Careers360 Logo
यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2024 Out (UP Board Time Table 2024 in Hindi) जारी: यूपीएमएसपी कक्षा 10, 12 परीक्षा तिथि

यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2024 Out (UP Board Time Table 2024 in Hindi) जारी: यूपीएमएसपी कक्षा 10, 12 परीक्षा तिथि

Edited By Team Careers360 | Updated on Apr 20, 2024 03:30 PM IST | #UP Board 12th
Switch toEnglishEnglish Icon HindiHindi Icon

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) द्वारा यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2024 (UP board time table 2024 in hindi) जारी कर दिया गया है। यूपी बोर्ड एग्जाम डेट 2024 के अनुसार परीक्षा 22 फरवरी से आरंभ हो हुई। यूपी बोर्ड परीक्षाएं 9 मार्च को संपन्न हो गई। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षार्थी अपने संबंधित स्कूल से प्राप्त कर सकते थे।

यूपीएमएसपी परीक्षा तिथि 2024 (UPMSP Exam Date 2024 in hindi) की घोषणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर की गई है। यूपी बोर्ड परीक्षा तिथि 2024 12वीं (UP Board Exam Date 2024 12th in Hindi) और यूपी बोर्ड परीक्षा तिथि 2024 10वीं (UP Board Exam Date 2024 10th in Hindi) के अनुसार यूपी बोर्ड एग्जाम डेट 2024 की परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक आयोजित की गई। यूपी बोर्ड प्रायोगिक परीक्षा 25 जनवरी से 9 फरवरी, 2024 तक आयोजित की गई। यूपी बोर्ड द्वारा 7 दिसंबर 2024 को यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 एग्जाम टाइम टेबल 2024 (UP Board Class 10, 12 Exam Time Table 2024 in Hindi) जारी कर दिया गया।

यूपी बोर्ड महत्वपूर्ण लिंक :

कक्षा 12 की प्री-बोर्ड प्रायोगिक परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर 5 से 12 जनवरी, 2024 तक संपन्न कराई गई। यूपी बोर्ड 25 जनवरी से 1 फरवरी तथा 2 से 9 फरवरी, 2024 तक दो चरणों में यूपी 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 (UP 12th practical exams 2024) आयोजित की गई। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) कक्षा 10 और 12 की बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 का आयोजन 25 जनवरी से 9 फरवरी तक किया गया। इसके साथ ही, यूपीएमएसपी कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड लिखित परीक्षा 13 से 22 जनवरी 2024 तक आयोजित की गई। यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2024 के अनुसार 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर संपन्न कराई गई।
यूपी बोर्ड केंद्र सूची देखें

छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल 2024 कक्षा 10, 12 पीडीएफ (UP board exam time table 2024 Class 10, 12 PDF in hindi) आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों को सुझाव दिया जाता है कि वे परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए यूपी बोर्ड कक्षा 10 मॉडल पेपर और यूपी बोर्ड कक्षा 12 मॉडल पेपर को डाउनलोड करें और उससे निरंतर अभ्यास करें। यूपी बोर्ड टाइम टेबल (time table 2024 up board in hindi) कैसे डाउनलोड करें, परीक्षा का समय और तैयारी टिप्स के साथ-साथ अन्य विवरण के बारे में अधिक जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

महत्वपूर्ण लेख:

यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2024 (UP Board Time Table 2024 in hindi) - अवलोकन

यूपी 2024 बोर्ड परीक्षा तारीख (up board exam date 2024 time table in hindi) नीचे उपलब्ध कराई गई है। छात्र यूपी बोर्ड एग्जाम डेट 2024 डाउनलोड (UP Board Exam Date 2024 Download) की स्पष्ट समझ प्राप्त करने के लिए दी गई तालिका का संदर्भ ले सकते हैं।

यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2024 - अवलोकन (UP Board Time Table 2024 in Hindi - Highlights)

बोर्ड का नाम

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) (UPMSP)

परीक्षा का नाम

यूपीएमएसपी हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 (UPMSP High School and Intermediate Examination 2024)

यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2024 जारी तिथि (UP Board Time Table 2024 release date)

