सैनिक स्कूल 2026 : प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए टॉप 10 टिप्स
  • लेख
  • सैनिक स्कूल 2026 : प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए टॉप 10 टिप्स

सैनिक स्कूल 2026 : प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए टॉप 10 टिप्स

Mithilesh KumarUpdated on 03 Jan 2026, 10:38 AM IST

सैनिक स्कूल एडमिशन के लिए टॉप-10 टिप्स : सैनिक स्कूल भारत के सबसे प्रसिद्ध स्कूलों में से एक है। इसमें एडमिशन के लिए अखिल भारतीय स्तर पर सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (All India Sainik School Entrance Exam 2026) का आयोजन होता है । नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) इसका आयोजन हर साल करती है।

This Story also Contains

  1. सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तैयारी - सबसे पहले क्या करें (Preparation for Sainik School Entrance Exam in hindi - what to do first)
  2. सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पैटर्न 2026 (Sainik School entrance Exam Pattern 2026 in hindi)
  3. सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा सिलेबस जानें (Know the Syllabus of Sainik School in hindi)
सैनिक स्कूल 2026 : प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए टॉप 10 टिप्स
सैनिक स्कूल 2026 : प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए टॉप 10 टिप्स

सैनिक प्रवेश परीक्षा सभी राज्यों में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है और इसके लिए छात्रों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। हजारों छात्र सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं, लेकिन ठीक तरह से तैयारी नहीं होने की वजह से छात्र सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में असफल हो जाते हैं। अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2026 क्लास 6 और क्लास 9 एडमिशन एग्जाम के लिए तैयारी के लिए महत्वपूर्ण 10 टिप्स के साथ पैटर्न और मार्किंग स्कीम की जानकारी के लिए, इस लेख को पढ़ें।

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तैयारी - सबसे पहले क्या करें (Preparation for Sainik School Entrance Exam in hindi - what to do first)

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को सबसे पहले परीक्षा पैटर्न और उससे संबंधित विषयों और सिलेबस के बारे में पता होना चाहिए। सिलेबस और विषयों की समीक्षा करने के बाद, छात्रों को सबसे पहले अपनी तैयारी के लिए अपने कमजोर विषयों और मजबूत विषयों को अलग कर तैयारी की रणनीति बनानी चाहिए। छात्रों को विषयों के बारे में जानने के बाद जिस विषय में अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है, उसपर ध्यान देना चाहिए। सैनिक स्कूल परीक्षा में आम तौर पर दो चरण होते हैं। पहला लिखित परीक्षा है, जिसमें उम्मीदवार के ज्ञान, समस्या सुलझाने की क्षमता और भाषा प्रवीणता का मूल्यांकन किया जाता है, और दूसरा चिकित्सा परीक्षा है, जिसमें उम्मीदवार की फिटनेस और स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाता है।

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे जरूरी बिंदुओं को नीचे देखें -

  • परीक्षा पैटर्न जानना

  • सैनिक स्कूल परीक्षा सिलेबस देखें

  • संबंधित विषयों की जानकारी लें

  • कमजोर विषयों पर अधिक समय दें

  • स्कूल में शिक्षकों, सीनियर, मित्रों की मदद से कमजोर विषयों/ कठिन लगने वाले सवालों को हल करें

  • नियमित अभ्यास करें। इसके लिए एक विषय अनुसार समय-सारणी बना लें।

  • सैनिक स्कूल पिछले वर्षों के पेपर हल करने के साथ मॉक टेस्ट पर भी ध्यान दें।

  • परीक्षा के लिए खुद को शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट रखें

  • परीक्षा की तैयारी के दौरान सोशल मीडिया से दूर रहें, क्योंकि इससे आपका ध्यान भटकेगा और तैयारी पर असर पड़ेगा।

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पैटर्न 2026 (Sainik School entrance Exam Pattern 2026 in hindi)

सैनिक स्कूल परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे महत्वपूर्ण है परीक्षा पैटर्न जानना। परीक्षा में कुल कितने प्रश्न किस सेक्शन से पूछे जाएंगे? कितने समय में पेपर हल करना होगा? किस प्रश्न के लिए कितने अंक दिए जाएंगे और माइनस मार्किंग है या नहीं इन सबके लिए सैनिक स्कूल परीक्षा पैटर्न जानना जरूरी है। सैनिक स्कूल कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा में भाषा से 25, गणित से 50, इंटेलिजेंस से 25 और जनरल नॉलेज से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं। सभी वैकल्पिक प्रश्न होते हैं। गलत उत्तर देने पर माइनस मार्किंग नहीं होती है।

सैनिक स्कूल परीक्षा पैटर्न कक्षा 6 (Sainik School Exam Pattern Class 6)

सेक्शन

कुल प्रश्न

कुल अंक

मैथेमेटिक्स

50

150

एंटेलिजेंस

25

50

जनरल नॉलेज

25

50

लैंग्वेज

25

50

कुल

125

300

सैनिक स्कूल परीक्षा पैटर्न कक्षा 9 (sainik school Class 9 Exam Pattern)

