Careers360 Logo
यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2025 (UP Board Time Table 2025 in Hindi): यूपीएमएसपी कक्षा 10, 12 परीक्षा तिथि

यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2025 (UP Board Time Table 2025 in Hindi): यूपीएमएसपी कक्षा 10, 12 परीक्षा तिथि

Edited By Nitin | Updated on Sep 06, 2024 05:49 PM IST | #UP Board 12th
Switch toEnglishEnglish Icon HindiHindi Icon

यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2025: नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है और यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं टाइम टेबल 2025 दिसंबर 2024 (संभावित) में जारी किया जाएगा। छात्र यूपीएमएसपी परीक्षा तिथियों को बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर उपलब्ध पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड कर सकेंगे। यूपी बोर्ड 21 जनवरी से 5 फरवरी, 2025 तक प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करेगा, इसके बाद फरवरी 2025 में थ्योरी पेपर आयोजित होंगे।

पिछले साल, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने 7 दिसंबर, 2023 को कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं की समय सारिणी जारी की थी। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) द्वारा यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2024-25 जारी होने के बाद, विस्तृत समय सारिणी इस लेख में अपडेट की जाएगी।

यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 परीक्षा तिथि 2025 अवलोकन (UP Board Class 10 and 12 Exam Date 2025 Overview)

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने 12 अप्रैल, 2024 को यूपी बोर्ड शैक्षणिक वर्ष 2024-25 की योजना जारी की। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की विस्तृत तिथियां जल्द ही जारी की जाएंगी। यहां यूपी बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम 2025 का अवलोकन दिया गया है।

विवरण

कक्षा 10

कक्षा 12

बोर्ड का नाम

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी)

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी)

परीक्षा का नाम

यूपीएमएसपी हाईस्कूल परीक्षा

यूपीएमएसपी इंटरमीडिएट परीक्षा

शैक्षणिक वर्ष

2024-25

2024-25

शैक्षणिक कैलेंडर जारी करने की तिथि

12 अप्रैल, 2024

12 अप्रैल, 2024

आधिकारिक वेबसाइट

upmsp.edu.in

upmsp.edu.in

डेट शीट जारी करने की तिथि

दिसंबर 2024

दिसंबर 2024

यूपी प्री-बोर्ड परीक्षा 2025

जनवरी 2025

जनवरी 2025

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 प्रारंभ तिथि

फ़रवरी 2025

फ़रवरी 2025

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की अंतिम तिथि

मार्च 2025

मार्च 2025

यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 की तिथियां

जनवरी 2025

21 जनवरी से 5 फरवरी, 2025

यूपी बोर्ड शैक्षणिक कैलेंडर 2024-25 (UP Board Academic Calendar 2024-25)

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने 2024-2025 सत्र के लिए शैक्षणिक कैलेंडर प्रकाशित किया है, जिसमें विभिन्न गतिविधियों की रूपरेखा दी गई है। शैक्षणिक वर्ष अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक चलेगा। कैलेंडर में प्रैक्टिकल और थ्योरी परीक्षाओं के लिए महीनेवार कार्यक्रम शामिल हैं, जिसमें प्रैक्टिकल परीक्षाएं 21 जनवरी से 5 फरवरी, 2025 तक और थ्योरी परीक्षाएं फरवरी 2025 में निर्धारित हैं। यूपी बोर्ड परीक्षाओं की सटीक तारीखों की घोषणा शुरू होने से दो महीने पहले की जाएगी।

विवरण

संभावित तिथि

सत्र प्रारंभ होने की तिथि

01 अप्रैल, 2024

मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार बहुविकल्पीय प्रश्नों (एमसीक्यू) पर आधारित मासिक टेस्ट

मई 2024 का तीसरा सप्ताह

मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार वर्णनात्मक प्रश्नों पर आधारित मासिक टेस्ट

जुलाई 2024 का अंतिम सप्ताह

अर्धवार्षिक परीक्षा की प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन

सितंबर 2024 का अंतिम सप्ताह

अर्धवार्षिक लिखित परीक्षा का आयोजन (सितंबर तक निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर)

अक्टूबर 2024 का दूसरा और तीसरा सप्ताह

अर्धवार्षिक परीक्षा के अंक वेबसाइट पर अपलोड करना

नवंबर 2024 के पहले सप्ताह तक

मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार बहुविकल्पीय प्रश्नों (एमसीक्यू) पर आधारित मासिक टेस्ट

नवंबर 2024 का अंतिम सप्ताह

मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार वर्णनात्मक प्रश्नों पर आधारित मासिक टेस्ट

दिसंबर 2024 का अंतिम सप्ताह

सभी कक्षाओं में पाठ्यक्रम पूरा करने की तिथि

जनवरी 2025 के प्रथम सप्ताह तक

कक्षा 12 की प्री-बोर्ड प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन

जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह तक

कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड लिखित परीक्षाओं का आयोजन

जनवरी 2025 के तीसरे सप्ताह में

कक्षा 9 एवं 11 की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन

जनवरी 2025 का अंतिम सप्ताह

कक्षा 9 एवं 11 की वार्षिक परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन एवं अंक वेबसाइट पर अपलोड करना।

