केंद्रीय विद्यालय एडमिशन 2026 (Kendriya Vidyalaya Admission 2026)- कक्षा 1 आवेदन तिथि, पात्रता
  • लेख
  • केंद्रीय विद्यालय एडमिशन 2026 (Kendriya Vidyalaya Admission 2026)- कक्षा 1 आवेदन तिथि, पात्रता

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन 2026 (Kendriya Vidyalaya Admission 2026)- कक्षा 1 आवेदन तिथि, पात्रता

Switch toEnglish IconHindi Icon
Mithilesh KumarUpdated on 02 Jan 2026, 12:58 PM IST
Switch toEnglish IconHindi Icon

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन 2026-27 (Kendriya Vidyalaya Admission 2026-27 in Hindi) - केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) प्रवेश कार्यक्रम मार्च 2026 में जारी होने की उम्मीद है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर केंद्रीय विद्यालय प्रवेश 2026-27 की पूरी जानकारी ऑनलाइन देख सकेंगे। उम्मीद है कि केंद्रीय विद्यालय प्रवेश फॉर्म भरने की प्रक्रिया 2026-27 मार्च 2026 में शुरू होगी। केवी प्रवेश सूचना और दिशानिर्देश 2026-27 जारी होने के बाद, हम छात्रों की जानकारी के लिए इस लेख में अपडेट जानकारी प्रदान करेंगे।

This Story also Contains

  1. केंद्रीय विद्यालय प्रवेश तारीख 2026-27 (KVS Admission Schedule 2026-27 in hindi)
  2. केन्द्रीय विद्यालय एडमिशन 2026-27 के लिए पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria for Kendriya Vidyalaya Admission 2026-27 in hindi)
  3. केंद्रीय विद्यालय एडमिशन 2026-27 के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Kendriya Vidyalaya Admission 2026-27)
  4. क्षेत्रवार केन्द्रीय विद्यालय प्रवेश 2026-27 के लिए आवेदन करें (Apply for Region-wise Kendriya Vidyalaya Admission 2026-27)
  5. केन्द्रीय विद्यालय प्रवेश की प्राथमिकता श्रेणी प्रणाली 2026-27 (Priority Category System of Kendriya Vidyalaya Admission 2026-27)
  6. केन्द्रीय विद्यालय प्रवेश 2026-27 प्रक्रिया (Kendriya Vidyalaya Admission 2026-27 Process)
  7. केंद्रीय विद्यालय प्रवेश - टाई-ब्रेकिंग मानदंड (Kendriya Vidyalaya Admission - Tie-Breaking Criteria)
  8. केंद्रीय विद्यालय 2026-27 फीस (KV Admission Fees Structure 2026-27)
केंद्रीय विद्यालय एडमिशन 2026 (Kendriya Vidyalaya Admission 2026)- कक्षा 1 आवेदन तिथि, पात्रता
केंद्रीय विद्यालय प्रवेश 2026 (Kendriya Vidyalaya Admission 2026 in Hindi)

पिछले साल, केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश 7 मार्च से 21 मार्च, 2025 तक खुला था। इसलिए, उम्मीद है कि शैक्षणिक वर्ष 2026-27 के लिए केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश भी लगभग इसी समयावधि में शुरू होगा। केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में प्रवेश ऑनलाइन मोड में आयोजित करता है, जबकि कक्षा 2 से 12वीं (कक्षा 11 को छोड़कर) में प्रवेश ऑफलाइन मोड में आयोजित किए जाते हैं। कक्षा 1 के लिए केवीएस प्रवेश ऑनलाइन लॉटरी और प्राथमिकता श्रेणी प्रणाली पर आधारित होते हैं, और कक्षा 2 से 8 में प्रवेश प्राथमिकता श्रेणी और ऑफलाइन लॉटरी प्रणाली पर आधारित होते हैं, जिसमें कोई परीक्षा या टेस्ट आयोजित नहीं किया जाता है।
ये भी पढ़ें : केंद्रीय विद्यालय बाल वाटिका एडमिशन

