एनएमएमएस छात्रवृत्ति 2025-26 (NMMS Scholarship 2025-26 in Hindi)- आवेदन, पात्रता
  • लेख
  • एनएमएमएस छात्रवृत्ति 2025-26 (NMMS Scholarship 2025-26 in Hindi)- आवेदन, पात्रता

एनएमएमएस छात्रवृत्ति 2025-26 (NMMS Scholarship 2025-26 in Hindi)- आवेदन, पात्रता

Switch toEnglish IconHindi Icon
Mithilesh KumarUpdated on 20 Dec 2025, 02:22 PM IST
Switch toEnglish IconHindi Icon

एनएमएमएस छात्रवृत्ति 2025-26 (NMMS Scholarship 2025-26 in Hindi) - एनएमएमएस छात्रवृत्ति 2025-26 मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) द्वारा प्रदान की जाती है। एनएमएसएस को नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति) के नाम से जाना जाता है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा कक्षा 8 के योग्य छात्रों को प्रतिवर्ष कुल 1,00,000 एनएमएमएस छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती हैं।

This Story also Contains

  1. एनएसपी पोर्टल पर एनएमएमएस छात्रवृत्ति आवेदन (NMMS Scholarship Application on NSP Portal in Hindi)
  2. एनएमएमएस छात्रवृत्ति 2025-26 - महत्वपूर्ण तारीखें (NMMS Scholarship 2024-26 - Important Dates in Hindi)
  3. एनएमएमएस फुल फॉर्म (NMMS Full form in hindi)
  4. ओटीआर पंजीकरण और आवेदन प्रक्रिया
  5. एनएमएमएस छात्रवृत्ति 2025-26 (NMMS Scholarship 2025-26 in Hindi) - पात्रता मानदंड
  6. एनएमएमएस आवेदन पत्र 2025-26
  7. एनएमएमएस परीक्षा पैटर्न 2025-26 (NMMS Exam Pattern 2025-26 in Hindi)
  8. एनएमएमएस सिलेबस 2025-26 (NMMS Syllabus 2025-26 in Hindi)
  9. एनएमएमएस पुस्तकें 2025-26 (NMMS Books 2025 in Hindi)
  10. एनएमएमएस प्रश्न पत्र 2025-26 (NMMS Question Paper 2025 in Hindi)
  11. एनएमएमएस रिजल्ट 2025-26 (NMMS Result 2025 in Hindi)
एनएमएमएस छात्रवृत्ति 2025-26 (NMMS Scholarship 2025-26 in Hindi)- आवेदन, पात्रता
एनएमएमएस छात्रवृत्ति 2025 (NMMS Scholarship 2025 in Hindi)- आवेदन, पात्रता, परीक्षा पैटर्न

एनएमएमएस परीक्षाएं राज्य स्तर पर एससीईआरटी या शिक्षा विभागों द्वारा ऑफ़लाइन प्रारूप में आयोजित की जाती हैं। एनएमएमएस छात्रवृत्ति 2025-26 के लिए पात्र होने के लिए, छात्रों को न्यूनतम आवश्यक अंकों के साथ 8वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। एनएमएमएस परीक्षा में दो खंड होंगे: मैट और सैट। इनमें से प्रत्येक प्रश्नपत्र को पूरा करने में 90 मिनट लगते हैं और प्रत्येक प्रश्नपत्र 90 अंकों का होता है। एनएमएमएस छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले और मेरिट सूची में चयनित होने वाले छात्रों को कक्षा 9 से 12 तक प्रति वर्ष 12000 रुपये की एनएमएमएस छात्रवृत्ति राशि मिलेगी।

वर्ष 2025-26 के लिए राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना (एनएमएमएसएस) के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) पर चयनित मेधावी छात्रों द्वारा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2025 तक बढ़ाई गई थी। एनएसपी पोर्टल 2 जून 2025 से छात्रों द्वारा आवेदन जमा करने के लिए खुला। इस परियोजना वर्ष 2025-26 में, चयनित छात्रों को पहले एनएसपी पर एकमुश्त पंजीकरण (ओटीआर) करना होगा, जिसके बाद उन्हें अपने द्वारा चुनी गई छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करना होगा। एनएसपी पर पंजीकरण के लिए अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों का विवरण https://scholarships.gov.in/studentFAQs पर देखा जा सकता है।
एनएमएमएस छात्रवृत्ति आवेदन पत्र 2025-26

