Careers360 Logo
एनएमएमएस आवेदन पत्र 2024-25 (NMMS Application Form 2024-25 in hindi) जारी - राज्यवार आवेदन करें

एनएमएमएस आवेदन पत्र 2024-25 (NMMS Application Form 2024-25 in hindi) जारी - राज्यवार आवेदन करें

Edited By Mithilesh Kumar | Updated on May 06, 2025 12:11 PM IST | #NMMS
Ongoing Event
NMMS  Application Date : 13 Apr' 2025 - 07 May' 2025
Switch toEnglishEnglish Icon HindiHindi Icon

एनएमएमएस एप्लीकेशन फॉर्म 2024-25 - स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग एवं झारखंड बोर्ड ने एनएमएमएस 2024-25 के लिए कक्षा 8 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 7 मई तक बढ़ा दी है। आवेदन पत्र 13 अप्रैल को जारी किया। एनएमएमएस झारखंड आवेदन पत्र ऑनलाइन नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर 13 से 30 अप्रैल 2025 तक भर सकते थे लेकिन अब तिथि बढ़ा दी गई है। परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी। आवेदन करने का शुल्क सामान्य, बीसी 1, बीसी 2 और ईडब्ल्यूएस के लिए 250 रुपए और एसटी-एससी के लिए 125 रुपए है। एनएमएमएस झारखंड परीक्षा 18 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी।
एनएमएमएस झारखंड 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का सीधा लिंक

This Story also Contains
  1. एनएमएमएस आवेदन 2024-25 प्रक्रिया जारी (Ongoing NMMS Application 2024-25)
  2. एनएमएमएस आवेदन पत्र 2024-25 डेट और लिंक (NMMS Application Form 2024-25 Date & Links)
  3. एनएमएमएस पात्रता मानदंड 2024-25 (NMMS Eligibility Criteria 2024-25)
  4. एनएमएमएस आवेदन पत्र 2024-25 को ऑफलाइन मोड में कैसे जमा करें? (How to submit the NMMS Application Form 2024-25 in Offline mode?)
  5. एनएमएमएस आवेदन पत्र 2024-25 : भरे जाने वाले विवरण (Details to be filled-NMMS Application Form 2024-25)
  6. आवश्यक दस्तावेज़-एनएमएमएस आवेदन पत्र 2024-25 (Documents Required-NMMS Application Form 2024-25)
  7. एनएमएमएस आवेदन शुल्क 2024-25 (NMMS Application Fee 2024-25)
  8. राज्यवार एनएमएमएस आवेदन पत्र 2024-25 (State-wise NMMS Application Form 2024-25)
  9. एनएसपी के माध्यम से एनएमएमएस परीक्षा फॉर्म 2024-25 कैसे जमा करें? (How to submit the NMMS Exam Form 2024-25 through NSP?)
  10. एनएमएमएस आवेदन पत्र 2024-25- महत्वपूर्ण निर्देश (Important Instructions-NMMS Application Form 2024-25)
एनएमएमएस आवेदन पत्र 2024-25 (NMMS Application Form 2024-25 in hindi) जारी - राज्यवार आवेदन करें
एनएमएमएस आवेदन पत्र 2024-25 (NMMS Application Form 2024-25 in hindi) जारी - राज्यवार आवेदन करें

राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने एनएमएमएस छात्रवृत्ति 2024-25 के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिए हैं। एनएमएमएस जम्मू और कश्मीर आवेदन की तिथि 20 फरवरी, 2025 तक बढ़ा दी गई है। गुजरात, तमिलनाडु तथा अन्य राज्यों ने अपने छात्रों के लिए एनएमएमएस आवेदन विंडो खोल दी है। महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, चंडीगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, नागालैंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मणिपुर जैसे राज्यों ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए एनएमएमएस आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी), छत्तीसगढ़ ने 27 दिसंबर, 2024 को राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति (एनएमएमएस) के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है। इच्छुक छात्रों के पास 9 जनवरी, 2025 से पहले अपने आवेदन पूरा करना था। पंजीकरण के बाद, एनएमएमएस छत्तीसगढ़ एडमिट कार्ड आधिकारिक एससीईआरटी वेबसाइट scert.cg.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। परीक्षा 16 फरवरी को आयोजित की जाएगी।
एनएमएमएस छत्तीसगढ़ आवेदन पत्र यहां से डाउनलोड करें