फरवरी 2025 के तीसरे सप्ताह तक

बोर्ड की प्रयोगिक परीक्षाएं आयोजित करने की तिथि

21 जनवरी 2025 से 5 फरवरी 2025 तक

बोर्ड परीक्षा आयोजित करना

फ़रवरी 2025

यूपी बोर्ड महत्वपूर्ण लिंक :

महीने-वार कार्यक्रम (2024-25) (Month-Wise Schedule (2024-25)

उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा 2024-25 शैक्षणिक वर्ष के लिए प्रदान की गई महीने-वार शेड्यूल पाठ्यक्रम की सुचारू प्रगति की सुविधा प्रदान करती है। विस्तृत महीने-वार योजना देखें।

अप्रैल 2024

  1. प्रवेश प्रारंभ एवं प्रवेश समारोह।

  2. कक्षा 9, 10 एवं 12 में प्रवेश का कार्य यथासम्भव 30 अप्रैल तक पूर्ण कर लिया जाए।

  3. शिक्षण कार्य शुरू होता है।

  4. प्रत्येक स्कूल को अपनी वेबसाइट विकसित करने पर काम करना चाहिए।

  5. डिजिटल साक्षरता बढ़ाने के लिए, सभी स्कूलों को अपने पंजीकृत प्रत्येक छात्र को अपना ई-मेल आईडी बनाने और उसका उपयोग करने का प्रशिक्षण देना चाहिए।

  6. शिक्षक-अभिभावक बैठकों का आयोजन।

  7. शैक्षणिक कैलेंडर के महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में कर्मचारियों को जानकारी देने के लिए उनकी बैठकें आयोजित की जानी चाहिए तथा शैक्षणिक समय-सारिणी उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

  8. अप्रैल के प्रथम सप्ताह में शैक्षणिक पंचांग को स्टाफ के साथ साझा करना तथा शैक्षणिक समय सारिणी तैयार करना।

  9. प्रत्येक विषय का माहवार पाठ्यक्रम निर्धारण।

  10. स्कूलों में विद्यार्थियों का सदनवार विभाजन।

  11. राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के संबंध में विद्यालयों में कार्यशालाएं आयोजित की जाएं तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन के संबंध में प्रत्येक विद्यालय में विद्यालय योजना विकसित की जाए, जिसमें विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाने वाली गतिविधियां शामिल हों।

महत्वपूर्ण लेख:

मई 2024

  1. प्रवेश संबंधी कार्यों का संपादन एवं “स्कूल चलो अभियान माध्यमिक शिक्षा” का आयोजन।

  2. प्रत्येक स्कूल को अपनी वेबसाइट विकसित करने पर काम करना चाहिए।

  3. डिजिटल साक्षरता बढ़ाने के लिए, सभी स्कूलों को अपने पंजीकृत प्रत्येक छात्र को अपना ई-मेल आईडी बनाने और उसका उपयोग करने का प्रशिक्षण देना चाहिए।

  4. 'नये सत्र नया सवेरा' कार्यक्रम का आयोजन।

  5. विद्यालय में विद्यार्थियों को सदनवार विभाजित कर खेलकूद, स्काउटिंग एवं सांस्कृतिक व साहित्यिक गतिविधियों की योजना तैयार की जाए तथा सदनवार टीमों का चयन किया जाए तथा स्काउट गाइड टीमों का पंजीकरण/नवीनीकरण किया जाए।

  6. एक पर्यावरण क्लब का गठन किया जाए।

  7. अनुशासन, स्वच्छता, खेल, विज्ञान एवं सांस्कृतिक समितियां गठित की जानी चाहिए।

  8. प्रयोगशाला उपकरणों का निरीक्षण किया जाना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनका संचालन सुचारू रूप से हो रहा है। सभी आवश्यक उपकरण और सामग्री उपलब्ध कराई जानी चाहिए। प्रयोग से संबंधित मॉडल, चार्ट आदि प्रयोगशाला में उपलब्ध होने चाहिए।

  9. सामग्री का सत्यापन किया जाना चाहिए।

  10. विषय आधारित क्लबों एवं मंडलों का गठन किया जाना चाहिए।

  11. बालिका शक्ति मंच का गठन किया जाना चाहिए।

  12. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान की जानी चाहिए।

  13. निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित मासिक परीक्षा।

  14. शिक्षक-अभिभावक मीटिंग का आयोजन।

  15. विद्यार्थियों को ग्रीष्मावकाश के लिए प्रोजेक्ट/होमवर्क दें तथा ग्रीष्मावकाश की घोषणा करें।

  16. गर्मी की छुट्टी।

  17. समर कैंप/ग्रीष्मकालीन कक्षाओं का आयोजन।

जून 2024

  1. गर्मी की छुट्टीयां।

  2. ग्रीष्मकालीन शिविरों और ग्रीष्मकालीन कक्षाओं का आयोजन। (उन विद्यालयों में जहां मई में इसका आयोजन नहीं किया गया था)

