Careers360 Logo
एनवीएस एडमिशन कक्षा 9 2025 (NVS Admission Class 9 2025) - आवेदन अंतिम तिथि (30 अक्टूबर),तिथि जानें

एनवीएस एडमिशन कक्षा 9 2025 (NVS Admission Class 9 2025) - आवेदन अंतिम तिथि (30 अक्टूबर),तिथि जानें

Edited By Nitin | Updated on Nov 01, 2024 11:35 AM IST | #JNVST
Switch toEnglishEnglish Icon HindiHindi Icon

एनवीएस एडमिशन कक्षा 9 2025 (NVS Admission Class 9 2025 in Hindi) - नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा एनवीएस कक्षा 9 एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 9 नवंबर 2024 कर दिया गया है। इससे पहले, जेएनवी क्लास 9 आवेदन (jnv class 9 application) भरने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, 2024 थी। नवोदय विद्यालय समिति द्वारा प्रवेश परीक्षा के माध्यम से नवोदय विद्यालयों में कक्षा 9 की रिक्त सीटों पर लेटरल एंट्री के जरिए प्रवेश प्रदान किए जाते हैं। एनवीएस ने जेएनवी कक्षा 9 प्रवेश फॉर्म ऑनलाइन (JNV class 9 admission form online in hindi) 1 अक्टूबर को जारी किए। छात्र आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जेएनवीएसटी 9वीं आवेदन पत्र (JNVST 9th application form) भर सकते हैं। जेएनवीएसटी कक्षा 9 परीक्षा 2025 का आयोजन 8 फरवरी, 2025 को किया जाएगा।
डायरेक्ट लिंक: जेएनवीएसटी 9वीं फॉर्म 2025 | जेएनवी कक्षा 9 प्रवेश नोटिफिकेशन और प्रोस्पेक्टस देखें

एनवीएस एडमिशन कक्षा 9 2025 के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। आवेदन में सुधार की सुविधा नवंबर 2024 में ऑनलाइन करेक्शन विंडो के माध्यम से दी जाएगी। जेएनवी कक्षा 9 प्रवेश 2025 के इच्छुक छात्र navodaya.gov.in पर नवोदय आवेदन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

जेएनवीएसटी कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा के जरिये कुल 5753 जेएनवी सीटें भरी जाएंगी, जिसमें विभिन्न जिलों में स्थित नवाेदय विद्यालय में 78 सीटें डिसेबल श्रेणी में हैं। एनवीएस एडमिशन कक्षा 9 2025-26 (NVS Admission Class 9 2025-26 in hindi) के लिए परीक्षा 8 फरवरी को आयोजित की जाने वाली परीक्षा में ओएमआर शीट में उत्तर दर्ज करने होंगे। नवोदय विद्यालय फॉर्म 2025 class 8 में पढ़ने वाले छात्रों के लिए जारी किए जाते हैं। कक्षा 8 में पढ़ने वाले छात्र एनवीएस एडमिशन कक्षा 9 2025 (NVS Admission Class 9 2025 in hindi) के लिए पात्र हैं।

समिति द्वारा नवोदय विद्यालय कक्षा 9 के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि विस्तारित करने की सूचना देखें -

1730440479858

ये भी पढ़ें -
नवोदय कक्षा 6 एडमिशन से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

एनवीएस एडमिशन कक्षा 9 2025 (NVS Admission Class 9 2025 in hindi) के लिए एनवीएस कक्षा 9 अधिसूचना (NVS class 9 notification in hindi) के साथ-साथ एनवीएस ऑनलाइन आवेदन पत्र भी जारी किया गया है। सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवार ही जेएनवी कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा 2025 (JNV Class 9 Entrance Exam 2025 in hindi) में उपस्थित हो सकेंगे। नवोदय विद्यालय प्रवेश कक्षा 9 परीक्षा (Navodaya Vidyalaya Admission Class 9 Exam in hindi) 27 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित 650 जवाहर नवोदय विद्यालयों में योग्य छात्रों को प्रवेश देने के लिए आयोजित की जाती है।
नवोदय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा पैटर्न देखें

