Pearson | PTE
Trusted by 3,500+ universities and colleges globally | Accepted for migration visa applications to AUS, CAN, New Zealand , and the UK
एनवीएस एडमिशन कक्षा 11 2025 (NVS Admission Class 11 2025 in Hindi) : नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) द्वारा कक्षा 11 एडमिशन के लिए एडमिट कार्ड 9 जनवरी को जारी कर दिया गया। लेटरल एंट्री के लिए एनवीएस कक्षा 11 की परीक्षा 8 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी। इस लेख में नीचे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का सीधा लिंक दिया गया है, जिसकी मदद से जेएनवी कक्षा 11 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
जेएनवी कक्षा 11 प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का सीधा लिंक
Latest: Download NVS Admit Card 2025 : Class 6 | Class 9 | Class 11
Recommended: JNVST sample papers
इससे पहले आवेदन में सुधार प्रक्रिया 27 नवंबर को शुरू की गई। नवोदय विद्यालय समिति की ऑनलाइन सुधार विंडो आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in और cbseitms.nic.in पर उम्मीदवारों के लिए खुली थी। छात्र 27 और 28 नवंबर, 2024 को ऑनलाइन सुधार विंडो का उपयोग कर सकते हैं। इससे पहले नवोदय कक्षा 11 आवेदन पत्र 2025 (Navodaya Class 11 Application Form 2025 in hindi) की अंतिम तिथि को 19 नवंबर से विस्तारित कर 26 नवंबर किया गया था। एनवीएस द्वारा अकादमिक सत्र 2025-26 की कक्षा 11 में एडमिशन चयन परीक्षा के जरिए दिया जाता है।
एनवीएस कक्षा 11 एडमिशन 2025 आवेदन सुधार का सीधा लिंक
नवोदय विद्यालय प्रवेश कक्षा 11 के लिए लेटरल एंट्री चयन परीक्षा (LEST) OMR (ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन) का उपयोग करके ऑफ़लाइन आयोजित की जाती है। NVS कक्षा 11 आवेदन पत्र 2025-26 (NVS class 11 application form 2025-26 in hindi) आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in result class 11 या navodaya.gov.in और cbseitms.nic.in दोनों पर उपलब्ध हैं। जेएनवी चयन परीक्षा 8 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।
एनवीएस प्रवेश 2025-26 कक्षा 11 के लिए NVS आवेदन पत्र जारी : यहाँ आवेदन करें
नवोदय विद्यालय कक्षा 11 प्रवेश सत्र 2025-26 नोटिफिकेशन और प्रोस्पेक्टस चेक करें
Trusted by 3,500+ universities and colleges globally | Accepted for migration visa applications to AUS, CAN, New Zealand , and the UK
एनवीएस एडमिशन के लिए आवेदन तिथि विस्तार की सूचना देखें
वे अभ्यर्थी जो 2024-25 सत्र में कक्षा-XI की पढ़ाई कर रहे हैं, वे ही कक्षा-XI लेटरल एंट्री चयन परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। नवोदय विद्यालय समिति द्वारा उम्मीदवारों के लिए आवेदन सुधार विंडो सुविधा आवेदन की अंतिम तिथि से दो दिन बाद तक प्रदान की जाएगी। जेएनवी कक्षा 11 प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तारीख अब 26 नवंबर, 2024 है। उम्मीदवार एनवीएस एडमिशन कक्षा 11 के लिए अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। नवोदय विद्यालय समिति द्वारा एनवीएस कक्षा 11 अधिसूचना (NVS Class 11 Notification in hindi) जारी कर दी गई। एनवीएस एडमिशन कक्षा 11 2025 आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 26 नवंबर है। नवोदय विद्यालय प्रवेश फॉर्म 2025 class 11 last date से पहले भरने वाले उम्मीदवारों को ही एनवीएस 11वीं परीक्षा (NVS 11th Exam) में सम्मिलित होने का मौका प्राप्त होता है।