Background wave

एनएमएमएस तमिलनाडु आवेदन पत्र 31 दिसंबर, 2024 को जारी किया गया। एनएमएमएस टीएन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी, 2025 है। इससे पहले राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उदयपुर ने 20 नवंबर, 2024 को एनएमएमएस राजस्थान परीक्षा आवेदन पत्र जारी किया। एनएमएमएस राजस्थान आवेदन की अंतिम तिथि 16 दिसंबर, 2024 तक बढ़ा दी गई थी। एससीईआरटी 19 जनवरी, 2025 को एनएमएमएस राजस्थान परीक्षा आयोजित करेगा। छात्र 10 जनवरी, 2025 को आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in से एनएमएमएस राजस्थान एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस वर्ष, आवेदन पत्र के लिए कोई एनएमएमएस शुल्क नहीं लिया जाएगा। एनएमएमएस राजस्थान परिणाम जुलाई 2025 में जारी किया जाएगा।

NEET/JEE Coaching Scholarship

Get up to 90% Scholarship on Offline NEET/JEE coaching from top Institutes

JEE Main high scoring chapters and topics

As per latest 2024 syllabus. Study 40% syllabus and score upto 100% marks in JEE

जेकेबोस ने 18 दिसंबर, 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर एनएमएमएस जेएंडके आवेदन पत्र जारी किया। जमा करने की समय सीमा प्रत्येक राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के SCERT के आधार पर अलग-अलग होती है। एनएमएमएस छात्रवृत्ति 2024-25 का उद्देश्य कक्षा 9 से 12 तक के चयनित छात्रों को 12,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करके छात्रों की शिक्षा का समर्थन करना है।
एनएमएमएस राजस्थान आवेदन तिथि घोषित: यहां देखें

NEET/JEE Offline Coaching
Get up to 90% Scholarship on your NEET/JEE preparation from India’s Leading Coaching Institutes like Aakash, ALLEN, Sri Chaitanya & Others
Apply Now

राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने एनएमएमएस छात्रवृत्ति 2024-25 आवेदन पत्र (NMMS scholarship Application 2024-25) जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार बिहार एनएमएमएस के लिए 5 नवंबर से 1 दिसंबर तक आवेदन कर सकते थे। एनएमएमएस आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के एससीईआरटी पर निर्भर करती है।

एनएमएमएस छात्रवृत्ति 2024-25 का उद्देश्य छात्रों को उनकी शिक्षा जारी रखने में सहायता करना है। इसलिए, सरकार द्वारा एनएमएमएस के माध्यम से कक्षा 9 से 12 तक के चयनित छात्रों को 12,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। छात्रों को एनएमएमएस परीक्षा 2024-25 फीस आवश्यक दस्तावेज जमा करके पंजीकरण कराना आवश्यक है। एससीईआरटी संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर एनएमएमएस 2024-25 आवेदन पत्र की तारीख और परीक्षा तिथि सहित एक सूची जारी करेगा। एनएमएमएस आवेदन पत्र के बारे में अधिक जानने के लिए छात्र नीचे पूरा लेख पढ़ सकते हैं।

एनएमएमएस आवेदन 2024-25 प्रक्रिया जारी (Ongoing NMMS Application 2024-25)

एससीईआरटी ने एनएमएमएस आवेदन पत्र जारी करना शुरू कर दिया है, छात्रों को तारीखों पर नजर रखने की सलाह दी जाती है। नीचे, हमने चल रहे आवेदन वाले राज्यों की सूची दी है:

