आरबीएसई 10वीं टाइम टेबल 2026 (RBSE 10th Time Table 2026 in Hindi) : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (आरबीएसई) आरबीएसई 10वीं टाइम टेबल 2026 पीडीएफ प्रारूप में ऑनलाइन प्रकाशित करेगा। इस बार आरबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 12 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित करने की योजना है। पिछले साल, बोर्ड ने आरबीएसई 10वीं टाइम टेबल 15 जनवरी को जारी किया था, जबकि परीक्षा 6 मार्च से 4 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की गई थी। उम्मीद है कि बोर्ड जनवरी 2026 के आरंभ में कक्षा 10 के लिए राजस्थान बोर्ड टाइम टेबल जारी करेगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से आरबीएसई 10वीं परीक्षा तिथि 2026 पीडीएफ डाउनलोड कर सकेंगे। हम आरबीएसई 10वीं टाइम टेबल पीडीएफ इसके जारी होने के तुरंत बाद इस लेख में उपलब्ध कराएंगे।
ये भी पढ़ें : राजस्थान बोर्ड 10वीं अर्धवार्षिक परीक्षा समय सारणी 2025-26
This Story also Contains
आरबीएसई 10वीं परीक्षा इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा जल्द आयोजित की जाएगी। बोर्ड की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है।
बोर्ड परीक्षा जल्द लिए जाने की तैयारी
पिछले साल, बोर्ड ने आरबीएसई 10वीं टाइम टेबल 15 जनवरी को जारी किया था, जबकि परीक्षा 6 मार्च से 4 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की गई थी। इस साल भी, बोर्ड परीक्षा से कम से कम एक महीने पहले आरबीएसई कक्षा 10 का टाइम टेबल (RBSE class 10 time table in hindi) जारी करेगा। इससे छात्रों को परीक्षा की तैयारी और सही ढंग से रिवीजन करने का पर्याप्त समय मिल जाएगा। टाइमटेबल पीडीएफ में परीक्षा तिथियां, छात्र निर्देश और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे विवरण दिए गए हैं। राजस्थान बोर्ड टाइमटेबल 2026 (rajasthan board time table 2026 in hindi) के बारे में अधिक जानकारी, जिसमें परीक्षा संबंधी दिशानिर्देश और तैयारी के सुझाव शामिल हैं, के लिए नीचे दिया गया लेख पढ़ें।
| वर्ष | आरबीएसई 10वीं टाइम टेबल जारी होने की तिथि |
| 2025 | 15 जनवरी 2025 |
| 2024 | 13 जनवरी 2024 |
छात्र इस समय यह जानना चाहते है कि कक्षा 10 की परीक्षा कब होगी 2026 राजस्थान में? तथा राजस्थान बोर्ड टाइम टेबल कब जारी होगा? कक्षा 10वीं का टाइम टेबल 2026 कब जारी होगा? उनकी जानकारी के लिए बता दें कि आरबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 (rajasthan board time table 2026 in hindi) मार्च में शुरू होगी। हालांकि, राजस्थान बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी से फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी। आरबीएसई परीक्षा कक्षा 10 (rbse exam class 10 in hindi) और आरबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 का आयोजन एक साथ 12 फरवरी से आरंभ होगा।
ये भी पढ़ें : आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 2026 | आरबीएसई 10वीं टॉपर्स 2026 | आरबीएसई 8वीं रिजल्ट 2026 | आरबीएसई कक्षा 5 रिजल्ट 2026 | आरबीएसई 10वीं टाइम टेबल 2026 | आरबीएसई 10वीं एडमिट कार्ड
आरबीएसई 10वीं टाइम टेबल 2026 पीडीएफ (RBSE 10th time table 2026 pdf in hindi) में परीक्षा तिथियां, छात्रों के लिए निर्देश और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है। आरबीएसई 10वीं परीक्षा 2026 सुबह 8:30 बजे से 11.45 बजे तक आयोजित की जाएगी। आरबीएसई 10वीं परीक्षा में कुल 13 लाख छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है। राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा तिथि 2026 (Rajasthan Board 10th Exam Date 2026 in hindi) के बारे में अधिक जानकारी के साथ-साथ दिशानिर्देश और तैयारी टिप्स के लिए लेख को पूरा पढ़ें।
आरबीएसई 10वीं टाइम टेबल 2026 (RBSE 10th Time Table 2026 in hindi)
बोर्ड द्वारा विस्तृत आरबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा समय सारिणी जारी की जाएगी। छात्रों को दसवीं क्लास का टाइम टेबल से परीक्षा तिथि, दिन, विषय का नाम, कोड, परीक्षा समय आदि के बारे में पता चल जाएगा। यह आरबीएसई 10वीं डेट शीट बोर्ड द्वारा जारी होने के बाद अपडेट की जाएगी।
राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा तिथि 2026 (संभावित) | विषय (समय : सुबह 8:30 से 11:45 बजे) |
|---|---|
12 फरवरी, 2026 | अंग्रेजी (अनिवार्य) (02) |
फरवरी, 2026 | ऑटोमोटिव / सौंदर्य एवं स्वास्थ्य / सूचना प्रौद्योगिकी / सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाएं / फुटकर बिक्री / टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी / निजी सुरक्षा / परिधान निर्माण / वस्त्र और गृह सज्जा / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर / कृषि / प्लंबर / टेलीकॉम / कंस्ट्रक्शन / फूड प्रोसेसिंग |
फरवरी, 2026 | हिंदी (01) |
फरवरी, 2026 | सामाजिक विज्ञान |
फरवरी, 2026 | विज्ञान |
फरवरी, 2026 | गणित (09) |
मार्च, 2026 | संस्कृतम् (प्रथम प्रश्न पत्र) |
12 मार्च, 2006 | तीसरी भाषा- संस्कृत, उर्दू, गुजराती, पंजाबी, सिंधी, संस्कृतम् (द्वितीय प्रश्न पत्र) |
40% से अधिक विकलांगता से ग्रस्त छात्रों को 1 घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। 75% से अधिक विकलांगता से ग्रस्त उम्मीदवारों को श्रुतलेखक की भी सुविधा का लाभ मिलेगा।
आरबीएसई 10वीं टाइम टेबल सैंपल इमेज देखें-

ये भी पढ़ें :
परीक्षा तिथि (संभावित) | विषय |
फरवरी 2026 | अंग्रेजी (अनिवार्य) |
फरवरी 2026 | हिंदी |
फरवरी, 2026 | सामाजिक विज्ञान |
फरवरी 2026 | विज्ञान |
फरवरी 2026 | गणित |
इसे भी देखें-
आरबीएसई परीक्षा, कक्षा 10 की तारीखें जान लिजिए। राजस्थान बोर्ड आरबीएसई 10वीं परीक्षा सुबह 8:30 बजे से रात 11.45 बजे तक आयोजित करेगा। छात्रों के पास परीक्षा हॉल में प्रश्न पत्र को पढ़ने और उत्तर लिखने के लिए 3 घंटे और 15 मिनट का समय होगा। उन्हें परीक्षा केंद्र पर समय से कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचना चाहिए। आरबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल 2026 पीडीएफ डाउनलोड (RBSE Class 10 Board exam Time Table 2026 PDF Download in hindi) इस लेख में उपलब्ध है।
आरबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा समय सारणी 2026 (RBSE Class 10 board exam time table 2026 in hindi) राजस्थान बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। आरबीएसई बोर्ड परीक्षा तिथि 2026 (RBSE Board exam dates 2026 in hindi) डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।
स्टेप 1: कक्षा 10वीं का टाइम टेबल 2026 rajasthan के लिए राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानी rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर "Latest Updates" सेक्शन पर जाएं और नवीनतम अधिसूचना देखें।
स्टेप 3: अब RBSE 10th class time table 2026 link (आरबीएसई 10वीं क्लास टाइम टेबल 2026) के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: आरबीएसई 10वीं टाइम टेबल 2026 (RBSE 10th time table 2026 in hindi) स्क्रीन पर पीडीएफ फाइल के रूप में खुल जाएगी।
स्टेप 5: राजस्थान बोर्ड डेट शीट 2026 (rbse exam date sheet 2026) डाउनलोड करें तथा आरबीएसई टाइम टेबल 2026 कक्षा 10 (RBSE Time Table 2026 Class 10 in hindi) में उल्लिखित सभी परीक्षा तिथियों की बारीकी से जांच करें।
स्टेप 6: आरबीएसई कक्षा 10वीं डेट शीट 2026 (RBSE 10th date sheet 2026 in hindi) का प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें।
छात्र आरबीएसई 10वीं परीक्षा समय सारणी 2026 (rbse 10th time table 2026 rajasthan in hindi) के माध्यम से निम्नलिखित विवरण प्राप्त करेंगे।
प्रत्येक विषय की परीक्षा तिथियां
परीक्षा का दिन
विषय का नाम
विषय का कोड
परीक्षा का समय
परीक्षा के दिन के महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश
महत्वपूर्ण लेख :
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के द्वारा आरबीएसई 10वीं एडमिट कार्ड (RBSE 10th Admit Card in hindi) आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाता है। छात्रों को यह याद रखना चाहिए कि परीक्षा केंद्र पर आरबीएसई कक्षा 10 प्रवेश पत्र 2026 (RBSE Class 10 admit card 2026 in hindi) ले जाना आवश्यक है क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। हॉल टिकट के बिना, किसी भी छात्र को आरबीएसई परीक्षा, कक्षा 10 परीक्षा हॉल में अनुमति नहीं दी जाएगी।