7 दिसंबर 2024

यूपी बोर्ड 10वीं 2024 परीक्षा तिथि (UP Board 10th 2024 exam dates) / यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की कब होगी? (up board ka paper kab hoga 2024)

22 फरवरी से 9 मार्च 2024

यूपी बोर्ड 12वीं 2024 परीक्षा तिथि (UP Board 12th 2024 exam dates) / यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की कब होगी? (up board ka paper kab hoga 2024)

22 फरवरी से 9 मार्च 2024

यूपी बोर्ड 10वीं 2024 रिजल्ट तिथि (UP Board 10th 2024 result dates)

20 अप्रैल को दोपहर 2 बजे (जारी)

यूपी बोर्ड 12वीं 2024 रिजल्ट तारीख (UP Board 12th 2024 result dates)

20 अप्रैल को दोपहर 2 बजे (जारी)

आधिकारिक वेबसाइट

upmsp.edu.in 2024 time table


महत्वपूर्ण लेख:

यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2024 (10वीं और 12वीं क्लास) (UP Board Time Table 2024 in hindi (10th and 12th Class))

ऐसे छात्र व अभिभावक जो इंटरनेट पर यह जानकारी प्राप्त करना चाह रहे हैं कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की कब होगी (up board ka paper kab hoga 2024), उन्हें बता दें कि वे यूपी बोर्ड टाइम टेबल (UP Board Time Table in Hindi) के माध्यम से यूपीएमएसपी परीक्षा तिथि 2024 (UPMSP Exam Date 2024 in hindi), परीक्षा समय और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्हें परीक्षा की तैयारी के लिए यूपी बोर्ड कक्षा 12 समय सारणी (UP Board Class 12 time table) व यूपी बोर्ड कक्षा 10 समय सारणी (UP Board Class 10 time table) देखनी चाहिए। कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए यूपी बोर्ड टाइम टेबल (UP Board time table for Class 10th and 12th Class) नीचे दिया गया है।

ये भी देखें : यूपी बोर्ड 10वीं की तैयारी के टिप्स 2023-24

यूपी बोर्ड 10वीं टाइम टेबल 2024 (UP Board 10th Time Table 2024 in hindi)

यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा के लिए यूपीएमएसपी टाइम टेबल 2024 (UPMSP time table 2024 for Class 10th in hindi) जारी करेगा। यूपीएमएसपी हाई स्कूल परीक्षा 2024 (UPMSP high school exams 2024 in hindi) दो पालियों में आयोजित की जाएगी। ऐसे छात्र व अभिभावक जो यह जानने के इच्छुक हैं कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की कब होगी (up board ka exam kab hoga 2024) या फिर इंटरनेट पर यह सर्च कर रहे हैं कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की कब होगी (up board ka paper kab hoga 2024), उन्हें बता दें कि चूंकि यूपी बोर्ड परीक्षा तिथि 2024 10वीं (UP Board Exam Date 2024 10th in Hindi) आधिकारिक रूप से जारी की गई है, ऐसे में संदर्भ के लिए छात्र तिथियों के साथ विषयवार तरीके से यूपी बोर्ड परीक्षा तिथि 2024 10वीं (up board time table 2024 class 10) जानने के लिए निम्न तालिका देख सकते हैं।

महत्वपूर्ण लेख : एनवीएस कक्षा 11 एडमिशन

यूपी बोर्ड 10वीं स्कीम (UP Board 10th Scheme)

यूपी बोर्ड एग्जाम डेट 2024 क्लास 10 (up board exam date 2024 class 10 in hindi

विषय (पाली 1 - प्रातः 8.30-11.45 बजे)

विषय (पाली 2 - दोपहर 2.00-5.15 बजे)

22 फ़रवरी 2024

हिंदी, प्रारंभिक हिंदी

वाणिज्य

23 फ़रवरी 2024

पाली, अरबी फारसी

संगीत गायन

27 फ़रवरी 2024

गणित

ऑटोमोबाइल

28 फ़रवरी 2024

संस्कृत

संगीत वादन

29 फ़रवरी 2024

विज्ञान

कृषि

1 मार्च 2024

मानव विज्ञान

एनसीसी

2 मार्च 2024

रिटेल ट्रेडिंग, हेल्थकेयर

मोबाइल रिपेयर

4 मार्च 2024

अंग्रेजी

सुरक्षा

5 मार्च 2024

गृह विज्ञान (केवल बालिकाओ के लिए),

गृह विज्ञान (केवल बालको के लिए तथा उन बालिकाओं के लिए जिन्होंने इसे अनिवार्य विषय के रूप में नहीं लिया है ),

