Careers360 Logo
जेएसी 10वीं बोर्ड टॉपर्स 2024 (JAC 10th Board Toppers 2024 in hindi) जारी : झारखंड बोर्ड टॉपर 2024 लिस्ट देखें

जेएसी 10वीं बोर्ड टॉपर्स 2024 (JAC 10th Board Toppers 2024 in hindi) जारी : झारखंड बोर्ड टॉपर 2024 लिस्ट देखें

Edited By Team Careers360 | Updated on Apr 30, 2024 03:34 PM IST | #JAC 10th
Switch toEnglishEnglish Icon HindiHindi Icon

जेएसी 10वीं बोर्ड टॉपर्स 2024 (JAC 10th Board Toppers 2024 in hindi) - झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) द्वारा आयोजित 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 19 अप्रैल को सुबह 11.30 बजे जारी कर दिया है। झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा में 90.39 % छात्र पास हुए हैं। पिछले साल मैट्रिक में जहां 95.38 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए थे। इस साल 54 फीसदी फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं। 40.63 प्रतिशत छात्र सेकेंड डिवीजन और 5.17 प्रतिशत छात्र थर्ड डिवीजन आए हैं। झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट के साथ झारखंड बोर्ड 10वीं टॉपर्स लिस्ट 2024 (jharkhand board 10th toppers 2024 list in hindi) ऑनलाइन मोड में जारी की जाती है।
जेएसी 10वीं रिजल्ट 2024 चेक करें

जेएसी 10वीं बोर्ड टॉपर्स 2024 (JAC 10th Board Toppers 2024 in hindi) जारी : झारखंड बोर्ड टॉपर 2024 लिस्ट देखें
जेएसी 10वीं बोर्ड टॉपर्स 2024 (JAC 10th Board Toppers 2024 in hindi) जारी : झारखंड बोर्ड टॉपर 2024 लिस्ट देखें

जारी किए जाने के बाद झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट टॉपर (Jharkhand board 10th result topper in hindi) सूची इस लेख में अपडेट कर दी जाएगी। छात्र जेएसी बोर्ड मैट्रिक टॉपर सूची पीडीएफ आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in के माध्यम से भी देख सकेंगे।

जेएसी 10वीं बोर्ड टॉपर्स 2024 (JAC 10th Board Toppers 2024 in hindi)

जेएसी द्वारा झारखंड बोर्ड टॉपर्स (Jharkhand Board Toppers in hindi) की सूची ऑनलाइन मोड में जारी की जाएगी। आधिकारिक घोषणा के बाद इसे नीचे दी गई तालिका में अपडेट किया जाएगा।

जेएसी 10वीं टॉपर्स 2024 (JAC 10th Toppers 2024 in hindi)

रैंक

जेएसी टॉपर का नाम

प्राप्तांक/प्रतिशत

1

ज्योत्सना ज्योति

496/99.2 प्रतिशत

2

सना संजोरी

493/98.6 प्रतिशत

3

करिश्मा कुमारी, सृष्टि सौम्या

492/98.4 प्रतिशत

4प्रतिभा महतो, सुमित कुमार महतो, सुप्रिया कुमारी
491
5संभवी सुहाना, सक्षम वर्मा, फिजा फातिमा, सुकृति कुमारी, तनु राजमुक्ति
490
6

माही कुमारी ठाकुर, प्रेरणा, समृद्धि मेहता, शुभांगी सिंह, रिया कुमार

489
7मृदुला सिंह, जयदीप कुमार, अंकिता कुमारी, सिमरन कुमार, नम्रता सेन गुप्ता, मोहित कुमार दास
488

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #Jharkhandresult ट्रेंड कर रहा है। जैक 10वीं रिजल्ट में 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर ज्योत्सना ज्योति ने टॉप किया है। सना संजोरी 98.6 फीसदी मार्क्स के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। करिश्मा कुमारी और सृष्टि सौम्या 98.4 प्रतिशत अंक के साथ थर्ड टॉपर रहीं। झारखंड बोर्ड टॉपर्स को राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन के रूप में राज्य सरकार लैपटॉप, मोबाइल और कैश दे सकती है। पिछले साल राज्य सरकार ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू की थी।