कक्षा 9 जेएनवी प्रवेश 2025 (Class 9 JNV Admission 2025 in hindi) के लिए उम्मीदवारों के अंग्रेजी, हिन्दी, गणित तथा विज्ञान की जानकारी का परीक्षण के लिए अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम में नवोदय विद्यालय कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा (Navodaya Vidyalaya Class 9 Entrance Exam in hindi) आयोजित की जाती है। जवाहर नवोदय रिजल्ट जारी होने के बाद चयनित छात्रों को कक्षा 9 एनवीएस एडमिशन 2025 (Class 9 NVS Admission 2025 in hindi) के लिए चुना जाएगा। एनवीएस एडमिशन कक्षा 9 2025 (NVS Admission Class 9 2025 in hindi) के फॉर्म, डेट, पात्रता आदि के बारे में अधिक जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़ें।

इन्हें भी देखें -

एनवीएस प्रवेश 2025 कक्षा 9 हाईलाइट (NVS Admission Class 9 2025 Highlights)

परीक्षा का नाम

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test)

लोकप्रिय नाम

जेएनवीएसटी कक्षा 9 परीक्षा (JNVST Class 9 Exam)

आयोजक निकाय

नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti)

आधिकारिक वेबसाइट

navodaya.gov.in

आवेदन की वेबसाइट

https://cbseitms.nic.in/2024/nvsix?AspxAutoDetectCookieSupport&AspxAutoDetectCookieSupport

एग्जाम मोड

पेन और पेपर

परीक्षा अवधि

ढ़ाई घंटे

टेस्ट का माध्यम

अंग्रेजी/हिंदी

जेएनवीएसटी 2025 विषय

गणित, सामान्य विज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी

एनवीएस एडमिशन कक्षा 9 डेट (NVS Admission Class 9 Dates)

नवोदय विद्यालय एडमिशन 2025 कक्षा 9 (Navodaya Class 9 admission 2025 in hindi) महत्वपूर्ण तारीखों की जानकारी नीचे दी गई है। इससे छात्रों को एनवीएस एडमिशन कक्षा 9 (NVS Admission Class 9 2025 in hindi) से जुड़ी बातों पर नज़र रखने में मदद मिलेगी।

एनवीएस कक्षा 9 प्रवेश (NVS Class 9 Admission) – तारीख

ईवेंट

तारीख

जेएनवीएसटी कक्षा 9 आवेदन शुरू होने की तिथि (JNVST class 9 application form start date)

1 अक्टूबर 2024

नवोदय कक्षा 9 एडमिशन 2025 आवेदन की अंतिम तारीख (Navodaya Class 9 admission 2025 form last date)

30 अक्टूबर 2024
9 नवंबर 2024

नवोदय कक्षा 9 एडमिशन 2025 आवेदन करेक्शन की तारीख (Navodaya Class 9 admission 2025 form correction date in hindi)

सूचित किया जाएगा

नवोदय कक्षा 9 एडमिट कार्ड डेट (Navodaya Class 9 Admit Card Date)

सूचित किया जाएगा

जेएनवी 9वीं परीक्षा तारीख (JNV 9th exam date)

8 फरवरी 2025

एनवीएस 9वीं रिजल्ट डेट (NVS 9th result date)

सूचित किया जाएगा

एनवीएस एडमिशन कक्षा 9 2025 पात्रता मानदंड (NVS Admission Class 9 2025 Eligibility Criteria)

छात्रों को नवोदय विद्यालय एडमीशन कक्षा 9 फॉर्म (Navodaya Vidyalaya Class 9 Form in hindi) भरने से पहले जेएनवीएसटी 9वीं पात्रता मानदंड (JNVST 9th Eligibility Criteria in hindi) की जांच करनी चाहिए। जो छात्र प्रवेश के लिए पात्र नहीं हैं, उनका प्रवेश बिना किसी सूचना के रद्द कर दिया जाता है।

