Careers360 Logo
एनवीएस एडमिशन कक्षा 11 2025 (NVS Admission Class 11 2025 in Hindi)- एडमिट कार्ड (जारी), परीक्षा, पेपर पैटर्न

एनवीएस एडमिशन कक्षा 11 2025 (NVS Admission Class 11 2025 in Hindi)- एडमिट कार्ड (जारी), परीक्षा, पेपर पैटर्न

Edited By Mithilesh Kumar | Updated on Apr 01, 2025 11:06 AM IST | #JNVST
Upcoming Event
JNVST  Exam Date : 12 Apr' 2025 - 12 Apr' 2025
Switch toEnglishEnglish Icon HindiHindi Icon

एनवीएस एडमिशन कक्षा 11 2025 (NVS Admission Class 11 2025 in Hindi) : नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) द्वारा लेटरल एंट्री के लिए एनवीएस कक्षा 11 की परीक्षा 8 फरवरी, 2025 को आयोजित की गई। कक्षा 11 एडमिशन के लिए एडमिट कार्ड 9 जनवरी को जारी किया गया। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी। इस लेख में नीचे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का सीधा लिंक दिया गया है, जिसकी मदद से जेएनवी कक्षा 11 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
जेएनवी कक्षा 11 प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का सीधा लिंक

This Story also Contains
  1. एनवीएस एडमिशन कक्षा 11 2025 (NVS Admission Class 11 2025 in hindi) - एनवीएस एडमिशन कक्षा 11 2025 डेट
  2. एनवीएस कक्षा 11 प्रवेश 2025 (NVS Class 11 Admission in hindi) – तारीख
  3. एनवीएस प्रवेश 2025 कक्षा 11 हाईलाइट (NVS Admission Class 11 2025 in hindi - Highlights)
  4. एनवीएस कक्षा 11 एडमिशन 2025 पात्रता मानदंड (NVS Class 11 Admission 2025 Eligibility Criteria in hindi)
  5. एनवीएस एडमिशन कक्षा 11 2025 फॉर्म (NVS Admission Class 11 2025 Form in hindi)
  6. जेएनवीएसटी कक्षा 11 परीक्षा पैटर्न 2025 (JNVST Class 11 Exam Pattern 2025 in hindi)
  7. एनवीएस एडमिशन कक्षा 11 2025 परीक्षा केंद्र (NVS Admission Class 11 2025 Exam Centres)
  8. एनवीएस एडमिशन कक्षा 11 2025 (NVS Admission Class 11 2025) - एनवीएस कक्षा 11 प्रवेश पत्र 2025 (NVS Class 11 Admit Card 2025 in hindi)
  9. एनवीएस कक्षा 11 प्रवेश परीक्षा सिलेबस 2025 (NVS Class 11 Admission Test Syllabus 2025 in hindi)
  10. जेएनवीएसटी कक्षा 11 आंसर की 2025 (JNVST Class 11 Answer Key 2025)
  11. जेएनवीएसटी कक्षा 11 प्रवेश 2025 रिजल्ट (JNVST Class 11 Admission 2025 Result in hindi)
  12. नवोदय कक्षा 11 प्रवेश 2025 चयन प्रक्रिया (Navodaya Class 11 Admission 2025 Selection Process in hindi)
एनवीएस एडमिशन कक्षा 11 2025 (NVS Admission Class 11 2025 in Hindi)- एडमिट कार्ड (जारी), परीक्षा, पेपर पैटर्न
एनवीएस एडमिशन कक्षा 11 2025 (NVS Admission Class 11 2025 in Hindi)- एडमिट कार्ड (जारी), परीक्षा, पेपर पैटर्न

इससे पहले आवेदन में सुधार प्रक्रिया 27 नवंबर को शुरू की गई। नवोदय विद्यालय समिति की ऑनलाइन सुधार विंडो आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in और cbseitms.nic.in पर उम्मीदवारों के लिए खुली थी। छात्र 27 और 28 नवंबर, 2024 को ऑनलाइन सुधार विंडो का उपयोग कर सकते हैं। इससे पहले नवोदय कक्षा 11 आवेदन पत्र 2025 (Navodaya Class 11 Application Form 2025 in hindi) की अंतिम तिथि को 19 नवंबर से विस्तारित कर 26 नवंबर किया गया था। एनवीएस द्वारा अकादमिक सत्र 2025-26 की कक्षा 11 में एडमिशन चयन परीक्षा के जरिए दिया जाता है।
एनवीएस कक्षा 11 एडमिशन 2025 आवेदन सुधार का सीधा लिंक

