नवोदय कटऑफ मार्क्स 2026 कक्षा 6 और 9 (Navodaya Cutoff Marks 2026): ओबीसी, एससी, एसटी क्वालीफाइंग/ पासिंग अंक
  • लेख
  • नवोदय कटऑफ मार्क्स 2026 कक्षा 6 और 9 (Navodaya Cutoff Marks 2026): ओबीसी, एससी, एसटी क्वालीफाइंग/ पासिंग अंक

नवोदय कटऑफ मार्क्स 2026 कक्षा 6 और 9 (Navodaya Cutoff Marks 2026): ओबीसी, एससी, एसटी क्वालीफाइंग/ पासिंग अंक

Switch toEnglish IconHindi Icon
Mithilesh KumarUpdated on 07 Jan 2026, 12:13 PM IST
Switch toEnglish IconHindi Icon

नवोदय कटऑफ मार्क्स 2026 (Navodaya Cutoff Marks 2026 in Hindi) : एनवीएस कक्षा 6 के प्रथम चरण की परीक्षा संपन्न हो चुकी है और सारा ध्यान कट-ऑफ पर केंद्रित है। संस्थानों द्वारा जारी की जाने वाली संभावित कट-ऑफ हम जल्द ही उपलब्ध कराएंगे। नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) अप्रैल 2026 में जेएनवीएसटी की कक्षा 6वीं और 9वीं की कट-ऑफ सूची जारी करेगी।
जेएनवी कक्षा 6 आंसर की चेक करें

नवोदय कटऑफ मार्क्स 2026 कक्षा 6 और 9 (Navodaya Cutoff Marks 2026): ओबीसी, एससी, एसटी क्वालीफाइंग/ पासिंग अंक
नवोदय कटऑफ मार्क्स 2026

जेएनवीएसटी रिजल्ट में नवोदय परीक्षा 2026 के कट-ऑफ अंकों को पार करने वाले छात्रों का नाम अंतिम चयन सूची में होगा। वे आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन एनवीएस चयन/मेरिट सूची देख सकते हैं। छात्रों की संख्या, कठिनाई स्तर और अन्य कारकों के आधार पर एनवीएस कट-ऑफ अंकों की सूची तैयार की जाती है। न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।

जो स्टूडेंट्स ये मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स क्लियर कर लेंगे, उन्हें अपनी सीट पक्की करने के लिए जेएनवी क्लास 6 एडमिशन प्रोसेस पूरा करना होगा। नवोदय कटऑफ मार्क्स 2026 के बारे में और जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें।

जेएनवी कक्षा 6 और 9 के कट-ऑफ अंकों का अवलोकन

समिति एनवीएस कक्षा 6 और 9 परीक्षा 2026 को ऑफलाइन मोड में आयोजित करती है। छात्रों की संख्या, कठिनाई स्तर और अन्य कारकों के आधार पर एनवीएस कट-ऑफ अंक सूची तैयार की जाती है। छात्रों के लिए एनवीएस सिलेक्शन लिस्ट कक्षा 6 (NVS Selection List Class 6 in hindi) तथा एनवीएस सिलेक्शन लिस्ट कक्षा 9 (NVS Selection List Class 9 in hindi) अलग-अलग जारी की जाती है। जो छात्र इन न्यूनतम अर्हता अंकों को प्राप्त कर लेंगे, उन्हें जेएनवी कक्षा 6 में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) अप्रैल 2026 में जेएनवीएसटी के रिजल्ट के साथ-साथ जेएनवीएसटी की छठी और नौवीं कट-ऑफ सूची भी जारी करेगी। जो छात्र नवोदय कट-ऑफ अंक 2026 में सफल होंगे, उनका नाम अंतिम चयन सूची में होगा। वे आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in के माध्यम से एनवीएस चयन/मेरिट सूची ऑनलाइन देख सकते हैं। छात्रों की संख्या, कठिनाई स्तर और अन्य कारकों के आधार पर, एनवीएस कट-ऑफ अंक सूची तैयार की जाती है। इन न्यूनतम योग्यता अंकों को प्राप्त करने वाले छात्रों को अपनी सीट सुरक्षित करने के लिए जेएनवी कक्षा 6 की अंतिम प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी। नवोदय कट-ऑफ अंक 2026 के बारे में अधिक जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें।

जेएनवी कक्षा 6 और 9 कट-ऑफ अंक अवलोकन (JNV Class 6 and 9 Cut-Off Marks Overview)

नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) दोनों कक्षाओं के लिए जेएनवी चयन परीक्षा आयोजित करती है। प्रदर्शन और विभिन्न कारकों के आधार पर, एनवीएस कट-ऑफ अंक तैयार किए जाते हैं। जो छात्र नवोदय विद्यालय समिति के कट-ऑफ अंक पास कर लेंगे, उनका नाम मेरिट सूची में होगा। इसके बाद, छात्रों को एनवीएस में प्रवेश पाने के लिए अपने दस्तावेज जमा करने और औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी।