एनएसपी पोर्टल पर एनएमएमएस छात्रवृत्ति आवेदन (NMMS Scholarship Application on NSP Portal in Hindi)

मेरिट सूची में चयनित छात्रों को एनएमएमएस छात्रवृत्ति राशि प्राप्त करने के लिए एनएसपी पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। कक्षा 9 के दौरान, उन्हें नए छात्र के रूप में पंजीकरण करना होगा और कक्षा 10, 11 और 12 में, उन्हें अपनी एनएमएमएस छात्रवृत्ति योजना 2025 का नवीनीकरण कराना होगा।

एनएमएमएस के लिए एनएसपी पंजीकरण 2025 2 जून 2025 में शुरू हुआ और एनएसपी पर एनएमएमएसएस के नए/नवीनीकरण आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त से अब 30 सितंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। राज्यवार आवेदनों की आरंभिक और अंतिम तिथि अलग-अलग होगी। उपर दिए लिंक के माध्यम से छात्र राज्यवार आवेदनों की तिथियां देख सकते हैं। जिन छात्रों ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए एनएसपी पर आवेदन किया, उन्हें पोर्टल के माध्यम से अपना ओटीआर/संदर्भ नंबर प्राप्त होगा और एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
एनएमएमएस छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया, पूर्वापेक्षाएँ, समय सीमा और पाठ्यक्रम के बारे में अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करने के लिए, पूरा लेख पढ़ें।

एनएमएमएस राज्यवार आवेदन के बारे में जानें

एनएमएमएस छात्रवृत्ति 2025-26 - महत्वपूर्ण तारीखें (NMMS Scholarship 2024-26 - Important Dates in Hindi)

छात्रों को कक्षा 8 के लिए एनएमएमएस स्कॉलरशिप के लिए अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना आवश्यक होगा। एनएमएमएस 2025-26 छात्रवृत्ति के लिए सबसे महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी यहां दी गई है।

एनएमएसएस इवेंट्स

एनएमएसएस डेट्स

एनएमएसएस स्कॉलरशिप आवेदन जारी

2 जून, 2025

एनएमएसएस के लिए नए/नवीनीकरण आवेदन की तिथि

31 अगस्त 2025

30 सितंबर, 2025

दोषपूर्ण आवेदन सत्यापन

15 सितंबर, 2025 तक

15 अक्टूबर 2025

सत्यापन संस्थान नोडल अधिकारी (आईएनओ) (एल1)

15 सितंबर, 2025 तक

15 अक्टूबर 2025

डीएनओ/एसएनओ/एमएनओ सत्यापन

(एल2) सत्यापन जिला नोडल अधिकारी (डीएनओ)

30 सितंबर, 2025

31 अक्टूबर 2025


सैनिक स्कूल प्रवेश से जुड़े उपयोगी लिंक

आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति

शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा क्रियान्वित 'राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति योजना' के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, ताकि प्राथमिक स्तर अर्थात कक्षा आठ के बाद उनकी पढ़ाई बीच में ही छूटने की प्रवृत्ति को रोका जा सके तथा उन्हें उच्चतर माध्यमिक स्तर अर्थात कक्षा बारह तक अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

यह योजना राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकारों द्वारा आयोजित छात्रवृत्ति के लिए योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कक्षा 9 के छात्रों को हर साल एक लाख नई छात्रवृत्तियाँ प्रदान करती है। छात्र के शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर कक्षा 10 से 12 तक नवीनीकरण के माध्यम से छात्रवृत्ति जारी रहती है। यह योजना केवल राज्य सरकार, सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए लागू है और छात्रवृत्ति राशि प्रति छात्र 12000 रुपये प्रति वर्ष है।

राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) के माध्यम से आवेदन

पीआईबी से जारी सूचना के अनुसार, एनएमएमएसएस का क्रियान्वयन राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) के माध्यम से किया जाता है - जो भारत सरकार द्वारा छात्रों को प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म है। 30.08.2025 तक, आवेदकों द्वारा 85,420 नए और 1,72,027 नवीनीकरण आवेदन अंतिम रूप से जमा किए जा चुके हैं।