Background wave

नवोदय विद्यालय प्रवेश कक्षा 11 के लिए लेटरल एंट्री चयन परीक्षा (LEST) OMR (ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन) का उपयोग करके ऑफ़लाइन आयोजित की जाती है। NVS कक्षा 11 आवेदन पत्र 2025-26 (NVS class 11 application form 2025-26 in hindi) आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in result class 11 या navodaya.gov.in और cbseitms.nic.in दोनों पर उपलब्ध हैं। जेएनवी चयन परीक्षा 8 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।
एनवीएस प्रवेश 2025-26 कक्षा 11 के लिए NVS आवेदन पत्र जारी : यहाँ आवेदन करें
नवोदय विद्यालय कक्षा 11 प्रवेश सत्र 2025-26 नोटिफिकेशन और प्रोस्पेक्टस चेक करें

NEET/JEE Coaching Scholarship

Get up to 90% Scholarship on Offline NEET/JEE coaching from top Institutes

JEE Main Important Mathematics Formulas

As per latest 2024 syllabus. Maths formulas, equations, & theorems of class 11 & 12th chapters

एनवीएस एडमिशन के लिए आवेदन तिथि विस्तार की सूचना देखें

NVS

वे अभ्यर्थी जो 2024-25 सत्र में कक्षा-XI की पढ़ाई कर रहे हैं, वे ही कक्षा-XI लेटरल एंट्री चयन परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। नवोदय विद्यालय समिति द्वारा उम्मीदवारों के लिए आवेदन सुधार विंडो सुविधा आवेदन की अंतिम तिथि से दो दिन बाद तक प्रदान की जाएगी। जेएनवी कक्षा 11 प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तारीख अब 26 नवंबर, 2024 है। उम्मीदवार एनवीएस एडमिशन कक्षा 11 के लिए अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। नवोदय विद्यालय समिति द्वारा एनवीएस कक्षा 11 अधिसूचना (NVS Class 11 Notification in hindi) जारी कर दी गई। एनवीएस एडमिशन कक्षा 11 2025 आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 26 नवंबर है। नवोदय विद्यालय प्रवेश फॉर्म 2025 class 11 last date से पहले भरने वाले उम्मीदवारों को ही एनवीएस 11वीं परीक्षा (NVS 11th Exam) में सम्मिलित होने का मौका प्राप्त होता है।

करियर संबंधी महत्वपूर्ण लेख :

केवल सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवार ही जेएनवी कक्षा 11 प्रवेश परीक्षा 2025 (JNV Class 11 2025 in hindi) में उपस्थित हो सकेंगे। कक्षा 11 जेएनवी प्रवेश 2025 (Class 11 JNV Admission 2025 in hindi) के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा में उम्मीदवारों के अंग्रेजी, हिन्दी, गणित तथा विज्ञान की जानकारी का परीक्षण करने के लिए अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम में नवोदय विद्यालय कक्षा 11 प्रवेश परीक्षा 2025 (Navodaya Vidyalaya Class 11 Entrance Exam 2025 in hindi) आयोजित की जाएगी। जवाहर नवोदय क्लास 11 रिजल्ट 2025 (Jawahar Navodaya Class 11 Result 2025 in hindi) अप्रैल 2025 में जारी किए जाने की संभावना है। चयनित छात्रों को कक्षा 11 एनवीएस एडमिशन 2025 (Class 11 NVS Admission 2025 in hindi) के लिए चुना जाएगा। एनवीएस एडमिशन क्लास 11 2025 के फॉर्म (NVS Admission Class 11 2025 Form in hindi), एनवीएस 11वीं रिजल्ट 2025 (NVS 11th Result 2025 in hindi), डेट, पात्रता आदि के बारे में अधिक जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।

इन्हें भी देखें -

एनवीएस एडमिशन कक्षा 11 2025 (NVS Admission Class 11 2025 in hindi) - एनवीएस एडमिशन कक्षा 11 2025 डेट

