Careers360 Logo
एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल (Eklavya Model Residential School in hindi) - ईएमआरएस आवेदन, योग्यता, पैटर्न, परीक्षा

एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल (Eklavya Model Residential School in hindi) - ईएमआरएस आवेदन, योग्यता, पैटर्न, परीक्षा

Edited By Mithilesh Kumar | Updated on Apr 30, 2024 04:10 PM IST

एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल की तरफ से नए सत्र 2024-25 के लिए बच्चों के एडमिशन की प्रक्रिया शुरू है। अलग-अलग राज्यों में आवेदन की तिथि भिन्न है। एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। कक्षा 6 में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा।

देश के अलग-अलग राज्यों में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) अनुसूचित जनजाति (एसटी) के कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए एक सेंट्रल सेंटर स्कीम के रूप में चलाए जा रहे हैं। एकलव्य विद्यालय में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इत्यादि के बारे में जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें।

सीबीएसई से संबद्ध एकलव्य आवासीय स्कूलों में प्रदेश की अनुसूचित जनजाति वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए कक्षा 6 से 12 तक अंग्रेजी माध्यम से नि:शुल्क अध्ययन की सुविधा है। इन स्कूलों में प्रवेश के लिए एक चयन परीक्षा का आयोजन कर मेरिट लिस्ट तैयारी की जाती है, जिसके आधार पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है। ईएमआरएस योजना के तहत वर्ष 2013-14 में 167 विद्यालय स्वीकृत किए गए थे, जबकि वर्ष 2023-24 में 694 विद्यालय स्वीकृत किए गए हैं, जिनके निर्माण का काम चल रहा है।

छत्तीसगढ़ में एकलव्य स्कूल में आवेदन

कई राज्यों में आवेदन की तिथि समाप्त हो गई है वहीं छत्तीसगढ़ में एकलव्य स्कूल में प्रवेश के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.eklavya.cg.nic.in पर आवेदन 18 मार्च से आरंभ हुआ। आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल तक थी।

विषय

विवरण

परीक्षा का नाम

एकलव्य मॉडल रेसिडेंसियल स्कूल सेलेक्शन टेस्ट (ईएमआरएसएसटी)

आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट

www.eklavya.cg.nic.in

आवेदन आरंभ की तिथि

18 मार्च 2024

आवेदन की अंतिम तिथि

18 अप्रैल 2024

ऑनलाइन भरे गए आवेदन में त्रुटि सुधार की तिथि

19 से 26 अप्रैल

एडमिट कार्ड

परीक्षा से 10 दिन पहले ऑनलाइन जारी होगा

प्रवेश परीक्षा की तिथि

18 मई 2024 (सुबह 10 से 12 बजे तक)


एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल में एडमिशन के बारे में जानने के लिए वीडियो देखें :


एकलव्य स्कूल में प्रवेश के लिए योग्यता (Eligibility for admission in Eklavya School in hindi)

  • प्रवेश के समय बच्चे को कक्षा 5वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

  • विद्यार्थी को किसी अन्य स्कूल से निष्काषित नहीं किया गया हो।

  • संबंधित राज्य में अधिसूचित अनुसूचित जनजाति वर्ग का होना चाहिए।

  • संबंधित राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।

  • एकलव्य स्कूल में प्रवेश के लिए बच्चों की न्यूनतम आयु सीमा 10 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 13 वर्ष तक रखी गई है।

  • बच्चों की आयु सीमा की गणना 31 मार्च या 1 अप्रैल 2024 को आधार मानकर की जाती है।

  • जो बच्चे आरक्षित वर्गों के अंतर्गत आते हैं तो उनकी आयु सीमा में विशेष छूट दी जाती है। दिव्यांग बच्चों को भी 2 वर्ष की छूट दी जाती है।

  • कक्षा 6 में 30 विद्यार्थियों का एडमिशन होता है।

एकलव्य स्कूल के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के चरण (Steps to Apply Online for Eklavya School in hindi)

  • छत्तीसगढ़ में आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक eklavya.cg.nic.in/Student-Admission-Form पर जाएं।

  • मांगी गई जानकारी स्टूटेंड का नाम, माता-पिता का नाम, ब्लड ग्रुप, मोबाइल नंबर, अध्ययन का माध्यम, श्रेणी, जाति, पता आदि भरें। इसकी फाइल साइज 20 केबी से अधिक नहीं होनी चाहिए।