2026 के लिए केवीएस प्रवेश प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर उपलब्ध कराई जाएगी। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि केवीएस ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म 2026 के लिए कोई शुल्क नहीं है। केवी प्रवेश 2026-27 की तारीखों, अन्य महत्वपूर्ण तिथियों, आयु सीमा, आवश्यक दस्तावेजों और अन्य विवरणों के बारे में अधिक जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें। भारत में केवीएस के 1,248 स्कूल परिसर और विदेश में 3 (मास्को, तेहरान और काठमांडू में) हैं।

केंद्रीय विद्यालय प्रवेश तारीख 2026-27 (KVS Admission Schedule 2026-27 in hindi)

कार्यक्रम

तारीख

केवीएस एडमिशन 2026-27 विज्ञापन जारी करने की डेट

मार्च 2026

केवी एडमिशन 2026 कक्षा 1 शुरुआत की तारीख (Start of KV admission 2026 for Class 1)

मार्च 2026

कक्षा 1 के लिए केवीएस ऑनलाइन प्रवेश पत्र जमा करने की अंतिम तिथि (Last Date to submit KVS online form for Class 1)

मार्च 2026

पंजीकृत उम्मीदवारों की अनंतिम चयन और प्रतीक्षा सूची की घोषणा (Declaration of provisional select and waitlist of registered candidates)

मार्च 2026 (पहली प्रोविजनल सूची)

अप्रैल 2026 (दूसरी सूची, सीटें उपलब्ध रहने पर)

अप्रैल 2026 (तीसरी सूची, सीटें उपलब्ध रहने पर)

ऑनलाइन मोड में पर्याप्त आवेदन प्राप्त नहीं होने पर आरटीई प्रावधानों, एससी / एसटी और ओबीसी (एनसीएल) के तहत किए जाने वाले प्रवेश के लिए ऑफ़लाइन पंजीकरण के लिए दूसरी अधिसूचना की विस्तारित तिथि

नोटिफिकेशन अप्रैल 2026

रजिस्ट्रेशन अप्रैल 2026

सूची और एडमिशन अप्रैल 2026

कक्षा-II से आगे (कक्षा XI के अलावा) के लिए पंजीकरण - ऑफलाइन मोड में (किसी विशेष वर्ग में रिक्तियों की उपलब्धता होने पर)

अप्रैल 2026

कक्षा II और बाद की कक्षाओं में प्रवेश के लिए सूचना

अप्रैल 2026

कक्षा II के बाद की सूची की घोषणा प्रवेश

अप्रैल 2026

ग्यारहवीं कक्षा को छोड़कर सभी कक्षाओं के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि

जून 2026

केवी छात्रों के लिए: 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए पंजीकरण

दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित होने के 10 दिनों के भीतर

केवी छात्र: कक्षा-XI के लिए प्रवेश सूची का प्रदर्शन और प्रवेश

दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित होने के 20 दिनों के भीतर

गैर-केवी छात्र: पंजीकरण, प्रवेश सूची का प्रदर्शन और ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश (रिक्तियों की उपलब्धता के अधीन)

ग्यारहवीं कक्षा में केवी के छात्रों के प्रवेश के बाद

कक्षा - XI में प्रवेश की अंतिम तिथि

सीबीएसई दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित होने की तारीख से 30 दिन तक

केन्द्रीय विद्यालय एडमिशन 2026-27 के लिए पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria for Kendriya Vidyalaya Admission 2026-27 in hindi)

केवीएस ने कुछ पात्रता शर्तों को निर्धारित किया है जिनको केवी प्रवेश 2026 के लिए पात्र बनने के लिए सभी छात्रों को पूरा करना अनिवार्य है। kvsonlineadmission.kvs.gov.in 2026-27 प्रवेश की पात्रता शर्तें नीचे दी गई हैं:

