यूपी बोर्ड रिजल्ट 2026 कैसे देखें (How to Check UP Board Result 2026 in Hindi) - यूपीएमएसपी (उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद) द्वारा यूपी बोर्ड 2026 कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट (UP Board 2025 class 10 and 12 result in hindi) अप्रैल 2026 में घोषित किया जाएगा। यूपी बोर्ड 2026 रिजल्ट कैसे देखें (How to Check UP Board Result 2026 in hindi), इसको लेकर विद्यार्थियों के सामने एक बड़ी समस्या होती है। वेबसाइट डाउन होने पर यूपी बोर्ड रिजल्ट 2026 (UP board result in hindi) चेक करना और मुश्किल हो जाता है। छात्रों तब इस चिंता में दिखते हैं कि यूपी बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट कैसे देखें? इस लेख में ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन यूपी बोर्ड 2026 रिजल्ट देखने का तरीका भी बताया गया है। यूपीएमएसपी द्वारा यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं 18 फरवरी से 12 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएगी।
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025। UP रोल नंबर से रिजल्ट कैसे चेक करें?
This Story also Contains
यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी किए जाने पर यूपी बोर्ड रिजल्ट (UP board result in hindi) डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक (up board result 2025 link in hindi) इस लेख में दिया जाएगा। इससे यूपी बोर्ड 2026 का रिजल्ट चेक करने की आपकी 12वीं यूपी बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें? की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। पिछले शैक्षणिक सत्र में यूपी बोर्ड रिजल्ट 25 अप्रैल 2025 को दोपहर 12.30 बजे घोषित किया गया। पिछले वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की गई।
यूपी बोर्ड रिजल्ट डिजीलॉकर के माध्यम से कैसे चेक करें | मोबाइल पर एसएमएस से चेक करें यूपी बोर्ड रिजल्ट
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2026 डिजीलॉकर पर भी उपलब्ध होगा, जल्द अपना रिजल्ट चेक करने के लिए इस विकल्प का भी चुनाव कर सकते हैं। संदर्भ के लिए डिजीलॉकर के बारे में पिछले वर्ष जारी सूचना देखें।

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2026 (UP Board Result 2026 in hindi) जारी किए जाने से जुड़ी सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी करने की घोषणा की जाती है।
यूपी बोर्ड 12वीं टॉपर्स 2026 । यूपी बोर्ड 10वीं टॉपर 2026 । यूपी बोर्ड 12वीं एडमिट कार्ड 2026 । यूपी बोर्ड 10वीं एडमिट कार्ड 2026
यूपी बोर्ड 2026 का रिजल्ट कैसे देखें (How to Check UP Board Result 2026 in hindi), लेख में इस विषय पर दी गई जानकारी से रिजल्ट चेक करने का तरीका पता लग जाएगा। यूपी बोर्ड रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in पर किया जाता है। यूपीएमएसपी रिजल्ट (UP Board Result in Hindi) जारी होने के बाद छात्र इसकी जांच कर सकते हैं।
ये भी देखें:
छात्र रोल नंबर की मदद से यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2026 (UP Board Result in Hindi) चेक कर सकते हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा कब होगी और फिर यूपी बोर्ड रिजल्ट 2026 इंटरमीडिएट कब आएगा? (When will UP Board result 2026 intermediate will come?) यह प्रश्न सभी के मन में उठता है, माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (UPMSP) द्वारा यूपी बोर्ड रिजल्ट कक्षा 10 तथा यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2026 (UP Board Intermediate result 2026 in hindi) अप्रैल 2026 में घोषित किया जाएगा। यूपी बोर्ड रिजल्ट का लिंक इस पेज पर अपडेट किया जाएगा। संभावित भारी ट्रैफिक के कारण साइट पर यूपी बोर्ड रिजल्ट 2026 (UP Board Result 2026 in hindi) चेक करने में कई छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: यूपी बोर्ड 10 वीं टाइम टेबल 2026 | यूपी बोर्ड 12वीं टाइम टेबल 2026
यूपी बोर्ड परिणाम 2026 (UP Board Result 2026 in hindi) जारी होने की आधिकारिक तिथि की घोषणा रिजल्ट जारी किए जाने की तारीख से 1 दिन पहले की जाती है। यूपी बोर्ड रिजल्ट 2026 कक्षा 10 (UP Board result 2026 class 10 in hindi) और यूपी बोर्ड कक्षा 12 रिजल्ट 2026 (UP Board class 12 result 2026 in hindi) एक ही दिन भी जारी किया जाएगा। यूपी बोर्ड रिजल्ट 2026 फाइनल डेट (UP board result 2026 final date in hindi) परीक्षा के बाद जारी की जाएगी। वर्ष 2023 में रिजल्ट 25 अप्रैल को घोषित हुआ था।
