattern 2025 Class 6 in hindi)

टॉपिक का नाम

प्रश्नों की संख्या

अंक

समय

मानसिक योग्यता परीक्षण

40

50

60 मिनट

अंकगणित

20

25

30 मिनट

भाषा परीक्षण

20

25

30 मिनट

कुल

80

100

120 मिनट

नोट: प्रत्येक उम्मीदवार को एक परीक्षा पुस्तिका दी जाएगी जिसमें तीनों खंड शामिल होंगे। विकलांग छात्रों को 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

जेएनवीएसटी कक्षा 6 पाठ्यक्रम 2025 (JNVST Class 6 Syllabus 2025)

जेएनवीएसटी कक्षा 6 एग्जाम पैटर्न 2025 (JNVST Class 6 exam pattern 2025 in hindi) को समझ जाने के बाद, उम्मीदवारों को सभी खंडो का नवोदय कक्षा 6 सिलेबस (navodaya class 6 syllabus in hindi) पता कर लेना चाहिए। विस्तृत नवोदय कक्षा 6 पाठ्यक्रम 2025 (Navodaya Class 6 syllabus 2025 in hindi) नीचे दिया गया है। उम्मीदवार अपनी तैयारी को बेहतर करने के लिए नीचे दिए गए नवोदय कक्षा 6 सिलेबस (navodaya class 6 syllabus in hindi) की सहायता ले सकते हैं -

मानसिक योग्यता परीक्षण (MAT)

यह एक नॉन-वर्बल टेस्ट है जिसमें उम्मीदवारों के सामान्य मानसिक कार्यप्रणाली का आकलन करने के लिए चित्रों और आरेखों (डायग्राम) पर आधारित प्रश्न होते हैं। खंड को दस भागों में विभाजित किया गया है, प्रत्येक में 4 प्रश्न होंगे। जेएनवीएसटी कक्षा 6 परीक्षा पैटर्न 2025 (JNVST Class 6 exam pattern 2025 in hindi) के अनुसार इस खंड से कुल 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। मानसिक योग्यता परीक्षा के लिए नवोदय विद्यालय सिलेबस इन हिंदी pdf class 6 (navodaya vidyalaya syllabus class 6 in hindi) नीचे दिया गया है :

जेएनवीएसटी कक्षा 6 के लिए पाठ्यक्रम 2025 (JNVST Class 6 Syllabus 2025 for MAT)

असंगत अलग करें

1648638674755

संगत अलग करें

1648638675079

पैटर्न पूरा करना

1648638675859

फिगर सिरीज पूरा करना

1648638675525

सादृश्यता

1648638675932

ज्यामितीय आकृति पूरी करना

1648638675192

दर्पण आकृति

1648638674880

पंच होल्ड पैटर्न- कागज मोड़ने/खोलने पर

1648638674958

स्पेस विजुअलाइजेशन

1648638675737

समाहित चित्र

1648638675462

अंकगणित परीक्षण (एटी) - इस टेस्ट का आयोजन उम्मीदवार के अंकगणितीय कौशल का परीक्षण करने के लिए किया जाता है। अंकगणित परीक्षा नवोदय विद्यालय सिलेबस इन हिंदी pdf class 6 (navodaya vidyalaya syllabus class 6 in hindi) नीचे दिया गया है। इस परीक्षा के सभी 20 प्रश्न निम्नलिखित टॉपिक पर आधारित होंगे -

अंकगणित के लिए जेएनवीएसटी कक्षा 6 पाठ्यक्रम 2025 (JNVST Class 6 Syllabus 2025 for Arithmetic)

  • संख्या और संख्या प्रणाली

  • पूर्ण संख्या पर चार मौलिक संक्रियाएं

  • गुणनखंड और गुणज उनके गुणों सहित

  • दशमलव और बुनियादी कार्य

  • भिन्नों को दशमलव में और दशमलव को भिन्न के रूप में लिखना

  • द्रव्यमान, लंबाई, समय, धन, क्षमता आदि को मापने में संख्या का अनुप्रयोग

  • संख्यात्मक निरूपण का सरलीकरण

  • भिन्नात्मक संख्याएँ - समान भिन्नों का जोड़ और घटाव और गुणन (भिन्नात्मक संख्याओं के अंश और विभाजन के विपरीत शामिल नहीं)

  • लाभ और हानि

  • परिधि और क्षेत्रफल - बहुभुज की परिधि, वर्गाकार आयत का क्षेत्रफल और त्रिभुज (आयत के एक भाग के रूप में)

  • कोण के प्रकार और इसके सरल अनुप्रयोग

  • बार डायग्राम, ग्राफ और लाइन चार्ट का उपयोग करके डेटा विश्लेषण।

अंकगणित पर नमूना प्रश्न

1648638675310

भाषा परीक्षण (एलटी) -

  • यह परीक्षा उम्मीदवार के पढ़कर समझने के कौशल का परीक्षण करने के लिए आयोजित की जाती है।