  • छात्रों को शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के दौरान किसी शासकीय या मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 8 में अध्ययनरत होना चाहिए।

  • छात्रों को उसी जिले का होना चाहिए, जहां जवाहर नवोदय विद्यालय संचालित है और जहां प्रवेश चाहा गया है।

  • आयु भी एक बड़ा कारक है। उम्मीदवार का जन्म 1 मई, 2010 से 31 जुलाई 2012 के मध्य हुआ होना चाहिए।

  • जेएनवी प्रवेश 2025 कक्षा 9 (JNV admission 2025 class 9 in hindi) के लिए पात्र होने के लिए छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / सरकारी स्कूल से कक्षा 8 उत्तीर्ण होना चाहिए।

VMC VIQ Scholarship Test

Register for Vidyamandir Intellect Quest. Get Scholarship and Cash Rewards.

Pearson | PTE

Register now for PTE & Unlock 20% OFF : Use promo code: 'C360SPL20'. Valid till 15th NOV'24! Trusted by 3,500+ universities globally

एनवीएस एडमिशन कक्षा 9 2025 फॉर्म (NVS Admission Class 9 2025 Form)

नवोदय एडमीशन कक्षा 9 आवेदन पत्र (Navodaya Admission Class 9 Application Form in hindi) ऑनलाइन माध्यम से जारी किया गया है। नवोदय एडमीशन कक्षा 9 2025 पंजीकरण प्रक्रिया (Navodaya Admission Class 9 2025 Registration Process in hindi) अंतिम तिथि 9 नवंबर है। जमा किए गए आवेदन पत्र की प्रति भविष्य में उपयोग के लिए संभालकर रखें।

जेएनवी प्रवेश 2025 कक्षा 9 (JNV admission 2025 class 9) को भरने के लिए आवश्यक चरण नीचे दिए गए हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट: https://cbseitms.nic.in/2024/nvsix?AspxAutoDetectCookieSupport&AspxAutoDetectCookieSupport पर जाएं।

  • जेएनवी प्रवेश कक्षा 9 2025 फॉर्म (JNV admission class 9 2025 form) भरने के लिए पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करें।

1727932506125

  • पूछे गए विवरण दर्ज करें, पासपोर्ट आकार की तस्वीर अपलोड करें। फोटो का आकार 10 केबी से 100 केबी के बीच होना चाहिए।

  • छात्रों को शैक्षणिक विवरण भरना होगा, हस्ताक्षर और माता-पिता के हस्ताक्षर (आकार 10 केबी से 100 केबी के बीच होना चाहिए) अपलोड करने होंगे।

  • नवोदय विद्यालय फॉर्म class 9 (Navodaya Admission Class 9 Form) में विवरण भरने के बाद, सबमिट करने से पहले जानकारी को क्रॉस-चेक करें।

ये भी देखें: नवोदय कक्षा 11 एडमिशन

एनवीएस एडमिशन कक्षा 9 2025 परीक्षा केंद्र (NVS Admission Class 9 2025 Exam Centres)

नवोदय विद्यालय फॉर्म या नवोदय एडमिशन कक्षा 9 फॉर्म 2025 (Navodaya admission class 9 form 2025) भरते समय, उम्मीदवारों को अपने जिले और राज्य की जानकारी देनी होती है। इन विवरणों के आधार पर परीक्षा प्राधिकरण निकटतम जेएनवी परीक्षा केंद्र का आवंटन करेंगे। नवोदय एडमिशन कक्षा 9 प्रवेश पत्र (Navodaya Admission Class 9 Admit Card) में परीक्षा केंद्र का पूरा विवरण देखने को मिलेगा।

एनवीएस कक्षा 9 प्रवेश पत्र 2025 (NVS Class 9 Admit Card 2025)