नवोदय विद्यालय एडमिशन 2025 कक्षा 11 (Navodaya Class 11 admission 2025 in hindi) के महत्वपूर्ण तारीखों की जानकारी नीचे दी गई है। इससे एनवीएस एडमिशन 2025 कक्षा 11 (NVS admission 2025 Class 11 in hindi) से जुड़ी बातों पर नज़र रखने में सहायता प्राप्त होगी।

एनवीएस कक्षा 11 प्रवेश 2025 (NVS Class 11 Admission in hindi) – तारीख

कार्यक्रम

तारीख

जेएनवीएसटी कक्षा 11 आवेदन शुरू होने की तिथि (JNVST class 11 application form start date)

1 अक्टूबर 2024

नवोदय विद्यालय फॉर्म 2025-26 class 11 last date (Navodaya Class 11 admission 2025 form last date)

30 अक्टूबर, 2024

9 नवंबर 2024

19 नवंबर 2024

26 नवंबर 2024

नवोदय कक्षा 11 एडमिशन 2025 आवेदन सुधार तारीख (Navodaya Class 11 2025 application correction date)

27 नवंबर, 2024

नवोदय कक्षा 11 एडमिट कार्ड 2025-26 डेट (Navodaya Class 11 Admit Card 2025-26 Date)

9 जनवरी 2025

जेएनवी 11वीं परीक्षा तारीख (JNV 11th exam date)

8 फरवरी 2025

एनवीएस 11वीं रिजल्ट डेट (NVS 11th result date)

अप्रैल, 2025

एनवीएस प्रवेश 2025 कक्षा 11 हाईलाइट (NVS Admission Class 11 2025 in hindi - Highlights)

परीक्षा का नाम

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test) 2025-26

लोकप्रिय नाम

जेएनवीएसटी कक्षा 11 परीक्षा (JNVST Class 11 Exam in hindi)

आयोजक निकाय

नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti)

आधिकारिक वेबसाइट

navodaya.gov.in

आवेदन की वेबसाइट

https://cbseitms.nic.in/2025/nvsxi_11/

एग्जाम मोड

ओएमआर आधारित

संबंधित बोर्डसीबीएसई

परीक्षा अवधि

सुबह 11 बजे से 1.30 बजे तक (2:30 घंटे)

टेस्ट का माध्यम

अंग्रेजी/हिंदी

जेएनवीएसटी 2025 विषय

कक्षा 10 की कठिनाई स्तर पर आधारित विषय (मेंटल एबिलिटी, अंग्रेजी, विज्ञान, सामान्य विज्ञान और गणित)

प्रश्नों का प्रकारमल्टीपल च्वॉइस प्रश्न
प्रश्नों की संख्या100
कुल अंक100

इन्हें भी देखें -

NEET/JEE Offline Coaching
Get up to 90% Scholarship on your NEET/JEE preparation from India’s Leading Coaching Institutes like Aakash, ALLEN, Sri Chaitanya & Others
Apply Now

एनवीएस कक्षा 11 एडमिशन 2025 पात्रता मानदंड (NVS Class 11 Admission 2025 Eligibility Criteria in hindi)

छात्रों को नवोदय विद्यालय एडमीशन कक्षा 11 फॉर्म 2025 (Navodaya Vidyalaya Admission Class 11 Form 2025 in hindi) भरने से पहले जेएनवीएसटी 11वीं पात्रता मानदंड 2025 (JNVST 11th Eligibility Criteria 2025 in hindi) की जांच करनी चाहिए। जो छात्र प्रवेश के लिए पात्र नहीं हैं, उनका प्रवेश बिना किसी सूचना के रद्द कर दिया जाता है।

  • छात्रों का जन्म 1 जून, 2008 से लेकर 31 जुलाई, 2010 (दोनों ही तिथियाँ सम्मिलित) के बीच हुआ हो। यह जन्मतिथि सभी श्रेणी के छात्रों पर लागू होता है।

  • छात्रों को शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के दौरान किसी शासकीय या मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 10 में अध्ययनरत होना चाहिए। शैक्षणिक सत्र 2024-25 से पहले कक्षा 10वीं उत्तीर्ण करने वाले छात्र एनवीएस एडमिशन कक्षा 11 2025 (NVS Admission Class 11 2025 in hindi) के पात्र नहीं माने जाएंगे।