एनएमएमएसएस छात्रवृत्तियां डीबीटी मोड के बाद सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक हस्तांतरण द्वारा सीधे चयनित छात्रों के बैंक खातों में वितरित की जाती हैं। छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए पात्रता मानदंडों में माता-पिता की आय 3.50 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होना, छात्रवृत्ति के लिए चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए कक्षा VII की परीक्षा में न्यूनतम 55% अंक या समकक्ष ग्रेड (एससी/एसटी छात्रों के लिए 5% की छूट) शामिल हैं।

एनएसपी पोर्टल पर चयनित विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन के सत्यापन के दो स्तर हैं, स्तर-1 (एल1) सत्यापन संस्थान नोडल अधिकारी (आईएनओ) के पास होता है तथा स्तर-2 (एल2) सत्यापन जिला नोडल अधिकारी (डीएनओ) के पास होता है। आईएनओ स्तर (एल1) सत्यापन की अंतिम तिथि 15.10.2025 है और डीएनओ स्तर (एल2) सत्यापन की अंतिम तिथि 31.10.2025 है।

एनएमएमएस फुल फॉर्म (NMMS Full form in hindi)

एनएमएमएस छात्रवृत्ति परीक्षा 2025-26 आमतौर पर नवंबर/दिसंबर/जनवरी के महीनों में आयोजित की जाती है। एनएमएमएस परीक्षा का फुल फॉर्म नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप (National Means-cum-Merit Scholarship) है। एमएचआरडी कक्षा 8 के छात्रों के लिए एनएमएमएस परीक्षा (NMMS exam in hindi) आयोजित करता है। इसका उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों का समर्थन करना है। परीक्षा में गणित, विज्ञान और मानसिक योग्यता परीक्षण जैसे विषय शामिल हैं। एनएमएमएस छात्रवृत्ति, इसकी आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड आदि के बारे में जानने के लिए आगे पढ़ें।

उपयोगी लिंक

ओटीआर पंजीकरण और आवेदन प्रक्रिया

निर्धारण वर्ष 2025-26 में एनएसपी पर आवेदन करने वाले छात्रों के लिए ओटीआर के संबंध में निर्देश इस प्रकार हैं:

ए. जिन छात्रों को ओटीआर नंबर जारी किया गया है उनके लिए निर्देश इस प्रकार हैं:

  • इससे पहले, एनएसपी ने फेस-ऑथेंटिकेशन सेवा शुरू की थी, जो छात्रों के लिए वैकल्पिक थी।
  • एनएसपी ने फेस-ऑथेंटिकेशन करने वाले छात्रों को ओटीआर नंबर जारी किया है, जो उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भेजा गया है।
  • ओटीआर नंबर वाले छात्र सीधे एनएसपी पोर्टल पर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • यदि किसी छात्र को एसएमएस के माध्यम से ओटीआर नंबर प्राप्त नहीं हुआ है, तो वे एनएसपी पर "अपना ओटीआर जानें" सुविधा का उपयोग करके इसे पुनः प्राप्त कर सकते हैं।

बी. जिन छात्रों को संदर्भ संख्या प्राप्त हुई है उनके लिए निर्देश इस प्रकार है:

एनएसपी ने उन छात्रों को एक संदर्भ संख्या सौंपी है, जिन्होंने ओटीपी-आधारित ईकेवाईसी पूरा कर लिया है, लेकिन चेहरा-प्रमाणीकरण पूरा नहीं किया है।

  • एक छात्र को राज्य-स्तरीय प्राधिकारी द्वारा मेरिट सूची में चुना जाना चाहिए।
  • ओटीआर नंबर प्राप्त करने के लिए एनएसपी पर फेस-ऑथेंटिकेशन पूरा करें।
  • ओटीआर नंबर जनरेट करने के लिए इन चरणों का पालन करें:
    • अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर आधार फेस आरडी सेवाएं डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
    • Google Play Store से NSP OTR ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
    • मोबाइल ऐप खोलें और लाल रंग में हाइलाइट किए गए "eKYC with FaceAuth" विकल्प का चयन करें।

