एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 (MP Board 12th Result 2025 in Hindi) : माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (MPBSE) द्वारा 6 मई 2025 को एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 2025 ऑनलाइन जारी किया गया। इस साल कक्षा 12 से सतना की प्रियल द्विवेदी ने 492 अंक लाकर 12वीं में टॉप किया है। रिजल्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर एक्टिव किया गया। छात्र एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 (MP board 12th result 2025 in hindi) देख सकते हैं। वे अपना रोल नंबर और आवेदन संख्या दर्ज करके अपना 12वीं MPBSE रिजल्ट 2025 देख सकेंगे। ऑनलाइन एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 (12th mp board result 2025 in hindi) प्रोविजनल है और छात्रों को रिजल्ट घोषित होने के कुछ दिनों बाद अपने स्कूलों से अपने अंकों का मूल विवरण एकत्र करना होगा। एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक आयोजित की गई। एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने का सीधा लिंक एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 | एमपी बोर्ड रिजल्ट चेक करें
This Story also Contains
एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 लाइव अपडेट (MP Board 12th Result 2025 Live Updates)
एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 कक्षा 12 डेट (MP Board Result 2025 Class 12 Dates in Hindi)
एसएमएस से एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 (MP Board 12th Result 2025 via SMS in Hindi)
नाम से एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025
एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं उत्तीर्णता मानदंड 2025
एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 - पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया
एमपी बोर्ड 12वीं पूरक परीक्षा रिजल्ट 2025 (MP Board 12th Result 2025 for Supplementary in Hindi)
एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 के बाद आगे क्या है?
एमपी बोर्ड 12वीं टॉपर्स 2025 (MPBSE Class 12th Toppers 2025)
एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025
एमपीबीएसई परीक्षा, कक्षा 12 रिजल्ट 2025 में, छात्र का नाम, प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक, समग्र अंक, प्रतिशत और अतिरिक्त विवरण प्रदर्शित होते हैं। 12वीं कक्षा mpbse.nic.in 2025 रिजल्ट को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के लिए, छात्रों को न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है। एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 (MP board 12th result 2025 in hindi) महत्वपूर्ण तिथियों, पुनर्मूल्यांकन प्रक्रियाओं, पूरक परीक्षाओं सहित एमपीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 (MPBSE 12th result 2025 in hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें। हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (एचएससी) - 12वीं एग्जाम के बाद एमपीबीएसई परीक्षा, कक्षा 12 रिजल्ट का इंतजार एमपी बोर्ड स्टूडेंट कर रहे हैं। बोर्ड परीक्षा लेटस्ट अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 लाइव अपडेट (MP Board 12th Result 2025 Live Updates)
May 6, 2025 | 12:42 PM IST
इस साल MP बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में ये रहे टॉप 10 जिले- नरसिंहपुर 91.91 फीसदी नियमित छात्र पास नीमच 86.34 फीसदी शाजापुर 86.11 फीसदी मंडला 85.5 फीसदी सीधी 84.02 फीसदी शहडोल 83.63 फीसदी अनूपपुर 83.51 फीसदी खंडवा 83.28 फीसदी मंदसौर 83.16 फीसदी होशंगाबाद 83.06 फीसदी
