स्वतंत्रता दिवस पर निबंध (Essay on Independence Day in Hindi) : 15 अगस्त पर निबंध हिंदी में
  • लेख
  • स्वतंत्रता दिवस पर निबंध (Essay on Independence Day in Hindi) : 15 अगस्त पर निबंध हिंदी में

स्वतंत्रता दिवस पर निबंध (Essay on Independence Day in Hindi) : 15 अगस्त पर निबंध हिंदी में

Alok MishraUpdated on 18 Aug 2025, 05:04 PM IST

स्वतंत्रता दिवस पर निबंध (Essay on Independence Day in Hindi) : 15 अगस्त का दिन हर भारतीय के लिए बेहद खास होता है। खास हो भी क्यों ना, आखिर इस दिन हमारा देश आजाद हुआ था। तभी तो इस दिन भारत का स्वतंत्रता दिवस (इंडिपेंडेंस डे) मनाया जाता है। स्वतंत्रता दिवस का महत्व (importance of swatantrata diwas) समझाने के लिए अक्सर अभिभावक या फिर शिक्षक छोटे बच्चों को स्वतंत्रता दिवस से पहले स्वतंत्रता दिवस पर निबंध (independence day in hindi) / स्वतंत्रता दिवस पर भाषण (15 august speech in hindi) लिखने का कार्य देते या प्रेरित करते हैं। इसके अलावा छात्रों को आने वाली परीक्षा में स्वतंत्रता दिवस पर निबंध (independence day essay in hindi) लिखने या फिर किसी वाद-विवाद प्रतियोगिता के लिए स्वतंत्रता दिवस पर भाषण (Independence day speech in hindi) , स्वतंत्रता दिवस का महत्व जैसे विषयों पर तैयारी करने की जरूरत पड़ती है।
15 अगस्त पर भाषण | लोकमान्य तिलक पर भाषण | हिंदी में पत्र लेखन सीखें | जन्माष्टमी पर निबंध

This Story also Contains

  1. स्वतंत्रता दिवस पर भाषण हिंदी में / हिंदी में स्वतंत्रता दिवस पर निबंध (independence day speech in hindi / independence day essay in hindi)
  2. स्वतंत्रता दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम
  3. स्वतंत्रता दिवस कोट्स (independence day quotes in hindi)- स्वतंत्रता दिवस पर निबंध (independence day essay in hindi)
  4. 15 अगस्त के बारे में 10 लाइनें क्या हैं?
स्वतंत्रता दिवस पर निबंध (Essay on Independence Day in Hindi) : 15 अगस्त पर निबंध हिंदी में
स्वतंत्रता दिवस पर निबंध (Independence Day Essay in Hindi)

ऐसे में छात्रों को यह समझ नहीं आता है कि 15 अगस्त पर निबंध हिंदी में कैसे लिखें (essay on independence day in hindi) या फिर कहें तो स्वतंत्रता दिवस पर हिंदी में निबंध कैसे लिखें, लेकिन अब आपको इसके लिए परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इस लेख के माध्यम से हमने एक छोटी से कोशिश की है कि हिन्दी में स्वतंत्रता दिवस पर निबंध (independence day in hindi) / 15 अगस्त पर निबंध (15 august essay in hindi) लिखकर आपकी इस चिंता का सामाधान किया जा सके। इस लेख में उपलब्ध स्वतंत्रता दिवस पर निबंध (swatantrata diwas par nibandh) की मदद से न सिर्फ आपको रचनात्मक तरीके से स्वतंत्रता दिवस पर निबंध (independence day in hindi) / स्वतंत्रता दिवस पर भाषण (independence day speech in hindi) लिखने की प्रेरणा मिलेगी, बल्कि आपके ज्ञान में भी बढ़ोतरी होगी, ऐसी हमें आशा है।