इन्हें भी देखें:
छात्रों को आरबीएसई 10वीं परीक्षा तिथि 2026 (Rajasthan board 10th exam date 2026 in hindi) को ध्यान में रखना चाहिए, परीक्षा की तारीखों में कोई भी परिवर्तन स्थानीय समाचार पत्रों और आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से छात्रों को सूचित किया जाएगा।
छात्रों को आरबीएसई 10वीं प्रश्न पत्र 2026 (RBSE 10th question paper 2026 in hindi) और उत्तर पुस्तिका पर अपने रोल नंबर केवल निर्दिष्ट स्थानों पर लिखने होंगे। इन्हें कहीं और न लिखें।
कक्षा 10वीं का टाइम टेबल 2026 rajasthan के अनुसार छात्रों को भूगोल के पेपर में अपना इंस्ट्रूमेंट बॉक्स लाना होगा।
आरबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा तिथि 2026 (RBSE 10th board exam date 2026 in hindi) में निर्दिष्ट दिशानिर्देशों के अनुसार जब छात्र अपने उत्तर लिखना समाप्त कर लें, तो उन्हें "finished" या "समाप्त" लिखना होगा और खाली पेजों को एक सिंगल लाइन का प्रयोग कर क्रॉस करना होगा।
कक्षा 10वीं का टाइम टेबल 2026 rajasthan (class 10 time table 2026 rbse in hindi) के अनुसार आरबीएसई बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 2026 में दिव्यांग छात्रों को उत्तर लिखने के लिए 1 घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा।
आरबीएसई परीक्षा, कक्षा 10 के दौरान कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कैलकुलेटर, मोबाइल फोन आदि न रखें।
ये भी पढ़ें-
आरबीएसई 10वीं टाइम टेबल 2026 (RBSE 10th Time Table 2026 in hindi) की जांच करें, फिर एक सख्त अध्ययन कार्यक्रम बनाएं और उसका पालन करें।
आरबीएसई 10वीं पाठ्यक्रम 2026 का आकलन करें और परीक्षा में उच्च महत्व वाले सभी प्रमुख विषयों को नोट कर लें।
आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 2026 में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए अपने कमजोर टॉपिक्स पर काम करना सुनिश्चित करें।
सोशल मीडिया पर अपने कीमती समय को बेवजह खराब न करें। इसके बजाय, जितना संभव हो उतना अधिक आरबीएसई 10वीं प्रश्नों का अभ्यास करें।
हर टॉपिक और चैप्टर को नियमित रूप से रिवाइज करें। राजस्थान बोर्ड परीक्षा की तैयारी में आखिरी समय के लिए कुछ भी न छोड़ें।
राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी से फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। बोर्ड भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान जैसे मुख्य विषयों के लिए आरबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करता है।
महत्वपूर्ण लेख :
राजस्थान बोर्ड दसवीं क्लास का टाइम टेबल 2026 के माध्यम से छात्रों को परीक्षा की डेट और टाइम के बारे में पता चलता है। छात्र कक्षा 10 का टाइम टेबल 2026 राजस्थान के बारे में जानकार अपनी रणनीति तैयार कर सकते हैं। छात्रों को अलग-अलग विषयों की तैयारी करने के लिए राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का टाइम टेबल 2026 देखना चाहिए। छात्रों को राजस्थान बोर्ड 10वीं का टाइम टेबल 2026 जानकर परीक्षा से 3 महीने पहले ही अपनी तैयारी को पूरा कर लेना चाहिए तथा राजस्थान बोर्ड 10वीं का मॉडल पेपर 2026 से अभ्यास करना चाहिए।
ये भी देखें :
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (बीएसईआर) द्वारा माध्यमिक और उच्च माध्यमिक पूरक परीक्षा 2026 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जाएगा। आरबीएसई 10वीं की पूरक परीक्षा अगस्त 2026 में एक ही पाली में सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक आयोजित की जाएगी।
राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं पूरक परीक्षा टाइम टेबल 2025 पीडीएफ डाउनलोड करें।
आरबीएसई वार्षिक परीक्षा में असफल होने वाले छात्रों को अपना शैक्षणिक वर्ष बचाने की अनुमति देता है। वे अपने शैक्षणिक वर्ष को बचाने के लिए आरबीएसई 10वीं पूरक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। आरबीएसई परीक्षा, कक्षा 10 की पूरक समय सारणी नीचे देखें:
तिथि | विषय |
अगस्त 2026 | अंग्रेजी अनिवार्य (02/122) |