एनएमएमएस छात्रवृत्ति 2025-26 (NMMS Scholarship 2025-26 in Hindi) - पात्रता मानदंड

  • छात्र को राज्य-स्तरीय प्राधिकारी की मेरिट सूची में होना चाहिए।
  • एनएमएमएस 2025-26 छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए एक छात्र को 55% (या एससी/एसटी छात्रों के लिए 50%) के उत्तीर्ण अंक के साथ कक्षा 8 उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • एनएमएमएस छात्रवृत्ति पात्रता मानदंड छात्र के परिवार की सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय 3,50,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • एनएमएमएस छात्रवृत्ति भारत में अध्ययनरत छात्रों के लिए है।
  • एनएमएमएस 2025-26 परीक्षा में भाग लेकर सफलता पाने वाले छात्र ही छात्रवृत्ति के लिए पात्र होते हैं।

एनएमएमएस छात्रवृत्ति 2025-26 के लिए कौन पात्र नहीं है?

  • एनवीएस, केवीएस, सैनिक स्कूल या निजी स्कूलों के छात्र एनएमएमएस छात्रवृत्ति 2026 के लिए पात्र नहीं हैं।
  • राज्य सरकार के संस्थानों द्वारा संचालित बोर्डिंग या आवासीय संस्थानों में नामांकित छात्र पात्र नहीं हैं।

एनएमएमएस छात्रवृत्ति 2025-26 : छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए पात्रता मानदंड

  • चयन के साथ-साथ, छात्र को कक्षा 9 में छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए कक्षा 8 की परीक्षा में कम से कम 55% अंक (आरक्षित श्रेणियों के लिए 5% छूट) प्राप्त करना होगा।
  • कक्षा 10 में छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए छात्रों को कक्षा 9 उत्तीर्ण करना होगा
  • कक्षा 11 में छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए उसे कक्षा 10 में 60% अंक (आरक्षित श्रेणियों के लिए 5% छूट) प्राप्त करने होंगे।
  • 12वीं कक्षा में छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए कक्षा 11वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

एनएमएमएस आवेदन पत्र 2025-26

छात्रों को किसी भी अनावश्यक तनाव से बचने के लिए अपना एनएमएमएस छात्रवृत्ति 2025-26 आवेदन या तो ऑनलाइन या ऑफलाइन समय सीमा से पहले जमा करना होगा।

  • वर्ष 2025-26 में एनएमएमएस परीक्षा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों परीक्षा पंजीकरण विकल्प होंगे।
  • एनएमएमएस छात्रवृत्ति 2025-26 के लिए आवेदन जमा करने के लिए छात्रों को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट, scholars.gov.in पर जाना होगा।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे आय का प्रमाण, अधिवास प्रमाण पत्र, जमा करने होंगे।
  • यदि उम्मीदवार समय सीमा से पहले प्रक्रिया पूरी करने में विफल रहते हैं तो उनका आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा।

उपयोगी लिंक

एनएमएमएस परीक्षा पैटर्न 2025-26 (NMMS Exam Pattern 2025-26 in Hindi)

परीक्षा की तैयारी के लिए अध्ययन करने से पहले परीक्षा प्रारूप से परिचित होना अच्छा विचार रहेगा। छात्रों को 2025-26 के लिए एनएमएमएस छात्रवृत्ति परीक्षा पैटर्न का विस्तार से अध्ययन करना चाहिए।

  • परीक्षा को दो भागों में विभाजित होती है: मानसिक योग्यता परीक्षण (MAT) और शैक्षिक योग्यता परीक्षण (SAT)।
  • MAT में ऐसे प्रश्न शामिल होते हैं जिनसे तर्क और गहन चिंतन क्षमता का परीक्षण किया जाता है। वहीं SAT में फिजिक्स, सोशल साइंस और गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इनमें से प्रत्येक पेपर 90 मिनट का होता है और ये 90-90 अंक के होते हैं।

एनएमएमएस सिलेबस 2025-26 (NMMS Syllabus 2025-26 in Hindi)