राज्यआवेदन तिथि
एनएमएमएस झारखंड13 से 30 अप्रैल 2025
13 अप्रैल से 7 मई 2025

एनएमएमएस बिहार

आवेदन 5 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 तक

एनएमएमएस गोवा

आवेदन अंतिम तिथि - 10 नवंबर
एनएमएमएस उत्तराखंड
16 अक्टूबर से 6 नवंबर 2024
एनएमएमएस असमसितंबर - 30 अक्टूबर 2024 तक
एनएमएमएस दिल्ली27 अगस्त से 21 सितंबर 2024
एनएमएमएस हरियाणा20 अगस्त 2024 से 10 अक्टूबर 2024 तक
एनएमएमएस कर्नाटक19 अगस्त, 2024 से 30 सितंबर, 2024 तक
एनएमएमएस चंडीगढ़14 अगस्त से 30 सितंबर, 2024
एनएमएमएस तेलंगाना13 अगस्त से 25 सितंबर 2024
एनएमएमएस आंध्र प्रदेश5 अगस्त से 3 अक्टूबर 2024
एनएमएमएस उत्तर प्रदेश5 अगस्त से 20 सितंबर 2024
5 अगस्त से 28 सितंबर 2024
एनएमएमएस नागालैंड19 जुलाई, 2024 से 31 अगस्त, 2024 तक
एनएमएमएस हिमाचल प्रदेश1 अगस्त से 16 सितंबर, 2024

एनएमएमएस पश्चिम बंगाल

15 जुलाई से 27 अगस्त 2024

एनएमएमएस मध्यप्रदेश

25 जुलाई से 10 अगस्त 2024

एनएमएमएस मेघालय

20 अगस्त से 27 सितंबर, 2024
JEE Main Important Mathematics Formulas

As per latest 2024 syllabus. Maths formulas, equations, & theorems of class 11 & 12th chapters

एनएमएमएस आवेदन पत्र 2024-25 डेट और लिंक (NMMS Application Form 2024-25 Date & Links)

यहां कुछ तारीखें दी गई हैं जिनके बारे में छात्रों को पता होना चाहिए, जिससे उन्हें आगामी कार्यक्रमों में शीर्ष पर बने रहने में मदद मिलेगी। इस एनएमएमएस आवेदन तिथि तालिका पर अवश्य ध्यान दें।

एनएमएमएस आवेदन पत्र 2024-25 महत्वपूर्ण तिथियां और फॉर्म लिंक

राज्य

अंतिम तिथि (संभावित)

तरीका

फॉर्म लिंक और अधिसूचना

एनएमएमएस बिहार

9 नवंबर 2024

ऑनलाइन

सूचना दी जाएगी

एनएमएमएस छत्तीसगढ़ फॉर्म

9 जनवरी 2025

स्कूलों के माध्यम से

एनएमएमएस छत्तीसगढ़ आवेदन पत्र यहां से डाउनलोड करें

एनएमएमएस उत्तर प्रदेश

20 सितंबर 2024

28 सितंबर 2024

ऑनलाइन

यहां देखें

एनएमएमएस दिल्ली

21 सितंबर 2024

स्कूलों के माध्यम से (ऑनलाइन)

यहां देखें

एनएमएमएस पुडुचेरी

20 फ़रवरी 2025

ऑफ़लाइन (स्कूलों के माध्यम से)

सूचना दी जाएगी

एनएमएमएस पंजाब

25 जनवरी 2025

ऑनलाइन

सूचना दी जाएगी

एनएमएमएस तमिलनाडु

31 दिसंबर 2024

ऑनलाइन

एनएमएमएस तमिलनाडु आवेदन पत्र डाउनलोड करें

एनएमएमएस असम

30 अक्टूबर 2024

ऑनलाइन

सूचना दी जाएगी

एनएमएमएस जेके फॉर्म

20 फरवरी 2025

ऑफ़लाइन (स्कूलों के माध्यम से)

यहां देखें

एनएमएमएस ओडिशा फॉर्म

31 अगस्त 2024

ऑनलाइन

यहां देखें

एनएमएमएसएस चंडीगढ़

20 सितंबर 2024

ऑनलाइन

यहां देखें

एनएमएमएस नागालैंड

31 अगस्त 2024

ऑनलाइन

यहां देखें

एनएमएमएस गुजरात फॉर्म

11 जनवरी, 2025

ऑनलाइन

यहां देखें

एनएमएमएस एपी फॉर्म

25 सितंबर 2024

ऑनलाइन (स्कूलों के माध्यम से)