नीचे दिए गए इस लेख को अपनी सुविधा के अनुसार हिंदी में स्वतंत्रता दिवस पर निबंध (independence day in hindi) के साथ-साथ आप हिंदी में स्वतंत्रता दिवस पर भाषण (independence day speech in hindi/इंडिपेंडेंस डे स्पीच इन हिंदी) के तौर पर भी उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, हम आपको सलाह देंगे कि आप इस लेख को कॉपी करने से बचें। इसकी जगह आप यह कोशिश करें कि आप इस लेख को लिखने का तरीका समझें, इसमें उपलब्ध जानकारी का उपयोग कर अपनी स्वयं की समझ का इस्तेमाल करते हुए स्वयं ही एक नया स्वतंत्रता दिवस पर भाषण हिंदी में (independence day speech in hindi) या फिर हिंदी में स्वतंत्रता दिवस पर निबंध (independence day in hindi) लिखने की कोशिश करें।

ये भी पढ़ें :

girl-with-indian-flag

स्वतंत्रता दिवस पर भाषण हिंदी में / हिंदी में स्वतंत्रता दिवस पर निबंध (independence day speech in hindi / independence day essay in hindi)

15 अगस्त, 1947 वह तारीख है, जो भारतीय इतिहास में सुनहरे अक्षरों के साथ अंकित है। यह वो दिन था जिसके बाद पहली बार भारत के लोगों ने एक स्वतंत्र देश में सांस ली। यह वो दिन था जब भारत के लोगों को उनके वाजिब अधिकार मिले, या फिर यूं कहें तो यह वो दिन था जिस दिन इस देश की मिट्टी, धूल, नदियां, पहाड़, जंगल, आबोहवा और बच्चा-बच्चा आजाद हुआ था यानी सीधे शब्दों में समझें, तो हमारे देश भारत को इसी दिन 200 साल के अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी। मगर इस एक आजादी को पाने के लिए हमने लंबा संघर्ष किया। इसके लिए कई लड़े, कइयों ने हुकूमत के अत्याचारों का सामना किया, कइयों ने चोट खाई, कई शहीद हुए, कइयों ने मुस्कुराते हुए फांसी के फंदे को चूम कर गले से लगा लिया, तो कइयों ने अपना पूरा जीवन, अपनी पूरी जवानी इस आजादी को पाने में झोंक दी। भारत माँ के इन सच्चे सपूतों के त्याग तथा बलिदान के कारण स्वतंत्रता का सपना साकार हुआ। भारत के मिट्टी के लालों और ललनाओं की इसी सरफ़रोशी की नियत की वजह से ही आज हम सब सिर उठा कर खुली हवा में लहराते हुए तिरंगे को देख पा रहे हैं। तभी तो 15 अगस्त, 1947 का जिक्र होते ही गर्व से हर भारतीय का सीना चौड़ा हो उठता है।

प्रत्येक वर्ष भारत में इस दिन लालकिले के प्राचीर से देश के प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते हैं। इस साल यानी कि साल 2023 में जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी लालकिले पर तिरंगा फहराएँगे, तब भारत अपनी आजादी की 76वीं वर्षगाँठ मना रहा होगा। साल 1947 में भी जब 15 अगस्त को हमारा देश आजाद हुआ था, तब भारत के पहले प्रधानमंत्री श्री जवाहर लाल नेहरू ने लालकिले पर तिरंगा फहराया था और तब से ही यह परंपरा आज तक चलती आ रही है।

स्वतंत्रता दिवस का प्रत्येक भारतीय के दिल में एक महत्वपूर्ण स्थान है क्यूंकि यह हिन्दुस्तानियों की एकता और अटूट भाईचारे की विजय की मिसाल है। यह आजादी हमें 200 सालों की अंग्रेजों की यातना, उत्पीड़न, उनके साथ युद्ध और बलिदान के बाद 15 अगस्त, 1947 को मिली। कड़ी मेहनत से ब्रिटिश कोलोनियल शासन से हासिल की गई यह आजादी हमारे विशाल लोकतंत्र का जश्न है।
बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम

इस दिन देश के प्रधानमंत्री न सिर्फ लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं, बल्कि इसके बाद वे पूरे देश को लालकिले से संबोधित भी करते हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री का पूरा भाषण टीवी व रेडियो के माध्यम से पूरे देश में प्रसारित किया जाता है। वहीं भारतीय वायुसेना के विमान पूरे आकाश में अठखेलियाँ करते हुए उसे तिरंगे के रंग से सराबोर कर देते हैं। भारत के कोने-कोने से तो लोग आते ही हैं, इसके साथ ही विदेशी सैलानियों की भी अच्छी-ख़ासी भीड़ लालकिले पर उमड़ती है।

स्वतंत्रता दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम

भारतीय स्वतंत्रता दिवस (swatantrata diwas essay in hindi) को लेकर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन सिर्फ लालकिले तक ही सीमित नहीं रहता है, बल्कि इस दिन देश भर में इस राष्ट्रीय पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। सरकारी कार्यालयों समेत, स्कूल व कॉलेज में भी तिरंगा फहराया जाता है। इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस पर भाषण शायरी का आयोजन होता है। शिक्षण संस्थानों में बच्चों व अभिभावकों के बीच मिठाइयाँ बांटी जाती हैं तथा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। कई बच्चे इस दौरान 15 अगस्त पर भाषण (independence day speech in hindi) देते हैं, तो कई नाटक, गीत-संगीत सहित अन्य कलाओं के माध्यम से इस दिन को यादगार बनाने की कोशिश करते हैं। इसके अलावा सरकारी दफ्तरों में भी इस दिन राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है। सरकारी व निजी कार्यालयों में इस दिन अवकाश होता है। 15 अगस्त पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी होता है।

स्वतंत्रता दिवस (swatantrata diwas essay in hindi) का हर भारतीय के लिए विशेष महत्व सिर्फ इसलिए ही नहीं है क्योंकि इस तारीख को उनका देश आजाद हुआ था, बल्कि इसलिए भी है क्योंकि इस दिन के बाद ही पहली बार उन्हें उनके मौलिक अधिकार मिले, जैसे कि शिक्षा का अधिकार, न्याय का अधिकार आदि। यह दिन देशभर के लोगों के अंदर एक राष्ट्रवादी भावना पैदा करता है तथा भारत जैसे विविधता भरे देश में उनके अंदर एक राष्ट्र की अवधारणा के साथ एकजुट रहने को प्रेरित करता है। यह महज एक राष्ट्रीय पर्व नहीं, बल्कि हमारी तरफ से उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि भी है, जिन्होंने इस देश को आजाद करवाने में अपना तन, मन और धन सबकुछ त्याग दिया। फिर चाहे वो रानी लक्ष्मी बाई हों, शहीद भगत सिंह हों या फिर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी। इन सभी का सपना एक आजाद भारत था और आज हम उनके सपनों की दुनिया को हकीकत की आँखों से देख रहे हैं।

सीधे शब्दों में कहें तो हम उनके सपनों की दुनिया में जी रहे हैं। यह दिन इस बात की भी मिसाल है कि किसी भी लक्ष्य को अगर सच्चे दिल से चाहो, तो उसे प्राप्त करना असंभव नहीं। यह दिन इसलिए भी खास है क्योंकि इससे हमारी वर्तमान पीढ़ी अपने पूर्वजों के द्वारा किए गए आजादी के संघर्ष से परिचित होती है और उसे इस बात का एहसास होता है कि आजादी जाने-अनजाने में राह पर पड़ा हुआ कोई सिक्का नहीं जो किस्मत से मिलती है, बल्कि यह वो हक है, जिसे पाने के लिए अगर हमें अपना सबकुछ भी दांव पर लगाना पड़े, तो भी इससे गुरेज नहीं करना चाहिए।

