झारखंड बोर्ड 12वीं टाइम टेबल 2026 (JAC 12th Exam Date 2026 in Hindi) - झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 25 नवंबर, 2025 को जेएसी 12वीं एग्जाम डेट्स 2026 पीडीएफ जारी की। झारखंड बोर्ड 12वीं के एग्जाम 3 से 23 फरवरी, 2026 तक होंगे। जेएसी क्लास 12वीं डेट शीट 2026 पीडीएफ ऑफिशियल वेबसाइट jacexamportal.in पर पब्लिश की गई है। झारखंड बोर्ड क्लास 12 एग्जाम 2026 एक ही शिफ्ट में होंगे। एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होंगे।
जेएसी इंटरमीडिएट एग्जाम डेट्स 2026: यहां से डाउनलोड करें
This Story also Contains
छात्रों को झारखंड बोर्ड 12वीं परीक्षा तारीख 2026 पीडीएफ (Jharkhand board 12th exam dates pdf in hindi) में जेएसी कक्षा 12 परीक्षा तिथियां, दिन, विषय के नाम, दोनों सत्रों के लिए परीक्षा समय और निर्देश मिलेंगे। बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट की परीक्षा दूसरी पाली में आयोजित होगी वहीं पहली पाली में हाईस्कूल की परीक्षा ली जाएगी। बोर्ड परीक्षाएं दो सत्रों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली सुबह 9:45 बजे शुरू होगी और दोपहर 1 बजे समाप्त होगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी। झारखंड 12वीं परीक्षा तिथि 2026 पीडीएफ डाउनलोड करने और जेएसी 12वीं परीक्षा 2026 (JAC 12th exam 2026 in hindi) के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को विस्तार से पढ़ें।
जेएसी 12वीं रिजल्ट | जेएसी 12वीं टॉपर्स 2026 | झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2026 | जेएसी 12वीं एडमिट कार्ड 2026
नीचे दी गई तालिकाओं में, हमने विज्ञान, वाणिज्य और कला स्ट्रीम के लिए जेएसी 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट (JAC Board 12th Date Sheet 2026 in hindi) का उल्लेख किया है। छात्र जेएसी 12वीं रिजल्ट 2026 में अपने वांछित अंक प्राप्त करने के लिए अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं। बोर्ड द्वारा घोषित किए जाने के बाद आधिकारिक परीक्षा तिथियां नीचे अपडेट की गई हैं।
बोर्ड परीक्षा लेटेस्ट न्यूज
कंपलसरी कोर लैंग्वेज हिंदी ए और हिंदी बी, मातृभाषा और इंग्लिश ए
तारीख | विषय (दूसरी पाली : दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक) |
3 फरवरी, 2026 | व्यावसायिक शिक्षा (सभी संकाय के लिए) |
4 फरवरी, 2026 | अर्थशास्त्र (विज्ञान और वाणिज्य) मानवशास्त्र (कला) |
5 फरवरी, 2026 | मैथमेटिक्स और स्टैटिसटिक्स (कला, वाणिज्य, विज्ञान) |
6 फरवरी, 2026 | इकोनॉमिक्स (कला) अकाउंटेंसी (वाणिज्य) |
7 फरवरी, 2026 | फिजिक्स (विज्ञान) |
9 फरवरी, 2026 | बॉटनी, जियोलॉजी (विज्ञान) बिजनेस स्टडीज (वाणिज्य) समाजशास्त्र (कला) |
10 फरवरी, 2026 | भू- विज्ञान (विज्ञान) बिजनेस मैथेमेटिक्स (वाणिज्य) भूगोल (कला) |
11 फरवरी, 2026 | इंटरप्रेन्योरशिप (वाणिज्य) |
13 फरवरी, 2026 | दर्शनशास्त्र (कला) केमिस्ट्री (विज्ञान) |
14 फरवरी, 2026 | इतिहास (कला) |
16 फरवरी, 2026 | पॉलिटिकल साइंस (कला) |
17 फरवरी, 2026 | मनोविज्ञान (कला) कंप्यूटर साइंस (विज्ञान और वाणिज्य) |
18 फरवरी, 2026 | कंपलसरी कोर एंड लैग्वेज, हिंदी ए, इंग्लिश ए - आईए |
20 फरवरी, 2026 | कंपलसरी कोर एंड लैग्वेज, हिंदी ए, इंग्लिश ए - आईएससी और आइकॉम संगीत (कला) |
21 फरवरी, 2026 | आईए के लिए इलेक्टिव लैंग्वेज (कंपलसरी) और आईएससी और आईकॉम के लिए एडिशनल लैंग्वेज |
23 फरवरी, 2026 | कंपलसरी कोर लैंगवेज हिंदी बी और मातृभाषा |
जेएसी इंटरमीडिएट टाइमटेबल 2026 देखें

ये भी पढ़ें :
बारहवीं कक्षा के गैर-भाषाई विषयों की परीक्षा में नेपाली/तमिल/तेलुगु/बांग्ला/उर्दू/ओड़िया (Hindi/English/Bengali/Urdu/Oriya) लिपि में लिखी गई उत्तरपुस्तिकाएं ही मान्य होंगी।