राष्ट्रीयता:

  • भारतीय नागरिकों के बच्चे केंद्रीय विद्यालय प्रवेश 2026-27 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • विदेशी नागरिकों के बच्चे जो किन्हीं कारणों से भारत में स्थित हैं, वे भी केवीएस प्रवेश 2026 के लिए पात्र हैं।

केवी ऑनलाइन प्रवेश 2026-27 के लिए आयु सीमा (Age Limit for KV Online Admission 2026-27)

उम्मीदवार की आयु न्यूनतम आयु से कम और अधिकतम आयु सीमा से अधिक नहीं होनी चाहिए। केन्द्रीय विद्यालयों की विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा नीचे दी गई है: (1 अप्रैल को जन्म लेने वाले बच्चों पर भी विचार किया जाएगा।) विकलांग बच्चे के मामले में संबंधित केवी के प्राचार्य द्वारा अधिकतम आयु में दो वर्ष की छूट दी जा सकती है।

केन्द्रीय विद्यालय प्रवेश के लिए आयु सीमा 2026 (Age Limit for Kendriya Vidyalaya Admission 2027)

कक्षा

प्रवेश वांछित वर्ष के 31 मार्च को न्यूनतम आयु

प्रवेश वांछित वर्ष के 31 मार्च को अधिकतम आयु

कक्षा 1

6 वर्ष*

8 वर्ष

कक्षा 2

6 वर्ष

8 वर्ष

कक्षा 3

7 वर्ष

9 वर्ष

कक्षा 4

8 वर्ष

10 वर्ष

कक्षा 5

9 वर्ष

11 वर्ष

कक्षा 6

10 वर्ष

12 वर्ष

कक्षा 7

11 वर्ष

13 वर्ष

कक्षा 8

12 वर्ष

14 वर्ष

कक्षा 9

13 वर्ष

15 वर्ष

कक्षा 10

14 वर्ष

16 वर्ष

*एनईपी 2020 के आदेश के अनुसार कक्षा I के लिए प्रवेश आयु को संशोधित करके 6+ वर्ष कर दिया गया है।

नोट:

  • दिव्यांग बच्चों के मामले में प्रधानाध्यापक द्वारा अधिकतम आयु सीमा में दो वर्ष की छूट दी जा सकती है।
  • केवी कक्षा 11 में प्रवेश के लिए कोई आयु प्रतिबंध नहीं है, बशर्ते छात्र कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले वर्ष में प्रवेश चाहता हो।
  • केवीएस कक्षा 12 में प्रवेश के लिए कोई ऊपरी और निचली आयु सीमा नहीं होगी, बशर्ते कक्षा 11 उत्तीर्ण करने के बाद छात्र की निरंतर पढ़ाई में कोई रुकावट न हो।

केन्द्रीय विद्यालय प्रवेश 2026-27 प्रक्रिया एक नजर में (Kendriya Vidyalaya Admission 2026-27 Procedure at Glance)

  • केवी की आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineaddmission kvs gov in पर केवी प्रवेश पत्र भरें

  • केवीएस प्रवेश सूची डाउनलोड करें

  • संबंधित केवी में दस्तावेज जमा करें (यदि चयनित हो)

  • केंद्रीय विद्यालय फीस का भुगतान करें और पढ़ाई शुरू करें।

केन्द्रीय विद्यालय प्रवेश 2026-27 के लिए आवेदन कैसे करें? (How to apply for Kendriya Vidyalaya Admission 2026-27?)