कम्प्युटर

6 मार्च 2024

चित्रकला

रंजनकला

आईटी/आईटीईएस

7 मार्च 2024

सामाजिक विज्ञान

सिलाई

9 मार्च 2024

गुजराती, उर्दू, पंजाबी, बंगला, मराठी, असमी, उड़िया, कश्मीरी, कन्नड़, सिंधी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, नेपाली

इलेक्ट्रिशियन, आपदा प्रबंधन, सोलर सिस्टम रिपेयर, प्लंबर


जरूर पढ़ें :

यूपी बोर्ड 12वीं टाइम टेबल 2024 (UP Board 12th Time Table 2024)

यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2024 कक्षा 12 पीडीएफ डाउनलोड (UP Board time table 2024 Class 12 PDF download) सभी स्ट्रीम - वाणिज्य, कला और विज्ञान के लिए जारी कर दिया गया है। यूपी बोर्ड परीक्षा तिथि 2024 12वीं (UP Board Exam Date 2024 12th in Hindi) के अनुसार, यूपी इंटर परीक्षा 2024 दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह शुरू होती है और दूसरी पाली दोपहर में शुरू होती है। ऐसे छात्र व अभिभावक जो यह जानने के इच्छुक हैं कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की कब होगी (up board ka exam kab hoga 2024) या फिर इंटरनेट पर यह सर्च कर रहे हैं कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की कब होगी (up board ka paper kab hoga 2024), उन्हें बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा तिथि 2024 12वीं (UP Board Exam Date 2024 12th in Hindi) जारी कर दी गई है, ऐसे में छात्र नीचे दी गई तालिका के माध्यम से कला, वाणिज्य और विज्ञान के लिए यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2024 कक्षा 12 (12th time table 2024 up board in hindi) की जांच कर सकते हैं।

यूपी बोर्ड 12वीं स्कीम (UP Board 12th Scheme)

परीक्षा तिथियाँ

सुबह की पाली (सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक)

शाम की पाली (दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक)

22 फरवरी 2024

सैन्य विज्ञान

हिन्दी, सामान्य हिन्दी

23 फरवरी 2024

नागरिक शास्त्र


सामान्य आधारित विषय, (व्यवसायिक वर्ग के लिए)

कृषि शस्य विज्ञान (एग्रोनामी) प्रथम प्रश्न पत्र (कृषि भाग 1 के लिए)

कृषि शस्य विज्ञान (एग्रोनामी) षष्टम प्रश्न पत्र (कृषि भाग 2 के लिए), एनसीसी

27 फरवरी 2024

फल एवं खाद्य संरक्षण, पाकशास्त्र(कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, ढुलाई तथा रंगाई

बेकिंग तथा कनफ़ेकशनरी, टेक्सटाइल डिज़ाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबंध,

पुस्तकालय विज्ञान, बहूउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मिक(मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफरी रेडियो एवं रंगीन टेलेविजन, ऑटोमोबाइल, मधुमक्खी पालन, डेयरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीज-उत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौध-शाला, भूमि संरक्षण, लेखांकन एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम एवं अवयव तकनीक, इंब्रायडरी, हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबल डायिंग, धातु शिल्प, मेटल-क्राफ्ट, कम्प्युटर तकनीक, एवं मेंटेनेस, घरेलू विधयुत उपकरण की मरम्मत एवं रख-रखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटी/आईटीईएस, हेल्थकेयर प्रथम प्रश्न-पत्र(केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिए)

व्यवसाय अध्ययन(वाणिज्य वर्ग के लिए), गृह विज्ञान

28 फरवरी 2024

अर्थशास्त्र


चित्रकला, आलेखन, चित्रकला (प्रावैधिक, रंजनकला)

