एनएमएमएस उत्तराखंड 2025-26 (NMMS Uttarakhand 2025-26 in Hindi): आवेदन (15 अक्टूबर तक), परीक्षा (16 दिसंबर)
  • लेख
  • एनएमएमएस उत्तराखंड 2025-26 (NMMS Uttarakhand 2025-26 in Hindi): आवेदन (15 अक्टूबर तक), परीक्षा (16 दिसंबर)

एनएमएमएस उत्तराखंड 2025-26 (NMMS Uttarakhand 2025-26 in Hindi): आवेदन (15 अक्टूबर तक), परीक्षा (16 दिसंबर)

Ongoing Event

NMMS Application Date:15 Sep' 25 - 10 Oct' 25

Switch toEnglish IconHindi Icon
Mithilesh KumarUpdated on 06 Oct 2025, 12:37 PM IST
Switch toEnglish IconHindi Icon

एनएमएमएस उत्तराखंड 2025-26 (NMMS Uttarakhand 2025-26 in Hindi) : राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उत्तराखंड, राष्ट्रीय मीन्स मेरिट छात्रवृत्ति योजना (एनएमएमएस) उत्तराखंड परीक्षा 2025-26 का आयोजन करेगा। एनएमएमएस यूके आवेदन पत्र 18 सितंबर 2025 को उपलब्ध कराया गया है। छात्र ऑनलाइन और अपने संबंधित विद्यालयों से एनएमएमएस यूके आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद, एनएमएमएस प्रवेश पत्र दिसंबर 2025 में वेबसाइट scert.uk.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन जारी किए जाएंगे।
एनएमएमएस उत्तराखंड आवेदन के बारे में आधिकारिक विस्तृत जानकारी डाउनलोड करें

एनएमएमएस उत्तराखंड 2025-26 (NMMS Uttarakhand 2025-26 in Hindi): आवेदन (15 अक्टूबर तक), परीक्षा (16 दिसंबर)
एनएमएमएस उत्तराखंड 2025-26: एडमिट कार्ड, परीक्षा तिथि, रिजल्ट

एनएमएमएस परीक्षा उत्तराखंड 2025-26 का आयोजन 16 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। एनएमएमएस उत्तराखंड परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड और रिजल्ट से संबंधित सभी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट scert.uk.gov.in पर उपलब्ध कराई जाएगी। पिछले साल, एनएमएमएस उत्तराखंड परीक्षा 23 दिसंबर, 2024 को आयोजित की गई थी।

एनएमएमएस यूके 2025-26 का रिजल्ट जनवरी 2026 में जारी किया जाएगा। छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन देख सकेंगे। छात्रों की सुविधा के लिए, उत्तराखंड एनएमएमएस रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद इसे डाउनलोड करने का सीधा लिंक भी इस लेख में उपलब्ध कराया जाएगा। एनएमएमएस उत्तराखंड परीक्षा 2025-26 के बारे में अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें, जिसमें आवेदन पत्र और अन्य महत्वपूर्ण अपडेट की जानकारी शामिल है।

एनएमएमएस 2025-26 उत्तराखंड - महत्वपूर्ण तिथियां (NMMS 2025-26 Uttarakhand - Important Dates)

उत्तराखंड एनएमएमएस परीक्षा 16 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। एनएमएमएस आवेदन पत्र भरने वाले कक्षा 8 के पात्र उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। नीचे दी गई एनएमएमएस उत्तराखंड परीक्षा तिथियां यहां देखें:

विवरण

तिथियां (संभावित)

एनएमएमएस उत्तराखंड आवेदन तिथि

18 सितंबर से 15 अक्टूबर 2025

एनएमएमएस उत्तराखंड एडमिट कार्ड की तारीख

दिसंबर 2025

एनएमएमएस उत्तराखंड परीक्षा तिथि

16 दिसंबर 2025

एनएमएमएस उत्तराखंड परीक्षा समय
प्रथम सत्र सुबह 11.30 से 12.30 बजे तक
द्वितीय सत्र दोपहर 1.30 बजे से 3 बजे तक