  • छात्रों को उसी जिले से किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से शैक्षणिक सत्र 2024-25 में दसवीं उतीर्ण होना चाहिए, जहां जवाहर नवोदय विद्यालय संचालित है और जहां प्रवेश चाहा गया है।

  • जेएनवी प्रवेश 2025 कक्षा 11 (JNV admission 2025 class 11 in hindi) के लिए पात्र होने के लिए छात्रों के पास भारत की राष्ट्रीयता होनी और भारत में ही दसवीं बोर्ड उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

ये भी देखें :


छात्र जेएनवी कक्षा 9 रिजल्ट 2025 तथा जेएनवी कक्षा 6 रिजल्ट 2025 संबंधित लेख पढ़ें।

एनवीएस एडमिशन कक्षा 11 2025 फॉर्म (NVS Admission Class 11 2025 Form in hindi)

नवोदय एडमीशन कक्षा 11 आवेदन पत्र 2025 (Navodaya Admission Class 11 Application Form 2025 in hindi) को ऑनलाइन माध्यम से जारी कर दिया गया है। नवोदय एडमीशन कक्षा 11 2025 पंजीकरण प्रक्रिया (Navodaya Admission Class 11 2025 Registration Process in hindi) 26 नवंबर, 2024 को सम्पन्न होगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे जमा किए गए नवोदय एडमीशन कक्षा 11 आवेदन पत्र 2025 (Navodaya Admission Class 11 Application Form 2025 in hindi) की प्रति भविष्य में उपयोग के लिए संभालकर रखें।

करियर संबंधी महत्वपूर्ण लेख :

जेएनवी प्रवेश 2025 कक्षा 11 (JNV admission 2025 class 11 in hindi) को भरने के लिए आवश्यक चरण नीचे दिए गए हैं:

  • नवोदय की आधिकारिक वेबसाइट: https://cbseitms.nic.in/2024/nvsxi_11/ पर जाएं।

  • जेएनवी प्रवेश कक्षा 11 2025 फॉर्म (JNV admission class 11 2025-26 form) भरने के लिए पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करें।

  • जेएनवी कक्षा 11 एडमिशन 2025-26 (JNV Class 11 admission 2025-26 in hindi) से संबंधित एक नया पेज प्रदर्शित होगा।

  • 'पंजीकरण - फेज 1' के लिंक पर क्लिक करें

  • एनवीएस एडमिशन कक्षा 11 (NVS Admission Class 11 in hindi) के लिए फॉर्म में पूछे गए विवरण जैसे कि मोबाइल नंबर, जन्मतिथि आदि दर्ज करें।

  • आवश्यक स्कैन की गई तस्वीर तथा दस्तावेज अपलोड करें।

  • नवोदय प्रवेश कक्षा 11 फॉर्म 2025 (Navodaya Admission Class 11 Form 2025) में विवरण भरने के बाद, सबमिट करने से पहले जानकारी को क्रॉस-चेक करें।

जेएनवीएसटी कक्षा 11 परीक्षा पैटर्न 2025 (JNVST Class 11 Exam Pattern 2025 in hindi)

  • नवोदय कक्षा 11 प्रवेश परीक्षा 2025 (Navodaya Class 11 Entrance Exam 2025 in hindi) की अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी, जबकि विशेष आवश्यकता वाले छात्रों को अतिरिक्त 50 मिनट का समय दिया जाएगा।

  • नवोदय कक्षा 11 प्रवेश परीक्षा 2025 (Navodaya Class 11 Entrance Exam 2025) सुबह 11 बजे से शुरू होगी और 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

  • नवोदय कक्षा 11 प्रश्न पत्र (Navodaya Class 11 Question Paper in hindi) में 5 खंड होंगे। प्रत्येक खंड में 20 प्रश्न 20 अंकों के लिए पूछे जाएंगे। नवोदय कक्षा 11 प्रश्न पत्र (Navodaya Class 11 Question Paper in hindi) में कुल 100 प्रश्न 100 अंकों के लिए पूछे जाएंगे।