29 फरवरी 2024

पाली, अरबी, फ़ारसी

लेखाशास्त्र (वाणिज्य वर्ग के लिए)


जीव-विज्ञान, गणित


1 मार्च 2024

उर्दू, गुजराती, पंजाबी, बंगाली, मराठी, असमिया, भारतीय, कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, नेपाली

मानव विज्ञान

2 मार्च 2024

संगीत स्वर, संगीत वाद्यन, नृत्यकला

अंग्रेज़ी

4 मार्च 2024

कम्प्युटर, शस्य विज्ञान (व्यवसायिक), कृषि वनस्पति विज्ञान, द्वितीय प्रश्न पत्र(कृषि भाग 1 के लिए)

कृषि अर्थशास्त्र सप्तम प्रश्न पत्र (कृषि भाग 2 के लिए)

भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, तर्कशास्त्र


5 मार्च 2024

फल एवं खाद्य संरक्षण, पाकशास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, ढुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कनफ़ेकशनरी, टेक्सटाइल डिज़ाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबंध, पुस्तकालय विज्ञान, बहूउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफरी रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, ऑटोमोबाइल, मधुमक्खी पालन, डेयरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीज-उत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, लेखांकन एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम एवं अवयव तकनीक, इंब्रायडरी, हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबल डायिंग, धातु शिल्प, मेटल-क्राफ्ट, कम्प्युटर तकनीक एवं मेंटेनेस, घरेलू विधयुत उपकरण की मरम्मत एवं रखरखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटी/आईटीईएस, हेल्थकेयर द्वितीय प्रश्न-पत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिए)

भूगोल

कृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान, तृतीय प्रश्न पत्र (कृषि-भाग 1 के लिए)

कृषि जंतु विज्ञान- अष्टम प्रश्न पत्र -कृषि भाग 2 के लिए

6 मार्च 2024

काष्ट शिल्प, ग्रंथ शिल्प, सिलाई शिल्प, फल एवं खाद्य संरक्षण, पाकशास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, ढुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कनफ़ेकशनरी, टेक्सटाइल डिज़ाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबंध, पुस्तकालय विज्ञान, बहूउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, ऑटोमोबाइल, मधुमक्खी पालन, डेयरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीज-उत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, लेखांकन एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम एवं अवयव तकनीक, इंब्रायडरी, हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबल डायिंग, धातु शिल्प, मेटल-क्राफ्ट, कम्प्युटर तकनीक एवं मेंटेनेस, घरेलू विधयुत उपकरण की मरम्मत एवं रखरखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटी/आईटीईएस, हेल्थकेयर तृतीय प्रश्न-पत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिए)

इतिहास, कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्न पत्र (कृषि भाग 1 के लिए), कृषि पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान नवम प्रश्न पत्र (कृषि भाग 2 के लिए)

7 मार्च 2024

फल एवं खाद्य संरक्षण, पाकशास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, ढुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कनफ़ेकशनरी, टेक्सटाइल डिज़ाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबंध, पुस्तकालय विज्ञान, बहूउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, ऑटोमोबाइल, मधुमक्खी पालन, डेयरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीज-उत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, लेखांकन एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम एवं अवयव तकनीक, इंब्रायडरी, हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबल डायिंग, धातु शिल्प, मेटल-क्राफ्ट, कम्प्युटर तकनीक एवं मेंटेनेस, घरेलू विधयुत उपकरण की मरम्मत एवं रखरखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटी/आईटीईएस, हेल्थकेयर चतुर्थ प्रश्न-पत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिए)

रसायन विज्ञान, समाज शास्त्र

9 मार्च 2024

फल एवं खाद्य संरक्षण, पाकशास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, ढुलाई तथा रंगाई, बेकिंग तथा कनफ़ेकशनरी, टेक्सटाइल डिज़ाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबंध, पुस्तकालय विज्ञान, बहूउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, ऑटोमोबाइल, मधुमक्खी पालन, डेयरी प्रौद्योगिकी, रेशम कीट पालन, बीज-उत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, भूमि संरक्षण, लेखांकन एवं अंकेक्षण, बैंकिंग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्धति, बीमा, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम एवं अवयव तकनीक, इंब्रायडरी, हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग एवं वेजिटेबल डायिंग, धातु शिल्प, मेटल-क्राफ्ट, कम्प्युटर तकनीक एवं मेंटेनेस, घरेलू विधयुत उपकरण की मरम्मत एवं रखरखाव, खुदरा व्यापार, सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग, पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटी/आईटीईएस, हेल्थकेयर पंचम प्रश्न-पत्र (केवल व्यावसायिक शिक्षा वर्ग आई के लिए)