सेक्शन

कुल प्रश्न

कुल अंक

मैथेमेटिक्स

50

200

सोशल स्टडीज

25

50

इंटेलिजेंस

25

50

इंग्लिश

25

50

जनरल साइंस

25

50

कुल

150

400

सैनिक स्कूल परीक्षा पैटर्न को देख आप इस बात को समझ गए होंगे कि सबसे महत्वपूर्ण विषय मैथेमेटिक्स है, क्योंकि कुल अंकों में से 50% केवल गणित के होते हैं। इसलिए गणित पर ज्यादा फोकस करें। इसके अलावा, समग्र ग्रेड बढ़ाने के लिए अतिरिक्त विषयों को कवर करें। अगर समय कम है तो पहले मैथ्स और रीजनिंग पर फोकस करें, क्योंकि ये स्कोरिंग सेक्शन हैं।

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा सिलेबस जानें (Know the Syllabus of Sainik School in hindi)

यदि आप सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पास करना चाहते हैं तो आपको एआईएसएसईई परीक्षा के पाठ्यक्रम जानना चाहिए। परीक्षा में सिलेबस के अनुसार प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके साथ ही सिलेबस के अनुसार अपना पढ़ाई का शेड्यूल बनाएं। आप शेड्यूल की मदद से सभी विषयों के लिए उचित समय देकर पूरा सिलेबस कवर कर सकते हैं। सैनिक स्कूल की सिलेबस चेक करें।

  1. बेसिक कॉन्सेप्ट की समझ रखें (Understand the basic concepts)

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए पैटर्न और सिलेबस जानने के छात्रों को सभी विषयों के बेसिक कॉन्सेप्ट को समझना चाहिए। यदि आपका बेसिक कॉन्सेप्ट स्पष्ट हो तो आप उसके आधार पर पूछे गए सभी प्रश्नों को हल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें :

  1. सबसे पहले स्कूल की किताबें पढ़ें

छात्रों के लिए वर्तमान और पिछली कक्षाओं की अपनी सिलेबस की पाठ्यपुस्तकों को पढ़ना महत्वपूर्ण है। इन पुस्तकों में शामिल सभी विषयों को विस्तार से और बुनियादी स्तर पर कवर किया गया है। इस प्रकार, सैनिक स्कूल की तैयारी की नींव पाठ्यपुस्तकों द्वारा रखी जाती है। उसके बाद, आप सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2026 में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उसी तरह के अधिक प्रश्नों के साथ तैयारी करने के लिए अन्य सामग्री पढ़ सकते हैं।

  1. कमजोर विषयों पर फोकस करें

परीक्षा की तैयारी के लिए, प्रत्येक छात्र को अपने कमजोर विषयों पर पहले फोकस करना चाहिए। परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को देखते हुए निर्धारित करें कि आप किस विषय में सबसे अच्छे नहीं हैं। फिर उस विषय पर ज़्यादा ध्यान दें। सभी विषयों की तैयारी होने से अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद मिलेगी। विषय को मजबूत करने के लिए यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध टॉपिक सर्च करके उसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  1. बीते वर्षों के प्रश्न पत्रों को सॉल्व करें, मॉक टेस्ट देते रहें

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए सबसे अच्छा तरीका नियमित प्रैक्टिस है। यदि आप AISSEE 2026 पास करना चाहते हैं और सैनिक स्कूल रिजल्ट में अच्छा रैंक प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको सैनिक स्कूल पिछले वर्षों के पेपर हल करने के साथ मॉक टेस्ट देना होगा। इस आपको निर्धारित समय में प्रश्न हल करने के साथ स्पीड की जानकारी मिलेगी और आप अपने कमजोर विषयों पर और मेहनत कर सकते हैं।

  1. विषयों से संबंधित नोट्स तैयार कर रिविजन करें

परीक्षा में पूछे जाने वाले विषयों पर छात्रों को अपनी परीक्षा की तैयारी के दौरान नोट्स तैयार करना चाहिए। पढ़ाई के दौरान बनाए गए नोट्स आपको रिविजन में बहुत मददगार साबित होंगे।

  1. समय का ध्यान रखें

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सिलेबस के अनुसार सभी टॉपिक को कवर करें और प्रैक्टिस के दौरान समय का विशेष ध्यान रखें। यदि आप इस पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो आपको समय की कमी के कारण किसी भी प्रश्न का उत्तर नहीं छोड़ना पड़ेगा। छात्रों के लिए यह जानना ज़रूरी है कि उन्हें क्या पढ़ना है और किस विषय के लिए ज़्यादा समय चाहिए, इससे छात्र समय बचा पाएंगे और पढ़ाई पर ज़्यादा ध्यान दे पाएंगे।

  1. अपडेट स्टडी मैटेरियल पढ़ें

हम सभी छात्रों को सलाह देते हैं कि वे परीक्षा की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ पाठ्यपुस्तकें चुनें। किसी भी परीक्षा से संबंधित पुस्तक को खरीदने से पहले सुनिश्चित करें कि पुस्तक की सभी सामग्री पाठ्यक्रम के अनुसार अपडेट है।