कक्षा 1 के छात्रों के माता-पिता आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। केवीएस ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल के माध्यम से केवी प्रवेश फॉर्म (KV admission form) ऑनलाइन मोड में जमा किया जा सकता है। आवेदन जमा करने की प्रक्रिया मुख्य रूप से दो भागों में विभाजित है:

  • केंद्रीय विद्यालय की वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in 2026 पर पंजीकरण

  • प्रवेश पत्र भरना और जमा करना

केवी कक्षा 1 प्रवेश 2026-27 : पंजीकरण के लिए चरण (KV Class 1 admission 2026-27 : Steps for registration)

  • केवीएस ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल: kvsonlineadmission.kvs.gov.in 2026 एडमिशन पर जाएं।

  • न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें।

  • निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और घोषणा के चेकबॉक्स पर क्लिक करें, फिर प्रोसीड पर क्लिक करें।

  • स्क्रीन पर केवी पंजीकरण विंडो खुल जाएगी। उपयुक्त फील्ड में नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें।

  • दिखाए अनुसार कैप्चा कोड दर्ज करें और 'रजिस्टर' बटन पर क्लिक करें।

  • दर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। उसे दर्ज करें और संपर्क विवरण की पुष्टि करने के लिए सबमिट करें।

  • लॉगिन विवरण स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। उन्हें नोट कर लें और आगे के संदर्भों के लिए सुरक्षित रखें।

इन्हें भी देखें-

केन्द्रीय विद्यालय प्रवेश फॉर्म 2026 भरना और जमा करना (Filling and submitting Kendriya Vidyalaya Admission Form 2026)

  • kvsonlineadmission.kvs.gov.in 2026 पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद टॉप बार पर दिए गए लॉग इन टैब पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन के दौरान जेनरेट हुई लॉगइन डिटेल्स और कैप्चा कोड दर्ज करें, फिर लॉगइन बटन पर क्लिक करें।

  • स्क्रीन पर केवी ऑनलाइन आवेदन पत्र खुल जाएगा। वांछित बुनियादी जानकारी और व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें और kvsonlineadmission.kvs.gov.in 2026 फॉर्म के अगले पेज पर जाने के लिए नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।

  • अब, स्कूलों की दी गई सूची में से स्कूलों की पसंद का चयन करें। केन्द्रीय विद्यालय प्रवेश 2026 के लिए छात्र अधिकतम तीन स्कूलों का चयन कर सकता है।

  • फिर निर्दिष्ट प्रारूप और आकार में छात्र के फोटो और जन्मतिथि प्रमाण पत्र की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें।

  • डिक्लेरेशन और सब्मिट पेज पर सभी डिक्लेरेशन पढ़ें और यह सुनिश्चित करने के लिए चेकबॉक्स पर क्लिक करें कि डिक्लेरेशन स्वीकार की जाती है।

  • इसके बाद सेव टू प्रीव्यू बटन पर क्लिक करें।

  • प्रीव्यू फॉर्म में सभी विवरणों की जांच करें यदि सब कुछ सही है, तो, kvsonlineadmission.kvs.gov.in 2026 आवेदन पत्र (kvsonlineadmission.kvs.gov.in 2026 application form) जमा करें अन्यथा इसमें सुधार करें।

  • पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा और kvsonlineadmission.kvs.gov.in 2026 में दिखाए गए एप्लिकेशन सबमिशन कोड को नोट कर लें।

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन 2026-27 के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Kendriya Vidyalaya Admission 2026-27)

  • जन्म प्रमाण पत्र या जन्मतिथि का प्रमाण

  • बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटो

  • निवास प्रमाण

  • एससी / एसटी / ओबीसी प्रमाण पत्र

  • ईडब्ल्यूएस/बीपीएल प्रमाणपत्र

  • सिंगल गर्ल चाइल्ड के मामले में एक हलफनामा

  • कर्मचारी सेवा प्रमाण पत्र

  • दादा-दादी के साथ बच्चे के माता-पिता के संबंध का प्रमाण।

केन्द्रीय विद्यालय प्रवेश की प्राथमिकता श्रेणी प्रणाली 2026-27 (Priority Category System of Kendriya Vidyalaya Admission 2026-27)

