एनएमएमएस उत्तर प्रदेश 2025-26 (NMMS Uttar Pradesh Scholarship 2025-26): एडमिट कार्ड, परीक्षा (9 नवंबर)
  • लेख
  • एनएमएमएस उत्तर प्रदेश 2025-26 (NMMS Uttar Pradesh Scholarship 2025-26): एडमिट कार्ड, परीक्षा (9 नवंबर)

एनएमएमएस उत्तर प्रदेश 2025-26 (NMMS Uttar Pradesh Scholarship 2025-26): एडमिट कार्ड, परीक्षा (9 नवंबर)

Ongoing Event

NMMS Application Date:25 Jul' 25 - 31 Oct' 25

Switch toEnglish IconHindi Icon
Mithilesh KumarUpdated on 28 Oct 2025, 10:35 AM IST
Switch toEnglish IconHindi Icon

एनएमएमएस उत्तर प्रदेश 2025-26 (NMMS Uttar Pradesh Scholarship 2025-26 Hindi)- एनएमएमएस यूपी परीक्षा 2025 का आयोजन 9 नवंबर 2025 को होगा। परीक्षा से कुछ सप्ताह पहले, नवंबर 2025 में छात्रों को एनएमएमएस उत्तर प्रदेश प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति एनएमएमएस उत्तर प्रदेश ने आवेदन सुधार विंडो जारी किया था। ऑनलाइन आवेदन में आवेदकों द्वारा हुई त्रुटि में संशोधन 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2025 तक किया जा सकता था। अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट स्कूल सर्टिफिकेट, इनकम सर्टिफिकेट, फोटो, हस्ताक्षर और जाति प्रमाण पत्र में संशोधन कर सकते थे।
एनएमएमएस यूपी आवेदन सुधार करने का सीधा लिंक

This Story also Contains

  1. एनएमएमएस यूपी परीक्षा तिथि 2025-26 (NMMS UP exam date 2025-26 in hindi)
  2. एनएमएमएस उत्तर प्रदेश आवेदन प्रक्रिया 2025-26 (NMMS Uttar Pradesh Application Process 2025-26)
  3. एनएमएमएस यूपी एडमिट कार्ड 2025-26 (NMMS UP Admit card 2025-26 in Hindi)
  4. एनएमएमएस उत्तर प्रदेश आंसर की 2025-26 (NMMS Uttar Pradesh answer key 2025-26)
  5. एनएमएमएस यूपी रिजल्ट 2025-26 (NMMS UP result 2025-26 in Hindi)
एनएमएमएस उत्तर प्रदेश 2025-26 (NMMS Uttar Pradesh Scholarship 2025-26): एडमिट कार्ड, परीक्षा (9 नवंबर)
एनएमएमएस उत्तर प्रदेश 2025-26 (NMMS Uttar Pradesh Scholarship 2025-26 in Hindi)

एनएमएमएस आवेदन सुधार विंडो इसप्रकार दिखेगी

1759733378736

इससे पहले एनएमएमएस यूपी आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 24 सितंबर से बढ़ाकर 4 अक्टूबर 2025 की गई थी। एनएमएमएस उत्तर प्रदेश कक्षा 8 में पढ़ने वाले छात्रों के लिए है। कोई भी छात्र जो एनएमएमएस यूपी परीक्षा 2025-26 पास करता है, वह छात्रवृत्ति के लिए पात्र होगा। एनएमएमएस यूपी के लिए आवेदन 27 अगस्त 2025 को जारी किया गया। छात्रों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा जो आधिकारिक वेबसाइट entdata.co.in पर उपलब्ध कराया गया है।
एनएमएमएस यूपी आवेदन 2025-26 का डायरेक्ट लिंक

1759137511622

यूपी के लिए एनएमएमएस परीक्षा 9 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे, यानी मानसिक क्षमता परीक्षण (MAT) और शैक्षिक योग्यता परीक्षण (SAT)। परीक्षा के तुरंत बाद, NMMS उत्तर प्रदेश उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। छात्र फरवरी 2026 में NMMS UP 2025-26 के परिणाम की आधिकारिक घोषणा से पहले अपने अपेक्षित स्कोर की गणना करने के लिए इसका उपयोग कर सकेंगे। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे NMMS उत्तर प्रदेश के बारे में नवीनतम जानकारी से अपडेट रहने के लिए आधिकारिक वेबसाइट entdata.co.in पर जाएँ। NMMS UP आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया, परिणाम तिथि और अधिक के बारे में विस्तार से जानने के लिए आगे स्क्रॉल करें।