अन्य लेख पढ़ें
नीचे दिए गए बिन्दुओं के माध्यम से यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा का ऑनलाइन यूपीएमएसपी (UPMSP) रिजल्ट 2026 (UP Board Result in Hindi) पता करने का आसान तरीका बताया गया है:
यूपी बोर्ड रिजल्ट देखने की वेबसाइट upmsp.edu.in, https://cnr.nic.in/resultdir या https://upresults.upmsp.edu.in/, पर जाएं।
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2026 के होमपेज पर ले जाएगा।
यूपी बोर्ड कक्षा 10 रिजल्ट 2026 लिंक (UP Board Class 10 Result 2026 Link) पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर नई रिजल्ट विंडो खुल जाएगी, यहां पर छात्रों को यूपी बोर्ड हाई स्कूल का रिजल्ट रोल नंबर और कैप्चा दर्ज करना होगा।
इसके बाद ऑनलाइन कक्षा 10 यूपी बोर्ड रिजल्ट 2026 (Class 10 UP Board Result 2026 in hindi) चेक करने के लिए "सबमिट" बटन पर क्लिक करें।
यूपी बोर्ड कक्षा 10 रिजल्ट 2026 (UP board class 10 result 2026 in hindi) स्क्रीन पर आ जाएगा।
बाद की जरूरतों को देखते हुए यूपीएमएसपी ऑनलाइन रिजल्ट मार्कशीट 2026 (UPMSP Online result marksheet 2026 in hindi) का प्रिंट लेकर रख लें।
कक्षा 12 यूपी बोर्ड रिजल्ट 2026 पता करने के लिए दिए गए स्टेप का पालन करें और जानें कि 12वीं यूपी बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें?-
यूपी बोर्ड का रिजल्ट के आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, https://upresults.upmsp.edu.in/, upresults.nic.in या https://cnr.nic.in/resultdir पर जाएं।
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा रिजल्ट 2026 (UP Board Intermediate Exam Result 2026 in hindi) के लिंक पर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड के अनुसार अपना यूपी बोर्ड 12वी रोल नंबर दर्ज करें।
दिया गया कोड बॉक्स में भरकर "सबमिट" बटन पर क्लिक करें।
12वीं कक्षा का यूपी बोर्ड रिजल्ट 2026 स्क्रीन पर खुल जाएगा।
यूपी बोर्ड कक्षा 12 रिजल्ट 2026 का बाद में उपयोग करने के लिए UPMSP 2026 रिजल्ट 12 वीं कक्षा का प्रिंटआउट या स्क्रीनशॉट सुरक्षित रख लें।
करियर संबंधी महत्वपूर्ण लेख :
यूपी बोर्ड और अन्य राज्यों के बोर्ड के टॉपर को क्या इनाम मिलता है, वीडियो में देखें
यूपी बोर्ड 2026 का रिजल्ट (UP Board Result in Hindi) अप्रैल, 2026 में जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होते ही आप इस लेख में दिए गए लिंक के माध्यम से डायरेक्ट यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
यूपी बोर्ड, यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2026 (UP Board Result in hindi) रोल नंबर सर्च करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल खोलता है, जहां छात्र आवश्यक जानकारी भरकर अपना यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट रोल नंबर प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी-
यूपी बोर्ड रिजल्ट देखने की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
महत्वपूर्ण सूचना एवं डाउनलोड खंड में जाएं और यूपी बोर्ड कक्षा 10 छात्रों के लिए रोन नंबर जानने के लिए मुहैया लिंक पर क्लिक करें।
पहले क्षेत्र में पंजीकरण संख्या दर्ज करें। वैकल्पिक रूप से, छात्र उपयुक्त क्षेत्रों में अपना जिला, स्कूल कोड, नाम और जन्म तिथि दर्ज करके भी रोल नंबर पता कर सकते हैं।
'Search Roll Numbers' बटन पर क्लिक करें।
छात्र के लिए UP बोर्ड कक्षा 10 रोल नंबर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
इसे नोट करके सुरक्षित रख लें।
यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2026 - साइट कुछ इस तरह दिखेगी

करियर संबंधी महत्वपूर्ण लेख :
सभी छात्र जल्दी से जल्दी अपना यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक करना चाहते हैं ऐसे में कई बार भारी ट्रैफिक के कारण साइट भी काम करना बंद कर देती है। आइए, यूपी बोर्ड रिजल्ट कैसे देखें (How to Check UP Board result in hindi) से जुड़ी और अधिक जानकारी इस लेख से प्राप्त करें।
गत वर्ष यूपी बोर्ड कक्षा 10 में 30 लाख से अधिक और कक्षा 12 में 25 लाख से अधिक छात्र पंजीकृत हुए। यूपी बोर्ड रिजल्ट 2026 (UP Board result 2026 in hindi) से जुड़ी ताजा खबर इस लेख में अपडेट किए जाते हैं।