करियर संबंधी महत्वपूर्ण लेख :
केवल सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवार ही जेएनवी कक्षा 11 प्रवेश परीक्षा 2025 (JNV Class 11 2025 in hindi) में उपस्थित हो सकेंगे। कक्षा 11 जेएनवी प्रवेश 2025 (Class 11 JNV Admission 2025 in hindi) के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा में उम्मीदवारों के अंग्रेजी, हिन्दी, गणित तथा विज्ञान की जानकारी का परीक्षण करने के लिए अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम में नवोदय विद्यालय कक्षा 11 प्रवेश परीक्षा 2025 (Navodaya Vidyalaya Class 11 Entrance Exam 2025 in hindi) आयोजित की जाएगी। जवाहर नवोदय क्लास 11 रिजल्ट 2025 (Jawahar Navodaya Class 11 Result 2025 in hindi) जून 2025 में जारी किए जाने की संभावना है। चयनित छात्रों को कक्षा 11 एनवीएस एडमिशन 2025 (Class 11 NVS Admission 2025 in hindi) के लिए चुना जाएगा। एनवीएस एडमिशन क्लास 11 2025 के फॉर्म (NVS Admission Class 11 2025 Form in hindi), एनवीएस 11वीं रिजल्ट 2025 (NVS 11th Result 2025 in hindi), डेट, पात्रता आदि के बारे में अधिक जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।
इन्हें भी देखें -
नवोदय विद्यालय एडमिशन 2025 कक्षा 11 (Navodaya Class 11 admission 2025 in hindi) के महत्वपूर्ण तारीखों की जानकारी नीचे दी गई है। इससे एनवीएस एडमिशन 2025 कक्षा 11 (NVS admission 2025 Class 11 in hindi) से जुड़ी बातों पर नज़र रखने में सहायता प्राप्त होगी।
कार्यक्रम | तारीख |
जेएनवीएसटी कक्षा 11 आवेदन शुरू होने की तिथि (JNVST class 11 application form start date) | 1 अक्टूबर 2024 |
नवोदय विद्यालय फॉर्म 2025-26 class 11 last date (Navodaya Class 11 admission 2025 form last date) |
26 नवंबर 2024 |
नवोदय कक्षा 11 एडमिशन 2025 आवेदन सुधार तारीख (Navodaya Class 11 2025 application correction date) | 27 नवंबर, 2024 |
नवोदय कक्षा 11 एडमिट कार्ड 2025-26 डेट (Navodaya Class 11 Admit Card 2025-26 Date) | 9 जनवरी 2025 |
जेएनवी 11वीं परीक्षा तारीख (JNV 11th exam date) | 8 फरवरी 2025 |
एनवीएस 11वीं रिजल्ट डेट (NVS 11th result date) | जून, 2025 |
परीक्षा का नाम | जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test) 2025-26 |
लोकप्रिय नाम | जेएनवीएसटी कक्षा 11 परीक्षा (JNVST Class 11 Exam in hindi) |
आयोजक निकाय | नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti) |
आधिकारिक वेबसाइट | navodaya.gov.in |
आवेदन की वेबसाइट | https://cbseitms.nic.in/2025/nvsxi_11/ |
एग्जाम मोड | ओएमआर आधारित |
संबंधित बोर्ड | सीबीएसई |
परीक्षा अवधि | सुबह 11 बजे से 1.30 बजे तक (2:30 घंटे) |
टेस्ट का माध्यम | अंग्रेजी/हिंदी |
जेएनवीएसटी 2025 विषय | कक्षा 10 की कठिनाई स्तर पर आधारित विषय (मेंटल एबिलिटी, अंग्रेजी, विज्ञान, सामान्य विज्ञान और गणित) |
प्रश्नों का प्रकार | मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न |
प्रश्नों की संख्या | 100 |
कुल अंक | 100 |
इन्हें भी देखें -