इस साल लड़के और लड़कियों का पास प्रतिशत ऐसा रहा-

  • लड़कियों का पास प्रतिशत- 91%
  • लड़कों का पास प्रतिशत- 89.70%

जेएसी 10वीं टॉपर्स 2024 (JAC 10th toppers 2024 in hindi) की घोषणा जेएसी 10वीं रिजल्ट 2024 (JAC 10th Result 2024 in hindi) की घोषणा साथ की जाती है। जेएसी 10वीं टॉपर्स 2024 (JAC 10th Topper 2024 in hindi) तीसरी रैंक तक के लिए जारी किया जाएगा। यदि जेएसी 10वीं परीक्षा 2024 (JAC 10th Exam 2024 in hindi) में समान अंक प्राप्त होते हैं, तो एक से अधिक छात्र भी समान रैंक पर आ सकते हैं। छात्र इस लेख में झारखंड बोर्ड 2024 10वीं रिजल्ट के साथ पिछले वर्षों के कक्षा 10वीं झारखंड बोर्ड टॉपर्स के नाम भी देख सकते हैं।

जैक बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 में सिंहभूम जिले का परफॉर्मेंस सबसे अच्छा रहा है यहां 94.075% छात्र सफल हुए हैं। इसके बाद जमशेदपुर जिला 94 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है। नीचे टॉप 9 जिले देखें-

सिंहभूम - 94.075%, जमशेदपुर- 94% , हजारीबाग- 93% , लातेहार- 93.23% , कोडरमा- 92%, गोड्डा - 90.005%, चतरा 89.839%, रांची 89.659%, देवघर- 84%,

ये भी देखें :

झारखण्ड बोर्ड मैट्रिक 2024 की परीक्षा में लगभग 4.5 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा 6 फरवरी 2024 से 26 फरवरी तक आयोजित की गई थी। झारखंड बोर्ड टॉपर्स सूची (Jharkhand board toppers list in hindi) में रैंक, छात्रों के नाम, प्राप्त अंक और अन्य विवरण शामिल होंगे। सूत्रों की मानें तो जेएसी 10वीं टॉपर्स 2024 को झारखंड सरकार की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा। जेएसी 10वीं टॉपर्स (JAC 10th Toppers in hindi), पिछले वर्ष के टॉपर्स और अधिक विवरण जानने के लिए लेख को आगे पढ़ें।

करियर संबंधी महत्वपूर्ण लेख :

अन्य महत्वपूर्ण लेख :

जेएसी 10वीं बोर्ड टॉपर्स 2024 लिस्ट कैसे डाउनलोड करें ? (How to download JAC 10th Board Toppers 2024 List in hindi?)

  • जेएसी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं : jac.jharkhand.gov.in.

  • होम पेज पर, नवीनतम घोषणा का टैब ढूंढें।

  • अब जेएसी 10वीं टॉपर्स सूची 2024 (JAC 10th toppers list 2024 in hindi) के लिंक पर क्लिक करें।

  • एक नई पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।

  • टॉपर्स का विवरण देखें और भविष्य में संदर्भ के लिए उसे सुरक्षित रख लें।

करियर संबंधी महत्वपूर्ण लेख :

गत वर्ष के जेएसी 10वीं बोर्ड टॉपर्स (Previous Year’s JAC 10th Board Toppers in hindi)

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने वर्ष 2020 से जेएसी टॉपर्स की सूची (list of JAC Toppers in hindi) जारी नहीं की है। झारखंड बोर्ड टॉपर्स 2019 (Jharkhand Board toppers 2019 in hindi) नीचे दी गई तालिका में दिए गए हैं।

जेएसी 10वीं टॉपर्स 2019 (JAC 10th Toppers 2019)

रैंक

जेएसी 10वीं बोर्ड टॉपर का नाम

अंक

1

मनीष कुमार कटियार

490

2

कुन्दन कुमार

488

2

आयुष कुमार हिन्द

488

2

सिद्धार्थ कुमार

488

3

आदित्य हर्ष

487

3

जतिन राज

487

करियर संबंधी महत्वपूर्ण लेख :

जेएसी 10वीं बोर्ड टॉपर्स 2024 (JAC 10th Board Toppers 2024 in hindi) - दर्ज विवरण

  • रैंक

  • टॉपर्स का नाम

  • अभिभावक का नाम

  • विद्यालय का नाम

  • प्राप्तांक

  • कुल अंक

  • प्रतिशत

ये भी देखें :

Frequently Asked Question (FAQs)

1. जेएसी कक्षा 10 2024 का टॉपर कौन है?

बोर्ड द्वारा टॉपर्स की घोषणा की गई है। ज्योत्सना ज्योति 496 अंकों के साथ टॉपर हैं।

2. जेएसी 10वीं के टॉपर्स की घोषणा कब होगी?

टॉपर्स की सूची 19 अप्रैल को रिजल्ट के साथ जारी किया जाएगा।

3. मैं जेएसी 10वीं टॉपर्स सूची कहां देख सकता हूं?

आधिकारिक विज्ञप्ति के बाद इस लेख में सूची अपडेट की जाएगी।

Articles

Have a question related to JAC 10th ?
Back to top