एनएमएमएस 2025-26 पाठ्यक्रम सामग्री का अध्ययन करके शुरुआत करें और परीक्षण से कम से कम एक महीने पहले इसे समाप्त करें।

  • एनएमएमएस परीक्षा में कक्षा 8 से प्रश्न होते हैं। इसलिए छात्रों को पहले एनसीईआरटी कक्षा 8 के पाठ्यक्रम पर पकड़ बनाने की दिशा में काम करना चाहिए।
  • परीक्षा में सफल होने के लिए विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और गणित जैसे विषयों पर अपना ध्यान केंद्रित करें।
  • इसमें कक्षा 7 के पाठ्यक्रम से लिए गए कुछ प्रश्न भी हो सकते हैं।
  • MAT के लिए छात्रों को रीजनिंग सेक्शन के प्रश्नों का भी अभ्यास करना चाहिए। उनकी तर्क क्षमता को बेहतर बनाने के लिए किसी अच्छी पुस्तक का उपयोग किया जा सकता है।

एनएमएमएस पुस्तकें 2025-26 (NMMS Books 2025 in Hindi)

एनएमएमएस 2025-26 परीक्षा के लिए कुछ सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों की जानकारी आगे दी गई है। छात्र इनसे बहुत लाभ उठा सकते हैं-

  • कक्षा 8 की गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की एनसीईआरटी पुस्तकों को प्राथमिकता दें।
  • एनएमएमएस छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी के लिए कक्षा 7 की एनसीईआरटी किताबें भी पढ़ें।
  • इन किताबों को पूरा पढ़ लेने के बाद पिछले साल के पेपर और सैंपल पेपर से अभ्यास करें।

एनएमएमएस प्रश्न पत्र 2025-26 (NMMS Question Paper 2025 in Hindi)

पिछले वर्ष के एनएमएमएस प्रश्न पत्र और नमूना प्रश्न पत्रों को हल करना महत्वपूर्ण है। इससे आपको तैयारी के दौरान फायदा मिलेगा। इस पाठ्यक्रम में, छात्र समय प्रबंधन कौशल और परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार सीखेंगे। नियमित रूप से अभ्यास करके, आप परीक्षा की कठिनाई का स्तर निर्धारित करने में सक्षम हो सकते हैं।

अन्य उपयोगी लिंक

एनएमएमएस रिजल्ट 2025-26 (NMMS Result 2025 in Hindi)

  • राज्य परीक्षा बोर्ड एनएमएमएस छात्रवृत्ति 2025-26 परीक्षा परिणाम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों संस्करणों में प्रकाशित करेंगे।
  • प्रत्येक राज्य में एससीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइटों पर, एनएमएमएस 2025-26 परिणाम उपलब्ध होंगे।
  • एनएमएमएस परिणाम 2025-26 चेक करने के लिए छात्रों को अपने एनएमएमएस एडमिट कार्ड से अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा।
  • छात्र स्कूल परिसर में रखे कागज पर अपने अंकों की जांच कर सकते हैं।
  • अंतिम परिणाम एक मेरिट सूची के रूप में जारी किया जाता है जिसमें छात्र का नाम, स्कूल का नाम, रोल नंबर, रैंक और MAT और SAT स्कोर सहित अन्य विवरण शामिल होते हैं।

एनएमएमएस छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन करें - एनएमएमएस के लिए राज्यवार आधिकारिक वेबसाइटें