इस दिन लहराते तिरंगे को देखते हुए और राष्ट्रगान गाते हुए जब हमारे सैनिक, हमारे शहीद हमें याद आते हैं, तो हमारे अंदर अद्वितीय रूप से देशभक्ति व राष्ट्रभावना का संचार होता है। ऐसे में भारतीय स्वतंत्रता दिवस का महत्व इतना ज्यादा है कि इसकी महत्ता को चंद शब्दों में बयान किया जाना मुमकिन ही नहीं है। अंत में अल्लामा इकबाल की चार पंक्तियों के साथ इसे अंत करना चाहूँगा:

यूनान-ओ-मिस्र-ओ-रूमा सब मिट गए जहाँ से

अब तक मगर है बाक़ी नाम-व-निशाँ हमारा

कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी

सदियों रहा है दुश्मन दौर-ए-ज़माँ हमारा

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा

हम बुलबुलें हैं इसकी यह गुलसिताँ हमारा

जय हिंद! जय भारती!

महत्वपूर्ण लेख:

स्वतंत्रता दिवस कोट्स (independence day quotes in hindi)- स्वतंत्रता दिवस पर निबंध (independence day essay in hindi)

कई ऐसे छात्र व अभिभावक भी होते हैं जिन्हें 15 अगस्त पर निबंध (15 august par nibandh) लिखने के अलावा स्वतंत्रता दिवस के दिन कोई परियोजना यानी प्रोजेक्ट या बैनर भी तैयार करना होता है, जिस पर काफी रचनात्मक स्वतंत्रता दिवस कोट्स (independence day quotes in hindi) लिखे हुए हों। स्वतंत्रता दिवस कोट्स (independence day quotes in hindi) का उपयोग यदि 15 अगस्त पर निबंध (15 august par nibandh) में भी किया जाए, तो उसकी सुंदरता और भी बढ़ जाएगी। इसके साथ ही इन स्वतंत्रता दिवस कोट्स (independence day quotes in hindi) का उपयोग आप स्वतंत्रता दिवस पर भाषण (independence day speech in hindi) के साथ-साथ अपने शुभचिंतकों को 15 अगस्त की बधाई देते हुए मैसेज के रूप में भी भेज सकते हैं।

ऐसे में इस लेख में आपके लिए 10 बेहद ही चर्चित व लोकप्रिय हिंदी में स्वतंत्रता दिवस कोट्स (independence day quotes in hindi) को एकत्रित किया गया है। नीचे दी गई तालिका में आप हिंदी में स्वतंत्रता दिवस कोट्स (independence day quotes in hindi) देख सकते हैं -

नाम

स्वतंत्रता दिवस कोट्स (independence day quotes in hindi)

लोकमान्य बालगंगाधर तिलक

स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है, और हम इसे लेकर रहेंगे।

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा।

शहीद भगत सिंह

जिंदा रहने की हसरत मेरी भी है लेकिन मैं कैद रहकर अपना जीवन नहीं बिताना चाहता।

शहीद भगत सिंह

बम और पिस्तौल से क्रान्ति नहीं होती। क्रान्ति की तलवार विचारों के पत्थर पर तेज होती है।

महात्मा गांधी

आजादी का कोई मतलब नहीं, अगर इसमें गलती करने की आजादी शामिल न हो।

रामप्रसाद बिस्मिल

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है।

महात्मा गांधी

खुद वो बदलाव बनिए, जो दुनिया में आप देखना चाहते हैं।

डॉ॰ भीमराव अंबेडकर

जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता नहीं हासिल कर लेते, कानून आपको जो भी स्वतंत्रता देता है वो आपके लिए बेईमानी है।

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

आजादी दी नहीं जाती, आजादी छीनी जाती है।

शहीद भगत सिंह

जिंदगी तो अपने दम पर जी जाती है, दूसरों के कंधों पर तो सिर्फ जनाजे उठाए जाते हैं।

इन्हें भी देखें :

15 अगस्त के बारे में 10 लाइनें क्या हैं?