छात्रों को नवोदय विद्यालय एडमीशन कक्षा 11 फॉर्म 2025 (Navodaya Vidyalaya Admission Class 11 Form 2025 in hindi) भरने से पहले जेएनवीएसटी 11वीं पात्रता मानदंड 2025 (JNVST 11th Eligibility Criteria 2025 in hindi) की जांच करनी चाहिए। जो छात्र प्रवेश के लिए पात्र नहीं हैं, उनका प्रवेश बिना किसी सूचना के रद्द कर दिया जाता है।
छात्रों का जन्म 1 जून, 2008 से लेकर 31 जुलाई, 2010 (दोनों ही तिथियाँ सम्मिलित) के बीच हुआ हो। यह जन्मतिथि सभी श्रेणी के छात्रों पर लागू होता है।
छात्रों को शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के दौरान किसी शासकीय या मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 10 में अध्ययनरत होना चाहिए। शैक्षणिक सत्र 2024-25 से पहले कक्षा 10वीं उत्तीर्ण करने वाले छात्र एनवीएस एडमिशन कक्षा 11 2025 (NVS Admission Class 11 2025 in hindi) के पात्र नहीं माने जाएंगे।
छात्रों को उसी जिले से किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से शैक्षणिक सत्र 2024-25 में दसवीं उतीर्ण होना चाहिए, जहां जवाहर नवोदय विद्यालय संचालित है और जहां प्रवेश चाहा गया है।
जेएनवी प्रवेश 2025 कक्षा 11 (JNV admission 2025 class 11 in hindi) के लिए पात्र होने के लिए छात्रों के पास भारत की राष्ट्रीयता होनी और भारत में ही दसवीं बोर्ड उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
ये भी देखें :
छात्र जेएनवी कक्षा 9 रिजल्ट 2025 तथा जेएनवी कक्षा 6 रिजल्ट 2025 संबंधित लेख पढ़ें।
नवोदय एडमीशन कक्षा 11 आवेदन पत्र 2025 (Navodaya Admission Class 11 Application Form 2025 in hindi) को ऑनलाइन माध्यम से जारी कर दिया गया है। नवोदय एडमीशन कक्षा 11 2025 पंजीकरण प्रक्रिया (Navodaya Admission Class 11 2025 Registration Process in hindi) 26 नवंबर, 2024 को सम्पन्न होगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे जमा किए गए नवोदय एडमीशन कक्षा 11 आवेदन पत्र 2025 (Navodaya Admission Class 11 Application Form 2025 in hindi) की प्रति भविष्य में उपयोग के लिए संभालकर रखें।
करियर संबंधी महत्वपूर्ण लेख :
जेएनवी प्रवेश 2025 कक्षा 11 (JNV admission 2025 class 11 in hindi) को भरने के लिए आवश्यक चरण नीचे दिए गए हैं:
नवोदय की आधिकारिक वेबसाइट: https://cbseitms.nic.in/2024/nvsxi_11/ पर जाएं।
जेएनवी प्रवेश कक्षा 11 2025 फॉर्म (JNV admission class 11 2025-26 form) भरने के लिए पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करें।
जेएनवी कक्षा 11 एडमिशन 2025-26 (JNV Class 11 admission 2025-26 in hindi) से संबंधित एक नया पेज प्रदर्शित होगा।
'पंजीकरण - फेज 1' के लिंक पर क्लिक करें
एनवीएस एडमिशन कक्षा 11 (NVS Admission Class 11 in hindi) के लिए फॉर्म में पूछे गए विवरण जैसे कि मोबाइल नंबर, जन्मतिथि आदि दर्ज करें।
आवश्यक स्कैन की गई तस्वीर तथा दस्तावेज अपलोड करें।
नवोदय प्रवेश कक्षा 11 फॉर्म 2025 (Navodaya Admission Class 11 Form 2025) में विवरण भरने के बाद, सबमिट करने से पहले जानकारी को क्रॉस-चेक करें।
नवोदय कक्षा 11 प्रवेश परीक्षा 2025 (Navodaya Class 11 Entrance Exam 2025 in hindi) की अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी, जबकि विशेष आवश्यकता वाले छात्रों को अतिरिक्त 50 मिनट का समय दिया जाएगा।
