आरबीएसई 8वीं टाइम टेबल 2026 जारी (RBSE 8th Time Table 2026 hindi Out): राजस्थान बोर्ड कक्षा 8 परीक्षा तिथि
  • लेख
  • आरबीएसई 8वीं टाइम टेबल 2026 जारी (RBSE 8th Time Table 2026 hindi Out): राजस्थान बोर्ड कक्षा 8 परीक्षा तिथि

आरबीएसई 8वीं टाइम टेबल 2026 जारी (RBSE 8th Time Table 2026 hindi Out): राजस्थान बोर्ड कक्षा 8 परीक्षा तिथि

Switch toEnglish IconHindi Icon
Mithilesh KumarUpdated on 05 Jan 2026, 04:30 PM IST
Switch toEnglish IconHindi Icon

आरबीएसई 8वीं टाइम टेबल 2026 (RBSE 8th Time Table 2026 in hindi) : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने 23 दिसंबर 2025 को आरबीएसई 8वीं टाइम टेबल 2026 जारी कर दिया। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in के माध्यम से आरबीएसई 8वीं टाइम टेबल को पीडीएफ प्रारूप में ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीद है कि परीक्षा 19 फरवरी से 4 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएगी। हमने इस लेख में आरबीएसई 8वीं टाइम टेबल 2026 की पीडीएफ भी दी है।
राजस्थान बोर्ड 8वीं डेटशीट जारी: यहां से डाउनलोड करें

This Story also Contains

  1. आरबीएसई क्लास 8 रिवाइज़्ड मार्किंग स्कीम 2026
  2. Rajasthan Board 8th Time Table 2026 Highlights
  3. आरबीएसई 8वीं समय सारणी 2026 (RBSE 8th Time Table 2026) - तिथियां
  4. प्रारंभिक शिक्षा विभाग राजस्थान के निदेशक की ओर से जारी सूचना
  5. प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण-पत्र परीक्षा (कक्षा-8), 2026 परीक्षा कार्यक्रम
  6. राजस्थान बोर्ड 8वीं समय सारणी 2026 में उल्लिखित विवरण (Details Mentioned in Rajasthan Board 8th Time Table 2026)
  7. आरबीएसई 8वीं परीक्षा तारीख 2026 कैसे डाउनलोड करें (How to Download RBSE 8th exam date 2026?)
  8. आरबीएसई 8वीं ग्रेडिंग सिस्टम (RBSE 8th Grading System)
  9. आरबीएसई कक्षा 8 परीक्षा 2026ः तैयारी टिप्स (RBSE Class 8th Exam 2026 : Preparation Tips)
  10. आरबीएसई 8वीं टाइम टेबल 2024-25
आरबीएसई 8वीं टाइम टेबल 2026 जारी (RBSE 8th Time Table 2026 hindi Out): राजस्थान बोर्ड कक्षा 8 परीक्षा तिथि
आरबीएसई 8वीं टाइम टेबल 2026

पिछले साल, बोर्ड ने 15 फ़रवरी, 2025 को राजस्थान बोर्ड 8वीं टाइम टेबल जारी किया था। कक्षा 8वीं के लिए राजस्थान बोर्ड टाइम टेबल 2026 में परीक्षा तिथि, समय, दिन, परीक्षा केंद्र, परीक्षा के दिन की जानकारी आदि जैसी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा की तैयारी के दौरान बेहतर रणनीति बनाने के लिए टाइम टेबल का उपयोग करें। आरबीएसई 8वीं टाइम टेबल 2026 के बारे में अधिक जानने के लिए यह लेख पढ़ें।

ये भी पढ़ें: आरबीएसई 10वीं टाइम टेबल | आरबीएसई 12वीं टाइम टेबल

आरबीएसई क्लास 8 रिवाइज़्ड मार्किंग स्कीम 2026

आरबीएसई ने क्लास 8 के स्टूडेंट्स के लिए रिवाइज़्ड मार्किंग स्कीम के साथ लेटेस्ट मॉडल क्वेश्चन पेपर जारी किया है। इस साल बोर्ड ने ये बदलाव किए हैं:

  • क्वेश्चन पेपर 80 मार्क्स का होगा।
  • पेपर का समय 2 घंटे 30 मिनट होगा।
  • पेपर में कुल 25 प्रश्न शामिल किए गए हैं, जिनमें वस्तुनिष्ठ, अतिवस्तुनिष्ठ, लघु उत्तरीय व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न शामिल हैं।
  • परिषद की ओर से सभी विषयों—हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और संस्कृत—के अलग-अलग मॉडल पेपर जारी किए गए हैं।
  • इनमें अध्यायवार वेटेज, प्रश्नों के प्रकार, मार्किंग पैटर्न और उत्तर लिखने से संबंधित दिशा-निर्देश स्पष्ट रूप से शामिल हैं, जो विद्यार्थियों की तैयारी को अधिक मजबूत बनाएंगे।
  • स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट से आरबीएसई क्लास 8 मॉडल पेपर 2026 डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं। लेटेस्ट पेपर के साथ प्रैक्टिस करने से उन्हें नई मार्किंग स्कीम से परिचित होने में मदद मिलेगी।
  • मॉडल पेपर जारी होने से सभी विद्यार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा।उन्होंने कहा कि नई मार्किंग स्कीम व मॉडल पेपर से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और बोर्ड परीक्षा को लेकर मन में बनी दुविधा भी दूर होगी।

आरबीएसई 8वीं टाइम टेबल 2026 (RBSE 8th Time Table 2026 in Hindi)

वर्ष 2026 में आरबीएसई कक्षा 8 परीक्षा 19 फरवरी से 4 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएगी। इस वर्ष यह परीक्षा पिछले वर्ष के मुकाबले एक महीने पहले आयोजित की जाएगी। पिछले साल, बोर्ड ने 20 मार्च से 2 अप्रैल, 2025 तक परीक्षा आयोजित की थी। नीचे हमने टेबल में आरबीएसई कक्षा 8 टाइम टेबल 2026 प्रदान की है। छात्र परीक्षा की तैयारी के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं।

Rajasthan Board 8th Time Table 2026 Highlights

आरबीएसई 8वीं कक्षा की समय सारिणी 2026 में भाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और अन्य सहित विभिन्न विषय शामिल होंगे।

बोर्ड नाम

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान (BSER)

परीक्षा नाम

आरबीएसई 8वीं परीक्षा

डेट शीट का नाम

आरबीएसई कक्षा 8 टाइम टेबल 2026

समय सारणी जारी होने की तिथि

23 दिसंबर 2025

परीक्षा तिथि

19 फरवरी से 4 मार्च 2026

आधिकारिक वेबसाइट

rajshaladarpan.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in

राजस्थान बोर्ड परीक्षा से संबंधित अन्य लेख पढ़ें

RBSE Class 10 Syllabus 2026 (All Subjects)
Access the updated RBSE Class 10 Syllabus 2026 (All Subjects) to check chapter-wise topics, marking scheme, and prepare smartly for Rajasthan board exams.
Download Now

राजस्थान बोर्ड कक्षा 8 परीक्षा - छात्र के लिए आयु मानदंड (Rajasthan Board Class 8 Exam- Age Criteria for Students)

आरबीएसई 8वीं परीक्षा में बैठने वाले छात्र आमतौर पर 13 से 15 वर्ष की आयु वर्ग के भीतर आते हैं। 16 वर्ष से अधिक आयु के छात्र पात्र नहीं हैं। कक्षा 8वीं के लिए विद्यार्थियों की आयु की गणना 1 मार्च 2026 तक की जाएगी।

आरबीएसई 8वीं समय सारणी 2026 (RBSE 8th Time Table 2026) - तिथियां

आरबीएसई कक्षा 8 समय सारिणी 2026 इस तालिका में अपडेट की गई है।

आरबीएसई कक्षा 8 परीक्षा तिथि

विषय और समय दोपहर 1.30 बजे से शाम 4 बजे तक

19 फरवरी, 2026, गुरुवार

अंग्रेजी

21 फरवरी, 2026, शनिवार

हिंदी

23 फरवरी, 2026, सोमवार

विज्ञान

25 फरवरी, 2026 बुधवार

सामाजिक विज्ञान

27 फरवरी, 2026 शुक्रवार

गणित

4 मार्च, 2026 बुधवार

तृतीय भाषा (संस्कृत/ उर्दू/ पंजाबी/ सिंधि/ गुजराती)