यहां देखें

एनएमएमएस पुडुचेरी

अक्टूबर 2024

ऑनलाइन

सूचना दी जाएगी

एनएमएमएस कर्नाटक

4 अक्टूबर 2024

ऑनलाइन

यहां देखें

एनएमएमएस महाराष्ट्र

23 अगस्त 2024 (बिना विलंब शुल्क के)

3 सितंबर, 2024 (विलंब शुल्क के साथ)

ऑनलाइन

सूचना दी जाएगी

एनएमएमएस पश्चिम बंगाल

27 अगस्त 2024

ऑनलाइन

यहां क्लिक करें

एनएमएमएस तेलंगाना

25 सितंबर 2024

ऑनलाइन (स्कूलों के माध्यम से)

यहां देखें

एनएमएमएस हिमाचल प्रदेश

16 सितंबर 2024

ऑनलाइन

यहां क्लिक करें

एनएमएमएस झारखंड फॉर्म

13 अप्रैल 2025

ऑनलाइन

एनएमएमएस झारखंड 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का सीधा लिंक

एनएमएमएस हरियाणा फॉर्म

10 अक्टूबर 2024

ऑनलाइन

यहां देखें

एनएमएमएस गोवा फॉर्म

10 नवंबर 2024

स्कूलों के माध्यम से (ऑफ़लाइन)


एनएमएमएस उत्तराखंड फॉर्म

6 नवंबर 2024

स्कूलों के माध्यम से (ऑफ़लाइन)

यहां देखें

एनएमएमएस मध्य प्रदेश

10 अगस्त 2024

ऑनलाइन

सूचना दी जाएगी

एनएमएमएस राजस्थान

16 दिसंबर 2024

स्कूलों के माध्यम से

एनएमएमएस राजस्थान आवेदन

एनएमएमएस मिजोरम

30 नवंबर 2024

-

सूचना दी जाएगी

एनएमएमएस केरल

8 नवंबर 2024

स्कूलों के माध्यम से (ऑनलाइन)

सूचना दी जाएगी


एनएमएमएस प्रश्न पत्र 2024: डाउनलोड करें

एनएमएमएस पात्रता मानदंड 2024-25 (NMMS Eligibility Criteria 2024-25)

एनएमएमएस पंजीकरण या आवेदन पत्र 2024-25 को पूरा करते समय, जांच करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक पात्रता मानदंड है। अयोग्य विद्यार्थियों का आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। इसलिए, सबसे पहले पात्रता मानदंडों की जांच करना महत्वपूर्ण है; नीचे दी गई तालिका देखें.

विवरण

पात्रता मानदंड

एनएमएमएस आवेदन पत्र कौन जमा कर सकता है?

8वीं कक्षा के छात्र

सातवीं कक्षा में न्यूनतम योग्यता अंक

राज्य के अनुसार बदलता रहता है। आम तौर पर, अधिकांश राज्यों के लिए कक्षा 7 में 55% अंक आवश्यक हैं (आरक्षित श्रेणियों के लिए 50%)

माता-पिता की वार्षिक आय

3.5 लाख रुपये से कम या उसके बराबर

छात्रवृत्ति की निरंतरता के लिए आवश्यकताएं

  • चयन के साथ-साथ, छात्र को कक्षा 9 में छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए कक्षा 8 की परीक्षा में कम से कम 55% अंक (आरक्षित श्रेणियों के लिए 5% छूट) प्राप्त करना होगा।

  • कक्षा 10 में छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए छात्रों को कक्षा 9 उत्तीर्ण करना होगा

  • कक्षा 11 में छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए उसे कक्षा 10 में 60% अंक (आरक्षित श्रेणियों के लिए 5% छूट) प्राप्त करने होंगे।

  • 12वीं कक्षा में छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए कक्षा 11वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

कौन आवेदन करने के पात्र नहीं हैं?