  • फॉर्म को सबमिट करें।

  • विद्यार्थी का जेपीजी या जेपीईजी फोटो और हस्ताक्षर, माता-पिता, अभिभावक का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान अपलोड करें।

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने, विद्यार्थी के पात्रता संबंधी जानकारी या परीक्षा संबंधित जानकारी के लिए उस जिले में संचालित एकलव्य आदर्श स्कूल में स्थापित हेल्पडेस्क के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

एकलव्य स्कूल प्रवेश 2024-25 आवेदन शुल्क (Eklavya School Admission 2024-25 Application Fees in hindi)

एकलव्य विद्यालय एडमिशन 2024 के आवेदन छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में नि:शुल्क है तो तेलंगाना जैसे राज्य में 100 रुपए शुल्क देय है।

ये भी पढ़ें :

एकलव्य स्कूल कक्षा 6 के लिए प्रवेश परीक्षा का प्रारूप (Eklavya School Entrance Exam Format for Class 6 in hindi)

प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी। दिव्यांग छात्रों के लिए 30 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा। कुल 2 घंटे की अवधि में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। ये प्रश्न तीन खंडों में विभाजित होंगे। प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे। प्रश्न पत्र का स्तर एनसीईआरटी, सीबीएसई द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार कक्षा 5वीं के स्तर का होगा।

परीक्षा के विषय इस प्रकार होंगे:

परीक्षा का प्रकार

प्रश्नों की संख्या

अंक

मानसिक क्षमता विकास

50

50

अंकगणित परीक्षा

25

25

भाषा (हिंदी, अंग्रेजी एवं क्षेत्रीय भाषा)

25

25

कुल

100

100

एकलव्य स्कूल प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड (Eklavya School Entrance Exam Admit Card in hindi)

निर्धारित तिथि तक रजिस्ट्रेशन करने वाले पात्र आवेदकों को चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट पर एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 10 दिन पूर्व जारी किया जाएगा। इसे परीक्षा से पहले तक डाउनलोड किया जा सकेगा।

परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थी को अपने साथ आधार कार्ड या स्कूल द्वारा जारी फोटोयुक्त परिचय पत्र या शासकीय विभाग द्वारा जारी फोटो आईडी का परिचय पत्र लाना होगा।

परीक्षा केंद्र पर ले जाने वाले दस्तावेज

  • एडमिट कार्ड

  • नीला या काला बॉल पाइंट पेन

  • अटेंडेंस शीट पर चिपकाए जाने के लिए एक फोटोग्राफ

ये भी पढ़ें :

एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल प्रवेश परीक्षा आंसर शीट (Eklavya Model Residential School Entrance Exam Answer Sheet in hindi)

विद्यार्थी को उत्तर देने के लिए ओएमआर शीट दिया जाएगा। शीट पर अपना विवरण दर्ज करना होग।

1713162144238

  • शीट पर उचित स्थान पर उत्तर अंकित करना होगा।

  • ओएमआर शीट पर लिखने के लिए केवल नीले या काले बॉल प्वाइंट पेन का प्रयोग करना होगा। पेन विद्यार्थी को लाना होगा। पेंसिल का प्रयोग वर्जित है।

  • प्रत्येक प्रश्न के चार संभावित उत्तर होंगे। उम्मीदवार को सही उत्तर वाले गोले को पूर्ण रूप से भरना होगा।

1713162143932

  • ओएमआर में आंसर अंकित करने के बाद सुधार की अनुमति नहीं होगी। एक से अधिक गोले को अंकित करने पर या गोला आधा भरने पर उत्तर मान्य नहीं होगा।

परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्न पत्र (Model Question Paper for Entrance Exam in hindi)

1713162144013

ईएमआरएसएसटी प्रवेश परीक्षा परिणाम (EMRSST Entrance Exam Result in hindi)

सभी परीक्षा परिणाम केंद्र, राज्य, जिला और स्कूलों की वेबसाइट पर प्रदर्शित किए जाएंगे। मेरिट सूची के अनुसार एडमिशन लिया जाएगा। प्रवेश के समय काउंसिलिंग सत्र आयोजित किया जाएगा।

एकलव्य स्कूल में एडमिशन में आरक्षण

एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूलों में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों के लिए आरक्षण इस प्रकार है :

क्रम सं.