राजस्थान बोर्ड 8वीं कक्षा समय सारणी 2025

1766464048886

प्रारंभिक शिक्षा विभाग राजस्थान के निदेशक की ओर से जारी सूचना

1. उपर्युक्त परीक्षा कार्यक्रम में कोई परिवर्तन होने पर समाचार पत्र एवं विभागीय पोर्टल के माध्यम से सूचना दी जावेगी।

2. परीक्षार्थी परीक्षा दिनांक एवं समय का पूरा ध्यान रखें।

3. दृष्टिहीन, सूर्यमुखी (Albino) तथा मायोपिया (Myopia), सेरीब्रल पाल्सी (Cerebral Palsy), पोलियो (Polio), लकवा/जन्मजात दिव्यांगता तथा मूक एवं बधिर (Deaf and Dumb) परीक्षार्थियों को आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर न्यूनतम 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता होने पर प्रश्न पत्र हल करने के लिए निर्धारित समय से 50 मिनट्स का अतिरिक्त समय देय होगा तथा 75 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता होने पर श्रुतलेखक देय होगा।

4. अधिगम अल्प क्षमता विद्यार्थियों के लिए Mild Cases में 50 मिनट्स अतिरिक्त समय तथा Moderate एवं Severe Cases में श्रुतलेखक देय होगा।

5. परीक्षा भवन में विभाग द्वारा नियुक्त केन्द्राधीक्षक/वीक्षक/उड़नदस्ते के सदस्यों/निरीक्षकों आदि को परीक्षार्थी की तलाशी लेने तथा आपत्तिजनक सामग्री जब्त करने का अधिकार होगा। इसमें किसी आपत्ति/मनाही/अन्य उत्पात, कदाचरण की श्रेणी में माना जाएगा।

6. प्रश्नपत्र/बुकलेट पर निर्धारित स्थान पर परीक्षार्थी को अपना नामांक (रोल नम्बर) लिखना अनिवार्य है।

7. परीक्षार्थी अपना नामांक उत्तरपुस्तिका/बुकलेट में निर्धारित स्थान के अलावा और कहीं ना लिखें।

8. परीक्षा कक्ष में केलकुलेटर, मोबाईल फोन, पेजर, डिजिटल डायरी अथवा अन्य किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस ले जाना निषिद्ध है।

प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण-पत्र परीक्षा (कक्षा-8), 2026 परीक्षा कार्यक्रम

समय :— अपराह्न 1:30 बजे से 4:00 बजे तक

दिनांक

वार

विषय

19 फरवरी 2026

गुरुवार

अंग्रेजी (02)

20 फरवरी 2026

शुक्रवार

अंतराल

21 फरवरी 2026

शनिवार

हिन्दी (01)

22 फरवरी 2026

रविवार

रविवार अवकाश

23 फरवरी 2026

सोमवार

विज्ञान (07)

24 फरवरी 2026

मंगलवार

अंतराल

25 फरवरी 2026

बुधवार

सामाजिक विज्ञान (08)

26 फरवरी 2026

गुरुवार

अंतराल

27 फरवरी 2026

शुक्रवार

गणित (09)

28 फरवरी 2026

शनिवार

अंतराल

01 मार्च 2026

रविवार

रविवार अवकाश

02 मार्च 2026

सोमवार

होलिका दहन अवकाश

03 मार्च 2026

मंगलवार

धुलण्डी (होली) अवकाश

04 मार्च 2026

बुधवार

तृतीय भाषा संस्कृत (71) / उर्दू (72) / गुजराती (73) / सिन्धी (74) / पंजाबी (75) / संस्कृतम् (95) (संस्कृत शिक्षा विभाग)


राजस्थान बोर्ड 8वीं समय सारणी 2026 में उल्लिखित विवरण (Details Mentioned in Rajasthan Board 8th Time Table 2026)

परीक्षा अवधि के दौरान भ्रम से बचने के लिए उम्मीदवारों को जारी होने पर इन विवरणों को दोबारा जांचना होगा। आरबीएसई समय सारिणी 2026 8वीं कक्षा में उल्लिखित विवरण हैं:

  • बोर्ड नाम (Board name)

  • परीक्षा नाम (Exam name)

  • विषय (Subjects)

  • आरबीएसई 8वीं परीक्षा तिथि 2026 (RBSE 8th exam date 2026 in hindi)

  • परीक्षा समय (Exam time)

  • परीक्षा दिवस (Exam day)

  • महत्वपूर्ण निर्देश (Important instructions)

आरबीएसई 8वीं परीक्षा तारीख 2026 कैसे डाउनलोड करें (How to Download RBSE 8th exam date 2026?)