  3. 21 जून को 'विश्व योग दिवस' का आयोजन।

जुलाई 2024

  1. 'नया सवेरा कार्यक्रम को नये सत्र तक जारी रहना चाहिए।

  2. शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा 9, 10, 11 एवं 12 में संस्थागत अभ्यर्थियों का प्रवेश बोर्ड द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों एवं निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार पूर्ण किया जाए।

  3. कक्षा 9 एवं 11 में संस्थागत परीक्षार्थियों का अग्रिम पंजीकरण बोर्ड द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाए।

  4. विभिन्न श्रेणियों के पात्र विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरवाकर फॉरवर्ड करना।

  5. माह की 25 तारीख तक शिक्षक अभिभावक संघ की आम बैठक एवं कार्यकारिणी का चुनाव करा लिया जाए।

  6. स्काउटिंग ग्रुप पंजीकरण शुरू किया जाना चाहिए।

  7. विशेष प्रतिभाशाली एवं सामान्य से कमजोर विद्यार्थियों की पहचान करना तथा उनकी विशेष/उपचारात्मक शिक्षा के लिए शिक्षण कार्यक्रम का निर्धारण करना।

  8. माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल पर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने तथा शैक्षिक सत्र के आगामी महीनों में इसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

  9. निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार वर्णनात्मक प्रश्नों पर आधारित मासिक परीक्षा का आयोजन किया जाना चाहिए।

अगस्त 2024

  1. शिक्षक-अभिभावक बैठकों का आयोजन।

  2. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संगठन के अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जाए तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

  3. सतत व्यापक मूल्यांकन के अंतर्गत कक्षा 9 एवं 10 के लिए प्रथम आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया जाना चाहिए।

  4. कक्षा 10 एवं 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरकर जिला विद्यालय निरीक्षक को समय पर भेजे जाएं।

  5. बोर्ड द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य किया जाए। इंस्पायर अवार्ड योजना के अंतर्गत यथासम्भव जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता हेतु चयन किया जाए।

  6. 21 अगस्त को 'विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस' के अवसर पर संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जाना चाहिए।

  7. कमजोर विद्यार्थियों के लिए उपचारात्मक शिक्षा की व्यवस्था की जानी चाहिए।

सितंबर 2024

  1. इंस्पायर अवार्ड योजना के अंतर्गत जिले में चयनित विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए तैयार करना एवं उनका मार्गदर्शन करना।

  2. 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस पर विद्यालय स्तर पर शिक्षकों के लिए बधाई कार्यक्रम आयोजित करना। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन एवं चरित्र पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करना।

  3. कक्षा 8 में अध्ययनरत इच्छुक विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा तथा कक्षा 10 में अध्ययनरत इच्छुक विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा हेतु आवेदन पत्र भरवाना।

  4. 24 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनके जीवन वृतान्त एवं शिक्षाओं पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन करना।

  5. अर्धवार्षिक प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन करना।

  6. कमजोर विद्यार्थियों के लिए उपचारात्मक शिक्षा की व्यवस्था करना।

अक्टूबर 2024

  1. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर विद्यार्थियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करना। निबंध/पोस्टर प्रतियोगिता आदि का आयोजन करना।

  2. सभी कक्षाओं एवं विषयों का निर्धारित मासिक शैक्षिक पाठ्यक्रम सतत शिक्षा के माध्यम से पूरा किया जाना चाहिए।

  3. कमजोर विद्यार्थियों के लिए उपचारात्मक शिक्षा की व्यवस्था की जानी चाहिए।

  4. विज्ञान प्रदर्शनियों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में स्कूल टीम की भागीदारी सुनिश्चित करना।

  5. विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को स्कूल पत्रिका के प्रकाशन के बारे में सूचित करना तथा उनसे लेख, कविताएं एवं अन्य सामग्री आमंत्रित करना।

  6. विषयवार मासिक शैक्षिक कैलेंडर में निर्धारित सितम्बर तक पढ़ाए गए पाठ्यक्रम के आधार पर अर्द्धवार्षिक परीक्षा (लिखित परीक्षा) का आयोजन किया जाना चाहिए।

  7. राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर शिक्षकों/कर्मचारियों/छात्रों को "राष्ट्रीय एकता शपथ" दिलाना तथा सरदार पटेल के दूरदर्शी एवं अनुकरणीय कार्यों पर चर्चा हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करना।

नवंबर 2024

  1. अर्द्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम तैयार करना तथा अंक परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करना।

  2. अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम और कैरियर मार्गदर्शन साझा करने के लिए शिक्षक/अभिभावक बैठक आयोजित की जानी चाहिए।

  3. कमजोर विद्यार्थियों के लिए अर्धवार्षिक परीक्षा के आधार पर उपचारात्मक शिक्षा की व्यवस्था की जानी चाहिए।

  4. सतत शिक्षा के माध्यम से सभी कक्षाओं एवं विषयों का निर्धारित मासिक शैक्षिक पाठ्यक्रम पूरा किया जाना चाहिए।