जेएनवीएसटी कक्षा 9 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र एनवीएस द्वारा जनवरी 2025 में जारी किए जाने की संभावना है। छात्र जेएनवीएसटी कक्षा 9 एडमिट कार्ड (JNVST Class 9 Admit Card in hindi) जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in से आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे। यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसे परीक्षा हॉल में लेकर जाना अनिवार्य है। जेएनवीएसटी कक्षा 9 एडमिट कार्ड (JNVST Class 9 Admit Card) में छात्र का रोल नंबर, छात्र का नाम, परीक्षा केंद्र का पता, निर्देश आदि की जानकारी दी होती है।

इन्हें भी देखें:

जेएनवीएसटी कक्षा 9 परीक्षा पैटर्न 2025 (JNVST Class 9 Exam Pattern 2025)

  • नवोदय कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा अवधि 2 घंटे 30 मिनट होती है जबकि विशेष आवश्यकता वाले छात्रों के लिए अतिरिक्त 50 मिनट का प्रावधान है।

  • परीक्षा के पेपर का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी होगा।

  • नवोदय कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा (Navodaya Class 9 Entrance Exam) में कोई नकारात्मक अंकन नहीं किया जाता है।

  • परीक्षा में गणित, सामान्य विज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी जैसे विषय शामिल होते हैं।

  • ओएमआर शीट में उत्तर अंकित करने होंगे।

एनवीएस प्रवेश कक्षा 9 2025 परीक्षा पैटर्न (NVS Admission Class 9 2025 Exam Pattern)

विषय

अंक

अंग्रेजी

15

हिंदी

15

गणित

35

विज्ञान

35

कुल

100


इन्हें भी देखें:

एनवीएस कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा सिलेबस 2025 (NVS Class 9 Admission Test Syllabus 2025)

बेहतर तैयारी के लिए छात्रों को जेएनवी एडमिशन कक्षा 9 2025 (JNV admission class 9 2025 in hindi) में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार और पूरे सिलेबस का ज्ञान होना चाहिए। प्रश्न अंग्रेजी, हिंदी, गणित और विज्ञान से पूछे जाते हैं।

कक्षा 9 टेस्ट के लिए जेएनवीएसटी पाठ्यक्रम (JNVST Syllabus for Class 9 exam in hindi)

English

सामान्य विज्ञान

गणित

Comprehension (Unseen Passage)

पौधों और जानवरों का संरक्षण, कोशिका संरचना और कार्य

परिमेय संख्या

Word and Sentence

फसल उत्पादन और प्रबंधन, खाद्य संरक्षण, सूक्ष्मजीव

वर्ग और वर्गमूल

Structure Spelling

सिंथेटिक फाइबर; प्लास्टिक; धातु और अधातु

घन और घनमूल

Rearranging jumbled words

कोयला और पेट्रोलियम, जीवाश्म ईंधन, दहन और ज्वाला

घातांक और घात

Passivation

प्रजनन

समानुपात और व्युत्क्रमानुपात

Use of degrees of comparison

बल

प्रतिशत, लाभ और हानि, छूट, साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज

Modal auxiliaries

प्रकाश और ध्वनि

बीजीय व्यंजक और सर्वसमिकाएँ तथा गुणनखंड

Use of prepositions

विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव

एक चर वाले रैखिक समीकरण

Tense forms

प्राकृतिक घटनाएं

चतुर्भुज की समझ

Reported speech

सौर मंडल

क्षेत्रमिति और डेटा हैंडलिंग

जेएनवीएसटी कक्षा 9 हिंदी सिलेबस 2025 (JNVST Class 9 Hindi Syllabus 2025)

आठवीं कक्षा के पाठ्यक्रम के आधार पर टेस्ट के लिए हिंदी पाठ्यक्रम

NVS%20Hindi%20Class%209%20Syllabus

जेएनवीएसटी कक्षा 9 आंसर की 2025 (JNVST Class 9 Answer Keys 2025)