छात्र आरबीएसई 8वीं समय सारिणी 2026 प्रकाशित होने के बाद आधिकारिक आरबीएसई वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। डेट शीट डाउनलोड करने के लिए छात्र नीचे दिए चरणों का पालन कर सकते हैं -

  • चरण 1: आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।

  • चरण 2: 'अधिसूचना' या 'समय सारणी' अनुभाग (सेक्शन) पर जाएं।

  • चरण 3: आरबीएसई 8वीं बोर्ड समय सारिणी 2026 से संबंधित लिंक देखें।

  • चरण 4: पीडीएफ फाइल खोलने या डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

  • चरण 5: भविष्य के संदर्भ के लिए आरबीएसई 2026 कक्षा 8 समय सारिणी को सहेजें और प्रिंट करें।

राजस्थान बोर्ड परीक्षा से संबंधित अन्य लेख पढ़ें

कार्यालय निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा एवं पंचायती राज (प्रा.शि.) विभाग राजस्थान, बीकानेर की ओर से जारी प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण-पत्र परीक्षा (कक्षा-8), मूक बधिर (CWSN), 2026 परीक्षा कार्यक्रम :—

समय :— अपराह्न 1:30 बजे से 4:50 बजे तक

दिनांक

वार

विषय

19 फरवरी 2026

गुरुवार

अंग्रेजी (122)

20 फरवरी 2026

शुक्रवार

अंतराल

21 फरवरी 2026

शनिवार

हिन्दी (121)

22 फरवरी 2026

रविवार

रविवार अवकाश

23 फरवरी 2026

सोमवार

विज्ञान (123)

24 फरवरी 2026

मंगलवार

अंतराल

25 फरवरी 2026

बुधवार

सामाजिक विज्ञान (124)

26 फरवरी 2026

गुरुवार

अंतराल

27 फरवरी 2026

शुक्रवार

गणित (125)

1766464667389

आरबीएसई 8वीं कक्षा समय सारणी 2026 - परीक्षा दिवस निर्देश (RBSE 8th Class Time Table 2026 - Exam Day Instructions)

छात्रों को नीचे बताए गए निर्देशों का पालन करना होगा। इन निर्देशों का पालन करने से छात्रों को बिना किसी परेशानी के अपनी परीक्षाएँ समाप्त करने में मदद मिलेगी।

  • छात्रों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए आरबीएसई 8वीं परीक्षा तिथियों 2026 और उनके संबंधित समय की सावधानीपूर्वक समीक्षा करनी चाहिए।

  • अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।

  • प्रत्येक छात्र को आरबीएसई कक्षा 8वीं एडमिट कार्ड 2026 (RBSE Class 8th admit card 2026 in hindi) ले जाना होगा, क्योंकि यह परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में कार्य करता है।

  • परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर और अन्य गैजेट जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सख्त वर्जित हैं।

  • आरबीएसई समय सारिणी 2026 (RBSE timetable 2026 in Hindi) के अनुसार, छात्रों को परीक्षा शुरू करने से पहले प्रश्नों की समीक्षा करने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा। उन्हें सभी प्रश्नों को ध्यान से पढ़ना और विचारशील उत्तर देना सुनिश्चित करना होगा।

  • परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का उपयोग करने से उम्मीदवार को भविष्य की परीक्षाओं से अयोग्य ठहराया जा सकता है।

  • आरबीएसई 8वीं समय सारिणी 2026 के अनुसार, मानसिक चुनौतियों, श्रवण हानि, शारीरिक अक्षमता, दृश्य हानि और सीखने की विकलांगता वाले उम्मीदवारों को अपनी परीक्षा पूरी करने के लिए एक अतिरिक्त घंटे का समय मिलेगा।

संबंधित पेज देखें

आरबीएसई 8वीं ग्रेडिंग सिस्टम (RBSE 8th Grading System)

राजस्थान बोर्ड आरबीएसई 8वीं कक्षा की परीक्षा (RBSE 8th-class exams) में छात्रों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए एक ग्रेडिंग प्रणाली का पालन करता है। सभी विषयों में छात्रों द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर ग्रेड दिए जाते हैं।