एनएमएमएस राज्यवार आवेदन 2025-26 देखें

माध्यमिक स्तर पर निर्धन परिवारों के बच्चों की शिक्षा जारी रह सके, इसके लिए एनएमएमएस छात्रवृत्ति के तहत आर्थिक सहयोग देने के लिए एनएमएमएस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। एनएमएमएस उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति के तहत राज्य के लिए तय कोटे के 15143 पात्र छात्रों का चयन किया जाता है। एनएमएमएस उत्तर प्रदेश के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी एनएमएमएस यूपी के आधिकारिक वेबसाइट entdata.co.in पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन आईडी और मोबाइल नंबर के माध्यम से यूपी एनएमएमएस 2025-26 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यूपी एनएमएमएस 2025-26 (UP NMMS 2025-26 in hindi) संबंधी सभी नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट entdata.co.in को देख सकते हैं।

press

एनएमएमएस परीक्षा सिलेबस जानें

8वीं पास विद्यार्थियों के लिए एनएमएमएस आवेदन पत्र ऑनलाइन मोड में जारी किए जाते हैं। यह परीक्षा राज्य स्तर पर आयोजित होती है। एनएमएमएस हिमाचल प्रदेश 2025-26, एमएमएमएस हरियाणा 2025-26, एनएमएमएस बिहार सहित अन्य राज्यों के लिए वहां के छात्र आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

सैनिक स्कूल प्रवेश से जुड़े उपयोगी लिंक

एनएमएमएस यूपी परीक्षा तिथि 2025-26 (NMMS UP exam date 2025-26 in hindi)

एनएमएमएस उत्तर प्रदेश परीक्षा कार्यक्रम 2025-26 और सभी महत्वपूर्ण संबंधित घटनाओं की तारीखों का सार प्राप्त करने के लिए नीचे दी गई तालिका देखें-

शीर्षक

तारीख

एनएमएमएस यूपी आवेदन तिथि 2025-26 (NMMS UP application dates 2025-26 in Hindi)

27 अगस्त से 24 सितंबर 2025

27 अगस्त से 4 अक्टूबर 2025

एनएमएमएस यूपी आवेदन सुधार तिथि5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2025

एनएमएमएस यूपी एडमिट कार्ड डाउनलोड डेट (NMMS UP admit card download date in Hindi)

नवंबर, 2025

एनएमएमएस 2025-26 उत्तर प्रदेश परीक्षा तिथि (NMMS Uttar Pradesh exam date in Hindi)

9 नवंबर, 2025

एनएमएमएस यूपी आंसर की 2025-26 जारी करने की तारीख

नवंबर, 2025

एनएमएमस यूपी रिजल्ट 2025-26 डेट (NMMS UP result date 2025-26 in Hindi)

फरवरी 2026

एनएमएमएस उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति 2025-26

एनएमएमएस यूपी परीक्षा (NMMS UP exam in hindi) का आयोजन प्रदेश के पात्र छात्रों को स्कॉलरशिप देने के लिए किया जाता है। एनएमएमएस उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति 2025-26 (Uttar Pradesh scholarship 2025-26 NMMS) के तहत ऐसे प्रतिभावान और मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति पुरस्कार विजेताओं के रूप में किया चयनित किया जाएगा जिनके माता-पिता की वार्षिक आय ₹3,50,000/- से अधिक न हो। छात्र एनएमएमएस उत्तर प्रदेश आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, प्रवेश पत्र डाउनलोड प्रक्रिया, परिणाम तिथि सहित अन्य मुख्य बिंदु के बारे में इस लेख के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

एनएमएमएस उत्तर प्रदेश आवेदन प्रक्रिया 2025-26 (NMMS Uttar Pradesh Application Process 2025-26)

यूपी एनएमएमएस आवेदन पत्र ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाते हैं। छात्रों को इसके लिए आवेदन करने से पहले एनएमएमएस पात्रता मानदंड की चेक कर लेना चाहिए। छात्र आधिकारिक वेबसाइट entdata.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

यूपी एनएमएमएस स्कॉलरशिप 2025-26 के लिए कौन पात्र है

यूपी एनएमएमएस स्कॉलरशिप के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को कुछ मानकों पर खरा उतरना होगा, ये मानक हैं-

  • सातवीं कक्षा न्यूनतम 55% अंक (आरक्षित श्रेणियों के लिए 50%) के साथ उत्तीर्ण आठवीं कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए।