विवरण

सूचना

परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था का नाम

नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस)

परीक्षा का नाम

एनवीएस कक्षा 6 और 9 चयन परीक्षा

कक्षा 6 नवोदय परीक्षा तिथि

13 दिसंबर, 2025 (चरण 1)

11 अप्रैल, 2026 (चरण 2)

कक्षा 9 परीक्षा तिथि

फ़रवरी, 2026

कट ऑफ अंक की स्थिति

जेएनवी कक्षा 6 कटऑफ : चरण 1 अप्रैल 2026

जेएनवी कक्षा 9 कटऑफ : अप्रैल 2026

जेएनवीएसटी कक्षा 6 परिणाम तिथि

जनवरी 2026 (चरण 1)

मई 2026 (चरण 2)

जेएनवीएसटी कक्षा 9 परिणाम तिथि

मार्च 2026

नवोदय कक्षा 6 कटऑफ अंक 2026 (Navodaya Class 6 Cutoff Marks 2026)

एनवीएस कट-ऑफ अंक कक्षा 6, जेएनवी में प्रवेश पाने के लिए अर्हक अंक हैं। नवोदय कक्षा 6 कट-ऑफ अंक विभिन्न कारकों पर निर्भर करते हैं जैसे कि पेपर का कठिनाई स्तर, उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या और अन्य। जेएनवीएसटी कट-ऑफ अंक प्राप्त करने पर छात्रों को एनवीएस के अगले प्रवेश दौर में बैठने का अवसर मिलेगा।

हालांकि, एनवीएस आधिकारिक तौर पर कट-ऑफ अंक जारी नहीं करता है। नीचे, हमने अपेक्षित नवोदय कट-ऑफ अंक 2026 दिए हैं।

श्रेणी

संभावित नवोदय कटऑफ

सामान्य

71-76

ओबीसी

69-70

एससी

60-68

एसटी

55-60

ये भी पढ़ें: एनवीएस एडमिट कार्ड 2026

नवोदय कक्षा 9 कटऑफ अंक 2026 (Navodaya Class 9 Cutoff Marks 2026)

नवोदय विद्यालय द्वारा कक्षा 9 के लिए कटऑफ अंक आधिकारिक रूप से जारी किए गए हैं। छात्र तालिका में दिए गए संभावित एनवीएस 9वीं कट-ऑफ अंक की जांच कर सकते हैं। ये एनवीएस प्रवेश के अगले दौर के लिए पात्र होने के लिए आवश्यक न्यूनतम योग्यता अंक हैं। हालांकि कटऑफ अंक हर राज्य के जिले और श्रेणी के अनुसार भिन्न हो सकते हैं।

श्रेणी

संभावित नवोदय कटऑफ

श्रेणी

80-85

ओबीसी

75-79

एससी

71-74

एसटी

65-70

1744711492748

नवोदय कटऑफ अंक चयन सूची (Navodaya Cutoff Marks Selection List)

एनवीएस कक्षा 6 और 9 के लिए जिलेवार एनवीएस परिणाम 2026 पीडीएफ जारी करेगा। छात्र navodaya.gov.in के माध्यम से एनवीएस चयन सूची ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। यह एनवीएस कक्षा 6, 9 चयन सूची परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई है। जिन छात्रों का नाम और रोल नंबर चयन सूची में है, उनके प्रवेश की संभावना अधिक है। छात्र नवोदय विद्यालय के विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ उस क्षेत्र में स्थित नवोदय विद्यालयों के राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों की भी जांच कर सकते हैं।

क्षेत्र

कवर किए गए राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश

एनवीएस की संख्या

भोपाल

छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश

113

चंडीगढ़

हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, चंडीगढ़, पंजाब

59

हैदराबाद

आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक,

77

जयपुर

दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा

65

लखनऊ

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड

89

पटना

झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल

85

पुणे

दादर और नगर हवेली, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, दमन और दीव

73

शिलांग

असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, मणिपुर

100

ये भी पढ़ें:

जेएनवी कक्षा 6 और 9 कटऑफ 2025

नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) द्वारा 15 अप्रैल को जेएनवी कक्षा 9 लेस्ट 2025 के लिए कटऑफ मार्क्स और जेएनवी कक्षा 9 आंसर की जारी की गई। जेएनवी कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी को आयोजित की गई थी। जेएनवी कटऑफ मार्क्स में हर राज्य के अलग-अलग जिलों और कोटा के अनुसार कटऑफ मार्क्स निर्धारित किया गया है। वहीं जेएनवी कक्षा 9 आंसर की में सभी सेट के पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर शामिल हैं। इस लेख में नीचे दिए गए लिंक की मदद से जेएनवी कक्षा 9 कटऑफ मार्क्सऔर जेएनवी कक्षा 9 आंसर की देख सकते हैं।
जेएनवी कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा 2025 कटऑफ मार्क्स चेक करें | जेएनवी कक्षा 9 प्रवेश परीक्षा 2025 आंसर की देखें