केवी प्रवेश बच्चों को उनकी श्रेणी की प्राथमिकता के आधार पर प्रदान किया जाता है। केंद्रीय विद्यालय प्रवेश 2026 (Kendriya Vidyalaya Admission 2026) प्राथमिकता क्रम निश्चित है जो निम्नलिखित है:

सिविल/रक्षा क्षेत्र के केवी के लिए प्राथमिकता क्रम (Priority order For Civil/Defence Sector KVs)

प्राथमिकता क्रम

बच्चे (स्थानांतरणीय और अस्थानांतरणीय)

1

केंद्र सरकार के कर्मचारी और पूर्व सैनिक

2

भारत सरकार के स्वायत्त निकायों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या उच्च शिक्षा संस्थान के कर्मचारी

3

राज्य सरकार के कर्मचारी

4

संबंधित राज्य सरकार के स्वायत्त निकायों/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कर्मचारी

5

किसी अन्य श्रेणी के बच्चे और विदेशों के अधिकारी

नोट: यदि एक सीट के लिए दो या दो से अधिक छात्रों की श्रेणी समान है, तो वरीयता पिछले 7 वर्षों में माता-पिता के स्थानान्तरण की संख्या के आधार पर तय की जाएगी।

केन्द्रीय विद्यालय प्रवेश 2026-27 - आरक्षण प्रणाली (Kendriya Vidyalaya Admission 2026-27 - Reservation System)

प्रत्येक केवी की प्रत्येक कक्षा की कुल 40 सीटों में से 10 सीटें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा शारीरिक रूप से विकलांग वर्ग के छात्रों के लिए आरक्षित हैं। विस्तृत केवी प्रवेश आरक्षण प्रणाली निम्न तालिका में दी गई है :

केन्द्रीय विद्यालय आरक्षण प्रणाली (Kendriya Vidyalaya Reservation System)

श्रेणी

आरक्षित सीट

अनुसूचित जाति (एससी)

15%

अनुसूचित जनजाति (एसटी)

7.5 %

अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी-एनसीएल)

27%

शारीरिक रूप से अक्षम (पीएच)

3%

इन्हें भी देखें-

केन्द्रीय विद्यालय प्रवेश 2026-27 प्रक्रिया (Kendriya Vidyalaya Admission 2026-27 Process)

केवी प्रवेश प्रक्रिया कक्षा 1, 2 से 8 तक और कक्षा 9, 10, 11 और 12 के लिए अलग-अलग है। हालांकि, प्राथमिकता श्रेणी प्रणाली और आरटीई के तहत आरक्षित सीटें प्रत्येक वर्ग के लिए समान हैं। कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत कक्षा की क्षमता से अधिक पर प्रवेश देने के लिए विचार किया जाएगा। प्रवेश संबंधित जिले के जिलाधिकारी द्वारा दी गई सूची के आधार पर प्रति केवी 10 बच्चों और प्रति कक्षा अधिकतम 02 बच्चों के आधार पर किया जाएगा। इन बच्चों को कक्षा 1 से 12 तक फीस (ट्यूशन शुल्क, कंप्यूटर फंड और वीवीएन) के भुगतान से छूट दी जाएगी। प्रत्येक कक्षा के लिए केवीएस प्रवेश 2026 प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए निम्नलिखित सेक्शन की जांच करें -

केंद्रीय विद्यालय प्रवेश 2026 कक्षा 1 के लिए (Kendriya Vidyalaya Admission 2026-27 for Class 1)

कक्षा 1 kvsonlineadmission.kvs.gov.in 2026 प्रवेश के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। सीटें दो चरणों में भरी जाती हैं जैसा कि नीचे बताया गया है-

  • पहला लॉट: इस चरण में, 40 में से 10 सीटें आरटीई प्रावधान के अनुसार अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / ईडब्ल्यूएस / बीपीएल / ओबीसी / विकलांग बच्चों के सभी आवेदनों में से ड्रॉ द्वारा भरी जाती हैं।

