Careers360 Logo
एचबीएसई 10वीं टाइम टेबल 2025 (HBSE 10th Date Sheet 2025 in Hindi) - हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 एग्जाम डेट

एचबीएसई 10वीं टाइम टेबल 2025 (HBSE 10th Date Sheet 2025 in Hindi) - हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 एग्जाम डेट

Edited By Mithilesh Kumar | Updated on Oct 16, 2024 12:49 PM IST | #HBSE 10th
Switch toEnglishEnglish Icon HindiHindi Icon

एचबीएसई 10वीं कक्षा डेट शीट 2025: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचबीएसई) नियमित और ओपन स्कूल के छात्रों के लिए हरियाणा बोर्ड परीक्षा तिथियां 2025 कक्षा 10 जारी करेगा। हरियाणा बोर्ड 10वीं डेट शीट 2025 पीडीएफ संभवत: जनवरी 2025 में जारी की जाएगी। एचबीएसई 10वीं कक्षा की डेट शीट 2025 हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर उपलब्ध होगी। छात्र इस पेज पर दिए जाने वाले सीधे लिंक के माध्यम से भी एचबीएसई 10वीं टाइम टेबल 2025 (HBSE 10th time table 2025 in hindi) तक पहुंच सकते हैं।

एचबीएसई 10वीं डेट शीट 2025 हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा आयोजित एमबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षाओं के लिए एक समय सारिणी प्रदान करती है। इसमें प्रत्येक विषय के पेपर की तिथियां और समय शामिल हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि छात्र अपने अध्ययन कार्यक्रम की तैयारी और योजना उसी के अनुसार बना सकें।
ये भी पढ़ें : एचबीएसई 10वीं रिजल्ट | एचबीएसई 10वीं टॉपर | एचबीएसई 12वीं रिजल्ट

एचबीएसई 10वीं डेट शीट 2025 (HBSE 10th Date Sheet 2025 in Hindi) जारी किए जाने के बाद लेख में उसे अपेडट किया जाएगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Board of School Education Haryana) द्वारा नियमित और अन्य छात्रों के लिए बीएसईएच 10वीं परीक्षा 2025 एग्जाम डेट जारी की जाती है। छात्र हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in से एचबीएसई 10वीं कक्षा डेटशीट हासिल कर सकते हैं।
नीट के बिना मेडिकल कोर्स

VMC VIQ Scholarship Test

Register for Vidyamandir Intellect Quest. Get Scholarship and Cash Rewards.

Pearson | PTE

Register now for PTE & Unlock 20% OFF : Use promo code: 'C360SPL20'. Valid till 15th NOV'24! Trusted by 3,500+ universities globally

प्रत्येक वर्ष, कक्षा 10वीं एचबीएसई परीक्षा के लिए 4 लाख से अधिक छात्र पंजीकरण कराते हैं। परीक्षा के दिन के निर्देशों और अन्य जानकारी पाने और हरियाणा बोर्ड एचबीएसई 10वीं डेट शीट 2025 को कैसे डाउनलोड करें, इस बारे में जानने के लिए लेख को पूरा पढ़ें।

उपयोगी लेख :

एचबीएसई डेट शीट 2025 कक्षा 10 हाइलाइट्स (HBSE Date Sheet 2025 Class 10 Highlights)

बोर्ड का नाम

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education - HBSE)

परीक्षा

एचबीएसई कक्षा 10 परीक्षा (HBSE Class 10 Examination)

डेट शीट का नाम

एचबीएसई कक्षा 10 डेट शीट 2025 (HBSE Class 10 Date Sheet 2025 in Hindi)

एचबीएसई 10वीं डेट शीट 2024 रिलीज डेट

जनवरी 2025 (संभावित)

Class 10 Exam dates

27 फरवरी-26 मार्च 2025 (संभावित)

परीक्षा अवधि

3 घंटे

परीक्षा का समय

दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक

एचबीएसई डेट शीट 10वीं की ऑफिशियल वेबसाइट

bseh.org.in

महत्वपूर्ण लेख :

ALLEN TALLENTEX 2025
ALLEN TALLENTEX. Get Scholarships & Cash prizes
Register Now