दिनांक 23-02-2026 को द्वितीय पाली में आयोजित होने वाली HNB – MB विषय की परीक्षा में छात्र/छात्राओं द्वारा दो अलग-अलग खंडों की उत्तरपुस्तिकाओं का उपयोग किया जाएगा। उक्त दोनों उत्तरपुस्तिकाओं की क्रम संख्या उपस्थिति पत्र में भी दर्ज करना अनिवार्य होगा।
महत्वपूर्ण लेख :
(1) माध्यमिक परीक्षा, 2026 के प्रवेश पत्र 16 जनवरी 2026 से तथा इंटरमीडिएट परीक्षा, 2026 के प्रवेश पत्र 17 जनवरी 2026 को परिषद् की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in के माध्यम से विद्यालय/महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा डाउनलोड किए जाएंगे। डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र को संबंधित परीक्षार्थी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएगा। माध्यमिक एवं इंटर परीक्षा के लिए उपस्थिति पत्र, रोलशीट एवं परीक्षा संबंधी अन्य प्रपत्रों का वितरण जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से 27 जनवरी से किया जाएगा। विद्यालयों/महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं केन्द्राधीक्षकों से अनुरोध है कि वे स्वयं अथवा अधिकृत दूत के द्वारा उक्त सामग्री निर्धारित स्थान से प्राप्त कर लेंगे।
(2) माध्यमिक परीक्षाओं के लिए प्रायोगिक परीक्षा 24 फरवरी से 7 मार्च 2026 तक संबंधित विद्यालय द्वारा ली जाएगी। विद्यालय प्राचार्यों से अनुरोध है कि अपने विद्यालय की प्रायोगिक परीक्षा का प्रश्न पत्र संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से विशेष दूत के द्वारा 18 फरवरी से 21 फरवरी 2026 तक निश्चित रूप से प्राप्त कर लेंगे। छात्र/छात्राओं को प्रायोगिक परीक्षा हेतु उत्तरपुस्तिकाओं की व्यवस्था संबंधित विद्यालयों द्वारा की जाएगी।
(3) इंटरमीडिएट विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के लिए प्रायोगिक परीक्षा 24 फरवरी से 7 मार्च 2026 तक दोनों पालियों में आयोजित की जाएगी। परिषद् से प्रायोगिक परीक्षा से संबंधित सामग्री प्राप्त करने की तिथि 20 फरवरी से 23 फरवरी 2026 तक रहेगी।
(4) माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा, 2026 के लिए प्रायोगिक एवं आंतरिक मूल्यांकन के अंकों का संकलन विद्यालय/महाविद्यालय परिषद् की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन करेंगे। इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश परिषद् की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
(5) इंटरमीडिएट परीक्षा, 2026 के लिए संपादित प्रायोगिक परीक्षा की मूल्यांकित उत्तरपुस्तिका, आंतरिक/बाह्य परीक्षक की विषयवार सूची एवं उपस्थिति पत्र की मूल प्रति अलग-अलग सीलबंद लिफाफे में संबंधित परिषद् कार्यालय में जिला परीक्षा प्रभारी को हस्तांतरित कराना सुनिश्चित किया जाएगा।
इन्हें भी देखें
सभी विद्यालय/महाविद्यालय प्राचार्य से अनुरोध है कि उपर्युक्त कार्यक्र म के अनुसार वेबसाइट पर दिए गए दिशा-निर्देश के आलोक में संबंधित छात्र-छात्राओं के प्रायोगिक एवं आंतरिक मूल्यांकन के विषयवार अंकों का ऑनलाइन संकलन करना सुनिश्चित करेंगे। संकलित Consolidated list की एक प्रति विद्यालय प्राचार्य अपने पास सुरक्षित रखेंगे एवं एक प्रति जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में जमा करेंगे। ऑनलाइन प्रविष्टि में किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए विद्यालय/महाविद्यालय प्राचार्य जिम्मेवार होंगे। जिला शिक्षा अधीक्षक उक्त Consolidated list की प्रति परिषद् कार्यालय को आवश्यक रूप से हस्तांतरित कराने का कष्ट करेंगे।नोट :(1) डाक/कुरियर द्वारा प्रायोगिक परीक्षा से संबंधित भेजा गया कोई भी प्रपत्र अथवा दस्तावेज स्वीकार नहीं किया जाएगा।
(2) यदि परीक्षार्थी प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित रहते हैं तो उन्हें इस अवधि के पश्चात् किसी भी परिस्थिति में परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु कोई अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा तथा उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा।