राज्य के लिए आरक्षण श्रेणी

आरक्षण प्रतिशत में

प्रति कक्षा 60 सीटों की संख्या से (प्रति सेक्शन 30 सीट)

1

अनुसूचित जनजाति वर्ग

80

48

2

विशेष पिछड़ी जनजातिय समुदाय

5

3

3

डिनोटीफायड ट्राइब, नोमाडिक ट्राइब, सेमी नोमाडिक ट्राइब (इस वर्ग के विद्यार्थी नहीं मिलने पर विशेष पिछड़ी जनजातिय समुदाय, उसके बाद अनुसूचित जनजाति समुदाय को प्राथमिकता दी जाएगी)

5

3

4

वे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता को वामपंथी उग्रवाद, विद्रोह, कोविड में खाे दिया है

विधवाओं के बच्चे

दिव्यांग माता-पिता के बच्चे

अन्य जैसे भूमि दान, अनाथ वर्ग के बच्चे आदि

10

6


योग

100

60

5 प्रतिशत यानी 60 में से 3 सीटें दिव्यांग बच्चों के लिए आरक्षित हैं।

एकलव्य स्कूल एडमिशन के समय आवश्यक दस्तावेज (Eklavya School Admission Required Documents in hindi)

  • नियमित अध्ययनरत नहीं होने पर स्व-नियमित घोषणा पत्र

  • कक्षा 5वीं उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र

  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र

  • आधार कार्ड और फोटो

  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र

  • आरक्षण के लिए स्थायी जाति प्रमाण पत्र

  • मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

  • शाला छोड़ने का प्रमाण पत्र

  • मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी विद्यार्थी का चिकित्सा प्रमाण पत्र

  • जिस कटेगरी में आवेदन किया है, उसका प्रमाण पत्र

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय cg list के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 74 स्कूलों में कुल 4440 सीटों पर एडमिशन होगा जिसमें बालकों के लिए 2100 और बालिकाओं के लिए 2340 सीट स्वीकृत है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय mp list के अनुसार, मप्र में 70 स्कूल स्वीकृत हैं, जिसमें 63 स्कूल कार्यरत हैं।

एकलव्य आवासीय स्कूल में मिलने वाली सुविधाएं (Facilities available in Eklavya Residential School in hindi)

एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को नि:शुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। इसमें निम्नलिखित सुविधाएं दी जाती है -

  • नि:शुल्क मेस सुविधा

  • पोषण आहार

  • शाला गणवेश (टी शर्ट, शार्टस एवं ब्लेजर, पीटी शूज, जूता, मोजा, टाई, बेल्ट, ट्रैक शूट)

  • स्कूल बैग

  • डेली यूज आइटम (बनियान, टॉवेल, टूथब्रश, पेस्ट, नारियल तेल, साबुन)

  • स्वच्छता प्रसाधन

  • पाठ्य पुस्तक, कॉपी, लेखन सामग्री

  • यात्रा व्यय (घर से स्कूल आने-जाने के लिए)

  • विभिन्न गतिविधियों में विद्यार्थियों के बाहर जाने पर दैनिक भत्ता व यात्रा व्यय

  • चिकित्सा व्यय

अलग-अलग राज्यों में ईएमआरएस में एडमिशन के लिए संबंधित वेबसाइट

मध्यप्रदेश : tribal.mp.gov.in/CMS

छत्तीसगढ़ : eklavya.cg.nic.in/

हिमाचलप्रदेश : hpbose.org/OnlineServices/CET/Eklavya/Instructions.aspx

तेलंगाना : tsemrs.telangana.gov.in

उत्तराखंड : ubse.uk.gov.in/pages/display/90-departmental-exam--utet

विभिन्न राज्यों में एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल (Eklavya Model Residential Schools in various states in hindi)

जनजातीय कार्य मंत्रालय जनजातीय बच्चों को उनके ही परिवेश में लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए एकलव्य मॉडल रेजिडेंसियल स्कूल (ईएमआरएस) की केंद्रीय क्षेत्र योजना भी लागू कर रहा है। सरकार ने नवोदय विद्यालयों के समकक्ष 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जनजाति (एसटी) की जनसंख्या और कम से कम 20,000 आदिवासी व्यक्तियों (जनगणना 2011 के अनुसार) वाले प्रत्येक विकास खंड (ब्लॉक) में ईएमआरएस स्थापित करने का निर्णय लिया है। एकलव्य मॉडल रेजिडेंसियल स्कूल टीचर सैलरी टीजीटी 44,900 रु. से 1,42,400 रु. तक है।

इसके अनुसार, मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश सहित देश भर में लगभग 3.5 लाख एसटी छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए 740 ईएमआरएस स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। वर्तमान में, 694 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 401 देश भर में इस समय कार्यात्मक बताए गए हैं।

भारत में ईएमआरएस का राज्यवार विवरण

क्र.सं.