  • जेएनवी कक्षा 11 एडमिशन 2025-26 (JNV Class 11 admission 2025-26 in hindi) के लिए आयोजित परीक्षा के पेपर का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी होगा।

  • नवोदय कक्षा 11 प्रवेश परीक्षा (Navodaya Class 11 Entrance Exam in hindi) में कोई नकारात्मक अंकन नहीं किया जाएगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए छात्रों को 1 अंक प्राप्त होंगे।

  • जेएनवीएसटी कक्षा 11 परीक्षा पैटर्न 2025-26 (JNVST class 11 Exam Pattern 2025-26) के अनुसार एनवीएस कक्षा 11 परीक्षा (NVS class 11 exam in hindi) में कक्षा 10वीं के कठिनाई स्तर (मेंटल एबिलिटी, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और गणित विषय) के प्रश्न शामिल होंगे।

  • छात्रों को ओएमआर शीट में उत्तर अंकित करने होंगे।

एनवीएस प्रवेश कक्षा 11 2025 परीक्षा पैटर्न (NVS Admission Class 11 2025 Exam Pattern in hindi)

विषय

प्रश्नों की संख्या

अंक

अवधि

मेंटल एबिलिटी

20

20

30 मिनट

अंग्रेजी

20

20

30 मिनट

विज्ञान

20

20

30 मिनट

सामाजिक विज्ञान

20

20

30 मिनट
गणित202030 मिनट

कुल

100

100

02 घंटे 20 मिनट

इन्हें भी देखें :

एनवीएस एडमिशन कक्षा 11 2025 परीक्षा केंद्र (NVS Admission Class 11 2025 Exam Centres)

नवोदय एडमिशन कक्षा 11 फॉर्म 2025 (Navodaya admission class 11 form 2025) भरते समय, उम्मीदवारों को अपने जिले और राज्य की जानकारी देनी होती है। इन विवरणों के आधार पर परीक्षा अधिकारी निकटतम जेएनवी परीक्षा केंद्र का आवंटन करेंगे। नवोदय एडमिशन कक्षा 11 के प्रवेश पत्र (Navodaya Admission Class 11 Admit Card in hindi) में परीक्षा केंद्र का पूरा विवरण देखने को मिलेगा। एनवीएस एडमिशन कक्षा 11 2025 परीक्षा केंद्र (NVS Admission Class 11 2025 Exam Centres) पर उपस्थित होने वाले छात्रों को निम्नलिखित बिन्दुओं का ध्यान रखना चाहिए :

  • प्रत्येक उम्मीदवार चयन परीक्षा के लिए उसे आवंटित एनवीएस एडमिशन कक्षा 11 2025 परीक्षा केंद्र (NVS Admission Class 11 2025 Exam Centres) पर उपस्थित होगा, जैसा कि प्रवेश पत्र पर दर्शाया गया है।
  • किसी भी उम्मीदवार को किसी अन्य एनवीएस एडमिशन कक्षा 11 2025 परीक्षा केंद्र (NVS Admission Class 11 2025 Exam Centres) पर उपस्थित होने की अनुमति नहीं है। एनवीएस एडमिशन कक्षा 11 2025 परीक्षा केंद्र (NVS Admission Class 11 2025 Exam Centres) बदलने के किसी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। कोई भी उम्मीदवार उचित नवोदय एडमिशन कक्षा 11 प्रवेश पत्र (Navodaya Admission Class 11 Admit Card in hindi) के बिना चयन परीक्षा में शामिल नहीं हो सकता है। एनवीएस कक्षा 11 प्रवेश पत्र 2025 (NVS Class 11 Admit Card 2025) एनवीएस, मुख्यालय की वेबसाइट www.navodaya.gov.in से एप्लीकेशन पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।
  • उम्मीदवार को एनवीएस कक्षा 11 चयन परीक्षा 2025 (NVS Class 11 Selection Test 2025) में उपस्थित होने के दौरान सरकार द्वारा जारी एक वैध आईडी लेकर आना होगा।
  • नवोदय एडमिशन कक्षा 11 2025 परीक्षा केंद्र (Navodaya Admission Class 11 2025 Exam Centres) पर निरीक्षक द्वारा सत्यापन के समय एडमिट कार्ड पर फोटो का मिलान उम्मीदवार से किया जाएगा।