संस्कृत, कृषि, गणित तथा प्रारंभिक सांख्यिकी पंचम प्रश्न पत्र (कृषि भाग 1 के लिए)

कृषि रसायन विज्ञान-दशम प्रश्न पत्र (कृषि भाग 2 के लिए)


अन्य महत्वपूर्ण लेख :

यूपीएमएसपी परीक्षा टाइम टेबल 2024 कैसे डाउनलोड करें? (How to Download UPMSP Exam Time Table 2024?)

यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2024 (UP Board time table 2024 in hindi) आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाता है। कक्षा 10 और 12 के लिए यूपी बोर्ड स्कीम 2024 (UP board scheme 2024 for Class 10 and 12) डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक इस पेज पर प्रदान किया जाएगा। छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट से यूपीएमएसपी एग्जाम डेट शीट 2024 पीडीएफ (UPMSP exam date sheet 2024 PDF in hindi) डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करना चाहिए।

  • यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in. पर जाएँ

  • "महत्वपूर्ण जानकारी और डाउनलोड" अनुभाग तक जाने के लिए नीचे स्क्रॉल करें

  • उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है 'UPMSP कक्षा 10वीं और 12वीं टाइम टेबल 2024'.

  • यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2024 पीडीएफ (UP Board time table 2024 pdf in hindi) स्क्रीन पर दिखाई देगी।

  • यूपी बोर्ड 12वीं टाइम टेबल 2024 पीडीएफ को सेव और डाउनलोड करें

  • इसका एक प्रिंटआउट या स्क्रीनशॉट लें और परीक्षा की तैयारी के लिए इसे सुरक्षित रखें।

अन्य लेख पढ़ें-

यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2024 पर उल्लिखित विवरण (Details mentioned on UP Board Time Table 2024)

यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2024 पीडीएफ डाउनलोड (UP Board time table 2024 pdf download) में यूपी बोर्ड एग्जाम डेट 2024 के अलावा कक्षा 10वीं और 12वीं के यूपीएमएसपी विवरण शामिल होते हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2024 डाउनलोड (UP Board Time Table 2024 Download) में उल्लिखित विवरण को ध्यानपूर्वक देखें। यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2024 डाउनलोड (UP Board Time Table 2024 Download) में यूपी बोर्ड एग्जाम डेट 2024 सहित उपलब्ध विवरण में किसी भी तरह की समस्या होने पर उन्हें जिम्मेदार अधिकारी से संपर्क करना चाहिए। नीचे, हमने उन विवरणों को सूचीबद्ध किया है जिनका उल्लेख 2024 बोर्ड परीक्षा तिथि यूपी बोर्ड (2024 board exam date UP Board) में किया जाएगा:

  • बोर्ड का नाम

  • परीक्षा का नाम (हाईस्कूल/ इंटरमीडिएट)

  • परीक्षा वर्ष

  • परीक्षा तिथि

  • परीक्षा दिवस

  • परीक्षा समय

  • परीक्षा का नाम

  • परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश

यूपी बोर्ड स्कीम 2024 - परीक्षा दिवस निर्देश (UP Board Scheme 2024 - Exam Day Instructions)

  • छात्रों को यूपी बोर्ड एग्जाम डेट 2024 डाउनलोड (UP Board Exam Date 2024 Download) में उल्लिखित निर्धारित समय से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना चाहिए। पहली पाली सुबह 8 बजे और दोपहर की पाली 2 बजे शुरू होगी।

  • छात्रों को परीक्षा देते समय अपने यूपी बोर्ड प्रवेश पत्र 2024 और स्कूल आईडी ले जानी चाहिए। बिना हॉल टिकट के उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • उन्हें यूपीएमएसपी परीक्षा 2024 के दौरान किसी भी अनुचित साधन का उपयोग नहीं करना चाहिए।