May 6, 2025 | 12:34 PM IST
एमपी बोर्ड 12वीं साइंस टॉपर
सतना की प्रियल द्विवेदी ने मैथ्स-साइंस में 500 में से 492 नंबर हासिल कर प्रदेश में टॉप किया है। प्रियल कन्या शासकीय उमा विद्यालय, अमरपाटन की स्टूडेंट हैं। सतना के हर्ष पांडेय ने 479 नंबर हासिल करके साइंस स्ट्रीम में सेकंड पोजिशन बनाई है। निवाड़ी के दिव्य संस्कार शिक्षण संस्थान के अक्षय खरे ने कृषि समूह में 480 अंक पाकर प्रदेशभर में चौथा स्थान हासिल किया है। पीथमपुर के श्री कृष्ण प्रताप सिंह साइंस में प्रदेशभर में 5वें नंबर पर रहे हैं।
May 6, 2025 | 12:15 PM IST
एमपी बोर्ड 12वीं आर्ट्स टॉपर लिस्ट 2025 नीचे चेक कर सकते हैं. अंकुर यादव नंबर- 489/500 शहर: रीवा आर एन पांडे शहर: रीवा नंबर- 488/500 अभिषेक मिश्रा नंबर- 488/500 शहर: रीवा हिना देवी शहर: शहडोल नंबर- 488/500 अर्चना अरिह्वार शहर: विदिशा नंबर- 487/500 रंजित पटेल नंबर- 486/500 शहर: पन्ना दिव्यांशी भदौरिया शहर: रीवा नंबर- 486/500 वैदेही मंडलोई नंबर- 486/500 शहर: इंदौर अंश शर्मा शहर: विदिशा नंबर- 485/500 निखिल कुमार पांडे नंबर: 485/500 शहर- भोपाल
एमपी बोर्ड 12वीं के रेगुलर स्टूडेंट्स के रिजल्ट के आंकड़े- पंजीकृत: 6,04,402 अनुपस्थित: 1,828 उपस्थित: 6,02,574 रद्द: 559 रोका गया: 64 परिणाम घोषित: 6,01,951 पास: 4,48,807 पास प्रतिशत: 74.48 प्रतिशत असफल: 1,53,144
May 6, 2025 | 11:55 AM IST
एमपीबीएसई एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 3.1 लाख से अधिक छात्र प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं।
प्रथम श्रेणी: 318743 छात्र
द्वितीय श्रेणी: 129472
तृतीय श्रेणी: 592
May 6, 2025 | 11:29 AM IST
एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025: एक नज़र
एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025
विवरण
एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 में कितने छात्र शामिल हुए
16,60,252
एमपी कक्षा 10 में छात्रों की संख्या
9,53,777 विद्यार्थी
एमपी कक्षा 12 में छात्रों की संख्या
7,06,475 विद्यार्थी
एमपी बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2025
76.22%
एमपी बोर्ड कक्षा 12 परिणाम 2025
74.48%
एमपी बोर्ड सुधार/पुनः परीक्षा 2025
17 जून से
एमपी बोर्ड कक्षा 10 की टॉपर का नाम और अंक
प्रज्ञा जायसवाल (500 में से 500 अंक)
एमपी बोर्ड कक्षा 12 की टॉपर का नाम और अंक
प्रियल द्विवेदी (500 में 492 अंक)
May 6, 2025 | 11:10 AM IST
लड़कियों ने मारी बाजी
इस साल चित्रकूट की प्रियल द्विवेदी ने 500 में से 492 अंक हासिल कर एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजों में टॉप किया है। एमपी बोर्ड टॉपर्स 2025 के अनुसार, सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 500 अंक हासिल करके एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजों में पहला स्थान हासिल किया है।
May 6, 2025 | 10:58 AM IST
एमपी बोर्ड के पास प्रतिशत में सुधार
कुल मिलाकर, इस साल कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए एमपी बोर्ड पास प्रतिशत में सुधार हुआ है। एमपी कक्षा 10 बोर्ड परिणाम 2025 में कुल 76.22% छात्र पास हुए - पिछले साल की तुलना में 10 अंकों की वृद्धि हुई है। उच्चतर माध्यमिक छात्रों ने भी इस साल 74.48% रिकॉर्ड करके बेहतर प्रदर्शन किया।
May 6, 2025 | 10:42 AM IST
पेपर लीक की कोई रिपोर्ट नहीं
इस साल राज्य बोर्ड परीक्षाओं में पेपर लीक की कोई रिपोर्ट नहीं आई और कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। इसके अलावा, इस साल धोखाधड़ी के मामलों की संख्या सैकड़ों से घटकर सिर्फ 40-45 रह गई।
May 6, 2025 | 10:38 AM IST