एचबीएसई 10वीं डेट शीट 2025 (HBSE 10th date sheet 2025 in Hindi)

आगामी हरियाणा बोर्ड 10वीं एचबीएसई परीक्षा तिथि 2025 की जानकारी के लिए नीचे दी गई तालिका देखें।

कक्षा 10 एचबीएसई डेट शीट 2025 (Class 10th HBSE Date Sheet 2025)

एचबीएसई बोर्ड एग्जाम डेट कक्षा 10 (संभावित)

विषय

27 फरवरी, 2025

पंजाबी (पूरे हरियाणा के लिए)/आईटी और आईटीईएस (सूचना प्रौद्योगिकी और सूचना प्रौद्योगिकी आधारित सेवाएं, केवल सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एसएलसीई सेक्टर -28 फरीदाबाद के लिए)- परीक्षा समय 12.30 से 3.00 बजे तक

संस्कृत व्याकरण (आर्ष गुरुकुल), संस्कृत व्याकरण (परंपरागत संस्कृत विद्यापीठ)- परीक्षा समय 12.30 से 3.30 बजे तक

3 मार्च, 2025

हिंदी - परीक्षा समय 12.30 से 3.30 बजे तक

5 मार्च, 2025

संस्कृत/उर्दू- परीक्षा समय 12.30 से 3.30 बजे तक

ड्राइंग/कृषि/कंप्यूटर विज्ञान/गृह विज्ञान/संगीत हिंदुस्तानी (सभी विकल्प)/पशुपालन/नृत्य/शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा- परीक्षा समय 12.30 से 3.00 बजे तक

संस्कृत साहित्य (आर्ष पद्धति गुरुकुल), संस्कृत साहित्य (परंपरागत संस्कृत विद्यापीठ)- परीक्षा समय 12.30 से 3.30 बजे तक

7 मार्च, 2025

English - परीक्षा समय 12.30 से 3.30 बजे तक

12 मार्च, 2025

गणित (स्टैंडर्ड/बेसिक) - परीक्षा समय 12.30 से 3.30 बजे तक

15 मार्च, 2025

खुदरा /निजी सुरक्षा / ऑटोमोटिव / आईटी और आईटीईएस / सौंदर्य और कल्याण / शारीरिक शिक्षा / कृषि/ पर्यटन और आतिथ्य / परिधान फैशन डिजाइन / बैंकिंग और वित्त सेवाएं और बीमा / हल्थकेयर/ पॉवर/प्लंबिंग/निर्माण - परीक्षा समय 12.30 से 3.00 बजे तक

19 मार्च, 2025

विज्ञान - परीक्षा समय 12.30 से 3.30 बजे तक

26 मार्च, 2025

सामाजिक विज्ञान- परीक्षा समय 12.30 से 3.30 बजे तक

हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा माध्यम निर्देश

हिंदी/अंग्रेजी माध्यम में एचबीएसई कक्षा 10 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अलग-अलग परीक्षकों द्वारा किया जाएगा।

  • केंद्र अधीक्षकों को निर्देशों के अनुसार प्रत्येक उम्मीदवार की उत्तर पुस्तिका पर अलग-अलग हिंदी/अंग्रेजी माध्यम दर्शाना होगा।
  • यदि हस्ताक्षर चार्ट पर किसी उम्मीदवार का माध्यम परीक्षा माध्यम से भिन्न है, तो केंद्र अधीक्षक को हस्ताक्षर चार्ट को तदनुसार सही करना होगा।

अन्य लेख पढ़ें-

एचबीएसई 10वीं डेट शीट 2025 डाउनलोड लिंक

बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर हरियाणा बोर्ड एचबीएसई 10वीं डेट शीट 2025 डाउनलोड करने का लिंक उपलब्ध कराया जाता है। जैसे ही हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा समय तालिका जारी होगी, इस लेख में इसे अपडेट किया जाएगा।

बीएसईएच कक्षा 10वीं डेट शीट 2025 कैसे डाउनलोड करें? (How to Download BSEH Class 10th Date Sheet 2025?)