नवोदय कक्षा 11 प्रवेश परीक्षा 2025 (Navodaya Class 11 Entrance Exam 2025) सुबह 11 बजे से शुरू होगी और 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
नवोदय कक्षा 11 प्रश्न पत्र (Navodaya Class 11 Question Paper in hindi) में 5 खंड होंगे। प्रत्येक खंड में 20 प्रश्न 20 अंकों के लिए पूछे जाएंगे। नवोदय कक्षा 11 प्रश्न पत्र (Navodaya Class 11 Question Paper in hindi) में कुल 100 प्रश्न 100 अंकों के लिए पूछे जाएंगे।
जेएनवी कक्षा 11 एडमिशन 2025-26 (JNV Class 11 admission 2025-26 in hindi) के लिए आयोजित परीक्षा के पेपर का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी होगा।
नवोदय कक्षा 11 प्रवेश परीक्षा (Navodaya Class 11 Entrance Exam in hindi) में कोई नकारात्मक अंकन नहीं किया जाएगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए छात्रों को 1 अंक प्राप्त होंगे।
जेएनवीएसटी कक्षा 11 परीक्षा पैटर्न 2025-26 (JNVST class 11 Exam Pattern 2025-26) के अनुसार एनवीएस कक्षा 11 परीक्षा (NVS class 11 exam in hindi) में कक्षा 10वीं के कठिनाई स्तर (मेंटल एबिलिटी, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और गणित विषय) के प्रश्न शामिल होंगे।
छात्रों को ओएमआर शीट में उत्तर अंकित करने होंगे।
विषय | प्रश्नों की संख्या | अंक | अवधि |
मेंटल एबिलिटी | 20 | 20 | 30 मिनट |
अंग्रेजी | 20 | 20 | 30 मिनट |
विज्ञान | 20 | 20 | 30 मिनट |
सामाजिक विज्ञान | 20 | 20 | 30 मिनट |
गणित | 20 | 20 | 30 मिनट |
कुल | 100 | 100 | 02 घंटे 20 मिनट |
इन्हें भी देखें :
नवोदय एडमिशन कक्षा 11 फॉर्म 2025 (Navodaya admission class 11 form 2025) भरते समय, उम्मीदवारों को अपने जिले और राज्य की जानकारी देनी होती है। इन विवरणों के आधार पर परीक्षा अधिकारी निकटतम जेएनवी परीक्षा केंद्र का आवंटन करेंगे। नवोदय एडमिशन कक्षा 11 के प्रवेश पत्र (Navodaya Admission Class 11 Admit Card in hindi) में परीक्षा केंद्र का पूरा विवरण देखने को मिलेगा। एनवीएस एडमिशन कक्षा 11 2025 परीक्षा केंद्र (NVS Admission Class 11 2025 Exam Centres) पर उपस्थित होने वाले छात्रों को निम्नलिखित बिन्दुओं का ध्यान रखना चाहिए :
जेएनवीएसटी कक्षा 11 परीक्षा 2025 (JNVST Class 11 Exam 2025 in hindi) के लिए प्रवेश पत्र एनवीएस द्वारा परीक्षा से पूर्व जारी किया जाएगा। छात्र जेएनवीएसटी कक्षा 11 एडमिट कार्ड 2025 (JNVST Class 11 Admit Card 2025 in hindi) जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in result class 11 या navodaya.gov.in से आसानी से डाउनलोड किया जा सकेगा। जेएनवी कक्षा 11 एडमिशन 2025-26 (JNV Class 11 admission in hindi) के लिए यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसे परीक्षा हॉल में लेकर जाना अनिवार्य है। जेएनवीएसटी कक्षा 11 एडमिट कार्ड 2025 (JNVST Class 11 Admit Card 2025 hindi) में छात्र का रोल नंबर, छात्र का नाम, परीक्षा केंद्र का पता, निर्देश आदि की जानकारी दी होती है।
इन्हें भी देखें :
बेहतर तैयारी के लिए छात्रों को जेएनवी एडमिशन कक्षा 11 2025 (JNV admission class 9 2025 hindi) में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार और पूरे सिलेबस का ज्ञान होना चाहिए। सम्पूर्ण एनवीएस कक्षा 11 एग्जाम सिलेबस 2025 (NVS Class 11 Exam Syllabus in hindi) एनवीएस कक्षा 11 सूचना विवरणिका 2025 (NVS Class 11 Notifiaction 2025) के साथ जारी किया गया है। कक्षा 11 नवोदय सिलेबस 2025 (Class 11 Navodaya Syllabus in hindi) यहाँ अपडेट किया गया है।