Marks Range

Grades

91-100

A+

76-90

A

61-75

B

41-60

C

0-40

D

आरबीएसई कक्षा 8 परीक्षा 2026ः तैयारी टिप्स (RBSE Class 8th Exam 2026 : Preparation Tips)

आरबीएसई 8वीं परीक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए, छात्र इन तैयारी युक्तियों का पालन कर सकते हैं:

  • सभी परीक्षा-प्रासंगिक विषयों की पहचान करने के लिए संपूर्ण आरबीएसई कक्षा 8 पाठ्यक्रम (RBSE Class 8 syllabus in Hindi) की विस्तृत समझ प्राप्त करें।

  • समझ को सुदृढ़ करने और धारण क्षमता को बढ़ाने के लिए सीखी गई अवधारणाओं की लगातार समीक्षा करें।

  • पढ़ाई और परीक्षा के प्रति सकारात्मक मानसिकता आरबीएसई कक्षा 8 रिजल्ट 2026 में अच्छे अंक प्राप्त करने में योगदान देती है।

  • आरबीएसई कक्षा 8 के परीक्षा प्रारूप और प्रश्न प्रकारों से परिचित होने के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करने का अभ्यास करें।

  • प्रत्येक विषय और टॉपिक के लिए पर्याप्त समय तय करते हुए एक अध्ययन योजना बनाएं। जिन विषयों पर अतिरिक्त ध्यान देने की आवश्यकता है, उन्हें प्राथमिकता देते हुए योजना पर फोकस करें।

  • संतुलित आहार लें, पर्याप्त नींद लें और सतर्कता और एकाग्रता बढ़ाने के लिए शारीरिक गतिविधियों में संलग्न रहें।

  • जब भी आवश्यक हो विषयों या टॉपिक पर किसी तरह के शंका समाधान और मार्गदर्शन के लिए शिक्षकों या साथियों से परामर्श लें।

इन्हें भी देखें-

आरबीएसई 8वीं टाइम टेबल 2024-25

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 26 मई को शाम 5 बजे राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट घोषित कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आरबीएसई 8वीं रिजल्ट 2025 की जांच कर दीजिये। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10 मार्च, 2025 को संशोधित आरबीएसई 8वीं टाइमटेबल 2024-25 जारी किया। तृतीय भाषा (संस्कृत/ उर्दू/ पंजाबी/ सिंधि/ गुजराती) की परीक्षा 1 अप्रैल की जगह 2 अप्रैल को आयोजित की गई। राजस्थान बोर्ड कक्षा 8 की परीक्षाएं 20 मार्च से 2 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की गई। इससे पहले, बोर्ड ने 15 फरवरी, 2025 को राजस्थान बोर्ड 8वीं कक्षा की डेटशीट जारी की थी। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2025 तक बढ़ा दी गई थी। छात्र राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर आरबीएसई कक्षा 8 परीक्षा तिथि 2025 पीडीएफ देख सकते हैं। वे वेबसाइट से आरबीएसई 8वीं कक्षा की टाइमटेबल 2025 डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान बोर्ड 8वीं कक्षा की टाइमटेबल 2025 में परीक्षा की तारीख, दिन और समय आदि जैसे कुछ महत्वपूर्ण विवरण हैं।
राजस्थान बोर्ड 8वीं डेटशीट जारी: यहां से डाउनलोड करें (संशोधित)

आठवीं की परीक्षा का समय दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक है। विद्यार्थी 50 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांग होने पर प्रश्न पत्र हल करने के लिए एक घंटा अतिरिक्त मिलेगा। 75 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांगता पर श्रुतलेखक देय होगा। परीक्षार्थी अपना नामांक उत्तर पुस्तिका एवं बुकलेट में निर्धारित स्थान के अलावा कहीं नहीं लिख सकेंगे।

छात्र आरबीएसई कक्षा 8 परीक्षा तिथि 2025 पीडीएफ (RBSE class 8 exam date 2025 pdf in hindi) को राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajsaladarpan.nic.in पर देख सकते हैं। छात्र आरबीएसई 8वीं कक्षा की समय सारिणी 2025 (RBSE 8th Time Table 2025 in hindi) वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान बोर्ड 8वीं कक्षा की समय सारिणी 2025 में कुछ महत्वपूर्ण विवरण जैसे परीक्षा की तारीख, दिन और समय आदि दिए गए हैं।