  • दूसरा लॉट: अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ओबीसीएनसीएल/अनारक्षित वर्ग के दिव्यांग छात्रों के लिए प्राथमिकता श्रेणी प्रणाली के अनुसार लॉटरी।

  • तीसरा लॉट: केवी प्रवेश 2026-27 (KV admission 2026-27) की शेष सीटें श्रेणी 1 और 2 की मौजूदा प्राथमिकता श्रेणी प्रणाली के अनुसार भरी जाएंगी।

  • चौथा लॉट: अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग-एनसीएल के लिए खाली आरक्षित सीटों को अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ओबीसी-एनसीएल छात्रों को प्रवेश की प्राथमिकताओं के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा भले ही उनके लिए स्वीकृत संख्या कुछ भी हो।

  • पांचवां लॉट: यदि सीट खाली हो, तो प्राथमिकता श्रेणी 3 आगे kvsonlineadmission.kvs.gov.in 2026 प्रवेश के लिए लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें :

केवीएस एडमिशन 2026-27 कक्षा 2 से 8 के लिए (Kendriya Vidyalaya Admission 2026-27 for Class 2 to 8)

  • कक्षा 2 से 8 में केवी प्रवेश 2026-27 (KV admission 2025-26) के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होगी।

  • छात्रों को वरीयता श्रेणी आवंटन प्रणाली के अनुसार सीटें दी जाती हैं।

  • आवेदनों की संख्या सीटों की संख्या से अधिक होने की स्थिति में प्रत्येक श्रेणी में लॉटरी प्रणाली का पालन किया जाएगा।

कक्षा 9 के लिए केवीएस प्रवेश 2026-27 (Kendriya Vidyalaya Admission 2026-27 for Class 9)

  • कक्षा 9 केवी प्रवेश 2026-27 के लिए एक प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके बाद प्रत्येक श्रेणी के लिए अलग से एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

  • प्रवेश परीक्षा में गणित, हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान विषय शामिल होते हैं।

  • केंद्रीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की अवधि 3 घंटे होती है इसमें कुल 100 अंक होते हैं।

  • सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए न्यूनतम अर्हता अंक 33% और आरक्षित श्रेणियों के लिए यह 25% होता है।

ये भी पढ़ें :

केंद्रीय विद्यालय प्रवेश 2026-27 कक्षा 11 के लिए (Kendriya Vidyalaya Admission 2026-27 for Class 11)

कक्षा 11 में विभिन्न स्ट्रीम में केवी प्रवेश छात्रों को कक्षा 10 की परीक्षा में उनके कुल अंकों के अनुसार दिया जाएगा। कक्षा 10 में वांछित न्यूनतम अर्हता अंक की जानकारी नीचे दी गई है।

कक्षा 11 केवी प्रवेश के लिए न्यूनतम अर्हता अंक

स्ट्रीम

न्यूनतम कुल अंक

साइंस

60%

कॉमर्स

55%

ह्यूमैनिटीज

केवी से उत्तीर्ण सभी छात्र

केंद्रीय विद्यालय प्रवेश - टाई-ब्रेकिंग मानदंड (Kendriya Vidyalaya Admission - Tie-Breaking Criteria)

  • यदि कक्षा 10 में दो या दो से अधिक छात्रों के समान अंक हैं, तो ऐसे छात्र की इंटर-से-मेरिट तय की जाएगी। गणित में अधिक अंक वाले छात्रों का चयन केंद्रीय विद्यालय प्रवेश 2026-27 (Kendriya Vidyalaya admission 2026) के लिए किया जाएगा।

  • यदि अब भी टाई रहती है, तो गणित और विज्ञान के अंकों पर विचार किया जाएगा।

  • यदि उनके गणित और विज्ञान में भी समान अंक हैं, तो केवीएस प्रवेश 2026 (KVS admission 2026-27) के लिए उम्र में बड़े छात्र को प्राथमिकता दी जाएगी।