राज्य

आधिकारिक वेबसाइट

एनएमएमएस ओडिशा

ntse.scertodisha.nic.in

एनएमएमएस बिहार

scholarships.gov.in

एनएमएमएस पश्चिम बंगाल

scholarships.wbsed.gov.in

एनएमएमएस हरियाणा

scertharyana.gov.in

एनएमएमएस छत्तीसगढ़ा

scert.cg.gov.in

एनएमएमएस त्रिपुरा

scertonline.tripura.gov.in

एनएमएमएस आंध्र प्रदेश

main.bseap.org

एनएमएमएस जम्मू और कश्मीर

schedujammu.nic.in

एनएमएमएस तेलंगाना

bse.telangana.gov.in/NMMS.aspx

एनएमएमएस दमन और दीव

daman.nic.in

एनएमएमएस उत्तराखंड

scert.uk.gov.in

एनएमएमएस मध्य प्रदेश

mponline.gov.in

एनएमएमएस उत्तर प्रदेश

examregulatoryauthorityup.in

एनएमएमएस चंडीगढ़

siechd.nic.in

एनएमएमएस दिल्ली

edudel.nic.in

एनएमएमएस हिमाचल प्रदेश

himachalservices.nic.in/scert/en-IN/nmms.html

एनएमएमएस गोवा

scert.goa.gov.in

एनएमएमएस केरल

scert.kerala.gov.in

एनएमएमएस सिक्किम

sikkimhrdd.org

एनएमएमएस महाराष्ट्र

www.mscepune.in

एनएमएमएस पंजाब

ssapunjab.org

एनएमएमएस गुजरात

sebexam.org

एनएमएमएस असम

madhyamik.assam.gov.in

उपयोगी लिंक

महत्वपूर्ण प्रश्न :

मैं अपनी संपर्क जानकारी कैसे रीफ़्रेश करूं?

आप अपनी संपर्क जानकारी (जैसे, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी) "मेरा प्रोफ़ाइल" अनुभाग के माध्यम से अपडेट कर सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि संपर्क विवरण सीधे एनएसपी आवेदन पत्र में संपादित नहीं किए जा सकते। इसके बजाय, आपको ओटीआर (एकमुश्त पंजीकरण) पर अपनी संपर्क जानकारी अपडेट करनी होगी और फिर एनएसपी आवेदन पत्र में अपडेट की गई जानकारी को रीफ़्रेश करना होगा।

अपनी संपर्क जानकारी रीफ़्रेश करने के लिए इन चरणों का पालन करें:

चरण 1: ओटीआर में संपर्क जानकारी अपडेट करें

ईमेल आईडी अपडेट करें

1. OTR लॉगिन पर जाएँ या इन चरणों का पालन करें:

  • a. NSP वेबसाइट पर जाएं।
  • b. "छात्र" पर क्लिक करें।
  • c. "OTR" के अंतर्गत, "लॉगिन" पर क्लिक करें।
  • d. अपना OTR नंबर, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें, फिर "लॉगिन" पर क्लिक करें।

2. लॉग इन करने के बाद, "मेरा प्रोफ़ाइल" पर जाएँ।

3. बाएँ मेनू से, "ईमेल अपडेट करें" चुनें।

4. निर्दिष्ट फ़ील्ड में अपनी नई ईमेल आईडी दर्ज करें और "OTP प्राप्त करें" पर क्लिक करें।

5. अपने नए ईमेल पर भेजा गया OTP दर्ज करें और कैप्चा भरें।

6. अपना ईमेल पता अपडेट करने के लिए सत्यापित करें पर क्लिक करें।


मोबाइल नंबर अपडेट करें।

7. अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए, आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं या रजिस्टर पेज से 'मोबाइल नंबर बदलें' पर जा सकते हैं।

8. पेज पर आने के बाद, आप अपने OTR नंबर या संदर्भ संख्या का उपयोग करके अपने क्रेडेंशियल्स को प्रमाणित कर सकते हैं।

9. OTR नंबर के मामले में, अपना OTR नंबर दर्ज करें और अपने वर्तमान पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त करें।

10. संदर्भ संख्या के मामले में, अपना संदर्भ संख्या दर्ज करें और अपने वर्तमान

पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त करें।

11. प्राप्त OTP दर्ज करें।

12. कैप्चा कोड दर्ज करें और सत्यापित करें बटन पर क्लिक करें।

13. विवरण सत्यापित होने के बाद, आप अपना मोबाइल नंबर बदल सकेंगे।

चरण 2: NSP आवेदन पत्र में संपर्क जानकारी अपडेट करें

14. NSP आवेदन पत्र में लॉग इन करें।

15. मेनू में "मेरी प्रोफ़ाइल" पर जाएँ।

16. "ओटीआर" से "मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी ताज़ा करें" पर क्लिक करें।

17. "ओटीआर" में प्रदर्शित विवरणों की तुलना अपने आवेदन पत्र में दिए गए विवरणों से करें।