(3) प्रायोगिक परीक्षा एवं आंतरिक मूल्यांकन के अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि समय पर किया जाना आवश्यक है। निर्धारित अवधि के पश्चात् किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा तथा न ही संबंधित छात्र/छात्राओं को ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त अंकों की स्वीकृति दी जाएगी। ऑनलाइन अंकों की प्रविष्टि न किए जाने के कारण परीक्षा परिणाम जिसका भी प्रभावित होगा, उसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी विद्यालय/महाविद्यालय प्राचार्य की होगी।
(4) होली अवकाश 03 एवं 04 मार्च, 2026 को घोषित है।
आयोजन | तिथियां |
जेएसी 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा प्रारंभ तिथि | 24 फरवरी 2026 |
जेएसी 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की अंतिम तिथि | 7 मार्च 2026 |

इन्हें भी देखें
जेएसी 12वीं टाइम टेबल 2026 डाउनलोड करने के लिए दिए गए चरणों का पालन करें।
12वीं जेएसी इंटरमीडिएट परीक्षा तिथि 2026 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर, examination (परीक्षा) सेक्शन पर क्लिक करें।
अब, परीक्षा कार्यक्रम के लिंक पर क्लिक करें।
JAC Class 12 Time Table 2026 pdf (जेएसी कक्षा 12 टाइम टेबल 2026 पीडीएफ) प्रारूप में स्क्रीन पर दिखाई देगा।
झारखंड इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 रूटीन पीडीएफ (Jharkhand intermediate exam 2026 routine PDF) डाउनलोड करें।
एक प्रिंटआउट लें और उस पर नजर रखने के लिए उसे स्टडी टेबल के पास चिपका दें।
महत्वपूर्ण लेख :
12वीं कक्षा 2026 के लिए जेएसी बोर्ड परीक्षाएं एक सत्र दूसरी पाली में आयोजित की जाएंगी।
जेएसी कक्षा 12 की परीक्षा में किसी भी भ्रम और परेशानी से बचने के लिए नीचे दिए गए सुझावों का पालन करें।
छात्रों को कक्षा 12वीं जेएसी टाइम टेबल 2026 जारी होने से पहले जेएसी 12वीं पाठ्यक्रम में उल्लिखित सभी टॉपिकों को पूरा कर लेना चाहिए।
परीक्षा पैटर्न, अंक योजना और अन्य महत्वपूर्ण विवरण जानने के लिए पिछले वर्षों के जेएसी 12वीं के प्रश्न पत्र को हल करना शुरू करें।
अध्ययन समय सारिणी बनाएं, नाश्ते का समय, छोटे ब्रेक के लिए समय शामिल करें और सभी विषयों को समान समय विभाजित करें। इससे छात्रों में समय की पाबंदी का विकास होगा।
शिक्षकों और दोस्तों की मदद से सभी शंकाओं को दूर करें।
छोटे नोट्स बनाना शुरू करें क्योंकि इससे तेजी से और जल्दी से रिवीजन करने में मदद मिलती है।
यह भी पढ़ें-
छात्रों को नीचे बताए गए परीक्षा दिवस दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए-
किसी भी असुविधा से बचने के लिए जेएसी परीक्षा तिथियां 2026 पीडीएफ और परीक्षा समय की सावधानीपूर्वक जांच करें।
किसी भी अनावश्यक परेशानी से बचने के लिए परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पहले पहुंचें।
अपना जेएसी 12वीं एडमिट कार्ड लेकर परीक्षा हॉल में जाएं क्योंकि इसके बिना किसी भी छात्र को हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
परीक्षा हॉल में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
परीक्षा के दौरान किसी भी अनुचित साधन का प्रयोग करने पर अभ्यर्थी को आगे की परीक्षा में बैठने से अयोग्य घोषित किया जा सकता है।
छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा। सभी प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें और ध्यानपूर्वक उत्तर दें।
अन्य लेख पढ़ें-
जेएसी कक्षा 12 की परीक्षा में एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्र जेएसी कम्पार्टमेंट परीक्षा 2026 में शामिल हो सकते हैं। झारखंड बोर्ड द्वारा जून या जुलाई 2025 में जेएसी कक्षा 12 की पूरक परीक्षा आयोजित करने की उम्मीद है। नीचे 2025 के लिए जेएसी 12वीं कम्पार्टमेंट परीक्षा कार्यक्रम का उल्लेख किया गया है:
पूरक परीक्षाओं के लिए जेएसी बोर्ड 12वीं परीक्षा तिथि 2026 (JAC Board 12th Exam Date 2026 for Supplementary Exams)
परीक्षा तारीख (संभावित) | पहली पाली (9:45 बजे से 1 बजे तक) | दूसरी पाली (2 बजे से 5:15 बजे तक) |
जुलाई 2026 | मनोविज्ञान | समाज शास्त्र |
| जुलाई 2026 | English Core A, हिंदी कोर ए, हिंदी कोर बी और मातृभाषा | इतिहास, भूगोल |
| जुलाई 2026 | रसायन विज्ञान, गृह विज्ञान, व्यवसाय अध्ययन | राजनीति विज्ञान, उद्यमिता |
जुलाई 2026 | गणित/सांख्यिकी | अर्थशास्त्र (कला) |
जुलाई 2026 | जीव विज्ञान, व्यापार गणित, एंथ्रोपोलाजी (मानव विज्ञान) | कंप्यूटर विज्ञान (वाणिज्य और विज्ञान), भूगोल |
जुलाई 2026 | प्रभावी भाषा (कला), अतिरिक्त भाषा (वाणिज्य और विज्ञान) | भौतिकी, दर्शन, लेखाशास्त्र |
जुलाई 2026 | संगीत | वोकेशनल (I.A, I.Sc, I.Com) |
कुछ महत्वपूर्ण लेख पढ़ें
Frequently Asked Questions (FAQs)
झारखंड बोर्ड द्वारा 25 नवंबर 2025 को जेएसी कक्षा 12वीं 2026 डेट शीट जारी की गई।
छात्रों को कक्षा 12वीं की टाइम टेबल 2026 जेएसी डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाना होगा। इस लेख में भी जेएसी कक्षा 12वीं टाइम टेबल 2026 प्रदान किया गया है।
कंपार्टमेंट / सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए JAC परीक्षा तिथि 2026 कक्षा 12 जुलाई में जारी की जाएगी। परीक्षा जुलाई तक होगी।
जेएसी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सुनियोजित ढंग से तैयारी करने में जेएसी बोर्ड 12वीं टाइम टेबल 2026 महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है-
संभावित समय सीमा को देखते हुए बचे हुए समय में सभी विषयों को जरूरत के अनुसार पर्याप्त समय देकर अच्छे से तैयारी की जा सकती है।
विभिन्न पेपर के बीच मिलने वाले गैप को ध्यान में रखकर पढ़ाई के तरीके को समायोजित किया जा सकता है।
परीक्षा की तारीख और समय के अनुसार आसानी से परीक्षा केंद्र पर जाकर शांतचित्त होकर अच्छे से पेपर देकर बेहतर प्रदर्शन किया जा सकता है।
On Question asked by student community
Scoring well in Class 12 JAC Jharkhand Academic Council board exams requires a strategic approach combining consistent study smart revision and exam techniques. First understand the syllabus and exam pattern for your stream Science Commerce or Arts and know the marks distribution types of questions and important units. Make a
Hello,
Yes, you can access previous year question papers for Jharkhand Academic Council (JAC) board. Here is given link:
https://school.careers360.com/boards/jac/jac-12th-board-questions-papers
Hope it helps.
Hello
Yes, the Jharkhand Academic Council (JAC) usually allows Class 12 students to apply for improvement exams. However, whether you can apply online as a private candidate depends on the current rules set by JAC for that year.
Generally, regular students who want to improve their marks can apply for
The JAC 12th compartment exam 2025 date has not been officially announced yet, but it is expected in July 2025. The application process will start in June through your school. Keep checking the JAC official website or ask your school for updates. Admit cards will come out in early July.
As per latest syllabus. Physics formulas, equations, & laws of class 11 & 12th chapters
As per latest syllabus. Chemistry formulas, equations, & laws of class 11 & 12th chapters
As per latest 2024 syllabus. Study 40% syllabus and score upto 100% marks in JEE
As per latest syllabus. Maths formulas, equations, & theorems of class 11 & 12th chapters