  • केवी छात्रों को प्रवेश देने के बाद, यदि सीटें खाली रहती हैं, तो गैर-केवी बच्चों को ऊपर बताई गई प्राथमिकता श्रेणी प्रणाली के अनुसार केवी में प्रवेश दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें :

कक्षा 10 और 12 के लिए केंद्रीय विद्यालय प्रवेश 2026-27 (Kendriya Vidyalaya Admission 2026-27 for Class 10 and 12)

यदि किसी केवी कक्षा 10 या 12 में 40 से कम छात्र हैं, तो क्षेत्र के उपयुक्त सीटों की उपलब्धता के अनुसार केवी प्रवेश 2026 कक्षा 10वीं, 12वीं की प्रक्रिया शुरू करते हैं। ये प्रवेश निम्नलिखित शर्तों के आधार पर प्रदान किए जाएंगे -

  • बच्चे को सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ा होना चाहिए।

  • कक्षा 10 या 12 में केन्द्रीय विद्यालय प्रवेश 2026 (Kendriya Vidyalaya Admission 2026) चाहने वाले छात्र के कक्षा 9 या 11 की परीक्षा में कुल 55% अंक होने चाहिए।

  • छात्र को केन्द्रीय विद्यालय में उपलब्ध विषय संयोजन में से विकल्प चुनना होगा।

केंद्रीय विद्यालय प्रवेश 2026-27 के लिए ड्रा ऑफ लॉट्स (Draw of Lots for Kendriya Vidyalaya Admission 2026-27)

  • ड्रॉ निकालने की प्रणाली की निगरानी के लिए प्रत्येक केन्द्रीय विद्यालय में एक समिति गठित की जाती है।

  • केवीएस कक्षा 1 या अन्य कक्षाओं में प्रवेश के लिए इस प्रणाली का पालन किया जाता है।

  • यदि किसी विशेष श्रेणी के दो या दो से अधिक छात्रों के स्थानान्तरण की संख्या समान है तो सीट आवंटित करने के लिए इस प्रणाली का पालन किया जाता है।

  • समिति में कुल 5 सदस्य होंगे जैसा कि नीचे दिखाया गया है और छठा सदस्य प्रधानाचार्य द्वारा मनोनीत किया जा सकता है।

ड्रॉ के लिए केवीएस प्रवेश समिति के सदस्य (KVS Admission Committee Members for Draw of Lots)

1698656325064

ये भी पढ़ें :

केंद्रीय विद्यालय 2026-27 फीस (KV Admission Fees Structure 2026-27)

केन्द्रीय विद्यालय की फीस संरचना में प्रवेश, पुन: प्रवेश, कंप्यूटर तथा कई अन्य शुल्क शामिल हैं। कंप्यूटर शुल्क कक्षा 3 से लागू किया जाता है और विद्यालय विकास निधि शुल्क सभी वर्गों पर लागू होता है। निम्न तालिका में केवी शुल्क विवरण दिया गया है:

केवी प्रवेश के लिए फीस (Kendriya Vidyalaya2026-27 Fees)

मद


शुल्क

प्रवेश शुल्क

25.00 रूपये

पुन: प्रवेश शुल्क

100.00 रूपये

ट्यूशन शुल्क

कक्षा IX और X (बालक)

200.00 रूपये

कक्षा XI और XII वाणिज्य और मानविकी (बालक)

300.00 रूपये

कक्षा XI और XII विज्ञान (बालक)

400.00 रूपये

कंप्यूटर फंड

कक्षा 3 से आगे जहाँ भी कंप्यूटर शिक्षा प्रदान की जा रही है

100.00 रूपये

कंप्यूटर विज्ञान शुल्क। (वैकल्पिक विषयों के लिए) + 2 चरण

150.00 रूपये

विद्यालय विकास निधि (कक्षा I - XII)