निजी स्कूलों की अपेक्षा सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन बेहतर
नतीजों के मुताबिक मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूलों ने निजी स्कूलों से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस साल दोनों कक्षाओं में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। हाईस्कूल में 212 में से 144 छात्राएं मेरिट में पास हुई हैं, जबकि 12वीं में 159 में से 90 ने टॉप मार्क्स हासिल किए हैं।
May 6, 2025 | 10:26 AM IST
एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं सुधार परीक्षा 17 जून से
बोर्ड परीक्षा पास न कर पाने वाले छात्र और जो अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं, वे 17 जून से होने वाली एमपी कक्षा 10वीं, 12वीं सुधार परीक्षा 2025 में शामिल हो सकेंगे।
May 6, 2025 | 10:26 AM IST
कैसे देखें एमपी बोर्ड रिजल्ट
एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट – mpbse.nic.in, mpresults.nic.in पर जाएं
एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं परिणाम 2025 का लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें
लॉगिन विंडो में परीक्षा रोल नंबर और आवेदन संख्या विवरण भरें
सबमिट बटन पर क्लिक करें
भविष्य के संदर्भ के लिए अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें
MP Board Class 12 Model Paper
Download MP Board Class 12 Model Paper to practice exam-style questions, understand the latest pattern, and prepare effectively for scoring high marks.
क्या एमपी बोर्ड रिजल्ट जारी हो गया है? (is mp board result out)
हांं, एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी हो गया है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए ताजा अपडेट है। मप्र बोर्ड रिजल्ट 6 मई को सुबह 10 बजे से पहले ही ऑफिशियल वेबसाइट पर लिंक एक्टिव कर जारी कर दिया गया। हालांकि आधिकारिक रूप से सीएम डॉ. मोहन यादव रिजल्ट जारी करेंगे। एमपी बोर्ड रिजल्ट (www.mpbse.nic.in 2025) जारी करने की सूचना दे चुका है।
May 6, 2025 | 09:26 AM IST
एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए वैकल्पिक वेबसाइटें
जो छात्र एमपी कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in. mpbse.nic.in. mpbse.mponline.gov.in पर अपने अंक देख सकेंगे।
विशेष रूप से, छात्र नीचे दी गई तालिका में दी गई अन्य वैकल्पिक वेबसाइटों पर भी अपने एमपी बोर्ड परिणाम 2025 की जांच कर सकते हैं।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मध्य प्रदेश द्वारा जारी किए जाने वाले एमपीबीएसई रिजल्ट कक्षा 12 (mpresults-nic-in 2025) 2025 को कई तरह से देखने की सुविधा प्रदान की जाती है। यहां एमपी बोर्ड 12 रिजल्ट 2025 (MP Board 12 result 2025 in Hindi) की जांच करने के बारे में सिलसिलेवार प्रक्रिया की जानकारी दी गई है:
एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 ऑनलाइन चेक करें
आधिकारिक 12वीं रिजल्ट 2025 एमपी बोर्ड वेबसाइट www.mpresults.nic.in 2025 12वीं पर जाएं।
एसएमएस से एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 (MP Board 12th Result 2025 via SMS in Hindi)
वैकल्पिक रूप से छात्र अपने 12वीं रिजल्ट को एसएमएस के माध्यम से चेक करने के विकल्प का भी चुनाव कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, उन्हें बोर्ड को निर्दिष्ट प्रारूप में मैसेज भेजना होगा।
इस प्रारूप में एसएमएस टाइप करें: MPBSE12<स्पेस>रोलनंबर
अब इसे 56263 पर भेजें
इसके बाद इसी नंबर पर mpbse.nic.in 12वीं रिजल्ट 2025 एसएमएस के तौर पर भेज दिया जाएगा
एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 मोबाइल ऐप के माध्यम से