नवोदय विद्यालय समिति कक्षा 9 के लिए जेएनवी चयन परीक्षा 2025 उत्तर कुंजी (JNV Selection Test 2025 Answer Key) जारी नहीं करती है। हालांकि, कुछ कोचिंग संस्थान या ऑनलाइन पोर्टल उत्तर कुंजी ऑनलाइन जारी कर सकते हैं। उत्तर कुंजी की सहायता से छात्र पूछे गए सभी प्रश्नों के सही उत्तर की जांच कर सकते हैं।

अन्य लेख पढ़ें-

हिंदी दिवस पर कविता

प्रदूषण पर निबंध

दशहरा पर निबंध

जेएनवीएसटी कक्षा 9 प्रवेश 2025 परिणाम (JNVST Class 9 Admission 2025 Result)

नवोदय विद्यालय समिति द्वारा मार्च 2025 में एनवीएस कक्षा 9 प्रवेश 2025 (NVS Admission Class 9 2025 in hindi) परिणाम ऑनलाइन मोड में घोषित किए जाने की संभावना है। एनवीएस कक्षा 9 प्रवेश 2025 परिणाम (NVS Class 9 Admission 2025 Result) घोषित होने के बाद छात्रों को दस्तावेज का सत्यापन कराने की आवश्यकता होगी। विद्यालय के बोर्ड पर भी एनवीएस रिजल्ट कक्षा 9 2025 (NVS Result Class 9 2025) सूचित किया जाता है। चयनित छात्रों को जेएनवीएसटी परिणाम 2025 (JNVST Result 2025) के बारे में संबंधित प्राचार्य द्वारा मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से और उसके बाद स्पीड पोस्ट द्वारा सूचित किया जाएगा।

नवोदय कक्षा 9 प्रवेश 2025 चयन प्रक्रिया (Navodaya Class 9 Admission 2025 Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन करते समय कई कारकों पर विचार किया जाता है। नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेज class 9 के बारे में जानना भी बेहद आवश्यक है। चयन के बाद नवोदय विद्यालय कक्षा 9 प्रवेश (Navodaya Vidyalaya Class 9 Admission) की आगे की प्रक्रिया के लिए संबंधित जेएनवी/केंद्र में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता होती है।

  • अधिवास प्रमाणपत्र

  • शैक्षिक प्रमाणपत्र

  • जन्म प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज जो लागू हों।

उपयोगी लिंक्स -

Frequently Asked Questions (FAQs)

1. एनवीएस कक्षा 9 2025 में प्रवेश कैसे प्राप्त किया जा सकता है?

इसके लिए, आपको ऑनलाइन नवोदय विद्यालय एडमिशन 2025 कक्षा 9 फॉर्म भरना होगा और परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। चयन और दस्तावेज़ सत्यापन के बाद, आपको नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 में प्रवेश मिलेगा।

2. एनवीएस कक्षा 9 प्रवेश फॉर्म 2025 की अंतिम तिथि क्या है?

जेएनवी कक्षा 9 प्रवेश 2025 फॉर्म की तिथियां जारी की गई हैं। प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 9 नवंबर है।

3. क्या कक्षा 9 के छात्र नवोदय प्रवेश 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं?

नहीं, कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्र प्रवेश के लिए पात्र नहीं हैं।

4. क्या नवोदय परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है?

नहीं, नवोदय परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।

5. कक्षा 9 का एडमिशन फॉर्म कैसे भरें?

कक्षा 9 का एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरा जा सकता है।

6. नवोदय विद्यालय कक्षा 9 के फॉर्म कब भरे जाएंगे?

नवोदय विद्यालय कक्षा 9 के फॉर्म जारी कर दिया गया है।

7. नवोदय विद्यालय फॉर्म 2025 class 9 last date क्या है?

नवोदय विद्यालय कक्षा 9 की अंतिम तिथि 9 नवंबर है।

Articles

Explore Top Universities Across Globe

Questions related to JNVST

Have a question related to JNVST ?

Hi there.

You can consider the following links to get the results.

https://navodaya.gov.in/nvs/en/Home1/



View All
Back to top