  5. 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर समाज की बेहतरी के लिए साक्षरता और शिक्षा के महत्व पर संगोष्ठी, निबंध लेखन, नारा लेखन और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना चाहिए।

  6. 14 नवम्बर को 'बाल दिवस' के अवसर पर सभी को एक सुव्यवस्थित एवं समृद्ध राष्ट्र के निर्माण हेतु प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाना चाहिए।

  7. राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को मार्गदर्शन हेतु विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की जानी चाहिए।

  8. स्कूल पत्रिका का प्रकाशन किया जाना चाहिए।

  9. निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित मासिक परीक्षा का आयोजन किया जाना चाहिए।

दिसंबर 2024

  1. सभी कक्षाओं एवं विषयों का निर्धारित मासिक शैक्षिक पाठ्यक्रम सतत शिक्षा के माध्यम से पूरा किया जाना चाहिए।

  2. 1 दिसंबर को 'विश्व एड्स दिवस' के अवसर पर विद्यार्थियों को एड्स रोग एवं इसकी रोकथाम के बारे में जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए।

  3. 3 दिसंबर, 2024 को ‘अंतर्राष्ट्रीय विकलांगता दिवस’ से संबंधित गतिविधियां आयोजित की जानी चाहिए।

  4. सतत व्यापक मूल्यांकन के अंतर्गत कक्षा 9 एवं 10 के लिए द्वितीय आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया जाना चाहिए।

  5. कक्षा 8 के विद्यार्थियों से एकीकृत छात्रवृत्ति परीक्षा हेतु आवेदन पत्र भरवाना।

  6. महान गणितज्ञ रामानुजन की जयंती 22 दिसंबर के अवसर पर विद्यार्थियों के लिए 'मानसिक गणित' से संबंधित प्रश्नोत्तरी/तार्किक अभिक्षमता/पहेली का आयोजन किया जाना चाहिए, ताकि उनमें तार्किक सोच विकसित हो तथा समस्या समाधान की प्रवृत्ति विकसित हो सके।

  7. कमजोर विद्यार्थियों के लिए उपचारात्मक शिक्षा की व्यवस्था की जानी चाहिए।

  8. निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार वर्णनात्मक प्रश्नों पर आधारित मासिक परीक्षा का आयोजन करना।

जनवरी 2025

  1. सभी कक्षाओं एवं विषयों का निर्धारित मासिक शैक्षिक पाठ्यक्रम सतत शिक्षा के माध्यम से पूरा किया जाना चाहिए।

  2. जनवरी 2025 के प्रथम सप्ताह तक सभी कक्षाओं में पाठ्यक्रम पूरा कर लिया जाना चाहिए।

  3. शिक्षक-अभिभावक मीटिंग का आयोजन किया जाना चाहिए।

  4. कक्षा 12 की प्री-बोर्ड प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित करना।

  5. प्रतिभाशाली एवं कमजोर विद्यार्थियों के उपचारात्मक शिक्षण की समीक्षा की जानी चाहिए।

  6. कक्षा 10 एवं 12 की प्री-बोर्ड परीक्षा (लिखित परीक्षा) तथा कक्षा 9 एवं 11 की वार्षिक गृह परीक्षाओं का आयोजन किया जाना चाहिए।

  7. यह सुनिश्चित करना कि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

  8. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण कर देशभक्ति की भावना को प्रेरित करनी चाहिए।

  9. देश की विविध सांस्कृतिक समृद्धि को प्रोत्साहित करने तथा बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करना।

  10. सतत व्यापक मूल्यांकन के अंतर्गत कक्षा 10 की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षाओं के अंक परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किए जाने चाहिए।

  11. प्री-बोर्ड एवं गृह परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन एवं परिणाम तैयार करना।

  12. कक्षा 12 की बोर्ड प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन किया जाना चाहिए।

  13. 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी के बलिदान पर परिचर्चा का आयोजन किया जाना चाहिए।

  14. बोर्ड परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के उद्देश्य से विद्यार्थियों की समस्याओं एवं जिज्ञासाओं के समाधान हेतु स्कूल शिक्षकों द्वारा 'जिज्ञासा-ऑन कॉल' का आयोजन किया जाना चाहिए।

फरवरी 2025

  1. कक्षा 12वीं की बोर्ड प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन 5 फरवरी तक किया जाना चाहिए।

  2. सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए।

  3. कक्षा 10 एवं 12 की प्री-बोर्ड परीक्षाओं के अंक परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करना।

  4. कक्षा 9 एवं 11 की वार्षिक परीक्षाओं के अंक परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करना।

  5. परिषदीय परीक्षा के लिए छात्रों को प्रवेश पत्र उपलब्ध कराना।

  6. स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 10 फरवरी को कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाना चाहिए।

  7. बोर्ड परीक्षा-2025 का आयोजन होगा।

  8. नियोजित साक्षरता कार्यक्रम का मूल्यांकन करना तथा संबंधित रिपोर्ट जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजना।

  9. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी के अवसर पर विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित करने, उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में नए प्रयोगों के लिए प्रेरित करने, उन्हें विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति जागरूक करने, उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने तथा लोगों के मन में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