जवाहर नवोदय विद्यालय समिति ने 18 जनवरी 2025 को समर बाउंड स्कूल के लिए आयोजित जेएनवी प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 के प्रथम चरण का कटऑफ और आंसर की 9 अप्रैल 2025 को जारी कर दिया। जेएनवी कक्षा 6 कटऑफ 2025 और आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जारी किया गया। इस लेख में जेएनवीएसटी कक्षा 6 कटऑफ लिस्ट पीडीएफ और कक्षा 6 जेएनवीएसटी आंसर की चेक करने का सीधा लिंक दिया गया है।

जेएनवीएसटी कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा प्रथम चरण कटऑफ डाउनलोड करने का सीधा लिंक
जेएनवीएसटी कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा प्रथम चरण आंसर की पीडीएफ डाउनलोड करने का सीधा लिंक

नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) उन विद्यार्थियों को प्रवेश प्रदान करती है जो एनवीएस कट-ऑफ अंक प्राप्त कर लेते हैं। उन छात्रों को एनवीएस सिलेक्शन लिस्ट 2025 (NVS Selection List 2025 in hindi) में स्थान दिया जाता है। नवोदय कक्षा 6 और 9 कट-ऑफ अंक जेएनवीएसटी रिजल्ट जारी होने के कुछ बाद घोषित किए जाते हैं। जेएनवी रिजल्ट 25 मार्च को जारी कर दिया गया है। वहीं जेएनवी कक्षा 9 कटऑफ 15 अप्रैल को जारी किया गया। जो छात्र नवोदय कटऑफ अंक 2025 को उत्तीर्ण करेंगे, उनका नाम चयन सूची में होगा। वे आधिकारिक वेबसाइट cbseitms.nic.in के माध्यम से एनवीएस चयन/मेरिट सूची ऑनलाइन देख सकते हैं।
जेएनवी आंसर की देखें और अपने संभावित अंक की गणना करें

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: नवोदय के लिए कटऑफ क्या है?
A:

सामान्य छात्रों के लिए एनवीएस कट ऑफ अंक 70-78 के बीच रहने की उम्मीद है।

Q: एनवीएस चयन सूची 2026 कहां देखें?
A:

छात्र नवोदय चयन सूची cbseitms.nic.in और navodaya.gov.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं।

Q: जेएनवीएसटी कक्षा 6 में कुल अंक कितने हैं?
A:

एनवीएस कक्षा 6 परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए आयोजित की जाती है।

Articles
|
Upcoming School Exams
Ongoing Dates
Manipur board 12th Admit Card Date

17 Dec'25 - 20 Mar'26 (Online)

Ongoing Dates
Odisha CHSE Admit Card Date

19 Dec'25 - 25 Mar'26 (Online)

Certifications By Top Providers
Economic Evaluation for Health Technology Assessment
Via Postgraduate Institute of Medical Education and Research Chandigarh
Aspen Plus Simulation Software a Basic Course for Beginners
Via Indian Institute of Technology Guwahati
Yoga Practices 1
Via Swami Vivekananda Yoga Anusandhana Samsthana, Bangalore
Introduction to Biomedical Imaging
Via The University of Queensland, Brisbane
Brand Management
Via Indian Institute of Management Bangalore
Edx
 1071 courses
Coursera
 816 courses
Udemy
 394 courses
Futurelearn
 264 courses
Explore Top Universities Across Globe

Questions related to JNVST

On Question asked by student community

Have a question related to JNVST ?

Hello aspirant,

The result of Jawahar Navodaya Vidyalaya 2026 for Class 6 Phase 1 (conducted in December 2025) is expected in January 2026, while Phase 2 results (from April 2026 exam) are anticipated in May 2026, with Class 9 results likely in March/April 2026, all available on the official  website

The Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS) is expected to declare the JNVST Class 6 results for Phase 1 in January 2026. The exact date has not been provided by the samiti, but students can check the page given below to know the latest update.

Important Details About JNVST Class 6 Result

Hello,

The link to the question paper is attached here. You can also find the answer key to the questions that will assess your learning, improve your writing skills, and analyse your in-depth performance.

https://school.careers360.com/hi/articles/jnvst-class-6-result

Thank you

HELLO,

The JNVST Class 9th admit will be released in January 2026 , you can download it through the official website that is navodaya.gov.in (http://navodaya.gov.in) . , there on homepage you will get a link like " Download admit card for class 9th" , there after clicking on the link

Hello,

Here is your JNVST Class 6th Selection List 2025 Out. I am providing you the link. Kindly open and check it out.

https://school.careers360.com/articles/jnvst-class-6th-selection-list-2025

I hope it will help you. For any further query please let me know.

Thank you.