नवोदय विद्यालय समिति कक्षा 11 के लिए जेएनवी चयन परीक्षा 2025 उत्तर कुंजी (Class 11 JNV Selection Test 2025 Answer Key) जारी करने संबंधित स्पष्ट जानकारी सूचना विवरणिका में दी गई है। हालांकि, कुछ कोचिंग संस्थान या ऑनलाइन पोर्टल कक्षा 11 के लिए जेएनवी चयन परीक्षा 2025 उत्तर कुंजी (Class 11 JNV Selection Test 2025 Answer Key) ऑनलाइन जारी कर सकते हैं। उत्तर कुंजी की सहायता से छात्र पूछे गए सभी प्रश्नों के सही उत्तर की जांच कर सकते हैं।
अन्य लेख पढ़ें-
नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जून, 2025 में एनवीएस कक्षा 11 प्रवेश 2025 परिणाम (NVS class 11 Entrance 2025 Result in hindi) ऑनलाइन मोड में घोषित किया जाएगा। एनवीएस कक्षा 11 प्रवेश 2025 परिणाम (NVS class 11 Entrance 2025 Result in hindi) घोषित होने के बाद छात्रों को दस्तावेज का सत्यापन कराने की आवश्यकता होगी। छात्र निम्नलिखित कार्यालयों से भी एनवीएस कक्षा 11 प्रवेश 2025 परिणाम (NVS class 11 Entrance 2025 Result in hindi) देख सकते हैं -
जेएनवी कक्षा 11 एडमिशन 2025-26 (JNV Class 11 admission 2025-26 in hindi) के लिए चयनित छात्रों को जेएनवीएसटी परिणाम 2025 (JNVST Result 2025) के बारे में संबंधित प्राचार्य द्वारा मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से और उसके बाद स्पीड पोस्ट द्वारा सूचित किया जाएगा।
उम्मीदवारों का चयन करते समय नवोदय विद्यालय समिति द्वारा कई कारकों पर विचार किया जाता है। चयन के बाद नवोदय विद्यालय कक्षा 11 प्रवेश (Navodaya Vidyalaya Class 11 admission in hindi) की आगे की प्रक्रिया के लिए संबंधित जेएनवी/केंद्र में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता होती है। दस्तावेज़ जिन्हें नवोदय कक्षा 11 प्रवेश 2025 चयन प्रक्रिया (Navodaya Class 11 Admission 2025 selection processs in hindi) के दौरान छात्रों को तैयार रखने की आवश्यकता होगी
जन्मतिथि प्रमाण पत्र
एनवीएस की शर्तों के अनुसार पात्रता का प्रमाण
ग्रामीण कोटा के तहत प्रवेश पाने वाले उम्मीदवारों के लिए, माता-पिता को जिला प्रशासन के सक्षम प्राधिकारी से इस आशय का एक प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा कि बच्चे ने ग्रामीण क्षेत्र में स्थित संस्थान / स्कूल में दसवीं कक्षा की पढ़ाई की थी।
अधिवास प्रमाण पत्र
छात्र का आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज जो लागू हों।
उपयोगी लिंक्स -
छात्र जेएनवी फॉर्म 2025 क्लास 11 के लिए आवेदन 26 नवंबर, 2024 तक कर सकते थे।
वर्ष 2025 में नवोदय विद्यालय कक्षा 11 का फॉर्म 26 नवंबर तक भरा जा सकता था।
नवोदय विद्यालय कक्षा 11 प्रवेश परीक्षा 28 राज्य और 07 केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित 653 नवोदय विद्यालयों के लिए आयोजित की जा रही है।
नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जेएनवीएसटी कक्षा 11 रिजल्ट 2025 जून में जारी किए जाने की संभावना है। 11वीं क्लास एनवीएस रिजल्ट 2025 को देखने का डायरेक्ट लिंक इस लेख में अपडेट किया जाएगा।
The JNVST for class 9th is expected to take place in January 2025 . However the exact date is not confirmed.