1. जो छात्र निजी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं।

2. जवाहर नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूलों के छात्र।

3. राज्य सरकार के संस्थानों द्वारा बोर्डिंग, आवास और शिक्षा जैसी सुविधाओं के साथ संचालित आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र।

एनएमएमएस आवेदन पत्र 2024-25 को ऑफलाइन मोड में कैसे जमा करें? (How to submit the NMMS Application Form 2024-25 in Offline mode?)

एनएमएमएस छात्रवृत्ति 2024-25 के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करने के बीच एक महत्वपूर्ण अंतर है। एनएमएमएस 2024-25 आवेदन पत्र के साथ उचित सहायता प्राप्त करने के लिए छात्रों को नीचे दिए गए चरणों का पालन करना चाहिए।

  • संबंधित विद्यालय से छात्रवृत्ति फॉर्म प्राप्त करें।

  • एनएमएमएस आवेदन पत्र को पूरा करें तथा उसका प्रिंट लें।

  • सभी जानकारी साफ-सुथरी रखें और ओवर राइटिंग से बचें।

  • आवेदन पूरा करने के लिए छात्रों को अपना निवास स्थान, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण और मार्कशीट जैसे दस्तावेज संलग्न करने होंगे।

  • उपरोक्त चरणों को पूरा करने के बाद, छात्रों को एनएमएमएस 2024-25 के लिए अपने स्कूलों/संस्थानों में एक आवेदन पत्र जमा करना होगा।

  • एनएमएमएस परीक्षा से कुछ दिन पहले, चयनित छात्रों को अपने संबंधित स्कूलों से अपना एनएमएमएस एडमिट कार्ड 2024-25 लेना होगा।

एनएमएमएस आवेदन पत्र 2024-25 : भरे जाने वाले विवरण (Details to be filled-NMMS Application Form 2024-25)

आवेदन पत्र पर कई विवरण आवश्यक हैं। यदि एनएमएमएस 2024-25 आवेदन पत्र में गलत जानकारी भरी गई है तो एक छात्र को कार्यक्रम से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

  • जन्म तिथि (डीओबी)

  • अधिवास राज्य

  • छात्रवृत्ति श्रेणी

  • ईमेल आईडी

  • छात्र का नाम

  • मोबाइल नंबर

  • बैंक खाता विवरण

  • पहचान विवरण या आधार संख्या

आवश्यक दस्तावेज़-एनएमएमएस आवेदन पत्र 2024-25 (Documents Required-NMMS Application Form 2024-25)

छात्रों को एनएमएमएस 2024-25 आवेदन पत्र के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज संलग्न करने होंगे। स्कूल और उसके प्रिंसिपल को दस्तावेजों को सत्यापित करना होगा। नीचे उन दस्तावेज़ों की सूची दी गई है जिन्हें आवेदन के साथ जमा करना होगा।

  • दो पासपोर्ट साइज फोटो

  • एससी/एसटी प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी

  • सक्षम प्राधिकारी से 1.5 लाख रुपये से अधिक का आय प्रमाण पत्र

  • सक्षम प्राधिकारी से विकलांगता स्थिति प्रमाण पत्र

  • अंतिम उत्तीर्ण परीक्षा के रिपोर्ट कार्ड की फोटोकॉपी

एनएमएमएस आवेदन शुल्क 2024-25 (NMMS Application Fee 2024-25)

एनएमएमएस आवेदन पत्र 2024-25 भरने वाले उम्मीदवारों को आवश्यक शुल्क का भुगतान करना होगा। नीचे, हमने एनएमएमएस आवेदन शुल्क 2024-25 से संबंधित जानकारी प्रदान की है। नीचे हमने पिछले वर्ष की आवेदन शुल्क संरचना प्रदान की है। हालांकि, आवेदन शुल्क परिवर्तन के अधीन है और वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में इसे बदला जा सकता है। जैसे ही एनएमएमएस इसे जारी करेगा, हम आवेदन शुल्क को अपडेट कर देंगे।