मोबाइल ऐप के जरिए भी एमपी बोर्ड कक्षा 12 रिजल्ट 2025 की जांच की जा सकती है। एमपी बोर्ड १२थ रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए मोबाइल ऐप का उपयोग करने के चरणों की जानकारी नीचे दी गई है:
Google Play Store से MPBSE मोबाइल ऐप या MP मोबाइल ऐप डाउनलोड करें।
'अपना रिजल्ट जानें' टैब पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
कक्षा बारहवीं का रिजल्ट एमपी बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे। रिजल्ट सत्यापित करें, स्क्रीनशॉट लें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।
रोल नंबर से कक्षा 12 एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक करना
कुछ छात्र अपने एमपी 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 को रोल नंबर के अनुसार जांचने का तरीका खोज सकते हैं।
उन्हें पता होना चाहिए कि बोर्ड एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 रोल नंबर के अनुसार प्रदान नहीं किया जाता है।
ऐसे मामलों में, वे तृतीय-पक्ष की वेबसाइटों की मदद ले सकते हैं जो रोल नंबर-वार एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 12वीं प्रदान करती हैं। इन वेबसाइट्स पर छात्र केवल रोल नंबर के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
नाम से एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025
नाम-वार एमपीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदर्शित नहीं किया जाता। हालांकि, छात्रों के पास तीसरे पक्ष की वेबसाइटों पर अपना नाम खोजकर एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 की जांच करने का विकल्प भी है।
2025 में नाम-वार www mpresult nic की जांच करने के लिए नाम दर्ज करें और सबमिट करें।
छात्रों की सूची से जानकारी चुनें, और फिर रिजल्ट चेक करें बटन पर क्लिक करें।
2025 एमपी 12वीं कक्षा बोर्ड परीक्षा रिजल्ट स्क्रीन पर प्रस्तुत किए जाएंगे।
छात्र एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 प्रदान करने वाली तृतीय-पक्ष वेबसाइटों की मदद ले सकते हैं।
mpbse nic 2025 12वीं रिजल्ट
2025 12वीं में www mpbse nic
mpresults nic 2025 कक्षा 12
एमपीबीएसई रिजल्ट 2025 कक्षा 12वीं
एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं उत्तीर्णता मानदंड 2025
छात्रों को यह याद रखना होगा कि एमपी बोर्ड १२थ रिजल्ट 2025 में उत्तीर्ण होने के लिए एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 - पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया
अपने एमपी बोर्ड कक्षा 12 रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे। यह प्रक्रिया उन्हें किसी संभावित त्रुटियों या विसंगतियों से बचाव के लिए उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच की अनुमति देती है।
अपने एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 पुनर्मूल्यांकन के लिए अनुरोध करने से पहले, छात्रों को निम्नलिखित बातों पर विचार करना चाहिए:
छात्र जून 2025 में www.mpbse.nic.in 2025 12वीं रिजल्ट पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अपडेट के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।
पुनर्मूल्यांकन या पुनर्गणना के मामलों में, छात्रों को विषय-वार शुल्क का भुगतान करना होगा।
एक बार उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच और पुनर्मूल्यांकन हो जाने के बाद, संशोधित अंक अंतिम माने जाएंगे। किसी भी अन्य बदलाव पर विचार नहीं किया जाएगा।
एमपी बोर्ड 12वीं पूरक परीक्षा रिजल्ट 2025 (MP Board 12th Result 2025 for Supplementary in Hindi)
