उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें (How to Check Uttarakhand Board Result 2025 in Hindi) : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड द्वारा 3 अक्टूबर, 2025 को कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए यूके बोर्ड इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट रिजल्ट घोषित किया गया। उत्तराखंड बोर्ड ने यूके कंपार्टमेंट रिजल्ट ऑनलाइन मोड में जारी किया है। यूके बोर्ड कंपार्टमेंट रिजल्ट इसकी आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in के माध्यम से जारी किया गया है। यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट लिंक ubse.uk.gov.in पर उपलब्ध है। इस लेख में नीेचे दिए गए लिंक की मदद से भी यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2025 चेक कर सकते हैं।
यूके बोर्ड कक्षा 10 कम्पार्टमेंट रिजल्ट 2025 लिंक
यूके बोर्ड कक्षा 12 कम्पार्टमेंट रिजल्ट 2025 लिंक
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन नैतीताल ने यूके बोर्ड परीक्षा रिजल्ट (UK board exam result in hindi) कब जारी किया जाएगा, इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। यूके बोर्ड परीक्षा 2025 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर 19 अप्रैल को सुबह 11 बजे जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, इसके साथ ही उनका इंतजार समाप्त हो गया है। यूके बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थी और अभिभावक यदि इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं कि उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट कैसे देखें या उत्तराखंड 10th का रिजल्ट कैसे देखें? या उत्तराखंड 12वीं का रिजल्ट कैसे देखें? तो इसकी जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें। बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट (UK Board 10th 12th Result 2025 in hindi) 19 अप्रैल को जारी कर दिया है। रिजल्ट 19 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुबह 11 बजे जारी किए गए। रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक उत्तराखण्ड विदयालयी शिक्षा परिषद रामनगर (नैनीताल) की ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर एक्टिव है।
यूके बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 | उत्तराखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 चेक करें | यूके बोर्ड 12वीं टॉपर 2025 | यूके बोर्ड 10वीं टॉपर 2025
यूके बोर्ड के स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर रिजल्ट विंडो में रोल नंबर दर्ज करके रिजल्ट चेक कर सकेंगे। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE) की ओर से इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक किया गया। इस बार हाई स्कूल में 113241 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से 109966 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इंटर में 108981 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया था जिसमें से 106454 परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया था।
यूके बोर्ड डेट शीट 2025 (UK board date sheet 2025 in hindi) में यूके बोर्ड 10वीं परीक्षा (UK board 10th exam in hindi) की तारीखें, समय, परीक्षा के दिन और विषय के नाम के साथ-साथ अन्य आवश्यक जानकारी शामिल होती है। छात्र यूबीएसई 10वीं रिजल्ट (UNSE 10th result in hindi) और यूबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 (UBSE 12th result 2025 in hindi) की घोषणा से संबंधित सभी पहलुओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित तालिका देख सकते हैं।
विवरण | तारीख |
21 फरवरी- 11 मार्च 2025 | |
यूके बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2025 तारीख | 19 अप्रैल 2025 सुबह 11 बजे |
यूके बोर्ड 10वीं स्क्रूटनी रिजल्ट 2025 | जुलाई 2025 |
21 फरवरी- 11 मार्च 2025 | |
यूके बोर्ड कक्षा 12 परिणाम 2025 डेट | 19 अप्रैल 2025 सुबह 11 बजे |
यूके बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 | 4 से 11 अगस्त 2025 |
यूके बोर्ड पूरक परिणाम तिथि 2025 | 3 अक्टूबर 2025 |
यदि आप यह ढूंढ रहे हैं कि उत्तराखंड 10th का रिजल्ट कैसे देखें? या उत्तराखंड 12th का रिजल्ट कैसे देखें? तो यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को चेक करें।
चरण 1 - यूके बोर्ड 2025 रिजल्ट वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाएं। वैकल्पिक रूप से, छात्र ubse.uk.gov.in पर भी जा सकते हैं।
चरण 2 - उत्तराखंड हाई स्कूल रिजल्ट 2025 या उत्तराखंड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 देखने के लिए, संबंधित लॉगिन विंडो में अपना रोल नंबर दर्ज करें।
चरण 3 - यूके बोर्ड परिणाम 2025 (UK Board Result 2025 in hindi) कक्षा 12 तथा 10 प्राप्त करने के लिए स्क्रीन पर दिया गया अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
चरण 4 - सबमिट बटन पर क्लिक करें। यूके बोर्ड 2025 का रिजल्ट (UK Board 2025 Result in hindi) आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