हरियाणा बोर्ड एचबीएसई 10वीं समय तालिका 2025 डाउनलोड करने के लिए छात्र नीचे बताए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।

  • नवीनतम घोषणा सेक्शन पर क्लिक करें।

  • इसके बाद, 'HBSE 10वीं डेट शीट 2025' लिंक पर क्लिक करें।

  • आपकी स्क्रीन पर एचबीएसई 10वीं 2025 टाइम टेबल पीडीएफ दिखाई देगी।

  • बाद में उपयोग के लिए एचबीएसई 10वीं 2025 टाइम टेबल पीडीएफ को सुरक्षित रख लें।

महत्वपूर्ण लेख :

एचबीएसई 10वीं डेट शीट 2025 में उल्लिखित विवरण

निम्नलिखित विवरण एचबीएसई कक्षा 10 समय सारिणी 2025 पर उल्लिखित होंगे-

  • विषय का नाम

  • तारीख

  • परीक्षा का समय

  • परीक्षा दिवस निर्देश

  • परीक्षा संचालन निकाय

  • कक्षा

उपयोगी लेख :

एचबीएसई 10वीं सप्लीमेंट्री डेट शीट 2025

यदि छात्र नियमित परीक्षाओं में उत्तीर्ण नहीं हो पाते हैं, तो राज्य बोर्ड नियमित परीक्षाओं के एचबीएसई 10वीं परिणाम जारी होने के बाद पूरक परीक्षा आयोजित करता है। इसके लिए एक डेटशीट भी ऑनलाइन जारी की जाती है। छात्रों के संदर्भ के लिए नीचे एक संभावित एचबीएसई क्लास 10 डेट शीट पूरक परीक्षा दी गई है:

एचबीएसई 10वीं पूरक डेट शीट

विषय

जुलाई 2025

गणित

जुलाई 2025

विज्ञान

जुलाई 2025

सामाजिक विज्ञान

जुलाई 2025

अंग्रेजी

जुलाई 2025

हिंदी

जुलाई 2025

पंजाबी, संस्कृत, उर्दू, संस्कृत, व्याकरण (परंपरागत संस्कृत विद्यापीठ), संस्कृत व्याकरण, (आर्ष पद्धति गुरुकुल), आईटी और आईटीईएस (सूचना प्रौद्योगिकी और आधारित सेवाएं, केवल शासकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एसएलसीई सेक्टर -28 फरीदाबाद के लिए) गृह विज्ञान, ड्राइंग, कृषि, कंप्यूटर विज्ञान, पशुपालन, नृत्य, शारीरिक और स्वास्थ्य शिक्षा, खुदरा, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल, आईटी और आईटीईएस, सौंदर्य और कल्याण, शारीरिक शिक्षा और खेल, कृषि, धान, खेती, यात्रा-पर्यटन और आतिथ्य, परिधान, फैशन डिजाइन, बैंकिंग और वित्त, सेवाएँ बैंकिंग और बीमा सेवाएँ, रोगी देखभाल सहायक, संगीत (एमएचवी)

जुलाई 2025

संस्कृत साहित्य (आर्ष पद्धति गुरुकुल), संस्कृत साहित्य (परंपरागत संस्कृत विद्यापीठ)

एचबीएसई कक्षा 10 डेट शीट 2025 : छात्रों के लिए दिशानिर्देश

  • परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुंचना सुनिश्चित करें।

  • छात्रों को परीक्षा हॉल में एचबीएसई 10वीं एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य है।

  • बीएसईएच 10वीं डेट शीट 2025 दिशानिर्देशों के अनुसार, दिव्यांग छात्रों को अतिरिक्त 20 मिनट मिलेंगे।

  • परीक्षा हॉल में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग निषिद्ध है।

  • उम्मीदवारों को कक्षा 10 एचबीएसई एडमिट कार्ड 2025 पर दिए गए सभी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।

  • ड्रेस कोड और परीक्षा केंद्र के नियमों का पालन करें।

एचबीएसई कक्षा 10 परीक्षा की तैयारी युक्तियाँ

2025 में हरियाणा बोर्ड एचबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा के लिए सफल तैयारी सुनिश्चित करने के लिए, छात्र को एक अच्छी तरह से संरचित अध्ययन योजना बनानी होगी और उसका पालन करना होगा।