अगस्त 2026 | हिन्दी अनिवार्य (01/121), विज्ञान (07/123), सामाजिक विज्ञान (08/124), गणित (09/125), तृतीय भाषा- संस्कृत (71), उर्दू (72),गुजराती (73), सिन्धी (74), पंजाबी (75), संस्कृतम् प्रथम प्रश्न पत्र (95/1) |
अगस्त 2026 | ऑटोमोटिव (101) / सौंदर्य एवं स्वास्थ्य (102) /स्वास्थ्य देखभाल (103) / सूचना प्रौद्योगिकी व एण्ड सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाएं (IT & ITes) (104), फुटकर बिक्री (105) / ट्यूरिज्म हॉस्पिटैलिटी (106) / निजी सुरक्षा (107) / अपैरल मेड-अप्स एण्ड होम फर्नीशिंग (112) (108)/ इलेक्ट्रोनिक्स एंड हार्डवेयर (109)/ कृषि (110) / प्लम्बर (111) / टेलीकॉम / बैंकिंग फाईनेशियल सर्विस एण्ड इन्श्योरेंस (113)/कन्स्ट्रक्शन (114) फूड प्रोसेसिंग (115) / संस्कृतम् द्वितीय प्रश्न पत्र (95/2) |
राजस्थान बोर्ड सैंपल 10वीं पूरक परीक्षा कार्यक्रम

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा 28 मई 2025 को शाम 4 बजे आरबीएसई कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 जारी किया गया। पास प्रतिशत 93.60 रहा। राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट लिंक चेक करें।
आरबीएसई टाइमटेबल ऑफिशियल पीडीएफ संशोधित देखें
Frequently Asked Questions (FAQs)
राजस्थान बोर्ड हाईस्कूल के छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं में न्यूनतम 33% स्कोर करने की आवश्यकता होती है।
छात्रों को आरबीएसई 10वीं मॉडल प्रश्नपत्र 2026 हल करने से पहले पूरे पाठ्यक्रम को कवर करना चाहिए।
कक्षा 10वीं का टाइम टेबल 2026 rajasthan board आरबीएससी परीक्षा की तारीखों की घोषणा जनवरी 2026 में की जाएगी। राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा 12 फरवरी 2026 से शुरू होगी।
आरबीएसई 10वीं परीक्षा 2026 की तारीख जनवरी में जारी की जाएगी। कक्षा 10वीं का टाइम टेबल 2026 rajasthan के अनुसार, राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा 12 फरवरी से 12 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएगी।
On Question asked by student community
Hello,
For RBSE students, the Class 9 Half Yearly Exams 2025–26 are being conducted from November 20, 2025 to 02 December 2025. The subject wise question paper will be made available on Careers360 as soon as possible.
You can access the RBSE question paper from this link : RBSE Class 9 Half-Yearly Exam Question Paper 2025
Hope it helps !
Hi Rehan
The RBSE released the Class 10th science sample paper 2025-26. You can understand the pattern of the exam using the sample paper. You also improve your weak points using these sample papers. This sample paper is based on the latest syllabus of the science subject.
I've attached the link. You can access the sample paper from our official website, careers360.
Here is the link- https://school.careers360.com/boards/rbse/rbse-class-10-half-yearly-science-question-paper-2025-26
Thank you.
Hello,
You can click the link given below by Careers360, which has the sample paper for Class 10th RBSE English of the half-yearly examination. You can also download the papers.
https://school.careers360.com/boards/rbse/rbse-half-yearly-model-paper-2025-26
You can get the Datesheet for The RBSE examinations for the standard 10th in article given by careers360, you can get the timings and the dates for the examinations. Follow the link below for the Datesheet
https://school.careers360.com/boards/rbse/rbse-time-table
Mujhe Mera form dekhna hai bhara Gaya hai nahin Jatin
This ebook serves as a valuable study guide for NEET 2025 exam.
This e-book offers NEET PYQ and serves as an indispensable NEET study material.
As per latest syllabus. Physics formulas, equations, & laws of class 11 & 12th chapters
As per latest syllabus. Chemistry formulas, equations, & laws of class 11 & 12th chapters
As per latest 2024 syllabus. Study 40% syllabus and score upto 100% marks in JEE
As per latest syllabus. Maths formulas, equations, & theorems of class 11 & 12th chapters