एनवीएस एडमिशन कक्षा 11 2025 (NVS Admission Class 11 2025) - एनवीएस कक्षा 11 प्रवेश पत्र 2025 (NVS Class 11 Admit Card 2025 in hindi)

जेएनवीएसटी कक्षा 11 परीक्षा 2025 (JNVST Class 11 Exam 2025 in hindi) के लिए प्रवेश पत्र एनवीएस द्वारा परीक्षा से पूर्व जारी किया जाएगा। छात्र जेएनवीएसटी कक्षा 11 एडमिट कार्ड 2025 (JNVST Class 11 Admit Card 2025 in hindi) जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in result class 11 या navodaya.gov.in से आसानी से डाउनलोड किया जा सकेगा। जेएनवी कक्षा 11 एडमिशन 2025-26 (JNV Class 11 admission in hindi) के लिए यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसे परीक्षा हॉल में लेकर जाना अनिवार्य है। जेएनवीएसटी कक्षा 11 एडमिट कार्ड 2025 (JNVST Class 11 Admit Card 2025 hindi) में छात्र का रोल नंबर, छात्र का नाम, परीक्षा केंद्र का पता, निर्देश आदि की जानकारी दी होती है।

इन्हें भी देखें :

एनवीएस कक्षा 11 प्रवेश परीक्षा सिलेबस 2025 (NVS Class 11 Admission Test Syllabus 2025 in hindi)

बेहतर तैयारी के लिए छात्रों को जेएनवी एडमिशन कक्षा 11 2025 (JNV admission class 9 2025 hindi) में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार और पूरे सिलेबस का ज्ञान होना चाहिए। सम्पूर्ण एनवीएस कक्षा 11 एग्जाम सिलेबस 2025 (NVS Class 11 Exam Syllabus in hindi) एनवीएस कक्षा 11 सूचना विवरणिका 2025 (NVS Class 11 Notifiaction 2025) के साथ जारी किया गया है। कक्षा 11 नवोदय सिलेबस 2025 (Class 11 Navodaya Syllabus in hindi) यहाँ अपडेट किया गया है।

जेएनवीएसटी कक्षा 11 आंसर की 2025 (JNVST Class 11 Answer Key 2025)

नवोदय विद्यालय समिति कक्षा 11 के लिए जेएनवी चयन परीक्षा 2025 उत्तर कुंजी (Class 11 JNV Selection Test 2025 Answer Key) जारी करने संबंधित स्पष्ट जानकारी सूचना विवरणिका में दी गई है। हालांकि, कुछ कोचिंग संस्थान या ऑनलाइन पोर्टल कक्षा 11 के लिए जेएनवी चयन परीक्षा 2025 उत्तर कुंजी (Class 11 JNV Selection Test 2025 Answer Key) ऑनलाइन जारी कर सकते हैं। उत्तर कुंजी की सहायता से छात्र पूछे गए सभी प्रश्नों के सही उत्तर की जांच कर सकते हैं।

अन्य लेख पढ़ें-

जेएनवीएसटी कक्षा 11 प्रवेश 2025 रिजल्ट (JNVST Class 11 Admission 2025 Result in hindi)

नवोदय विद्यालय समिति द्वारा अप्रैल, 2025 में एनवीएस कक्षा 11 प्रवेश 2025 परिणाम (NVS class 11 Entrance 2025 Result in hindi) ऑनलाइन मोड में घोषित किया जाएगा। एनवीएस कक्षा 11 प्रवेश 2025 परिणाम (NVS class 11 Entrance 2025 Result in hindi) घोषित होने के बाद छात्रों को दस्तावेज का सत्यापन कराने की आवश्यकता होगी। छात्र निम्नलिखित कार्यालयों से भी एनवीएस कक्षा 11 प्रवेश 2025 परिणाम (NVS class 11 Entrance 2025 Result in hindi) देख सकते हैं -

  • जवाहर नवोदय विद्यालय
  • जिला शिक्षा पदाधिकारी
  • जिलाधिकारी
  • क्षेत्र के डिप्टी कमिश्नर, नवोदय विद्यालय समिति