मार्च 2025

  1. 8 मार्च को विश्व महिला दिवस के अवसर पर "महिला सशक्तिकरण" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाना चाहिए।

  2. विद्यार्थियों को जिला स्तर पर आयोजित शिल्प मेलों एवं अन्य ओडीओपी आधारित प्रदर्शनियों का भ्रमण कराया जाना चाहिए।

  3. शिक्षक-अभिभावक बैठक एवं कक्षा 9 एवं कक्षा 11 के विद्यार्थियों के गृह परीक्षा परिणाम का वितरण किया जाना चाहिए।

  4. कार्यालय द्वारा छात्र रजिस्टर में सभी कक्षाओं के छात्रों का परिणाम दर्ज करवाना।

  5. जल संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए विद्यार्थियों के लिए पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की जाए तथा 23 मार्च शहीदी दिवस पर भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव जी के जीवन मूल्यों के बारे में भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से जानकारी दी जाए।

  6. आगामी सत्र हेतु प्रवेश कार्य की तैयारी/ स्कूल चलो अभियान का आयोजन किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें:

यूपी बोर्ड शैक्षणिक वर्ष 2024-25 कैसे डाउनलोड करें? (How to Download UP Board Academic Year 2024-25?)

वर्ष 2024-25 सत्र के लिए यूपी बोर्ड शैक्षणिक कैलेंडर प्राप्त करना एक सरल प्रक्रिया है। भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ संस्करण सुरक्षित करने के लिए इन चरणों का पालन करें:

  • यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।

  • होमपेज पर "महत्वपूर्ण जानकारी और डाउनलोड" अनुभाग खोजने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।

  • नोटिस सूची में, "शैक्षणिक कैलेंडर 2024-25" पर क्लिक करें।

  • अपने रिकार्ड के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें।

महत्वपूर्ण लेख:

यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2024-25 (10वीं और 12वीं क्लास) (UP Board Time Table 2024-25 in hindi (10th and 12th Class)

ऐसे छात्र व अभिभावक जो इंटरनेट पर यह जानकारी प्राप्त करना चाह रहे हैं कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2024-25 की कब होगी (up board ka paper kab hoga 2024-25), उन्हें बता दें कि वे यूपी बोर्ड टाइम टेबल (UP Board Time Table in Hindi) के माध्यम से यूपीएमएसपी परीक्षा तिथि 2024-25 (UPMSP Exam Date 2024-25 in hindi), परीक्षा समय और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्हें परीक्षा की तैयारी के लिए यूपी बोर्ड कक्षा 12 समय सारणी (UP Board Class 12 time table) व यूपी बोर्ड कक्षा 10 समय सारणी (UP Board Class 10 time table) देखनी चाहिए। कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए यूपी बोर्ड टाइम टेबल (UP Board time table for Class 10th and 12th Class) नीचे दिया गया है।

ये भी देखें : यूपी बोर्ड 10वीं की तैयारी के टिप्स

यूपी बोर्ड 10वीं टाइम टेबल 2024-25 (UP Board 10th Time Table 2024-25 in hindi)

यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा के लिए यूपीएमएसपी टाइम टेबल 2024-25 (UPMSP time table 2024-25 for Class 10th in hindi) जारी करेगा। यूपीएमएसपी हाई स्कूल परीक्षा 2024-25 (UPMSP high school exams 2024-25 in hindi) दो पालियों में आयोजित की जाएगी। ऐसे छात्र व अभिभावक जो यह जानने के इच्छुक हैं कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2024-25 की कब होगी (up board ka exam kab hoga 2024-25) या फिर इंटरनेट पर यह सर्च कर रहे हैं कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2024-25 की कब होगी (up board ka paper kab hoga 2024-25), उन्हें बता दें कि चूंकि यूपी बोर्ड परीक्षा तिथि 2024-25 10वीं (UP Board Exam Date 2024-25 10th in Hindi) आधिकारिक रूप से जारी की जाती है, ऐसे में संदर्भ के लिए छात्र तिथियों के साथ विषयवार तरीके से यूपी बोर्ड परीक्षा तिथि 2024-25 10वीं (up board time table 2024-25 class 10) जानने के लिए निम्न तालिका देख सकते हैं।

महत्वपूर्ण लेख : एनवीएस कक्षा 11 एडमिशन

यूपी बोर्ड 10वीं स्कीम (UP Board 10th Scheme)

यूपी बोर्ड एग्जाम डेट 2024-25 क्लास 10 (up board exam date 2024-25 class 10 in hindi

विषय (पाली 1 - प्रातः 8.30-11.45 बजे)

विषय (पाली 2 - दोपहर 2.00-5.15 बजे)