प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा यानी आठवीं बोर्ड परीक्षा 20 मार्च से शुरू हुई। टाइम टेबल के अनुसार 20 मार्च को अंग्रेजी की परीक्षा होगी। इसके बाद 22 मार्च को हिंदी, 24 मार्च को विज्ञान, 26 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 29 मार्च को गणित की परीक्षा हुई। 30 मार्च को रविवार और 31 मार्च को ईद की छुट्‌टी थी। 2 अप्रैल को तृतीय भाषा संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी की परीक्षा हुई।

ये भी पढ़ें :

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: आरबीएसई 8वीं परीक्षा तिथि 2026 कब जारी की जाएगी?
A:

आरबीएसई 8वीं समय सारणी 2026 23 दिसंबर 2025 को जारी की गई। परीक्षा 19 फरवरी से 4 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएगी।

Q: मैं आरबीएसई कक्षा 8वीं समय सारणी 2026 कहां से डाउनलोड कर सकता हूं?
A:

छात्र आरबीएसई 8वीं टाइम टेबल 2026 को आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajsaladarpan.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: मैं आरबीएसई 8वीं परीक्षा के लिए प्रभावी ढंग से तैयारी कैसे कर सकता हूं?
A:

आरबीएसई 8वीं परीक्षा के लिए प्रभावी तैयारी में एक अध्ययन कार्यक्रम बनाना, अवधारणाओं को अच्छी तरह से समझना, अभ्यास पत्रों को हल करना और शिक्षक का मार्गदर्शन प्राप्त करना शामिल है।

Q: आरबीएसई 8वीं परीक्षा में बैठने के लिए आयु मानदंड क्या हैं?
A:

आरबीएसई 8वीं परीक्षा में बैठने वाले छात्र आम तौर पर 13 से 15 वर्ष के आयु वर्ग के होते हैं। 16 वर्ष से अधिक आयु के छात्र 8वीं कक्षा की परीक्षा के लिए पात्र नहीं हैं।

Articles
|
Upcoming School Exams
Ongoing Dates
CGSOS 12th Application Date

1 Dec'25 - 15 Jan'26 (Online)

Ongoing Dates
CGSOS 10th Application Date

1 Dec'25 - 15 Jan'26 (Online)

Ongoing Dates
Manipur Board HSLC Application Date

10 Dec'25 - 15 Jan'26 (Online)

Certifications By Top Providers
Economic Evaluation for Health Technology Assessment
Via Postgraduate Institute of Medical Education and Research Chandigarh
Aspen Plus Simulation Software a Basic Course for Beginners
Via Indian Institute of Technology Guwahati
Yoga Practices 1
Via Swami Vivekananda Yoga Anusandhana Samsthana, Bangalore
Introduction to Biomedical Imaging
Via The University of Queensland, Brisbane
Brand Management
Via Indian Institute of Management Bangalore
Edx
 1071 courses
Coursera
 816 courses
Udemy
 394 courses
Futurelearn
 264 courses
Explore Top Universities Across Globe

Questions related to RBSE 10th

On Question asked by student community

Have a question related to RBSE 10th ?

Hello,

For RBSE students, the Class 9 Half Yearly English Exam 2025–26 conducted on November 20, 2025, from 9:30 am to 12:45 pm. The English question paper is available on Careers360 website.

You can access the RBSE question paper from this link : RBSE Class 9 Half-Yearly English Exam Question

Hello,

For RBSE students, the Class 9 Half Yearly Science Exam 2025–26 conducted on November 21, 2025, from 9:30 am to 12:45 pm. The Science question paper and answer key is available on Careers360 website.

You can access the RBSE Science Exam Answer Key from this link : RBSE Class

Hello,

For RBSE students, the Class 9 Half Yearly Exams 2025–26 are being conducted from November 20, 2025 to 02 December 2025. The subject wise question paper will be made available on Careers360 as soon as possible.

You can access the RBSE question paper from this link : RBSE Class

Hello,

For RBSE students, the Class 9 Half Yearly Exams 2025–26 are being conducted from November 20, 2025 to 02 December 2025. The subject wise question paper will be made available on Careers360 as soon as possible.

You can access the RBSE question paper from this link : RBSE Class

Hi Rehan

The RBSE released the Class 10th science sample paper 2025-26. You can understand the pattern of the exam using the sample paper. You also improve your weak points using these sample papers. This sample paper is based on the latest syllabus of the science subject.

I've attached the