जेएनवी कक्षा 11 एडमिशन 2025-26 (JNV Class 11 admission 2025-26 in hindi) के लिए चयनित छात्रों को जेएनवीएसटी परिणाम 2025 (JNVST Result 2025) के बारे में संबंधित प्राचार्य द्वारा मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से और उसके बाद स्पीड पोस्ट द्वारा सूचित किया जाएगा।

नवोदय कक्षा 11 प्रवेश 2025 चयन प्रक्रिया (Navodaya Class 11 Admission 2025 Selection Process in hindi)

उम्मीदवारों का चयन करते समय नवोदय विद्यालय समिति द्वारा कई कारकों पर विचार किया जाता है। चयन के बाद नवोदय विद्यालय कक्षा 11 प्रवेश (Navodaya Vidyalaya Class 11 admission in hindi) की आगे की प्रक्रिया के लिए संबंधित जेएनवी/केंद्र में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता होती है। दस्तावेज़ जिन्हें नवोदय कक्षा 11 प्रवेश 2025 चयन प्रक्रिया (Navodaya Class 11 Admission 2025 selection processs in hindi) के दौरान छात्रों को तैयार रखने की आवश्यकता होगी

  • जन्मतिथि प्रमाण पत्र

  • एनवीएस की शर्तों के अनुसार पात्रता का प्रमाण

  • ग्रामीण कोटा के तहत प्रवेश पाने वाले उम्मीदवारों के लिए, माता-पिता को जिला प्रशासन के सक्षम प्राधिकारी से इस आशय का एक प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा कि बच्चे ने ग्रामीण क्षेत्र में स्थित संस्थान / स्कूल में दसवीं कक्षा की पढ़ाई की थी।

  • अधिवास प्रमाण पत्र

  • छात्र का आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज जो लागू हों।

उपयोगी लिंक्स -

Frequently Asked Questions (FAQs)

1. जेएनवी फॉर्म 2025 क्लास 11 की लास्ट डेट क्या है? (नवोदय विद्यालय फॉर्म 2025 class 11 last date क्या है?)

छात्र जेएनवी फॉर्म 2025 क्लास 11 के लिए आवेदन 26 नवंबर, 2024 तक कर सकते थे।  

2. 2025-26 के लिए नवोदय विद्यालय का फॉर्म कब भरा जाएगा?

वर्ष 2025 में नवोदय विद्यालय कक्षा 11 का फॉर्म 26 नवंबर तक भरा जा सकता था। 

3. नवोदय विद्यालय कक्षा 11 में कितनी सीटें हैं?

 नवोदय विद्यालय कक्षा 11 प्रवेश परीक्षा 28 राज्य और 07 केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित 653 नवोदय विद्यालयों के लिए आयोजित की जा रही है। 

4. नवोदय का रिजल्ट कब आएगा 2025?

नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जेएनवीएसटी कक्षा 11 रिजल्ट 2025 अप्रैल में जारी किए जाने की संभावना है। 11वीं क्लास एनवीएस रिजल्ट 2025 को देखने का डायरेक्ट लिंक इस लेख में अपडेट किया जाएगा।

Articles

Upcoming School Exams

Admit Card Date:25 March,2025 - 17 April,2025

Admit Card Date:25 March,2025 - 21 April,2025

View All School Exams

Explore Top Universities Across Globe

University of Essex, Colchester
 Wivenhoe Park Colchester CO4 3SQ
University College London, London
 Gower Street, London, WC1E 6BT
The University of Edinburgh, Edinburgh
 Old College, South Bridge, Edinburgh, Post Code EH8 9YL
University of Bristol, Bristol
 Beacon House, Queens Road, Bristol, BS8 1QU
University of Nottingham, Nottingham
 University Park, Nottingham NG7 2RD

Questions related to JNVST

Have a question related to JNVST ?

The expected cut-off marks for selection are as follows

Class 6 Expected Cut-Off Marks:

  • General Category: 80-85 marks

  • OBC Category: 75-79 marks

  • SC Category: 71-74 marks

  • ST Category: 65-70 marks

Class 9 Expected Cut-Off Marks:

  • General Category: 80-85 marks

  • OBC Category: 75-79 marks

  • SC Category: 71-74 marks

  • ST Category: 65-70 marks

You can go through this link for more detailed information https://school.careers360.com/articles/navodaya-cutoff-marks

For more updated information, please refer to the official Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS) website: navodaya.gov.in (https://navodaya.gov.in/) .