  • जेएनवीएसटी कक्षा 6 परीक्षा पैटर्न 2025 (JNVST Class 6 Exam Pattern 2025 in hindi) के अनुसार, इसमें चार पैसेज होते हैं, जिनमें से प्रत्येक में पांच प्रश्न होते हैं।

  • सभी छात्रों को गद्यांश को पढ़ने और गद्यांश से उत्तर चुनने की आवश्यकता होती है।

नमूना गद्यांश और एलटी में पूछे गए प्रश्न

1648638675633

नवोदय कक्षा 6 पेपर पैटर्न - उत्तर दर्ज करने की विधि (Navodaya Class 6 Paper Pattern - Method of recording answers)

  • उम्मीदवारों को जेएनवीएसटी कक्षा 6 के एडमिट कार्ड (JNVST class 6 admit card in hindi) में उल्लिखित अपना रोल नंबर ध्यान से ओएमआर शीट में भरना होगा।

  • उम्मीदवारों को अलग से उत्तर पुस्तिका प्रदान की जाती है। उन्हें अपने उत्तरों को इस शीट पर उपयुक्त स्थान पर अंकित करना आवश्यक होता है।

  • ओएमआर शीट पर उत्तरों को चिह्नित करने के लिए उम्मीदवारों को अपना नीला / काला बॉलपॉइंट लाना होगा। पेंसिल के प्रयोग की सख्त मनाही है।

  • जेएनवीएसटी कक्षा 6 परीक्षा पैटर्न 2025 (JNVST Class 6 exam Pattern 2025 in hindi) के अनुसार, छात्रों को चार विकल्पों में से एक उत्तर का चयन करना होता है। उम्मीदवारों को सही उत्तर का चयन करना चाहिए और शीट पर प्रत्येक उत्तर के सामने दिए गए उपयुक्त विकल्प को चिह्नित करना चाहिए।

  • चिह्नित कर दिए गए उत्तर में किसी परिवर्तन की अनुमति नहीं है।

  • नवोदय कक्षा 6 परीक्षा पैटर्न 2025 (Navodaya Class 6 Exam Pattern 2025 in hindi) में बताए अनुसार प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1.25 अंक दिए जाएंगे, गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा।

जेएनवीएसटी कक्षा 6 परीक्षा भाषा (JNVST Class 6 Examination Language)

जेएनवीएसटी कक्षा 6 परीक्षा पैटर्न 2025 (JNVST Class 6 exam pattern 2025 in hindi) के अलावा उम्मीदवारों को अपने राज्य में परीक्षा के लिए उपलब्ध भाषा की भी जांच करनी चाहिए। उन्हें टेस्ट देने के लिए भाषा परीक्षा का चयन करना होगा।

जेएनवीएसटी कक्षा 6 परीक्षा भाषाएं (JNVST Class 6 Exam Languages)

राज्य/यूटी

भाषा

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, उर्दू, बंगाली

आंध्र प्रदेश

हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, मराठी, उर्दू, उड़िया, कन्नड़

अरुणाचल प्रदेश

अंग्रेजी, हिंदी

असम

अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बोडो, गारो, बंगाली, मणिपुरी (बोंगियो लिपि), मणिपुरी (मैतेई मायेक)

बिहार

अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू

चंडीगढ़

अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी

छत्तीसगढ़

अंग्रेजी, हिंदी

दिल्ली

अंग्रेजी, हिंदी

गोवा

अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, कन्नड़

गुजरात

अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, मराठी

हरियाणा

अंग्रेजी, हिंदी

हिमाचल प्रदेश

अंग्रेजी, हिंदी

जम्मू और कश्मीर

अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू

झारखंड

अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, ओड़िया

कर्नाटक

हिंदी, अंग्रेजी, कन्नड़, तेलुगु, मराठी, उर्दू, मलयालम, तमिल

केरल

हिंदी, अंग्रेजी, मलयालम, तमिल, कन्नड़

लक्षद्वीप

हिंदी, अंग्रेजी, मलयालम

मध्य प्रदेश

अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, मराठी, गुजराती

महाराष्ट्र

अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़, मराठी, उर्दू, तेलुगु, गुजराती