एनएमएमएस असम पिछले वर्ष का आवेदन शुल्क (NMMS Assam Application Fee of Last Year)

एनएमएमएस शुल्क बैंक ड्राफ्ट द्वारा "राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा, माध्यमिक शिक्षा निदेशक" के नाम से "स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, काहिलीपारा, गुवाहाटी-19, असम" में जमा किया जाना चाहिए।

  • सामान्य वर्ग के लिए- 170/- रुपये

  • एससी/एसटी वर्ग के लिए- 120/- रुपये

इस वर्ष का एनएमएमएस महाराष्ट्र आवेदन शुल्क

Screenshot%202023-07-28%20at%205

एनएमएमएस गुजरात आवेदन शुल्क

1735808882236


एनएमएमएस तेलंगाना पिछले वर्ष का आवेदन शुल्क

श्रेणी

फीस

सामान्य एवं पिछड़ी जाति

100 रुपये

एससी, एसटी और पीएच छात्र

50 रुपये

राज्यवार एनएमएमएस आवेदन पत्र 2024-25 (State-wise NMMS Application Form 2024-25)

एनएमएमएस परीक्षा 2024-25 के आवेदन पत्र और दस्तावेज आवेदन शुल्क के साथ संबंधित राज्य के राज्य नोडल अधिकारी को भेजे जाने चाहिए। एनएमएमएस आवेदन पत्र 2024-25 डाउनलोड करने के लिए छात्र नीचे दी गई तालिका में दी गई वेबसाइटों का उल्लेख कर सकते हैं।

राज्य-वार एनएमएमएस आवेदन पत्र - वेबसाइट (State-wise NMMS Application Form - Websites)

राज्य

लिंक

एनएमएमएस तमिलनाडु

dge.tn.gov.in

एनएमएमएस असम

madhyamik.assam.gov.in

एनएमएमएस पंजाब

ssapunjab.org

एनएमएमएस गुजरात

sebexam.org

एनएमएमएस महाराष्ट्र

mscepune.in

एनएमएमएस दादरा और नगर हवेली

dnh.nic.in

एनएमएमएस अरुणाचल प्रदेश

apdhte.nic.in

एनएमएमएस झारखंड

jac.jharkhand.gov.in

एनएमएमएस मिजोरम

scert.mizoram.gov.in

एनएमएमएस नागालैंड

scert.nagaland.gov.in

एनएमएमएस पुडुचेरी

schooledn.py.gov.in

एनएमएमएस राजस्थान

education.rajasthan.gov.in

एनएमएमएस मणिपुर

manipur.gov.in

एनएमएमएस आंध्र प्रदेश

bse.ap.gov.in

एनएमएमएस कर्नाटक

sslc.karnataka.gov.in

एनएमएमएस मेघालय

megeducation.gov.in

एनएमएमएस बिहार

scert.bihar.gov.in

एनएमएमएस उत्तर प्रदेश

entdata.co.in.

एनएमएमएस हरियाणा

scertharyana.gov.in

एनएमएमएस जम्मू और कश्मीर

jkbose.nic.in

एनएमएमएस हिमाचल प्रदेश

himachalservices.nic.in

एनएमएमएस दिल्ली

edudel.nic.in

एनएमएमएस दमन और दीव

daman.nic.in

एनएमएमएस चंडीगढ़

siechd.nic.in

एनएमएमएस छत्तीसगढ़

scert.cg.gov.in

एनएमएमएस केरल

scholarship.scert.kerala.gov.in

एनएमएमएस सिक्किम

sikkimhrdd.org

एनएमएमएस मध्य प्रदेश

educationportal.mp.gov.in

एनएमएमएस तेलंगाना

bse.telangana.gov.in

एनएमएमएस उत्तराखंड

scert.uk.gov.in

एनएमएमएस पश्चिम बंगाल

scholarships.wbsed.gov.in

एनएमएमएस त्रिपुरा

scertonline.tripura.gov.in

एनएमएमएस गोवा

scert.goa.gov.in

एनएमएमएस ओडिशा

ntse.scertodisha.nic.in


एनएसपी के माध्यम से एनएमएमएस परीक्षा फॉर्म 2024-25 कैसे जमा करें? (How to submit the NMMS Exam Form 2024-25 through NSP?)