  • प्रश्न उत्तर लिखना शुरू करने से पहले उत्तर पुस्तिका पर रोल नंबर और अन्य विवरण लिखना होगा।

  • परीक्षा के दौरान किसी भी भ्रम की स्थिति में पर्यवेक्षक से संपर्क करें।

  • परीक्षा हॉल छोड़ने से पहले सभी उत्तरों और महत्वपूर्ण विवरणों को ध्यान से जांच लें।

यूपीएमएसपी कक्षा 10, 12 परीक्षा आंकड़े (UPMSP Class 10, 12 Exam Statistics) : गत वर्ष

यूपीएमएसपी बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कुल 58,85,745 उम्मीदवारों ने यूपीएमएसपी 10, 12वीं की परीक्षा दी थी। यूपी 10वीं की परीक्षा में 31,16,487 छात्र (नियमित) और 10,302 निजी छात्रों ने भाग लिया था। यूपीएमएसपी 12वीं परीक्षा 2023 के लिए, कुल 27,69,258 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था और 25,86,754 नियमित उम्मीदवारों और 1,82,5049 निजी उम्मीदवारों ने परीक्षा दिया था। यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 16 फरवरी, 2023 से शुरू की गई थी और यह 8753 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

कम्पार्टमेंट परीक्षाओं के लिए यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2024 (UP Board Time Table 2024 for Compartment Examinations)

जो छात्र यूपी बोर्ड परिणाम 2024 में एक या दो विषयों में उत्तीर्ण नहीं हो पाते हैं। वे अपने संबंधित स्कूलों के माध्यम से कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड परीक्षा समय सारणी 2024 (UP Board exam time table 2024 in hindi) जून 2024 के महीने में जारी किए जाने की संभावना है। यूपी बोर्ड एग्जाम डेट 2024 डाउनलोड (UP Board Exam Date 2024 Download) प्रकाशित होने के बाद छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए अलग यूपी बोर्ड प्रवेश पत्र प्रदान किए जाएंगे। कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2024 डाउनलोड (UP Board Time Table 2024 Download) आधिकारिक रूप से उपलब्ध होने पर या यूपी बोर्ड एग्जाम डेट 2024 में किसी भी तरह के बदलाव होने की स्थिति में उसे इस लेख में अपडेट किया जाएगा।

Frequently Asked Question (FAQs)

1. यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड 2024 कक्षा 10 कब जारी होगा?

यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड परीक्षा समय सारणी 2024 जारी होने के बाद 31 जनवरी को यूपी बोर्ड प्रवेश पत्र 2024 कक्षा 10 जारी कर दिया गया है।

2. छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2024 कहां से डाउनलोड कर सकते हैं?

छात्र यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं डेट शीट 2024 पीडीएफ को यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

3. कक्षा 12वीं के लिए यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 कब आयोजित की जाएगी?

UPMSP 12वीं परीक्षा 2024 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक आयोजित की गई।

4. UPMSP कक्षा 10वीं परीक्षा समय सारणी 2024 कब जारी करेगा?

यूपी बोर्ड ने 7 दिसंबर 2023 को यूपीएमएसपी टाइम टेबल 2024 जारी कर दिया है।

5. यूपी की कक्षा 12 प्री बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा कब ली जाएगी?

कक्षा 12 की प्री-बोर्ड प्रायोगिक परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर 5 से 12 जनवरी, 2024 तक संपन्न कराई गई।  

6. यूपी बोर्ड कक्षा 12 प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 कब आयोजित होगी?

दो चरणों में यूपी बोर्ड कक्षा 12 प्रयोगात्मक परीक्षा 2024 का आयोजन किया गया। 

  • चरण 1- 25 जनवरी से 1 फरवरी, 2024 - पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडल में प्रैक्टिकल परीक्षाएं ली गईं।
  • चरण 2 - 2-9 फरवरी, 2024 - अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी तथा गोरखपुर मंडलों में यूपी बोर्ड 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की गईं।

Articles

Have a question related to UP Board 12th ?
Back to top