राज्य/संघ राज्य क्षेत्र

स्वीकृत ईएमआरएस

कार्यात्मक ईएमआरएस

1

आंध्र प्रदेश

28

28

2

अरुणाचल प्रदेश

10

3

3

असम

14

1

4

बिहार

3

0

5

छत्तीसगढ़

74

73

6

दादरा नगर हवेली और दमन और दीव

1

1

7

गुजरात

43

34

8

हिमाचल प्रदेश

4

4

9

जम्मू एवं कश्मीर

6

6

10

झारखंड

89

7

11

कर्नाटक

12

12

12

केरल

4

4

13

लद्दाख

3

0

14

मध्य प्रदेश

70

63

15

महाराष्ट्र

37

37

16

मणिपुर

21

3

17

मेघालय

27

0

18

मिजोरम

17

6

19

नगालैंड

22

3

20

ओडिशा

106

32

21

राजस्थान

31

30

22

सिक्किम

4

4

23

तमिलनाडु

8

8

24

तेलंगाना

23

23

25

त्रिपुरा

21

6

26

उत्तर प्रदेश

4

2

27

उत्तराखंड

4

4

28

पश्चिम बंगाल

8

7


कुल योग

694

401

ये भी पढ़ें :

Frequently Asked Question (FAQs)

1. भारत में कितने एकलव्य मॉडल स्कूल हैं?

वर्तमान में, देशभर में कुल 694 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय हैं।

2. एकलव्य स्कूल योजना क्या है?

केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय के तहत स्थापित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (EMRS) एक केंद्र सरकार की योजना है. जो 1998-99 में आदिवासी बच्चों को उनके ही वातावरण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी। इस योजना के तहत नवोदय विद्यालय की तरह कक्षा 6 से 12 तक एक मॉडल आवासीय विद्यालय स्थापित किया जा रहा है।

3. एकलव्य मॉडल स्कूल कैसे होते हैं?

एकलव्य स्कूल अनुसूचित जनजाति के परिवारों के बच्चों के लिए आरक्षित होते हैं। इन स्कूलों में छात्रों को आवास, भोजन और पाठ्य पुस्तकें मुफ्त में उपलब्ध कराई जाती हैं। साथ ही साथ इन स्कूलों में छात्रों के लिए खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों और कैरियर मार्गदर्शन के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।

4. मध्यप्रदेश में एकलव्य स्कूल में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन तिथि क्या थी?

जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित मध्य प्रदेश के विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं की 8447 सीटों की प्रवेश परीक्षा के लिए 8 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किए गए थे। 11 फरवरी 2024 को सुबह 10 बजे परीक्षा के लिए 29 जनवरी से प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकते थे। भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के अधीन प्रदेश में संचालित 63 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में 6वीं कक्षा में 1795 बालकों एवं 1820 बालिकाओं सहित कुल 3615 सीटें हैं। वहीं, प्रदेश के 81 कन्या शिक्षा परिसरों में कुल 4552 बालिकाओं और 8 आदर्श आवासीय विद्यालयों में कुल 280 सीटें उपलब्ध हैं। मेरिट सूची में चयनित होने एवं न्यूनतम योग्यता पाने वाले विद्यार्थी अपने विकल्प के अनुसार विद्यालयों में रिक्त सीट के विरुद्ध प्रवेश के लिये पात्र होते हैं। विभागीय वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in/MPTAAS पर ऑनलाइन आवेदन किया जाता है।

5. क्या एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल के प्रवेश परीक्षा केंद्र में बदलाव का आवेदन दे सकेंगे?

नहीं, परीक्षा केंद्र में परिवर्तन के लिए किसी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Articles

Get answers from students and experts
Back to top