फ़रवरी 2025

हिंदी, प्रारंभिक हिंदी

वाणिज्य

फ़रवरी 2025

पाली, अरबी फारसी

संगीत गायन

फ़रवरी 2025

गणित

ऑटोमोबाइल

फ़रवरी 2025

संस्कृत

संगीत वादन

फ़रवरी 2025

विज्ञान

कृषि

फ़रवरी 2025

मानव विज्ञान

एनसीसी

फ़रवरी 2025

रिटेल ट्रेडिंग, हेल्थकेयर

मोबाइल रिपेयर

फ़रवरी 2025

अंग्रेजी

सुरक्षा

फ़रवरी 2025

गृह विज्ञान (केवल बालिकाओ के लिए),

गृह विज्ञान (केवल बालको के लिए तथा उन बालिकाओं के लिए जिन्होंने इसे अनिवार्य विषय के रूप में नहीं लिया है ),

कम्प्युटर

फ़रवरी 2025

चित्रकला

रंजनकला

आईटी/आईटीईएस

फ़रवरी 2025

सामाजिक विज्ञान

सिलाई

फ़रवरी 2025

गुजराती, उर्दू, पंजाबी, बंगला, मराठी, असमी, उड़िया, कश्मीरी, कन्नड़, सिंधी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, नेपाली

इलेक्ट्रिशियन, आपदा प्रबंधन, सोलर सिस्टम रिपेयर, प्लंबर


यूपी बोर्ड 10वीं प्रैक्टिकल परीक्षा टाइम टेबल 2025 (UP Board 10th Practical Exam Time Table 2025)

यूपी बोर्ड कक्षा 10 प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी 2025 में आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं का वेटेज 30 अंक है और ये संबंधित स्कूलों में दो चरणों में आयोजित की जाएंगी।

चरण

तिथियां

क्षेत्र

चरण 1

जनवरी - फरवरी 2025

मेरठ, अलीगढ़, मुरादाबाद, मिर्ज़ापुर, वाराणसी, गोरखपुर

चरण 2

आगरा, आज़मगढ़, बरेली, लखनऊ, सहारनपुर, झाँसी, देवीपाटन, चित्रकूट, बस्ती, फैजाबाद

जरूर पढ़ें :

यूपी बोर्ड 12वीं टाइम टेबल 2024-25 (UP Board 12th Time Table 2024-25)

यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2024-25 कक्षा 12 पीडीएफ डाउनलोड (UP Board time table 2024-25 Class 12 PDF download) सभी स्ट्रीम - वाणिज्य, कला और विज्ञान के लिए जारी कर दिया जाता है। यूपी बोर्ड परीक्षा तिथि 2024-25 12वीं (UP Board Exam Date 2024-25 12th in Hindi) के अनुसार, यूपी इंटर परीक्षा 2024-25 दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह शुरू होती है और दूसरी पाली दोपहर में शुरू होती है। ऐसे छात्र व अभिभावक जो यह जानने के इच्छुक हैं कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2024-25 की कब होगी (up board ka exam kab hoga 2024-25) या फिर इंटरनेट पर यह सर्च कर रहे हैं कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2024-25 की कब होगी (up board ka paper kab hoga 2024-25), उन्हें बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा तिथि 2024-25 12वीं (UP Board Exam Date 2024 12th in Hindi) जल्द जारी की जाएगी, ऐसे में छात्र नीचे दी गई तालिका के माध्यम से कला, वाणिज्य और विज्ञान के लिए यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2024-25 कक्षा 12 (12th time table 2024-25 up board in hindi) की संभावित तिथियों की जांच कर सकते हैं।

यूपी बोर्ड 12वीं स्कीम (UP Board 12th Scheme)

परीक्षा तिथियाँ

सुबह की पाली (सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक)

शाम की पाली (दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक)

फ़रवरी 2025

सैन्य विज्ञान

हिन्दी, सामान्य हिन्दी

फ़रवरी 2025

नागरिक शास्त्र


सामान्य आधारित विषय, (व्यवसायिक वर्ग के लिए)

कृषि शस्य विज्ञान (एग्रोनामी) प्रथम प्रश्न पत्र (कृषि भाग 1 के लिए)

कृषि शस्य विज्ञान (एग्रोनामी) षष्टम प्रश्न पत्र (कृषि भाग 2 के लिए), एनसीसी

फ़रवरी 2025

फल एवं खाद्य संरक्षण, पाकशास्त्र(कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, ढुलाई तथा रंगाई

बेकिंग तथा कनफ़ेकशनरी, टेक्सटाइल डिज़ाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबंध,

पुस्तकालय विज्ञान, बहूउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मिक(मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफरी रेडियो एवं रंगीन टेलेविजन, ऑटोमोबाइल, मधुमक्खी पालन, डेयरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीज-उत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौध-शाला, भूमि संरक्षण, लेखांकन एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम एवं अवयव तकनीक, इंब्रायडरी, हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबल डायिंग, धातु शिल्प, मेटल-क्राफ्ट, कम्प्युटर तकनीक, एवं मेंटेनेस, घरेलू विधयुत उपकरण की मरम्मत एवं रख-रखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटी/आईटीईएस, हेल्थकेयर प्रथम प्रश्न-पत्र(केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिए)

व्यवसाय अध्ययन(वाणिज्य वर्ग के लिए), गृह विज्ञान

फ़रवरी 2025

अर्थशास्त्र


चित्रकला, आलेखन, चित्रकला (प्रावैधिक, रंजनकला)