Hello aspirant,
To confirm that your JNVST form has been filled successfully, you can follow these steps:
Check the Application Status:
Review the Confirmation Page:
Contact the NVS Helpline:
I hope this is useful.
Navodaya Vidyalaya Samiti, NVS, has again extended the JNVST 2025 Class 6 entrance test registration date to October 7, 2024 an extension from the previous deadline of September 23, 2024..Interested students can apply by visiting the official website,i.e., cbseitms.rcil.gov.in. To complete the registration for the JNVST 2025 entrance exam, students will need their registration number and date of birth and all other necessary documents.
Hi Radhika,
1.) Go to the official website of NVS https://navodaya.gov.in/ and navigate to admission sections.
2.) Click on the link for JNVST Class 9th 2025 Admissions.
3.) You will be directed to a new page where you need to create an account if you're a new user.
4.) Fill the application form carefully. Personal details, academic details, parents' details and category details will be asked.
5.) Now upload the required documents -
6) Review and submit the form.
7.) You will be given registration number note it carefully.
8.) Closer to the exam date, download your admit card from the same website using your registration number.
Try to check if all details are correct and keep visiting the site for any further information.
We wish you all the very best for your exam!
hello
ou're referring to Jawahar Navodaya Vidyalayas (JNVs), which are residential schools for talented students from rural areas.
To apply for Class 11 in a Navodaya school, you'll need to meet the eligibility criteria and follow the application process:
Eligibility:
- Passed Class 10 from a recognized board
- Age limit: 14-18 years (as of July 1st of the admission year)
- Must be a resident of the district where the JNV is located
Application Process:
1. Check the official Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS) website for notification and application form release.
2. Fill out the application form online, providing personal and academic details.
3. Upload required documents, such as Class 10 mark sheet and certificate.
4. Submit the application form before the deadline.
Selection Process:
- Admission to Class 11 is based on the marks obtained in Class 10.
- A merit list is prepared, and students are selected based on their performance.
Note:
- The application process usually starts in May-June, and the deadline is typically in July.
- Ensure you meet the eligibility criteria and follow the application process carefully.
For more information and updates, visit the official NVS website (navodaya.gov.in) or contact the nearest JNV.
As per latest 2024 syllabus. Physics formulas, equations, & laws of class 11 & 12th chapters
As per latest 2024 syllabus. Chemistry formulas, equations, & laws of class 11 & 12th chapters
Accepted by more than 11,000 universities in over 150 countries worldwide
Trusted by 3,500+ universities and colleges globally | Accepted for migration visa applications to AUS, CAN, New Zealand , and the UK
As per latest 2024 syllabus. Study 40% syllabus and score upto 100% marks in JEE
As per latest 2024 syllabus. Maths formulas, equations, & theorems of class 11 & 12th chapters