एनएमएमएस परीक्षा 2024-25 के लिए आवेदन करने के लिए, छात्रों को स्कूल अधिकारियों को एक हार्ड कॉपी जमा करनी होगी। एनएमएमएस फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि भी छात्रों को जांच लेनी चाहिए ताकि कोई असुविधा न हो। 2024-25 के लिए एनएमएमएस आवेदन पत्र नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके जमा किया जा सकता है।

एनएसपी के माध्यम से एनएमएमएस आवेदन पत्र 2024-25 भरने के चरण

  • स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) की वेबसाइट Scholars.gov.in पर जाना चाहिए। छात्रों को अपनी जन्मतिथि, नाम, ईमेल पता और बहुत कुछ भरकर नए उपयोगकर्ताओं के रूप में पंजीकरण करना होगा।

  • उनके मोबाइल नंबर को सत्यापित करने के लिए, उनके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा; ओटीपी दर्ज करें और फॉर्म भरना शुरू करें।

  • एनएमएमएस परीक्षा फॉर्म के भाग के रूप में, छात्रों को अपना बैंक, शिक्षा और आधार विवरण दर्ज करना होगा।

  • आवश्यक स्कैन की गई छवियां, जैसे आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और अधिवास प्रमाण पत्र अपलोड करें। सुनिश्चित करें कि दस्तावेज़ सही प्रारूप और आकार में हैं।

  • एक बार एनएमएमएस फॉर्म भर जाने के बाद, सबमिट करने से पहले इसे दोबारा जांच लें।

एनएमएमएस आवेदन पत्र 2024-25- महत्वपूर्ण निर्देश (Important Instructions-NMMS Application Form 2024-25)

एनएमएमएस परीक्षा 2024-25 आवेदन पत्र भरते समय कुछ चीजों पर ध्यान दिया जाना चाहिए।

  • एनएमएमएस परीक्षा 2024-25 आवेदन पत्र भरने के लिए छात्रों को नीले या काले पेन की आवश्यकता होगी।

  • सुनिश्चित करें कि सभी विवरण बड़े अक्षरों में लिखे गए हैं।

  • आवेदन पत्र अंतिम तिथि तक जमा करना अनिवार्य है।

  • यदि एनएमएमएस परीक्षा 2024-25 के आवेदन पत्र में कोई भी जानकारी गलत या अधूरी पाई जाती है, तो फॉर्म खारिज कर दिया जाएगा।

यह भी जांचें

Frequently Asked Questions (FAQs)

1. क्या मुझे अपनी एनएमएमएस छात्रवृत्ति को नवीनीकृत करने की आवश्यकता होगी?

हर साल, छात्रों को एनएसपी के माध्यम से एनएमएमएस छात्रवृत्ति के नवीनीकरण के लिए फिर से आवेदन करना पड़ता है।

2. एनएमएमएस आवेदन पत्र 2024-25 भरने के लिए कौन पात्र है?

कक्षा 8 के छात्र एनएमएमएस परीक्षा के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन नामांकन कर सकते हैं।

3. क्या एनएमएमएस फॉर्म 2024-25 का कोई शुल्क है?

एनएमएमएस फॉर्म 2024-25 कुछ राज्यों में लगभग मुफ़्त है; कुछ राज्य और केंद्रशासित प्रदेश एक छोटा सा शुल्क लगा सकते हैं।

4. क्या ओपन स्कूल के छात्र एनएमएमएस 2024-25 के लिए आवेदन कर सकते हैं?

नहीं, नियमित कक्षाओं में नामांकित छात्र ही एनएमएमएस 2024-25 के लिए पात्र हैं।

5. एनएमएमएस आवेदन पत्र जमा करने के बाद क्या होता है?

एनएमएमएस 2024-25 फॉर्म जमा करने के बाद छात्रों को अपने स्कूलों से प्रवेश पत्र प्राप्त करना होगा।

6. एनएमएमएस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कैसे करें?