  • आवेदक के माता-पिता की वार्षिक आय 3.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

  • छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए कक्षा IX और XI में कम से कम 55% (आरक्षित श्रेणियों के लिए 50%) अंकों के साथ और दसवीं कक्षा 60% (आरक्षित श्रेणियों के लिए 55%) अंकों से उत्तीर्ण की हो।

  • जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और सैनिक स्कूल में अध्ययन न कर रहे हों।

  • बोर्डिंग, आवास और शिक्षा जैसी सुविधा वाले राज्य सरकार के आवासीय विद्यालयों में न पढ़ रहे हों।

  • आवेदक छात्र निजी स्कूल में पढ़ाई न कर रहा हो।

एनएमएमएस यूपी एडमिट कार्ड 2025-26 (NMMS UP Admit card 2025-26 in Hindi)

एनएमएमएस उत्तर प्रदेश 2025-26 के लिए प्राधिकरण द्वारा परीक्षा तिथि से कुछ दिनों पहले एनएमएमएस एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। एनएमएमएस यूपा एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र व अन्य विवरण शामिल होते हैं।

  • उत्तर प्रदेश एनएमएमएस परीक्षा प्रवेश पत्र (NMMS UP Admit card 2025-26) आधिकारिक वेबसाइट entdata.co.in के माध्यम से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
  • वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के लिए, यूपी एनएमएमएस एडमिट कार्ड अक्टूबर 2025 में जारी किया जाएगा।
  • एनएमएमएस यूपी एडमिट कार्ड एक आवश्यक दस्तावेज है और इसे परीक्षा के दिन अनिवार्य रूप से परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा।

उपयोगी लिंक

एनएमएमएस उत्तर प्रदेश आंसर की 2025-26 (NMMS Uttar Pradesh answer key 2025-26)

एनएमएमएस उत्तर प्रदेश आंसर की परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। यूपी एनएमएमएस आंसर की पीडीएफ में टेस्ट में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए होते हैं। इनकी मदद से उम्मीदवार को उनके प्रदर्शन और अपेक्षित अंकों का आकलन करने में मदद मिलती है।

  • यूपी एनएमएमएस उत्तर कुंजी 2025-26 (UP NMMS answer key 2025-26) की पीडीएफ आधिकारिक वेबसाइट entdata.co.in के माध्यम से नवंबर, 2025 में जारी की जाएगी।
  • छात्र आधिकारिक वेबसाइट से यूपी एनएमएमएस परीक्षा आंसर की पीडीएफ (UP NMMS answer key pdf) डाउनलोड कर सकते हैं।

अन्य उपयोगी लिंक

एनएमएमएस यूपी रिजल्ट 2025-26 (NMMS UP result 2025-26 in Hindi)

एनएमएमएस उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति 2025-26 के तहत ऐसे उत्तर प्रदेश के जरूरतमंद प्रतिभावान, मेधावी छात्र एनएमएमएस उत्तर प्रदेश परिणाम 2025-26 का उत्सुकता के साथ प्रतीक्षा करते हैं। एनएमएमएस यूपी परीक्षा परिणाम अप्रैल 2026 में घोषित होने की उम्मीद है। up nmms result 2025-26 चेक करने के लिए उम्मीदवार आगे बताई गई प्रक्रिया का पालन करना होगा-

  • एनएमएमएस यूपी परीक्षा परिणाम की आधिकारिक वेबसाइट entdata.co.in पर जाएं।

  • उत्तर प्रदेश एनएमएमएस रिजल्ट चेक करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

  • यूपी एनएमएमएस 2025-26 परिणाम पीडीएफ फाइल कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिखाई देगी।

  • एनएमएमएस मेरिट सूची 2025-26 में छात्र का नाम और स्कूल विवरण देखें।

  • शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार कटऑफ अंकों के साथ MAT और SAT के अपने स्कोर देख सकेंगे।

  • भविष्य में उपयोग के लिए यूपी एनएमएमएस 2025-26 रिजल्ट (UP NM) पीडीएफ का प्रिंटआउट डाउनलोड करना होगा और लेना होगा।

उपयोगी लिंक

यूपी एनएमएमएस का फॉर्म कब आएगा?