  • एचबीएसई कक्षा 10 पाठ्यक्रम को जनवरी 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखें, जिससे दोहराने के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

  • प्रत्येक विषय की पढ़ाई के लिए समय आवंटित करें।

  • तैयारी के हिस्से के रूप में, एचबीएसई परीक्षा पैटर्न को ध्यान में रखा जाना चाहिए। परीक्षा पैटर्न को पूरी तरह से समझने के लिए पिछले वर्षों के एचबीएसई कक्षा 10 पेपर को हल करना सुनिश्चित करें।

  • शांत रहना और आगामी परीक्षाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखना आवश्यक है।

  • दरअसल, हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 एचबीएसई परीक्षा की तैयारी करते समय प्रभावी समय प्रबंधन महत्वपूर्ण है। प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए अभ्यास के दौरान प्रश्न पत्र को पढ़ने, समझने और लिखने के लिए समय का विभाजन करना आवश्यक है।

  • इसके अलावा, संतुलित आहार को प्राथमिकता देना और पर्याप्त आरामदायक नींद लेना आवश्यक है।

Frequently Asked Questions (FAQs)

1. एचबीएसई कक्षा 10 परीक्षा 2025 कब आयोजित की जाएगी?

हरियाणा बोर्ड एचबीएसई 10वीं परीक्षाएं संभवत: फरवरी-मार्च, 2025 में आयोजित की जाएंगी।

2. मैं हरियाणा बोर्ड 10वीं डेट शीट 2025 कहां चेक कर सकता हूं?

2025 के लिए एचबीएसई 10वीं डेट शीट आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर उपलब्ध कराई जाएगी। प्रकाशित होने के बाद छात्र इस लेख में भी इसे अपडेट देख सकेंगे। 

3. हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 में सफलता पाने के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक क्या हैं?

हरियाणा बोर्ड एचबीएसई 10वीं परीक्षा 2025 पास करने के लिए, छात्रों को सैद्धांतिक और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं में कम से कम 33% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होगी।

4. क्या नियमित और प्राइवेट छात्रों की एचबीएसई 10वीं एग्जाम डेट समान होती हैं?

हां, नियमित और प्राइवेट दोनों छात्रों की एग्जाम डेट समान होती हैं।

5. यदि मैं एचबीएसई 10वीं परीक्षा 2025 में एक विषय में उत्तीर्ण नहीं हुआ तो क्या होगा?

यदि छात्र एक विषय में उत्तीर्ण नहीं हो पाता तो वह उस विषय की कंपार्टमेंट परीक्षा में भाग ले सकता है।

6. मुझे एचबीएसई 10वीं परीक्षा केंद्र पर क्या ले जाना चाहिए?

छात्रों को अपना एडमिट कार्ड, स्टेशनरी और परीक्षा दिशानिर्देशों द्वारा निर्दिष्ट कोई भी अन्य सामान एचबीएसई 10वीं परीक्षा केंद्र पर ले जाना चाहिए।

Articles

Upcoming School Exams

Application Date:09 September,2024 - 14 November,2024

Application Date:09 September,2024 - 14 November,2024

View All School Exams

Explore Top Universities Across Globe

Questions related to HBSE 10th

Have a question related to HBSE 10th ?

Hello,

HSBC has not released the class 10 date sheet yet. It is expected that the date sheet will be released in the end of January,2021 in the official site of Haryana board. You will be able to download the class10 date sheet from the latest announcement section of the official site of Haryana board. Also, you can check the tentative date sheet from the link below. According to the tentative sheet, the exam will held from march 4 to march 27.

https://school.careers360.com/articles/hbse-10th-date-sheet

Hope it helps!

Good luck!


Dear Nishant,
It would be very hard to say which board is tough or easy. But if you go for CBSE board, you would be better placed as the syllabus is common throughout the country. Moreover, the maths and science syllabus of the CBSE board is in sync with competitive examinations.
But if your focus is more towards state entrances, the state board would be better as it will cover the maximum syllabus of the exam.

I hope this information helps you

All the best
Back to top