कक्षा 8 में पढ़ने वाले छात्र जो पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे अपने संबंधित स्कूलों या राज्य शिक्षा विभाग की वेबसाइट के माध्यम से एनएमएमएस के लिए आवेदन कर सकते हैं।

7. क्या एनएमएमएस ऑनलाइन आवेदन का कोई प्रावधान है?

हां, कुछ राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के लिए एनएमएमएस ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन पत्र राज्य शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन मोड में भरा और जमा किया जा सकता है।

8. एनएमएमएस छात्रवृत्ति 2024-25 क्या है?

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति (एनएमएमएस) आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों के लिए एक छात्रवृत्ति योजना है। छात्रवृत्ति का उद्देश्य छात्रों को कक्षा 9 से 12 तक अपनी पढ़ाई जारी रखने में मदद करने के लिए प्रति वर्ष 12,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करके उनका समर्थन करना है।

9. एनएमएमएस छात्रवृत्ति 2024-25 के लिए आवेदन कैसे करें?

छात्र एनएमएमएस छात्रवृत्ति 2024-25 के लिए संबंधित राज्य पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन या संबंधित स्कूलों में जाकर ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उन्हें आवश्यक दस्तावेजों और आवेदन शुल्क के साथ आवेदन पत्र जमा करना होगा।

10. 2024-25 के लिए एनएमएमएस आवेदन शुल्क क्या है?

एनएमएमएस आवेदन शुल्क राज्य दर राज्य अलग-अलग है। छात्रों के लिए आवेदन शुल्क संरचना संबंधित पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाएगी।

Articles

Explore Top Universities Across Globe

University of Essex, Colchester
 Wivenhoe Park Colchester CO4 3SQ
University College London, London
 Gower Street, London, WC1E 6BT
The University of Edinburgh, Edinburgh
 Old College, South Bridge, Edinburgh, Post Code EH8 9YL
University of Bristol, Bristol
 Beacon House, Queens Road, Bristol, BS8 1QU
University of Nottingham, Nottingham
 University Park, Nottingham NG7 2RD

Questions related to NMMS

Have a question related to NMMS ?

Hii,

You can see your NMMS Bihar Exam Result 2025 on the official website of SCERT Bihar: https://scert.bihar.gov.in .

Go to the website, find the "NMMS Result 2025" link, click on it, and then enter your roll number or other details. Your result will appear on the screen. You can also download or print it for later.

As of May 2025, the National Means-cum-Merit Scholarship (NMMS) Examination results for 2024 have been declared in various states, with the number of successful candidates varying by region:

  • Gujarat : 5,097 students qualified for the scholarship .

  • Tamil Nadu : Approximately 2,25,490 students appeared for the exam on February 3, 2024 . (https://www.thequint.com/news/education/tndge-nmms-results-2024-today-at-4-pm-know-how-to-download-result-details-and-announcements?utm_source=chatgpt.com)

  • Odisha : 3,313 students were selected for the scholarship .

  • Rajasthan : 5,471 students were selected based on merit .

These figures reflect the number of students who have been selected for the NMMS scholarship in their respective states.

To verify your NMMS Puducherry result for 2025, do the following:

1. Go to the official websites of NMMS Puducherry.
2. Find the NMMS result link on the homepage.
3. Download the merit list, which is usually in PDF format.
4. Look for your name, roll number, and other information to see your result.

NMMS 2025

Hello,

The UP NMMS Pariksha 2024 exam was held on 10th November 2024 . The admit cards were released on 4th November 2024 .

If you appeared for the exam, the results have not been announced yet. You can check your result by visiting the official website (http://entdata.co.in) .

Hope it helps !

Yes, the NMMS (National Means-cum-Merit Scholarship) result for Puducherry for the academic year 2024–25 has been released. Students can access the result on the official websites: schooledn.py.gov.in (https://schooledn.py.gov.in) and nmmsntspdy.com (https://nmmsntspdy.com) . The Directorate of School Education, Puducherry, has published the merit list and guidelines for availing the scholarship.

View All
Back to top