प्राधिकरण द्वारा एनएमएमएस आवेदन पत्र 27 अगस्त 2025 को जारी किया गया। एनएमएमएस यूपी आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर 2025 तक है।

वर्ष 2024 में प्राधिकरण द्वारा उत्तर प्रदेश एनएमएमएस आवेदन पत्र (NMMS Uttar Pradesh Application form in hindi) 5 अगस्त को जारी किया गया था। आवेदन प्रक्रिया की समाप्ति के बाद ऑनलाइन आवेदन में हुई त्रुटि में संशोधन के लिए 29 से 30 सितंबर तक का समय दिया गया। यूपी एनएमएमएस आयोजित करने के लिए प्राधिकरण द्वारा जारी एनएमएमएस यूपी आवेदन 2025-26 की अंतिम तिथि को विस्तारित करते हुए 28 सितंबर कर दिया गया था। इससे पहले प्राधिकरण द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितंबर से बढ़ाकर 20 सितंबर की गई थी। यूपी एनएमएमएस परीक्षा 5 नवंबर, 2023 को आयोजित की गई थी।

यूपी एनएमएमएस का रिजल्ट कब आएगा?

एनएमएमएस यूपी का रिजल्ट फरवरी 2026 में जारी किए जाने की उम्मीद है। पिछले वर्ष 2024 की परीक्षा के लिए नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप (एनएमएमएस) यूपी परीक्षा का रिजल्ट 28 फरवरी 2025 को जारी कर दिया गया। परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश, प्रयागराज ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना, परीक्षा 2024-25 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया। एनएमएमएस रिजल्ट यूपी पीडीएफ के रूप में जिलेवार जारी की गई है। रिजल्ट पीडीएफ में उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, कुल अंक और रैंक की जानकारी दी गई है।
एनएमएमएस यूपी रिजल्ट चेक करने का सीधा लिंक

इससे पहले एनएमएमएस फाइनल आंसर की 21 नवंबर 2024 को जारी की गई। इससे पहले एनएमएमएस यूपी परीक्षा का आयोजन 10 नवंबर को हुआ। प्राधिकरण द्वारा एनएमएमएस एडमिट कार्ड (NMMS admit card in hindi) 3 नवंबर को जारी किया गया था।

एनएमएमएस यूपी 2023-24 रिजल्ट देखें

यूपी एनएमएमएस आंसर की (UP NMMS answer key in hindi) आधिकारिक वेबसाइट entdata.co.in पर 21 नवंबर 2024 को जारी की गई। बोर्ड एनएमएमएस यूपी परिणाम 2025-26 (NMMS UP result 2024-26) की घोषणा फरवरी में करेगा। उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण द्वारा योग्य छात्रों का चयन करने के लिए एनएमएमएस यूपी परीक्षा 2025-26 (NMMS UP exam 2025-26) आयोजित की जाती है। उत्तर प्रदेश (यूपी) राज्य के छात्रों के लिए एनएमएमएस के तहत 15143 छात्रवृत्ति का कोटा है।
एनएमएमएस यूपी फाइनल आंसर की चेक करें

ये भी पढ़ें :

Articles
|
Upcoming School Exams
Ongoing Dates
Maharashtra SSC Board Application Date

1 Aug'25 - 31 Oct'25 (Online)

Ongoing Dates
Maharashtra HSC Board Application Date

1 Aug'25 - 31 Oct'25 (Online)

Certifications By Top Providers
Explore Top Universities Across Globe

Questions related to NMMS

On Question asked by student community

Have a question related to NMMS ?

Hello,

As you asked for Assam NMMS exam questions paper I've attached a link below from this you can easily download your resources along with solutions

https://school.careers360.com/articles/nmms-question-papers

Thank you

Hello,

As you asked for previous year question paper of maharashtra NMMS exam I've attached a link below from this you can easily download along with solutions

https://school.careers360.com/articles/nmms-question-papers

Thank you

Hello,

The Bihar NMMS application form for the 2025-2026 session was released in November 2025, and the deadline for submission was in December 2025. Therefore, the application period for the 2026 exam has already passed. You should check the official website of SCERT Bihar for the exact dates for the upcoming 2026-2027 session, which will likely be released in late 2026.

I hope it will clear your query!!

Hello,

you can get the UP NMMS question papers from the Careers360 website. These papers will help you prepare well for the exam. By practising them, you can understand the exam pattern, identify your week areas focus on improving them. follow the link below to download NMMs question papers for free.

LINK: https://school.careers360.com/articles/nmms-question-papers

Hello,

You can access NMMS Question Papers through the attached link. It includes previous years' question papers (2019,2020,2021,2022, 2023,2024, &2025). The site also provides helpful preparation tips and explains the benefits of practising past papers. The NMMS syllabus for 2025-26 is also available.

LINK: https://school.careers360.com/articles/nmms-question-papers