अन्य लेख पढ़ें
जारी कर दिए जाने पर ऑनलाइन मोड में छात्र यूपी बोर्ड कक्षा 12 रिजल्ट और यूपी बोर्ड कक्षा 10 रिजल्ट 2026 को चेक कर सकेंगे। यूपी बोर्ड हाई स्कूल का रिजल्ट 2026, यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट 2026 की जांच के लिए उनके पास अपना रोल नंबर होना चाहिए। नीचे यूपी बोर्ड रिजल्ट कक्षा 10 और कक्षा 12 ऑनलाइन और एसएमएस के माध्यम से पता करने के सिलिसलेवार प्रक्रिया की जानकारी दी गई है-
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2026 पेज कुछ इस तरह दिखेगा

यदि साइट से यूपी बोर्ड रिजल्ट 2026 (UP Board Result in hindi) देखने में समस्या हो तब यूपी बोर्ड रिजल्ट कैसे देखें (How to Check UP Board Result 2026 in hindi)? ऐसे में स्टूडेंट कक्षा 10 यूपी बोर्ड रिजल्ट 2026 और कक्षा 12 यूपी बोर्ड रिजल्ट 2026 को एसएमएस के माध्यम से देखने का विकल्प चुन सकते हैं। इसके लिए एक तय फॉरमेट में मोबाइल से टेक्स्ट मैसेज भेजना होगा:
मोबाइल फोन पर एसएमएस एप्लीकेशन खोलें।
अब इस प्रारूप में एक संदेश लिखना होगा:
कक्षा 10 के लिए: UP10 <space> Roll_Number
कक्षा 12 के लिए: UP12 <space> Roll_Number
इसके बाद इस मैसेज को 56263 पर भेजें।
थोड़ी देर बाद यूपी बोर्ड रिजल्ट 2026, 10 वीं या 12 वीं को उसी नंबर पर एसएमएस के रूप में भेज दिया जाएगा।
जिन छात्रों को अपना रोल नंबर या सेंटर कोड पता नहीं होता वे यूपी बोर्ड रिजल्ट कैसे देखें? (How to Check UP Board result in hindi) नाम के अनुसार रिजल्ट देखने की सुविधा देने वाले वेबसाइट की मदद से ऐसे छात्र यूपी बोर्ड रिजल्ट 2026 (UP Board Result in hindi) देख सकेंगे। छात्रों को केवल अपना नाम-वार यूपी बोर्ड परिणाम 2026 कक्षा 10 और कक्षा 12 की जांच करने के लिए अपना नाम दर्ज करने की आवश्यकता होगी। इंडियारिजल्ट.com पर यूपी बोड का नाम वाइज रिजल्ट 2026 (UP Board Name wise result in hindi) प्रदान किया जाता है, जिसे निम्नलिखित चरणों द्वारा देखा जा सकता है:
स्टेप 1 - इसकी वेबसाइट इंडियारिजल्ट.com को खोलें और 'उत्तर प्रदेश' पर क्लिक करें।
स्टेप 2 - यूपी बोर्ड हाई स्कूल का रिजल्ट 2026 या यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2026 में से उपयुक्त लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3 – Name फ़ील्ड में छात्र का नाम दर्ज करके सबमिट करें।
स्टेप 4 - माता-पिता के नाम के साथ मिलान करके यूपी बोर्ड रिजल्ट 2026 देखें।
स्टेप 5 - संबंधित 'परिणाम प्राप्त करें' विकल्प को चुनें।
स्टेप 6 - यूपी बोर्ड नाम वार परिणाम 2026 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
स्टेप 7 – रिजल्ट का एक प्रिंटआउट या स्क्रीनशॉट लें और इसका आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in 2026 के रिजल्ट से मिलान कर लें।
उपयोगी लिंक्स -
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2026 देखने पर पता चलेगा कि छात्र के कुछ बुनियादी विवरण उसमें शामिल होंगे। आइए उन विवरणों के बारे में जानते हैं जो ऑनलाइन यूपी बोर्ड परिणाम 2026 (UP Board Result 2026 in hindi) में दिए होंगे:
कक्षा (10वीं या 12वीं)
छात्र का नाम
रोल नंबर
पिता का नाम
माता का नाम
जिला / स्कूल कोड
समूह कोड
विषय-वार अंक
कुल अंक
अधिकतम अंक
परिणाम
ऑनलाइन upresults.nic.in 2026 मार्कशीट निम्न छवि की तरह दिखाई देगी

यूपी बोर्ड रिजल्ट कैसे देखें सकते है, इस सवाल का उत्तर यह है कि यूपी बोर्ड रिजल्ट 2026 (UP Board Result 2026 in hindi) कई वेबसाइटों के माध्यम से जारी किया जाएगा। यूपी बोर्ड 2026 रिजल्ट को इनकी मदद से देखा जा सकेगा। यहां यूपी बोर्ड रिजल्ट 2026 (UP Board Result 2026 in hindi) की सुविधा वाली वेबसाइटों की सूची दी गई है:
upresults.nic.in 2026
upmsp.edu.in
results.upmsp.edu.in 2026
upmspresults.up.nic.in
results.gov.in
results.nic.in
इंडियारिजल्ट.com
https://upresults.upmsp.edu.in/
यूपी बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट कब निकलेगा/ यूपी बोर्ड रिजल्ट 2026 क्लास 10 कब आएगा
छात्र बहुत उत्सुकता से जानना चाहते हैं कि यूपी बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट कब निकलेगा/ यूपी बोर्ड रिजल्ट 2026 क्लास 10 कब आएगा, पिछले वर्ष यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी किया गया। यूपी बोर्ड का रिजल्ट देखना है तो आपको यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