Hi Kamakhya Rathi, Result for Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection test(JNVST) 2025 is expected to be May 2025, where the Phase 1 exam conducted on January 18, 2025 & Phase 2 on April 12, 2025.


hi ,

Yes, Hindi is one of the mandatory subjects for the Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test (JNVST) for Class 9 admissions. The JNVST exam generally consists of:

  1. Mental Ability Test (MAT) – This tests logical reasoning and mental aptitude.
  2. Arithmetic Test – This focuses on mathematical skills.
  3. Language Test – This includes questions in Hindi and may test reading comprehension and basic language skills.

While Hindi is an important component of the language section, English may also be tested depending on the region and language preferences. However, you should check the official JNVST notification or the JNV website to confirm the exact language requirements for the exam in your area.

hope this helps


Hi ,

the JNVST (Jawahar navodya vidhayalya selection test) was conducted on January 18 2025 for class 6th .

the expected result date for the JNSVT exam is March 2025 .

the results can be viewed on the official website

as it is said the expected result date is March 2025 students should note that it is a tentative date i.e it is the expected date and not the official date .

hope this helps

https://school.careers360.com/articles/jnvst-class-6-Result

The JNVST  for class 9th is expected to take place in January 2025 . However the exact date is not confirmed.

View All

What is education?

A square pyramid has a square as its base

16 x (10+2) =(16x10) + (16x2) : name the property used *

Find the one's digit of the cube of 727 

I don’t think living in (a) ____large city has (b) ____advantages than living in (c) ____small town. In my opinion, living in a small town is (d) ____less dangerous (e) ____living in a big city. (f) ____I am convinced that (g) ____is much healthier and (h) ____stressful. (i) ___ of my family members, for example, live in a small town. (j) ____some reason, (k) ____seem to be much happier and (l) _____energetic than my sister and I (m) ____live in the capital.

In the following statements, tick T against those which are true, and F against those which are false: a. Sound cannot travel in vacuum. b. The number of oscillations per second of a vibrating object is called its time period. c. If the amplitude of vibration is large, sound is feeble. d. For human ears, the audible range is 20 Hz to 20,000 Hz. e. The lower the frequency of vibration, the higher is the pitch. f. Unwanted or unpleasant sound is termed as music. g. Noise pollution may cause partial hearing impairment.

Indicate whether the following statements are True (T) or False (F): a. Oviparous animals give birth to young ones. b Each sperm is a single cell. c. External fertilization takes place in frog. d. A new human individual develops from a cell called gamete. e. Egg laid after fertilization is made up of a single cell. f. Amoeba reproduces by budding. g. Fertilization is necessary even in asexual reproduction. h. Binary fission is a method of asexual reproduction. j. A zygote is formed as a result of fertilization. k. An embryo is made up of a single cell.

Q1.Multiple choice questions1.Which one of the following is a human made resource? (i) Technology (ii) Water. (iii) Forests 2.Which of the following cannot be recycled? (i)Coal (ii) Gold jewellery (iii) Iron Tools 3.Resources which have not been utilised as far but may be used in future are called (i)Potential resources (ii)Developed resources (iii)Ubiquitous resources 4.Resources which replenish at much slower pace than the rate at which they are consumed are known as (i)Renewable resource (ii)Biotic resource (iii)Non-renewable resources

A shopkeeper has a weighing balance containing two iron plates on both sides.but this weighing balance is defective.one plate is 10 % shorter than the another onehe sells apples for rs 27 per kghe puts 1 kg bar on the smaller plate and apples on the other side.Determine the cost price of the apples for the shopkeeper when he faces neither gain nor loss on this transaction.

On the freeway, it is unsafe to drive too slowly or too quickly. The safest driving speeds on the freeway near Allan’s town were scientifically determined to be between the A. and maximum speeds (in miles per hour) according to the equation |x – 55| = 4.2. Which equation can be used to determine the maximum safe driving speed? A. x – 55 = 4.2 B. x – 55 = –4.2 C. x + 55 = 4.2 D. x + 55 = –4.2

Back to top