15 अगस्त, भारत का स्वतंत्रता दिवस है। हर साल 15 अगस्त को इंडेपेंडेंस डे मनाया जाता है। इस दिन, भारत ने 1947 में ब्रिटिश शासन से आजादी हासिल की थी। यह दिन भारत के लिए गर्व और एकता का प्रतीक है।

15 अगस्त के बारे में 10 लाइनें इस प्रकार हैं :

  1. 15 अगस्त, 1947 को भारत को अंग्रेजों के चंगुल से आजादी मिली थी।
  2. यह दिन भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण और यादगार दिन है।
  3. इस दिन, भारत के प्रधानमंत्री लाल किले पर तिरंगा झंडा फहराते हैं।
  4. स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पूरे देश में राष्ट्रीय अवकाश होता है।
  5. इस दिन, लोग जगह–जगह आयोजन कर देशभक्ति के गीत गाते हैं और देशभक्ति के नारे लगाते हैं।
  6. 15 अगस्त के दिन स्कूलों और कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
  7. स्वतंत्रता दिवस या 15 अगस्त हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद दिलाता है।
  8. स्वतंत्रता दिवस का दिन हमें एकता और अखंडता का संदेश देता है।
  9. स्वतंत्रता दिवस हमें अपने देश के विकास और समृद्धि के लिए काम करने की प्रेरणा देता है।
  10. यह दिन हमें अपने देश के प्रति प्रेम और निष्ठा रखने की याद दिलाता है।
  11. महत्वपूर्ण प्रश्न :

    कुछ लोकप्रिय नारे क्या हैं?

    भारतीय राजनीतिक नारों की सूची नीचे दी गई है। ये नारे भारत की आजादी के सूत्र वाक्य बन गए थे। नीचे इन नारे की सूची और उन्हें पहली बार लगाने वाले का नाम दिया गया है :

    • जय हिन्द : सुभाषचंद्र बोस
    • इनकलाब जिन्दाबाद : भगत सिंह
    • करो या मरो : महात्मा गांधी
    • तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा :- सुभाषचंद्र बोस
    • भारत छोड़ो : महात्मा गांधी
    • दिल्ली चलो : सुभाषचंद्र बोस
    • हे राम : महात्मा गांधी
    • अंग्रेजों भारत छोड़ो : यूसुफ मेहर अली
  12. अन्य महत्वपूर्ण लेख :

  13. 15 अगस्त का महत्व क्या है?

    भारत का स्वतंत्रता दिवस जिसे अंग्रेज़ी में Independence Day of India कहा जाता है, हर वर्ष 15 अगस्त को मनाया जाता है। सन् 1947 में इसी दिन भारत को ब्रिटिश शासन से स्‍वतंत्रता मिली थी। यह भारत का राष्ट्रीय त्यौहार है।

    रक्षाबंधन पर निबंध

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: 14 अगस्त को भारत में क्या मनाया जाता है?
A:

14 अगस्त को, हमारा देश भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाता है। यह विभाजन की भयावहता को याद करने का दिन है, जब हमारे महान राष्ट्र का विभाजन हुआ, तब लाखों लोगों को मजबूरन पलायन करना पड़ा। लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। स्वतंत्रता दिवस मनाने से एक दिन पहले, हम उस अभूतपूर्व मानवीय त्रासदी को याद करते हैं और उन परिवारों के साथ एक-जुट होकर खड़े होते हैं जो छिन्न-भिन्न कर दिए गए थे।

Q: 1947 में कौन सी महत्वपूर्ण घटना घटी थी?
A:

1947 में भारत को स्वतंत्रता मिली और इसी के साथ देश का विभाजन भी हुआ, जिससे भारत और पाकिस्तान दो अलग-अलग राष्ट्र बने। 

Q: भारत को आजाद किसने कराया था?
A:

भारत को ब्रिटिश शासन से आजादी दिलाने में महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह जैसे कई महान नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों के साथ अनेक लोगों का योगदान रहा। ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत को आजादी देने की घोषणा ब्रिटिश प्रधानमंत्री क्लेमेंट एटली ने की थी।