चरण 5 - सभी विवरणों को ध्यान से देखें और उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 (Uttarakhand Board Result 2025 in hindi) का प्रिंटआउट या स्क्रीनशॉट लें।
यूके बोर्ड रिजल्ट 2025 इस तरह दिखेगा:
जो छात्र दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे हैं, या फिर किसी को ऑनलाइन यूके बोर्ड रिजल्ट 2025 (UK Board Result 2025 in hindi) चेक करने में तकनीकी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है वे 10वीं और 12वीं का अपना यूबीएसई रिजल्ट 2025 (UBSE Result 2025 in hindi) एसएमएस के जरिए ऑफलाइन प्राप्त कर सकते हैं।
चरण 1 - अपने फोन पर एसएमएस एप्लिकेशन खोलें तथा नया मैसेज करने की ओर बढ़ें।
चरण 2 - यूके बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए UK10<space>ROLL NUMBER (यूके10<स्पेस>रोल नंबर) टाइप करें।
चरण 3 - कक्षा 12 के रिजल्ट के लिए UT12<space>Roll number (UT12<स्पेस>रोल नंबर) टाइप करें।
चरण 4 - अब इस एसएमएस को 5676750 पर भेजें। इसके बाद यूबीएसई परिणाम 2025 आपको अपने फोन पर मिल जाएंगे।
वेबसाइट और एसएमएस के जरिए रिजल्ट चेक करने के अलावा छात्र मोबाइल एप के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे। एंड्रॉइड मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से अपना यूबीएसई रिजल्ट 2025 (UBSE Result 2025) प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।
चरण 1 - यूके बोर्ड रिजल्ट 2025 (UK Board Result 2025 in hindi) (10वीं, 12वीं) ऐप इंस्टॉल करें।
चरण 2 - अब ऐप को ओपन करें और अपने गूगल अकाउंट से लॉगइन करें।
चरण 4 - ड्रॉप-डाउन सूची से कक्षा 12 या कक्षा 10 चुनें।
चरण 5 - यूके बोर्ड रिजल्ट 2025 (UK Board Result 2025 in hindi) के लिए रोल नंबर दर्ज करें और फिर कैप्चा कोड भरें।
चरण 6 - अब सबमिट बटन पर क्लिक करें। उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 (UK Board Result 2025 in hindi) मोबाइल स्क्रीन पर खुल जाएगा।
यूके बोर्ड परीक्षा परिणाम 2023-24 को नाम के अनुसार जाँचने की सुविधा प्रदान नहीं करता है। ऑनलाइन मोड में अपने परिणाम देखने के लिए छात्रों के पास अपना यूबीएसई 10वीं एडमिट कार्ड नंबर या यूबीएसई 12वीं एडमिट कार्ड नंबर होना चाहिए। यदि छात्र अपना उत्तराखंड बोर्ड रोल नंबर खो देते हैं, तो वे इसके लिए अपने स्कूल प्राधिकरण से संपर्क कर सकते हैं। छात्र कुछ तृतीय-पक्ष वेबसाइटों का भी पता लगा सकते हैं यदि वे 2025 के नाम के अनुसार उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट की जाँच करने का विकल्प प्रदान करते हैं।
उम्मीदवार का नाम
उम्मीदवार का रोल नंबर
जन्म की तारीख
विद्यालय का नाम
रोल नंबर
विषयवार अंक
कुल प्राप्त अंक
अंतिम परिणाम
डिवीजन
रिमार्क
यूके बोर्ड रिजल्ट 2025 कक्षा 10 और 12 की घोषणा के बाद जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, एक या एक से अधिक विषयों में फेल होने वाले छात्र अपना शैक्षणिक वर्ष बचाने के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
कक्षा 10 की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को कक्षा 11 में प्रवेश लेना होगा। छात्र 10वीं के बाद के कोर्स कर सकते हैं और अपने कॅरियर के बारे में जानकारी के आधार पर निर्णय ले सकते हैं।
कक्षा 12 परीक्षा पास करने के बाद, छात्र 12वीं के बाद किए जा सकने वाले कोर्स के उपलब्ध विभिन्न पाठ्यक्रमों में से अपने लिए उपयुक्त विकल्प चुन सकते हैं।
On Question asked by student community
Hy,
In Uttarakhand, as in many other regions in India, a three-year diploma obtained after completing 10th grade is often considered equivalent to the 12th class for certain purposes, especially in terms of eligibility for higher education or employment. This equivalency can vary depending on the specific institution or organization.
Many universities and colleges recognize a three-year diploma as equivalent to 12th grade for admission into undergraduate programs, particularly in fields related to the diploma. However, it's always best to check with the specific institution or program for their eligibility criteria.
If you need this equivalency for a specific purpose (like further education or a job application), it's a good idea to get official confirmation from the relevant educational authority or institution.
This ebook serves as a valuable study guide for NEET 2025 exam.
This e-book offers NEET PYQ and serves as an indispensable NEET study material.
As per latest syllabus. Physics formulas, equations, & laws of class 11 & 12th chapters
As per latest syllabus. Chemistry formulas, equations, & laws of class 11 & 12th chapters
As per latest 2024 syllabus. Study 40% syllabus and score upto 100% marks in JEE
As per latest syllabus. Maths formulas, equations, & theorems of class 11 & 12th chapters