फ़रवरी 2025

पाली, अरबी, फ़ारसी

लेखाशास्त्र (वाणिज्य वर्ग के लिए)


जीव-विज्ञान, गणित


फ़रवरी 2025

उर्दू, गुजराती, पंजाबी, बंगाली, मराठी, असमिया, भारतीय, कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, नेपाली

मानव विज्ञान

फ़रवरी 2025

संगीत स्वर, संगीत वाद्यन, नृत्यकला

अंग्रेज़ी

फ़रवरी 2025

कम्प्युटर, शस्य विज्ञान (व्यवसायिक), कृषि वनस्पति विज्ञान, द्वितीय प्रश्न पत्र(कृषि भाग 1 के लिए)

कृषि अर्थशास्त्र सप्तम प्रश्न पत्र (कृषि भाग 2 के लिए)

भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, तर्कशास्त्र


फ़रवरी 2025

फल एवं खाद्य संरक्षण, पाकशास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, ढुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कनफ़ेकशनरी, टेक्सटाइल डिज़ाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबंध, पुस्तकालय विज्ञान, बहूउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफरी रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, ऑटोमोबाइल, मधुमक्खी पालन, डेयरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीज-उत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, लेखांकन एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम एवं अवयव तकनीक, इंब्रायडरी, हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबल डायिंग, धातु शिल्प, मेटल-क्राफ्ट, कम्प्युटर तकनीक एवं मेंटेनेस, घरेलू विधयुत उपकरण की मरम्मत एवं रखरखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटी/आईटीईएस, हेल्थकेयर द्वितीय प्रश्न-पत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिए)

भूगोल

कृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान, तृतीय प्रश्न पत्र (कृषि-भाग 1 के लिए)

कृषि जंतु विज्ञान- अष्टम प्रश्न पत्र -कृषि भाग 2 के लिए

फ़रवरी 2025

काष्ट शिल्प, ग्रंथ शिल्प, सिलाई शिल्प, फल एवं खाद्य संरक्षण, पाकशास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, ढुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कनफ़ेकशनरी, टेक्सटाइल डिज़ाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबंध, पुस्तकालय विज्ञान, बहूउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, ऑटोमोबाइल, मधुमक्खी पालन, डेयरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीज-उत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, लेखांकन एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम एवं अवयव तकनीक, इंब्रायडरी, हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबल डायिंग, धातु शिल्प, मेटल-क्राफ्ट, कम्प्युटर तकनीक एवं मेंटेनेस, घरेलू विधयुत उपकरण की मरम्मत एवं रखरखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटी/आईटीईएस, हेल्थकेयर तृतीय प्रश्न-पत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिए)

इतिहास, कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्न पत्र (कृषि भाग 1 के लिए), कृषि पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान नवम प्रश्न पत्र (कृषि भाग 2 के लिए)

फ़रवरी 2025

फल एवं खाद्य संरक्षण, पाकशास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, ढुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कनफ़ेकशनरी, टेक्सटाइल डिज़ाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबंध, पुस्तकालय विज्ञान, बहूउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, ऑटोमोबाइल, मधुमक्खी पालन, डेयरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीज-उत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, लेखांकन एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम एवं अवयव तकनीक, इंब्रायडरी, हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबल डायिंग, धातु शिल्प, मेटल-क्राफ्ट, कम्प्युटर तकनीक एवं मेंटेनेस, घरेलू विधयुत उपकरण की मरम्मत एवं रखरखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटी/आईटीईएस, हेल्थकेयर चतुर्थ प्रश्न-पत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिए)

रसायन विज्ञान, समाज शास्त्र

फ़रवरी 2025

फल एवं खाद्य संरक्षण, पाकशास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, ढुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कनफ़ेकशनरी, टेक्सटाइल डिज़ाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबंध, पुस्तकालय विज्ञान, बहूउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, ऑटोमोबाइल, मधुमक्खी पालन, डेयरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीज-उत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, लेखांकन एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम एवं अवयव तकनीक, इंब्रायडरी, हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबल डायिंग, धातु शिल्प, मेटल-क्राफ्ट, कम्प्युटर तकनीक एवं मेंटेनेस, घरेलू विधयुत उपकरण की मरम्मत एवं रखरखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटी/आईटीईएस, हेल्थकेयर पंचम प्रश्न-पत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिए)

संस्कृत, कृषि, गणित तथा प्रारंभिक सांख्यिकी पंचम प्रश्न पत्र (कृषि भाग 1 के लिए)

कृषि रसायन विज्ञान-दशम प्रश्न पत्र (कृषि भाग 2 के लिए)


अन्य महत्वपूर्ण लेख :

यूपीएमएसपी परीक्षा टाइम टेबल 2024-25 कैसे डाउनलोड करें? (How to Download UPMSP Exam Time Table 2024-25?)

यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2024-25 (UP Board time table 2024-25 in hindi) आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाता है। कक्षा 10 और 12 के लिए यूपी बोर्ड स्कीम 2024-25 (UP board scheme 2024-25 for Class 10 and 12) डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक इस पेज पर प्रदान किया जाएगा। छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट से यूपीएमएसपी एग्जाम डेट शीट 2024-25 पीडीएफ (UPMSP exam date sheet 2024-25 PDF in hindi) डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करना चाहिए।

  • यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in. पर जाएँ

  • "महत्वपूर्ण जानकारी और डाउनलोड" अनुभाग तक जाने के लिए नीचे स्क्रॉल करें

  • उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है 'UPMSP कक्षा 10वीं और 12वीं टाइम टेबल 2024-25'.

  • यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2024-25 पीडीएफ (UP Board time table 2024-25 pdf in hindi) स्क्रीन पर दिखाई देगी।

  • यूपी बोर्ड 12वीं टाइम टेबल 2024-25 पीडीएफ को सेव और डाउनलोड करें

  • इसका एक प्रिंटआउट या स्क्रीनशॉट लें और परीक्षा की तैयारी के लिए इसे सुरक्षित रखें।

अन्य लेख पढ़ें-

यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2024-25 पर उल्लिखित विवरण (Details mentioned on UP Board Time Table 2024-25)

यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2024-25 पीडीएफ डाउनलोड (UP Board time table 2024-25 pdf download) में यूपी बोर्ड एग्जाम डेट 2024-25 के अलावा कक्षा 10वीं और 12वीं के यूपीएमएसपी विवरण शामिल होते हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2024-25 डाउनलोड (UP Board Time Table 2024-25 Download) में उल्लिखित विवरण को ध्यानपूर्वक देखें। यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2024-25 डाउनलोड (UP Board Time Table 2024-25 Download) में यूपी बोर्ड एग्जाम डेट 2024-25 सहित उपलब्ध विवरण में किसी भी तरह की समस्या होने पर उन्हें जिम्मेदार अधिकारी से संपर्क करना चाहिए। नीचे, हमने उन विवरणों को सूचीबद्ध किया है जिनका उल्लेख 2024-25 बोर्ड परीक्षा तिथि यूपी बोर्ड (2024-25 board exam date UP Board) में किया जाएगा:

  • बोर्ड का नाम

  • परीक्षा का नाम (हाईस्कूल/ इंटरमीडिएट)

  • परीक्षा वर्ष

  • परीक्षा तिथि

  • परीक्षा दिवस

  • परीक्षा समय

  • परीक्षा का नाम

  • परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश

यूपी बोर्ड स्कीम 2024-25 - परीक्षा दिवस निर्देश (UP Board Scheme 2024-25- Exam Day Instructions)

  • छात्रों को यूपी बोर्ड एग्जाम डेट 2024-25 डाउनलोड (UP Board Exam Date 2024-25 Download) में उल्लिखित निर्धारित समय से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना चाहिए। पहली पाली सुबह 8 बजे और दोपहर की पाली 2 बजे शुरू होगी।

  • छात्रों को परीक्षा देते समय अपने यूपी बोर्ड प्रवेश पत्र 2024-25 और स्कूल आईडी ले जानी चाहिए। बिना हॉल टिकट के उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • उन्हें यूपीएमएसपी परीक्षा 2024-25 के दौरान किसी भी अनुचित साधन का उपयोग नहीं करना चाहिए।

  • प्रश्न उत्तर लिखना शुरू करने से पहले उत्तर पुस्तिका पर रोल नंबर और अन्य विवरण लिखना होगा।

  • परीक्षा के दौरान किसी भी भ्रम की स्थिति में पर्यवेक्षक से संपर्क करें।

  • परीक्षा हॉल छोड़ने से पहले सभी उत्तरों और महत्वपूर्ण विवरणों को ध्यान से जांच लें।


Frequently Asked Questions (FAQs)

1. यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड 2024-25 कक्षा 10 कब जारी होगा?

यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड परीक्षा समय सारणी 2024-25 जल्द जारी की जाएगी।

2. छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2024-25 कहां से डाउनलोड कर सकते हैं?

छात्र यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं डेट शीट 2024-25 पीडीएफ को यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

3. कक्षा 12वीं के लिए यूपी बोर्ड परीक्षा 2024-25 कब आयोजित की जाएगी?

UPMSP 12वीं परीक्षा 2024-25  फरवरी 2025 में आयोजित की जाएगी।

4. UPMSP कक्षा 10वीं परीक्षा समय सारणी 2024-25 कब जारी करेगा?

यूपी बोर्ड द्वारा  10वीं टाइम टेबल दिसंबर 2024 में जारी किया जाएगा।

5. यूपी की कक्षा 12 प्री बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा कब ली जाएगी?

कक्षा 12 की प्री-बोर्ड प्रायोगिक परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर 5 से 12 जनवरी, 2024 तक संपन्न कराई गई।  

6. यूपी बोर्ड कक्षा 12 प्रैक्टिकल परीक्षा 2024-25 कब आयोजित होगी?

दो चरणों में यूपी बोर्ड कक्षा 12 प्रयोगात्मक परीक्षा 2024 का आयोजन 21 जनवरी से 5 फरवरी 2025 तक किया जाएगा। 

Articles

Have a question related to UP Board 12th ?
Back to top