भारत में कक्षा 12 के बाद की महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाएं :
Frequently Asked Questions (FAQs)
यूपी बोर्ड मैट्रिक परीक्षा तथा इंटर परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल, 2026 में जारी किया जाएगा।
यूपी बोर्ड रिजल्ट देखने की वेबसाइट results.upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं और वहां वांछित जानकारी की मदद से ऑनलाइन यूपी बोर्ड रिजल्ट देखा जा सकता है। मोबाइल पर SMS में रिजल्ट पाने व बिना रोल नंबर के यूपी रिजल्ट देखने के लिए लेख में दी गई जानकारी पर का उपयोग करें।
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2026 को नीचे बताई गई वेबसाइट पर देखा जा सकेगा-https://cnr.nic.in/resultdir/HighSchoolResult.aspx, upresults.nic.in 2026, upmsp.edu.in, results.upmsp.edu.in 2026, upmspresults.up.nic.in, results.gov.in, results.nic.in, इंडियारिजल्ट्स.com
यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2026 ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से देखा जा सकता है। पूरी विस्तृत जानकारी इस लेख में दी गई है।
यूपी बोर्ड रिजल्ट देखने की वेबसाइट upresults.nic.in 2026 पर रिजल्ट लिंक एक्टिव हो जाने के बाद आप रोल नंबर का उपयोग करके यूपी बोर्ड रिजल्ट देख पाते हैं। विस्तृत जानकारी लेख में उपलब्ध कराइ गई है, सरल चरणों को जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें।
यूपी बोर्ड का रिजल्ट 2026 रोल नंबर, नाम और जन्म तिथि के मदद से देखा जा सकता है। यूपी बोर्ड का रिजल्ट 2026 चेक करने का तरीका जानने के लिए लेख को पढ़ने का सुझाव दिया जाता है।
On Question asked by student community
HELLO,
Yes, you will get the UP Board class 12th PYQ'S on this app , i am attaching the link below through which you will be able to access and download the Class12th UP Board previous year question paper
Here is the link :- https://school.careers360.com/boards/upmsp/up-board-previous-year-question-papers-class-12-pdf-download
Hope this will help you!
Hello,
The Tamil Nadu Directorate of School Education conducts the Class 11 half yearly examination. It was held from December 10 to 23, 2025.
This half yearly examination is a practice test before the students appear for the annual examination. It helps the students identify their preparation level, strengths, weaknesses,
Hello aspirant
The UP Board Class 12 exam centre list for 2025–26 will be released by UPMSP before the board exams. Students can check their exam centre details through their school or on the official UP Board website.
https://school.careers360.com/boards/upmsp/up-board-exam-center-final-list-2026
Thankyou
Hello,
You can get the UP BOARD Class 12 Last 5 years papers in hindi from the Careers360 website. Practising these papers will helps you to understand the exam pattern, to identify the important topics, to improve time management, and overall it enhances your exam preparation.
LINK: https://school.careers360.com/hi/articles/up-board-12th-model-paper
I hope
Hello,
You can get the UP Board Previous year Question Paper 2025-26 from the Careers360 website. Practising these papers will helps you to understand the exam pattern, to identify the important topics, to improve the time management, and overall it enhances your exam preparation.
LINK:
https://school.careers360.com/boards/upmsp/up-board-previous-year-question-papers-class-10-pdf-download
https://school.careers360.com/boards/upmsp/up-board-previous-year-question-papers-class-12-pdf-download
Hope it helps!
As per latest syllabus. Physics formulas, equations, & laws of class 11 & 12th chapters
As per latest syllabus. Chemistry formulas, equations, & laws of class 11 & 12th chapters
As per latest 2024 syllabus. Study 40% syllabus and score upto 100% marks in JEE
As per latest syllabus. Maths formulas, equations, & theorems of class 11 & 12th chapters