एमपी 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में अनुत्तीर्ण हुए हैं वे उम्मीद न खोएं। एमपी बोर्ड इन छात्रों को उन विषयों की परीक्षा दोबारा देने का अवसर प्रदान करता है जिनमें वे उत्तीर्ण नहीं हुए थे। नीचे, हमने एमपी बोर्ड 12वीं पूरक परीक्षा के बारे में जानकारी प्रदान की है।
पूरक परीक्षा के लिए आवेदक जून 2025 में आवेदन कर सकते हैं।
जुलाई 2025 में, बोर्ड एमपीबीएसई 12वीं पूरक परीक्षा 2025 जो छात्र एक विषय में अनुत्तीर्ण हो गए हैं, वे पूरक परीक्षा में उसका पेपर दे सकते हैं।
अपना एमपी बोर्ड रिजल्ट एनआईसी.इन 2025 12वीं (MP board result nic.in 2025 12th in Hindi) प्राप्त करने पर, छात्रों को अपने स्कूलों से मूल अंकसूची एकत्र करनी होगी। एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 प्राप्त करने के बाद, छात्रों को वह शैक्षणिक या कॅरियर पथ चुनना चाहिए जो उनके अगले हितों और आकांक्षाओं के अनुरूप हो। शिक्षा का चरण। यह दृढ़ता से अनुशंसा की जाती है कि छात्र अपने दीर्घकालिक लक्ष्यों पर विचार करते हुए एक सूचित और विचारशील निर्णय लें, क्योंकि यह विकल्प उनके भविष्य के प्रयासों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालेगा।
एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 : एमपी 12वीं के आंकड़े
एमपी बोर्ड कक्षा 12 रिजल्ट 2025 के साथ ही आंकड़े जारी किए जाते हैं। संदर्भ के लिए 12वीं कक्षा के एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 के लिए पिछले वर्ष के आंकड़ों की मदद ली जा सकती है। इनसे भाग लेने वाले छात्रों और सफल होने वाले छात्रों के साथ ही विभिन्न श्रेणियों के अंक के साथ सफल होने वाले छात्रों की संख्या पता चलती है।
कुल पंजीकृत: 729426
कुल उपस्थित: 727044
प्रथम श्रेणी: 279257
द्वितीय श्रेणी: 121507
तृतीय श्रेणी: 602
कुल पास: 401366
कुल पास प्रतिशत: 55.28%
एमपी बोर्ड 12वीं टॉपर्स 2025 (MPBSE Class 12th Toppers 2025)
एमपीबीएसई कक्षा 12 रिजल्ट 2025 के साथ, बोर्ड द्वारा एमपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की सूची की घोषणा की जाती है। छात्र संदर्भ के लिए पिछले वर्ष के टॉपर की सूची नीचे देख सकते हैं।
यहां स्ट्रीम के अनुसार एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं के शीर्ष स्कोरर का विवरण दिया गया है
रैंक
एमपी बोर्ड 12वीं टॉपर सूची
अंक
समूह
1
ईशिता दुबे
480
मानविकी
1
प्रगति मित्तल
494
विज्ञान- गणित
1
खुशबू शिवहरे, हर्षिता पांडे
480
वाणिज्य
1
कृपा, प्रांजलि यादव
479
कृषि
1
दिव्यता पटेल, लव्ली राजा परमार
492
विज्ञान
1
शिल्पी बघेल
453
फाइन आर्ट्स और गृह विज्ञान समूह
पिछले वर्ष के एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट के आंकड़े
वर्ष
कुल पास%
बालिका पास%
बालक पास%
कुल परीक्षार्थी
2024
64.49%
6,24,140
2023
55.28%
58.75%
52.00%
727044
2022
72.72
75.64
69.94
6,29,381
2021
100
100
100
6,60,682
2020
68.81
-
-
6,60,574
2019
72.37
76.31
68.94
7,50,000
2018
68
72.33
64.39
7,65,358
2017
70.11
69.47
70.07
7,13,262
2016
69.33
73.78
65.81
7,70,884
2015
65.94
69.42
63.3
7,24,592
2014
65.88
63.31
69.5
7,01,026
महत्वपूर्ण प्रश्न:
एमपी बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा 2025? (mp board 12th result 2025 kab aayega)
छात्र इंटरनेट पर सर्च कर रहें हैं कि एमपी बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट (barahvin ka result) कब आएगा। छात्रों की जानकारी के लिए बता दें एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 6 मई 2025 को जारी किया गया। mpbse परीक्षा कक्षा 12 परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक आयोजित की गई।
एमपी 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें?