एनएमएमएस उत्तराखंड आंसर की तिथि

जनवरी 2026

एनएमएमएस उत्तराखंड रिजल्ट तिथि

जनवरी 2026

संदर्भ के लिए पिछले वर्ष 2024–25 की एनएमएमएस उत्तराखंड तिथियां देखें

विवरण

तिथि 2024-25

एनएमएमएस उत्तराखंड आवेदन तिथि

16 अक्टूबर से 6 नवंबर, 2024 तक

एनएमएमएस उत्तराखंड एडमिट कार्ड की तारीख

दिसंबर 2024

एनएमएमएस उत्तराखंड परीक्षा तिथि

23 दिसंबर, 2024

एनएमएमएस उत्तराखंड आंसर की तिथि

जनवरी 2025

एनएमएमएस उत्तराखंड रिजल्ट तिथि

28 जनवरी, 2025


एनएमएमएस उत्तराखंड 2025-26 - अवलोकन (NMMS Uttarakhand 2025-26 - Overview)

उत्तराखंड एनएमएमएस परीक्षा हर साल एससीईआरटी द्वारा आयोजित की जाती है। एनएमएमएस छात्रवृत्ति एनएमएमएस उत्तराखंड परीक्षा का विवरण इस प्रकार है:

एनएमएमएस उत्तराखंड 2025-26 (NMMS Uttarakhand 2025-26 in Hindi) - मुख्य विशेषताएं

विषय

विवरण

परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उत्तराखंड

परीक्षा का नाम

राष्ट्रीय साधन योग्यता छात्रवृत्ति योजना (एनएमएमएस)

छात्रवृत्ति राशि

12,000 रुपये प्रति वर्ष

एनएमएमएस परीक्षा तिथि

16 दिसंबर 2025

आधिकारिक वेबसाइट

scert.uk.gov.in

1758341652071एनएमएमएस उत्तराखंड आवेदन 2026

एनएमएमएस उत्तराखंड पात्रता मानदंड 2025-26 (NMMS Uttarakhand Eligibility Criteria 2025-26 in Hindi)

एनएमएमएस परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले एनएमएमएस पात्रता मानदंड की जांच करनी चाहिए। जो छात्र पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं, वे आवेदन पत्र भर सकते हैं। नीचे, हमने संदर्भ के लिए उत्तराखंड एनएमएमएस पात्रता मानदंड दिए हैं:

  • राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने हेतु छात्रों को कक्षा 7 में कम से कम 55% अंक प्राप्त करने होंगे।

  • कक्षा 8 के विद्यार्थियों को भारत में किसी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय स्कूल में अध्ययनरत होना चाहिए।

  • छात्रों के माता-पिता की आय 3,50,000 रुपये प्रति वर्ष से कम होनी चाहिए।

1758341557385एनएमएमएस उत्तराखंड चयन प्रक्रिया

एनएमएमएस उत्तराखंड आवेदन पत्र 2025-26 (NMMS Uttarakhand Application Form 2025-26 in Hindi)

एनएमएमएस आवेदन पत्र स्कूलों द्वारा भरा जाता है। उत्तराखंड एनएमएमएस आवेदन पत्र 18 सितंबर 2025 से 15 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगा। छात्रों को फॉर्म भरकर जमा करना होगा। उन्हें सलाह दी जाती है कि अंतिम जमा करने से पहले दर्ज किए गए विवरणों की सावधानीपूर्वक जांच कर लें। केवल वे छात्र ही परीक्षा में शामिल हो सकेंगे जो पूरा आवेदन पत्र जमा करेंगे।

1758341722402एनएमएमएस उत्तराखंड आवेदन के लिए निर्देश

एनएमएमएस उत्तराखंड एडमिट कार्ड 2025-26 (NMMS Uttarakhand Admit Card 2025-26 in Hindi)

उत्तराखंड एनएमएमएस एडमिट कार्ड एससीईआरटी द्वारा जारी किया जाता है। यह छात्रों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है।

  • छात्र एनएमएमएस एडमिट कार्ड एनएमएमएस उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट scert.uk.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। एनएमएमएस उत्तराखंड एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, छात्रों को यह सुनिश्चित करना होगा कि दिए गए सभी विवरण सही हैं।