18. यदि विवरण अलग हैं, तो "ओटीआर" से अपडेट की गई जानकारी को ताज़ा करने के लिए "अपडेट करें" बटन पर क्लिक करें।

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: मैं अपनी कॉन्टैक्ट जानकारी कैसे अपडेट करूं?
A:

आप My Profile सेक्शन के ज़रिए अपनी कॉन्टैक्ट जानकारी (जैसे, मोबाइल नंबर, ईमेल ID) अपडेट कर सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि कॉन्टैक्ट डिटेल्स को सीधे NSP एप्लीकेशन फॉर्म पर एडिट नहीं किया जा सकता है। इसके बजाय, आपको OTR (वन-टाइम रजिस्ट्रेशन) पर अपनी कॉन्टैक्ट डिटेल्स अपडेट करनी होंगी और फिर अपडेटेड जानकारी को NSP एप्लीकेशन फॉर्म में रिफ्रेश करना होगा। अपनी कॉन्टैक्ट जानकारी रिफ्रेश करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: OTR में कॉन्टैक्ट जानकारी अपडेट करें

ईमेल ID अपडेट करें

OTR लॉगिन पर जाएँ या इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  • a. NSP वेबसाइट पर जाएँ।
  • b. स्टूडेंट्स पर क्लिक करें।
  • c. OTR के तहत, लॉगिन पर क्लिक करें।
  • d. अपना OTR नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालें, फिर लॉगिन पर क्लिक करें।

लॉग इन करने के बाद, My Profile पर जाएँ।

बाएँ मेनू से, Update Email चुनें।

दिए गए फ़ील्ड में अपनी नई ईमेल ID डालें और Get OTP पर क्लिक करें।

अपने नए ईमेल पर भेजा गया OTP डालें और कैप्चा भरें।

अपना ईमेल एड्रेस अपडेट करने के लिए Verify पर क्लिक करें।

मोबाइल नंबर अपडेट करें


अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए, आपको पहले इसे अपने आधार कार्ड में अपडेट करना होगा। एक बार जब आपके आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा, तो यह OTR और NSP एप्लीकेशन फॉर्म दोनों में अपने आप दिखने लगेगा।

पेज पर आने के बाद, आप अपने क्रेडेंशियल्स को अपने OTR नंबर या रेफरेंस नंबर का इस्तेमाल करके ऑथेंटिकेट कर सकते हैं।

OTR नंबर के मामले में, अपना OTR नंबर डालें और अपने मौजूदा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP पाएं।

रेफरेंस नंबर के मामले में, अपना रेफरेंस नंबर डालें और अपने मौजूदा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP पाएं।

मिला हुआ OTP डालें।

कैप्चा कोड डालें और Verify बटन पर क्लिक करें।

एक बार डिटेल्स वेरिफाई हो जाने के बाद, आप अपना मोबाइल नंबर बदल पाएँगे।

स्टेप 2: NSP एप्लीकेशन फॉर्म में कॉन्टैक्ट जानकारी अपडेट करें


NSP एप्लीकेशन फॉर्म में लॉग इन करें।

मेनू में My Profile पर जाएं।

OTR से Refresh Mobile No., Email ID पर क्लिक करें।

OTR से दिखाई गई डिटेल्स की तुलना अपने एप्लीकेशन फॉर्म पर दी गई डिटेल्स से करें।

अगर डिटेल्स अलग हैं, तो OTR से अपडेटेड जानकारी रिफ्रेश करने के लिए Update बटन पर क्लिक करें।

Q: मैं अपना एप्लीकेशन कब वापस ले सकता हूं?
A:

आप एप्लीकेशन प्रोसेस के दौरान कभी भी अपना एप्लीकेशन वापस ले सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि अगर नीचे दी गई कोई भी शर्त पूरी होती है तो आप अपना एप्लीकेशन वापस नहीं ले पाएंगे –

  • अगर एप्लीकेशन L2 (नोडल ऑफिसर) द्वारा अप्रूव हो गया है।
  • अगर स्कॉलरशिप का पेमेंट जारी कर दिया गया है।
Q: मैं अपना डोमिसाइल स्टेट कैसे बदलूं?
A:

अगर आपने पहले ही एप्लीकेशन के लिए अप्लाई कर दिया है, तो आप अपना डोमिसाइल स्टेट तब तक नहीं बदल पाएंगे जब तक आप अपना एप्लीकेशन वापस नहीं ले लेते। कृपया ध्यान दें कि आपके सभी एप्लीकेशन (स्कॉलरशिप/इंसेंटिव) वापस लेने होंगे। अगर आपका एक भी एप्लीकेशन एक्टिव है, तो आप अपना डोमिसाइल स्टेट नहीं बदल पाएंगे। इसके अलावा, अगर एप्लीकेशन L2 (नोडल ऑफिसर) द्वारा अप्रूव हो गया है या स्कॉलरशिप का पेमेंट जारी हो गया है, तो आप अपना एप्लीकेशन वापस नहीं ले सकते।

Q: 2025-26 में कितने छात्रों को एनएमएमएस छात्रवृत्ति मिलेगी?
A:

एनएमएमएस प्रत्येक वर्ष छात्रवृत्ति के लिए 100,000 उम्मीदवारों का चयन करता है।

Q: क्या मैं अपने एनएमएमएस परीक्षा परिणाम ऑफ़लाइन देख सकता हूँ?
A:

हां, परिणाम संबंधित स्कूलों में उपलब्ध कराया जाता है।

Q: क्या मैं एनएमएमएस परीक्षा की तैयारी के लिए एनसीईआरटी पुस्तकों का उपयोग कर सकता हूं?
A:

हां, आप एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई कर सकते हैं।

Q: क्या एनएमएमएस छात्रवृत्ति परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन होगा?
A:

नहीं, कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।

Q: एनएमएमएस छात्रवृत्ति राशि क्या है?
A:

रुपये की छात्रवृत्ति. राज्य सरकार, सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक पढ़ने के लिए प्रत्येक वर्ष चयनित छात्रों को 12000/- प्रति वर्ष (1000/- रुपये प्रति माह) प्रति छात्र प्रदान किया जाता है।

Q: एनएमएमएस का फुल फॉर्म क्या है?
A:

एनएमएमएस का मतलब नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप है।

Q: एनएमएमएस के लिए कौन पात्र है?
A:

केवल मेधावी छात्र जिनके माता-पिता की आय सालाना 3.5 लाख रुपये से कम है, वे एनएमएमएस के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। छात्र विस्तार से एनएमएमएस पात्रता मानदंड के बारे में जानने के लिए लेख की मदद लें।

Articles
|
Upcoming School Exams
Ongoing Dates
CGSOS 12th Application Date

1 Dec'25 - 15 Jan'26 (Online)

Ongoing Dates
CGSOS 10th Application Date

1 Dec'25 - 15 Jan'26 (Online)

Ongoing Dates
TOSS SSC Application Date

11 Dec'25 - 5 Jan'26 (Online)

Certifications By Top Providers
Explore Top Universities Across Globe

Questions related to NMMS

On Question asked by student community

Have a question related to NMMS ?

Hi dear candidate,

The applications of NMMS scholarship exam for Bihar state were open in the months of November/ December 2025 and now have been closed. If you have not filled them then, you will have to wait till 2026 cycle.

Get complete details at:

NMMS Bihar 2025-26: Dates, Exam

Hello aspirant,

The NMMS 2025–2026 test answer key is being made available by the State Councils of Educational Research and Training (SCERTs). The NMMS exam solutions are released on different dates by each state. Uttarakhand, Telangana, UP, Haryana, HP, AP, Delhi, and numerous other states have released their NMMS answer

Hello,

The NMMS Bihar class 8 form for the 2025-26 session is typically released in November-December 2025, with applications usually closing around early December, allowing for a January 2026 exam and June 2026 results. So, please keep checking the official website for more updates.

I hope it will clear your

Hi dear candidate,

The NMMS scholarship form for the state of Bihar was open in November/ December 2025 and now have been closed. In case you have missed this 2025 cycle for registration then, you will have to wait till next cycle in 2026.

Know more at:

NMMS Bihar 2025-26:

HELLO,

NMMS Bihar Class 8 form is usually out in the month of November to December every year, and the forms for the 2025-26 session were released in November 2025 and were filled till December 2025, the exam for which was held in January 2026

(//scert.bihar.gov) You have to keep