छात्रों को एमपीबीएसई परीक्षा कक्षा 12 रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। छात्रों को यदि 12वीं का रिजल्ट देखना है 2025तो रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर की आवश्यकता होगी।
Q: एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2025 कब आएगा? (mp board 12th result 2025 kab aayega)
A:
मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 6 मई 2025 को जारी किया गया।
Q: क्या मैं सभी विषयों के अंकों के पुनर्योग के लिए आवेदन कर सकता हूं?
A:
हां, एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 (mpboard nic in result 2025) की घोषणा के बाद छात्र सभी विषयों के लिए पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे। पुनर्मूल्यांकन या पुनर्मूल्यांकन के मामले में उन्हें प्रति विषय एक विशेष राशि का भुगतान करना होगा।
Q: अगर मेरे एमपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट 2025 में गलत जानकारी है तो मैं क्या कर सकता हूं?
A:
छात्रों को सलाह दी जाती है कि ऐसी किसी भी समस्या के मामले में परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था से संपर्क करें।
Q: अगर मैं अपना बोर्ड रोल नंबर भूल गया तो मैं अपना एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कैसे देख सकता हूं?
A:
यदि छात्र अपना एमपी बोर्ड 12वीं रोल नंबर भूल गए हैं तो उन्हें अपने संबंधित स्कूल अधिकारियों से संपर्क करने की आवश्यकता होगी।
Q: क्या होगा यदि मैं एमपी बोर्ड 12वीं की पूरक परीक्षा में असफल हो जाता हूं?
A:
जो छात्र एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षा में पास नहीं हो पाएंगे, उन्हें अगले साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा देनी होगी। वे एनआईओएस कक्षा 12 वीं के लिए भी आवेदन कर सकते हैं और अपने स्नातक स्तर को साथ-साथ आगे बढ़ाकर अपना वर्ष बचा सकते हैं।
Q: एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट देखना है, कैसे देखें?
A:
एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और www.mpbse.nic.in 2025 पर जारी किया जाएगा। ऑनलाइन एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए बता गए चरणों का पालन करना होगा-
आधिकारिक 12वीं रिजल्ट 2025 एमपी बोर्ड वेबसाइट www.mpresults.nic.in 2025 12वीं पर जाएं।
एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 के विकल्प को चुनें।
खुलने वाली लॉगिन विंडो में एडमिट कार्ड के अनुसार, रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर दर्ज कर 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 (MP board 12th result 2025 in Hindi) आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
एसएमएस और स्मार्टफोन के जरिए भी एमपी बोर्ड रिजल्ट चेक किया जा सकता है। 12वीं रिजल्ट चेक करने के सभी तरीकों की जानकारी इस लेख में दी गई है।
Q: एमपी बोर्ड 12वीं पूरक रिजल्ट कब जारी किया जाएगा?
A:
एमपी बोर्ड 12वीं पूरक रिजल्ट अगस्त 2025 में जारी किए जाने की संभावना है।
Q: 12वीं की मार्कशीट एमपी बोर्ड कैसे डाउनलोड करें?
A:
12वीं की मार्कशीट एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि ऑनलाइन मार्कशीट प्रोविजनल होगी। छात्र बाद में अपने स्कूल प्राचार्य से फाइनल 12वीं की मार्कशीट एमपी बोर्ड प्राप्त कर सकते हैं।
To get access to the MP Board class 12th Mathematics model paper, you can visit the link I am attaching below. Also, you can practice and prepare from there.
The 12th Class Final Board Module Paper 2026 is designed to help students practice and understand the pattern of the final exam. You should focus on all core subjects, revise previous modules, and solve sample questions to strengthen your preparation. Regular practice will improve your time management and accuracy during the exam.
Key Points:
Revise all chapters and core topics thoroughly.
Solve previous module/sample questions for practice.
Focus on time management and writing clear, neat answers.