  • उन्हें भविष्य में संदर्भ के लिए एनएमएमएस एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ रखनी होगी।

  • एनएमएमएस उत्तराखंड एडमिट कार्ड के बिना किसी भी छात्र को परीक्षा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

एनएमएमएस उत्तराखंड आंसर की 2025-26 (NMMS Uttarakhand Answer Key 2025-26 in Hindi)

एनएमएमएस उत्तराखंड आंसर की 2025-26 परीक्षा समाप्त होने के बाद ऑनलाइन जारी की जाएगी। एनएमएमएस परीक्षा में बैठने वाले छात्र उत्तराखंड एनएमएमएस आंसर की का उपयोग अपने अपेक्षित अंक जानने के लिए कर सकते हैं। आधिकारिक आंसर की के साथ, छात्र विभिन्न ज्ञात कोचिंग संस्थानों द्वारा जारी एनएमएमएस उत्तराखंड आंसर की भी अपनी-अपनी वेबसाइटों पर देख सकते हैं।

एनएमएमएस उत्तराखंड रिजल्ट 2025-26 (NMMS Uttarakhand Result 2025-26 in Hindi)

एससीईआरटी एनएमएमएस रिजल्ट यूके जनवरी 2026 में जारी करेगा। छात्र एनएमएमएस उत्तराखंड रिजल्ट 2025-26 आधिकारिक वेबसाइट scert.uk.gov.in के माध्यम से देख सकेंगे। एनएमएमएस रिजल्ट 2025-26 उत्तराखंड मेरिट सूची पीडीएफ डाउनलोड करके देखा जा सकता है। वे एनएमएमएस उत्तराखंड मेरिट सूची 2025-26 पीडीएफ आधिकारिक वेबसाइट और लेख में दिए गए सीधे लिंक के माध्यम से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। एससीईआरटी उत्तराखंड एनएमएमएस परीक्षा कक्षा 8 का रिजल्ट पास करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी।

यह भी देखें:

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: उत्तराखंड एनएमएमएस पेपर के लिए कौन पात्र है?
A:

कक्षा 7 की परीक्षा में 55% अंक प्राप्त करने वाले और कक्षा 8 में बैठने वाले छात्र एनएमएमएस परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे।

Q: एनएमएमएस यूके परीक्षा कौन आयोजित करता है?
A:

एनएमएमएस उत्तराखंड परीक्षा राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड द्वारा आयोजित की जाती है।

Q: एनएमएमएस उत्तराखंड छात्रवृत्ति केंद्रीय है या राज्य?
A:

उत्तराखंड एनएमएमएस छात्रवृत्ति परीक्षा एक राज्य स्तरीय परीक्षा है, जो छात्रों को वित्तीय सहायता देने में मदद करती है।

Articles
|
Upcoming School Exams
Ongoing Dates
Maharashtra SSC Board Application Date

1 Aug'25 - 15 Oct'25 (Online)

Ongoing Dates
Maharashtra HSC Board Application Date

1 Aug'25 - 15 Oct'25 (Online)

Certifications By Top Providers
Explore Top Universities Across Globe

Questions related to NMMS

On Question asked by student community

Have a question related to NMMS ?

The Bihar NMMS 2025 online application has already ended. The registration was open from November 5, 2024, to December 7, 2024, and the exam was held on January 19, 2025.

In future, SCERT Bihar usually releases NMMS application forms in November each year. You can check the official SCERT Bihar website for updates about the next session.

https://scertbihar.cyberica.in/


Hello Dead Candidate,

Here is the syllabus for NMMS Examination 2025: NMMS Syllabus 2025-26

and all the previous year question papers: NMMS Previous Years Question Paper

Thank You.

Hello Dear Candidate,

Here you go with the previous year question papers of NMMS Delhi : NMMS Previous Years Question Paper Thank You.

Hello,

Here is the link where you will get the NMMS Question Paper : NMMS Question Paper 2025

Hope it helps !

Hello,

Here is the link where you will get the NMMS Question Paper : NMMS Question Paper 2025

Hope it helps !