मणिपुर

अंग्रेजी, हिंदी, मणिपुरी, मैतेई मायेक

मेघालय

अंग्रेजी, हिंदी, खोसी, गारो, बंगाली, असमिया

मिजोरम

अंग्रेजी, हिंदी, मिज़ो

नागालैंड

अंग्रेजी, हिंदी

ओडिशा

अंग्रेजी, हिंदी, तेलुगु, ओड़िया, उर्दू

पुड्डूचेरी

अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, हिंदी

पंजाब

अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी

राजस्थान

अंग्रेजी, हिंदी

सिक्किम

अंग्रेजी, हिंदी, नेपाली

तेलंगाना

हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, उर्दू

त्रिपुरा

अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली

लद्दाख

अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू

दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव

अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, मराठी

उत्तर प्रदेश

अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू

उत्तराखंड

अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू

पश्चिम बंगाल

अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, बंगाली, नेपाली


इन्हें भी देखें

जेएनवीएसटी कक्षा 6 तैयारी के टिप्स 2025 (JNV preparation tips 2025 in hindi)

  • सबसे पहले उम्मीदवार को जेएनवीएसटी कक्षा 6 परीक्षा पैटर्न (JNVST Class 6 exam pattern in hindi) की जानकारी जुटानी चाहिए तथा पाठ्यक्रम का विश्लेषण करने के बाद इनके अनुसार तैयारी करने के लिए अध्ययन की योजना बनानी चाहिए।

  • नवोदय विद्यालय कक्षा 6 रिजल्ट में बेहतर प्रदर्शन के लिए रिविज़न करें और जेएनवीएसटी कक्षा 6 पाठ्यक्रम 2025 (JNVST Class 6 syllabus 2025 in hindi) में सूचीबद्ध महत्वपूर्ण विषयों पर नोट्स बनाएं।

  • छात्र यह तय करें कि वे परीक्षा से कम से कम एक महीने पहले नवोदय विद्यालय कक्षा 6 सिलेबस पीडीएफ़ (navodaya vidyalaya class 6 syllabus pdf in hindi) को खत्म कर लें, ताकि उनके पास रिविज़न के लिए पर्याप्त समय हो।

  • जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेबस कक्षा 6 (jawahar navodaya vidyalaya syllabus class 6 in hindi) को रटने से बेहतर है कि छात्र नवोदय विद्यालय सिलेबस इन हिंदी pdf 2025 के अवधारणाओं को समझें।

  • परीक्षा से पूर्व नवोदय विद्यालय सिलेबस इन हिंदी pdf 2025 में मौजूद अपने सभी संदेहों को दूर कर लें ताकि परीक्षा के दिन आपका आत्मविशावस मजबूत रहे।

  • एनवीएस कक्षा 6 सिलेबस (nvs class 6 syllabus in hindi) में हर विषय को बराबर मात्र में समय दें। शुरुआती स्तर पर एनवीएस कक्षा 6 सिलेबस (nvs class 6 syllabus in hindi) के किसी भी विषय को कम आंकना, छात्रों के लिए बड़ी भूल साबित हो सकती है।

  • तैयारी के स्तर का विश्लेषण करने के लिए उम्मीदवारों को सैंपल पेपर और पिछले वर्ष के नवोदय विद्यालय पेपर 2025 class 6 pdf in hindi का अभ्यास करना चाहिए। छात्रों को नवोदय विद्यालय पेपर 2025 class 6 pdf in hindi हल करने के बाद आकलन से मिले परिणाम के आधार पर अपने कमजोर क्षेत्रों पर अतिरिक्त ध्यान देना चाहिए।

Frequently Asked Questions (FAQs)

1. जेएनवीएसटी कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा के लिए कौन सी किताबों से तैयारी करना चाहिए?

छात्रों को जेएनवीएसटी 2025 की तैयारी के लिए एनसीईआरटी कक्षा 5 की पाठ्यपुस्तकों और अरिहंत की पुस्तकों को प्राथमिकता देनी चाहिए।

2. क्या मैं नवोदय कक्षा 6 की परीक्षा हिंदी में दे सकता हूं?

हां, छात्र एनवीएस कक्षा 6 प्रवेश फॉर्म 2024 भरते समय हिंदी को परीक्षा माध्यम के रूप में चुनकर नवोदय छठी कक्षा की परीक्षा हिंदी में दे सकते हैं।

3. जेएनवीएसटी छठी कक्षा की परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाएंगे?

नवोदय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2025 में जेएनवीएसटी कक्षा 6 एग्जाम पैटर्न 2025 के अनुसार कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे।

Articles

Explore Top Universities Across Globe

Questions related to JNVST

Have a question related to JNVST ?

Hello,

Navodaya Vidyalaya Samiti will announce the NVS result 2021 Class 6 in the month of September 2021. NVS will publish the Navodaya result 2021 Class 6 online on navodaya.gov.in. The exact date for the release of the results are not yet declared. keep an eye on the official website for the latest information. The results will be declared soon in the official website. Jawahar Navodaya Vidyalaya result 2021 Class 6 will be released in the form of region-wise merit lists and through the login window.

View All
Back to top