500.00 रूपये

नोट: आरटीई अधिनियम 2009 के तहत निर्धारित 25% कोटे के तहत प्रवेश लेने वाले छात्रों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।

ये भी देखें :

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 के लिए 2026 में प्रवेश कब से शुरू होगा?
A:

केवी कक्षा 1 प्रवेश 2026-27 सत्र के लिए ऑनलाइन पंजीकरण मार्च 2026 से शुरू होगा।

Q: क्या राज्य बोर्ड के छात्र केन्द्रीय विद्यालय प्रवेश 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं?
A:

हां, राज्य बोर्डों/आईसीएसई/एनआईओएस के छात्र केवीएस प्रवेश 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं। रिक्तियां मौजूद होने पर ऐसे छात्रों को प्रवेश देने पर विचार किया जाएगा।

Q: क्या मैं अन्य केवी के लिए केन्द्रीय विद्यालय प्रवेश 2026 के लिए आवेदन कर सकता हूं, यदि मैं पहले से ही केवी का छात्र हूं?
A:

हां, आप www.kvsangathan.nic.in 2026 प्रवेश के लिए अपने माता-पिता का स्थानांतरण प्रमाणपत्र प्रस्तुत कर आवेदन कर सकते हैं। यदि आप कुछ अन्य कारणों से केवी बदलना चाहते हैं तो आप संबंधित केवी प्राधिकरण से संपर्क कर सकते हैं।

Q: 2026 में kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करने का शुल्क क्या है?
A:

केवीएस प्रवेश 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं है। चयन के बाद शुल्क का भुगतान करना होता है।

Q: केवी प्रवेश के लिए kvsonlineadmission.kvs.gov.in 2026 पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?
A:

केन्द्रीय विद्यालय आवेदन पत्र भरते समय पासपोर्ट साइज फोटो और जन्मतिथि प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी जमा करनी होती है। चयन के बाद संबंधित केवी में जमा किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेज विद्यालय विशेष की आवश्यकताओं के अनुसार भिन्न हो सकते हैं।

Q: क्या मैं कक्षा 6 केन्द्रीय विद्यालय प्रवेश 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता हूं?
A:

नहीं, आप ऑनलाइन मोड में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन नहीं कर सकते। ऑनलाइन आवेदन केवल कक्षा 1 के लिए स्वीकार किए जाते हैं और अन्य कक्षाओं के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में स्वीकार किए जाते हैं।

Q: केन्द्रीय विद्यालयों की कक्षा में कितने छात्र होते हैं?
A:

प्रत्येक केवी के हर सेक्शन में कुल 40 छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। लेकिन विद्यालय के प्राचार्य विभिन्न प्रावधानों के आधार पर कक्षा की संख्या 50 तक बढ़ा सकते हैं। हालांकि अब सीटाें की संख्या घटाकर 32 कर दी गई है। इनमें 8 आरटीई के लिए आरक्षित हैं।

Upcoming School Exams
Ongoing Dates
CGSOS 12th Application Date

1 Dec'25 - 15 Jan'26 (Online)

Ongoing Dates
CGSOS 10th Application Date

1 Dec'25 - 15 Jan'26 (Online)

Ongoing Dates
Manipur board 12th Admit Card Date

17 Dec'25 - 20 Mar'26 (Online)

Certifications By Top Providers
Economic Evaluation for Health Technology Assessment
Via Postgraduate Institute of Medical Education and Research Chandigarh
Aspen Plus Simulation Software a Basic Course for Beginners
Via Indian Institute of Technology Guwahati
Yoga Practices 1
Via Swami Vivekananda Yoga Anusandhana Samsthana, Bangalore
Introduction to Biomedical Imaging
Via The University of Queensland, Brisbane
Brand Management
Via Indian Institute of Management Bangalore
Edx
 1071 courses
Coursera
 816 courses
Udemy
 394 courses
Futurelearn
 264 courses
Explore Top Universities Across Globe