Q: भारत को आधी रात को आजादी क्यों मिली थी?
A:

दरअसल, उस दौर के बड़े नेताओं और अंग्रेजी हूकुमत को डर था कि अगर दिन में आजादी दी गई और भारत पाकिस्तान का बंटवारा किया तो इससे दंगे भड़क सकते हैं। ऐसे में कानून व्यवस्था को कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता। यही कारण था कि आजादी देने के लिए आधी रात का समय चुना गया।

Q: स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाते हैं इसका क्या कारण है?
A:

वर्ष 1947 में 15 अगस्त को भारत के निवासियों ने ब्रिटिश शासन से स्‍वतंत्रता प्राप्त की थी। इसलिए 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं। यह भारत का राष्ट्रीय त्यौहार है। सरकारी ऑफिस, स्कूल, कॉलेज और अन्य जगहों पर तिरंगा फहराया जाता है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फहरते झंडे अनेक इमारतों व स्थानों पर देखे जा सकते हैं। प्रतिवर्ष इस दिन भारत के प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से देश को सम्बोधित करते हैं।

Q: आजादी पर निबंध कैसे लिखें?
A:

आजादी पर निबंध लिखने के लिए आपको भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के साथ-साथ देश के समसामयिक मुद्दों की बुनियादी जानकारी होनी चाहिए। आप इस लेख की सहायता से आजादी पर निबंध लिखने की समझ विकसित कर सकते हैं।

Q: भारत में पहली बार स्वतंत्रता दिवस कब मनाया गया?
A:

भारत में पहली बार स्वतंत्रता दिवस 26 जनवरी, 1930 को मनाया गया था। दरअसल दिसंबर 1929 में हुए लाहौर अधिवेशन के दौरान पंडित जवाहर लाल नेहरू ने पूर्ण स्वराज्य की मांग करते हुए यह घोषणा की थी कि यदि 26 जनवरी, 1930 तक भारत को पूर्ण स्वराज्य नहीं दिया जाएगा तो भारत स्वयं को स्वतंत्र घोषित कर देगा। बाद में भारत को जब आधिकारिक रूप से 15 अगस्त, 1947 को आजादी मिली, तब से भारत में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मनाया जाने लगा।

Q: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाया जाता है?
A:

15 अगस्त, 1947 को भारत को 200 सालों की अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी। ऐसे में 15 अगस्त को भारत के स्वतंत्रता दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

Q: 15 अगस्त में कैसे भाषण दिया जाता है?
A:

15 अगस्त में भाषण देने की शैली भी आम भाषणों की तरह ही होती है। इसमें भी शुरुआत में वरिष्ठ लोगों को नमन करते हुए आम लोगों को संबोन्धित करने का कार्य किया जाता है। इस लेख के माध्यम से आपको 15 अगस्त में भाषण देने व इसके लिए भाषण लिखने में सहायता प्रपट हो सकती है।

Q: 15 अगस्त पर निबंध कैसे लिखते हैं? (15 August par nibandh kaise likhte hain?)
A:

15 अगस्त, 1947 वह तारीख है, जो भारतीय इतिहास में सुनहरे अक्षरों के साथ दर्ज किया गया। यह वो दिन था जिसके बाद पहली बार भारत के लोगों ने एक लोकतांत्रिक देश में सांस ली। यह वो दिन था जब भारत के लोगों को उनके वाजिब अधिकार मिले, या फिर यूं कहें तो यह वो दिन था जिस दिन इस देश की मिट्टी, धूल, नदियां, पहाड़, जंगल, आबोहवा और बच्चा-बच्चा आजाद हुआ था, यानि कि सीधे शब्दों में समझें तो हमारे देश भारत को इसी दिन 200 साल के अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी।

Upcoming School Exams
Ongoing Dates
UP Board 12th Others

10 Aug'25 - 27 Sep'25 (Online)

Ongoing Dates
UP Board 10th Others

11 Aug'25 - 30 Sep'25 (Online)