जेएसी 10वीं कम्पार्टमेंट रिजल्ट 2024 (JAC 10th Compartment Result 2024) जारी- झारखंड 10वीं इम्प्रूवमेंट रिजल्ट

जेएसी 10वीं कम्पार्टमेंट रिजल्ट 2024 (JAC 10th Compartment Result 2024) जारी- झारखंड 10वीं इम्प्रूवमेंट रिजल्ट

Edited By Mithilesh Kumar | Updated on Aug 30, 2024 11:36 AM IST | #JAC 10th
Switch toEnglishEnglish Icon HindiHindi Icon

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) द्वारा जेएसी 10वीं कम्पार्टमेंट रिजल्ट 30 अगस्त 2024 को जारी कर दिया गया है। जो छात्र जेएसी 10वीं कम्पार्टमेंट परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे जेएसी कंपार्ट्मेंट रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com या नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से देख सकते हैं। इस वर्ष, बोर्ड ने 19 अप्रैल, 2024 को वार्षिक जेएसी 10वीं परीक्षा रिजल्ट की घोषणा की। जेएसी कक्षा 10 रिजल्ट 2024 में कुल मिलाकर 90.39% उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया गया था।
जेएसी 10वीं कम्पार्टमेंट रिजल्ट देखें

जेएसी 10वीं कम्पार्टमेंट रिजल्ट 2024 (JAC 10th Compartment Result 2024) जारी- झारखंड 10वीं इम्प्रूवमेंट रिजल्ट
जेएसी 10वीं कम्पार्टमेंट रिजल्ट 2024 (JAC 10th Compartment Result 2024) जारी- झारखंड 10वीं इम्प्रूवमेंट रिजल्ट

छात्रों को जेएसी 10वीं कम्पार्टमेंट परिणाम 2024 प्राप्त करने के लिए झारखण्ड बोर्ड रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करना होगा। जेएसी 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2024 में रोल नंबर, छात्र का नाम, विषय का नाम, जेएसी कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2024 की स्थिति, प्राप्त अंक आदि जानकारी शामिल है। तिथि और प्रक्रिया के बारे में विवरण झारखंड कक्षा 10वीं इम्प्रूवमेंट रिजल्ट 2024 की जांच करने के लिए नीचे उल्लेख किया गया है।

जेएसी 10वीं इम्प्रूवमेंट रिजल्ट 2024 की तिथियां (Dates of JAC 10th Compartment result 2024)

इम्प्रूवमेंट या कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए झारखंड 10वीं की परीक्षाएं 9 जुलाई से 13 जुलाई, 2024 तक आयोजित की गई हैं। इसके बाद, बोर्ड झारखंड बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट की तारीख और विवरण जारी करेगा। छात्र तिथियों के लिए निम्नलिखित तालिका देख सकते हैं:

आयोजन

तिथियां

जेएसी 10वीं कंपार्टमेंट एडमिट कार्ड की तारीख

2 जुलाई 2024

कंपार्टमेंट (थ्योरी) के लिए जेएसी 10वीं परीक्षा तिथि 2024

9 जुलाई से 13 जुलाई 2024

कंपार्टमेंट (प्रैक्टिकल) के लिए जेएसी 10वीं परीक्षा की तारीखें

18 जुलाई से 22 जुलाई 2024

कंपार्टमेंट के लिए जेएसी 10वीं रिजल्ट डेट 2024

30 अगस्त 2024 (जारी)

झारखंड बोर्ड 10वीं कम्पार्टमेंट रिजल्ट 2024 की मुख्य विशेषताएं

विषय

विवरण

परीक्षा का नाम

जेएसी 10वीं कम्पार्टमेंट परीक्षा

परीक्षा संचालन निकाय

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी), रांची

रिजल्ट चेक करने के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल

रोल नंबर और रोल कोड

रिजल्ट डेट

30 अगस्त 2024 (जारी)

रिजल्ट वेबसाइट

jacresults.com

रिजल्ट मोड

ऑनलाइन

जेएसी 10वीं कम्पार्टमेंट रिजल्ट 2024 की जांच कैसे करें? (How to check JAC 10th Compartment Result 2024?)

यहां झारखंड 10वीं बोर्ड कंपार्टमेंट परिणाम 2024 की जांच करने के चरण दिए गए हैं। सुनिश्चित करें कि छात्र जेएसी कक्षा 10 प्रवेश पत्र 2024 या हॉल टिकट पर उल्लिखित विवरण जैसे रोल कोड और रोल नंबर के साथ रिजल्ट घोषित होते ही चेक करने के लिए तैयार हैं।

  • जेएसी 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2024 की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं।

  • जेएसी 10वीं पूरक परिणाम 2024 से संबंधित लिंक खोजें और लिंक पर क्लिक करें।

  • उल्लिखित कॉलम में रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

  • जेएसी 10वीं कम्पार्टमेंट परिणाम 2024 विंडो परिणाम के साथ प्रदर्शित होगी।

  • भविष्य के संदर्भ के लिए जेएसी 10वीं बोर्ड परिणाम पृष्ठ डाउनलोड करें या सहेजें।

VMC VIQ Scholarship Test

Register for Vidyamandir Intellect Quest. Get Scholarship and Cash Rewards.

Pearson | PTE

Register now for PTE & Unlock 20% OFF : Use promo code: 'C360SPL20'. Valid till 30th NOV'24! Trusted by 3,500+ universities globally

झारखंड कक्षा 10 कंपार्टमेंट परिणाम 2024 पृष्ठ कैसा दिखता है इसका नमूना पेज नीचे दिया गया है।1721111039240

जेएसी बोर्ड कम्पार्टमेंट परीक्षा रिजल्ट 2024 में उल्लिखित विवरण

(Details Mentioned in JAC Board Compartment Exam Result 2024)

यहां वे विवरण दिए गए हैं जिन्हें छात्र रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करने के बाद वेबसाइट jacresults.com के रिजल्ट पेज पर देख सकते हैं।

  • उम्मीदवार का नाम

  • माता-पिता का नाम

  • रोल कोड

  • रोल नंबर

  • स्कूल के नाम

  • विषयों

  • अधिकतम अंक

  • विषय कुल अंक

  • विभाजन

  • परिणाम स्थिति (उत्तीर्ण/असफल)

JAC Class 10 Sample Papers
Free JAC Class 10 Sample Papers
Download Now

जेएसी 10वीं कक्षा के कम्पार्टमेंट रिजल्ट 2024 के बाद क्या होगा?

छात्र स्कूल से जेएसी मूल अंक पत्र प्राप्त कर सकते हैं और अपनी रुचि के अनुसार और प्राप्त अंकों के अनुसार उपयुक्त स्ट्रीम चुनकर कक्षा 11 में प्रवेश ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Articles

Upcoming School Exams

Application Date:07 October,2024 - 22 November,2024

Application Date:07 October,2024 - 22 November,2024

Application Correction Date:08 October,2024 - 27 November,2024

View All School Exams

Explore Top Universities Across Globe

Questions related to JAC 10th

Have a question related to JAC 10th ?

Hello aspirant,
Haemoglobin is a 'Respiratory Pigment' present in RBC's ( red blood cells ). The main function of haemoglobin is to carry oxygen throughout out body and transport some amount of carbon dioxide from different parts of the body to the lungs.
It contains iron which helps it to gather oxygen molecules from the air we inhale and deliver it everywhere in the body.

View All
Back to top