  1. फिट रहें, ध्यान और व्यायाम करें

सैनिक स्कूल की तैयारी 2026 के लिए आखिरी लेकिन सबसे महत्वपूर्ण सलाह यह है कि अपने दिमाग को सतर्क रखने के लिए नियमित ध्यान और मामूली व्यायाम का अभ्यास करें। स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक आहार लें और पर्याप्त नींद लें। अंतिम कुछ सप्ताहों में विषयों का रिविजन करें। साथ ही मानसिक स्वास्थ्य और शारीरिक फिटनेस और स्वस्थ आहार पर ध्यान देना भी बहुत महत्वपूर्ण है।

ये भी पढ़ें :

छात्रों को सफल होने के लिए इस लेख में उपर दिए सुझावों का पालन करना चाहिए। एआईएसएसईई में सफलता के लिए तैयारी की बेहतर रणनीतियों का उपयोग करके, आप शानदार ग्रेड के साथ परीक्षा पास कर सकते हैं।

कुछ जरूरी बातें -

  • छात्रों को परीक्षा पैटर्न के बारे में पता होना चाहिए; यह एक पेन पेपर है जो ओएमआर-आधारित है।

  • छात्रों को सैनिक स्कूल के लिए परीक्षा के दिन ले जाने के लिए आवश्यक चीजों के बारे में पता होना चाहिए; उन्हें अपना एडमिट कार्ड, पहचान प्रमाण और कुछ आवश्यक स्टेशनरी ले जानी चाहिए।

  • उम्मीदवारों को उनकी श्रेणियों, फिटनेस और दस्तावेजों के साथ प्रवेश परीक्षा में इंटर मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।

  • छात्रों को समय के बारे में पता होना चाहिए और परीक्षा केंद्र पर जल्दी पहुंचना चाहिए। समय का कुशलतापूर्वक प्रबंधन करना और परीक्षा से पहले शांत रहना भी महत्वपूर्ण है।

  • प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड 6वीं कक्षा के लिए होगा; उम्मीदवार की आयु 10-12 वर्ष के बीच होनी चाहिए, और मुख्य रूप से लड़कियों के लिए प्रवेश केवल सैनिक स्कूलों में खुला है। अगर हम कक्षा 9 की बात करें, तो प्रवेश के लिए उम्मीदवार की आयु 13-15 वर्ष के बीच होनी चाहिए और कक्षा 8 उत्तीर्ण होना चाहिए। AISSEE के लिए पेपर पैटर्न बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) है। उम्मीदवारों के लिए परीक्षा के प्रत्येक विषय में उत्तीर्ण अंक 25% और कुल मिलाकर 40% हैं।

ये भी पढ़ें :

Articles
|
Upcoming School Exams
Ongoing Dates
Manipur board 12th Admit Card Date

17 Dec'25 - 20 Mar'26 (Online)

Ongoing Dates
Odisha CHSE Admit Card Date

19 Dec'25 - 25 Mar'26 (Online)

Certifications By Top Providers
Economic Evaluation for Health Technology Assessment
Via Postgraduate Institute of Medical Education and Research Chandigarh
Aspen Plus Simulation Software a Basic Course for Beginners
Via Indian Institute of Technology Guwahati
Yoga Practices 1
Via Swami Vivekananda Yoga Anusandhana Samsthana, Bangalore
Introduction to Biomedical Imaging
Via The University of Queensland, Brisbane
Brand Management
Via Indian Institute of Management Bangalore
Edx
 1071 courses
Coursera
 816 courses
Udemy
 394 courses
Futurelearn
 264 courses
Explore Top Universities Across Globe

Questions related to AISSEE

On Question asked by student community

Have a question related to AISSEE ?

Hello there,

Solving question papers is one of the best methods of preparation. It gives you a proper idea about the exam pattern and important topics to cover. It will even boost your confidence in real examination as well.

Here is the link attached from the official website of Careers360

Hello there,

Here is a link for class 6th Sainik School question paper for all subjects in the form of downloadable pdf.  You can visit the Carers360 portal and can get the access just by logging in. Please tap on the link mentioned below to open it:

https://school.careers360.com/articles/sainik-school-question-papers

Thankyou.

Hello aspirant,

The school fees for Classes 6 and 9 in 2026 are determined by the Board of Governors of the Sainik School Society in New Delhi. The Sainik School Society has the authority to alter the fee schedule on a regular basis. The official websites of the individual Sainik

Hello,

The NTA conducts the All India Sainik School Entrance Examination for admission to class 6 and 9 in Sainik Schools. This is a national level test.

The selection is made on the basis of marks obtained in the aforesaid examination, participation in e-counselling and medical test. Maths, GK, Language,

HELLO,

To check results for Sainik School class 9th 2025 , you need to follow these steps:-

1. Go to the official NTA portal exams.nta.ac.in

2. Click on the link for "AISSEE 2025 Result" for Class 9th

3. Enter the application number and date of birth

4. Submit the details