Careers360 Logo
एमपीएसओएस टाइम टेबल 2024 (MPSOS Time Table 2024) जारी : रुक जाना नहीं परीक्षा तिथि कक्षा 10, 12

एमपीएसओएस टाइम टेबल 2024 (MPSOS Time Table 2024) जारी : रुक जाना नहीं परीक्षा तिथि कक्षा 10, 12

Edited By Mithilesh Kumar | Updated on May 18, 2024 10:41 AM IST
Switch toEnglishEnglish Icon HindiHindi Icon

मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल (एमपीएसओएस) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए एमपीएसओएस टाइम टेबल 2024 जारी कर दिया है। एमपीएसओएस 10वीं आरजेएन थ्योरी परीक्षा 21 से 31 मई 2024 तक आयोजित की जाएगी, जबकि एमपीएसओएस 12वीं आरजेएन परीक्षा 20 मई से 7 जून 2024 तक आयोजित की जाएंगी। एमपीएसओएस रुक जाना नहीं योजना परीक्षा समय सारणी 2024 और एमपीएसओएस ओपन स्कूल जून सत्र समय सारणी 2024 2 मई 2024 को जारी की गई थी। एमपीएसओएस 10वीं आरजेएन के लिए एडमिट कार्ड 17 मई को जारी कर दिया गया। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.mpsos.nic.in/ के माध्यम से अपने रौल नंबर के सहारे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एमपीएसओएस 10वीं, 12वीं टाइम टेबल जारी: यहां से डाउनलोड करें

एमपीएसओएस टाइम टेबल 2024 (MPSOS Time Table 2024) जारी : रुक जाना नहीं परीक्षा तिथि कक्षा 10, 12
एमपीएसओएस टाइम टेबल 2024 (MPSOS Time Table 2024) जारी : रुक जाना नहीं परीक्षा तिथि कक्षा 10, 12

एमपीएसओएस साल में दो बार परीक्षा आयोजित करता है। एमपीएसओएस जून सत्र के बाद एमपीएसओएस दिसंबर सत्र परीक्षा समय सारणी 2024 नवंबर 2024 में जारी की जाएगी। एमपीएसओएस परीक्षा समय सारणी 2024 आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in के माध्यम से प्रकाशित की जाती है। कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए संभावित एमपीएसओएस टाइम टेबल, पीडीएफ डाउनलोड करने के चरण और अन्य महत्वपूर्ण तथ्य जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें।

एमपीएसओएस रुक जाना नहीं परीक्षा तिथि 2024 दिसंबर परीक्षा (MPSOS Ruk Jana Nahi Exam Date 2024 December Exams)

एमपीएसओएस रुक जाना नहीं परीक्षा का शेड्यूल जानने के लिए छात्र नीचे दी गई तालिका देख सकते हैं। रुक जाना नहीं टाइम टेबल 10वीं और 12वीं नीचे देखें:

MPSOS%2010-12

रुक जाना नहीं योजना जून सत्र के लिए 25 अप्रैल से आवेदन शुरू हुए थे। अंतिम तिथि 5 मई थी।

MP

रुक जाना नहीं कक्षा 10 टाइम टेबल 2024 (Ruk Jana Nahi Class 10 Time Table 2024) - जून सत्र

रुक जाना नहीं परीक्षा तिथियां

विषय

21 मई 2024

हिंदी

22 मई 2024

अंग्रेज़ी

24 मई 2024

विज्ञान

25 मई 2024

गणित

27 मई 2024

सामाजिक विज्ञान

28 मई 2024

संस्कृत

29 मई 2024

उर्दू

30 मई 2024

एनएसक्यूएफ विषय - आई.टी. और आईटीईएस, निजी सुरक्षा, सौंदर्य और कल्याण, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर, खुदरा, परिधान निर्मित यूपीएस और होम फर्निशिंग, कृषि, नलसाजी

31 मई 2024

मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी, पेंटिंग, तबला वादन(163), तबला (164), कंप्यूटर

रुक जाना नहीं कक्षा 12 टाइम टेबल 2024 (Ruk Jana Nahi Class 12 Time Table 2024) - जून सत्र (June Session))

रुक जाना नहींपरीक्षा तिथियां

विषय

20 मई 2024

भौतिकी, अर्थशास्त्र, पशुपालन दुग्ध व्यापार, मुर्गी पालन एवं मत्स्य पालन, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास

21 मई 2024

समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि, ड्राइंग और डिजाइनिंग, गृह विज्ञान (168), बुक कीपिंग और अकाउंटेंसी

22 मई 2024

रसायन विज्ञान, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि के लिए उपयोगी विज्ञान और गणित के तत्व, गृह प्रबंधन पोषण और वस्त्र

24 मई 2024

गणित, राजनीति विज्ञान

25 मई 2024

जीवविज्ञान

27 मई 2024

हिंदी

28 मई 2024

अंग्रेज़ी

29 मई 2024

भूगोल, फसल उत्पादन और बागवानी, शरीर रचना विज्ञान और स्वास्थ्य, स्टिल लाइफ एंड डिज़ाइन

30 मई 2024

इंफोरमेटिक प्रेक्टिस

31 मई 2024

उर्दू

1 जून 2024

संस्कृत

6 जून 2024

एनएसक्यूएफ विषय

7 जून 2024

जैव प्रौद्योगिकी, गायन वादन (163), तबला(164)

यह भी पढ़ें:

PACE IIT & Medical, Financial District, Hyd

Enrol in PACE IIT & Medical, Financial District, Hyd for JEE/NEET preparation

ALLEN NEET Coaching

Ace your NEET preparation with ALLEN Online Programs

एमपीएसओएस टाइम टेबल 2024 पीडीएफ डाउनलोड लिंक - जून परीक्षा (MPSOS Time Table 2024 PDF Download Links - June Exams)

दिसंबर सत्र के लिए एमपीएसओएस रुक जाना नहीं टाइम टेबल 2024 (MPSOS Ruk Jana Nahi Time Table 2024 for December Session)

नीचे दी गई तालिकाओं में दिसंबर 2024 सत्र के लिए एमपीएसओएस 2024 समय सारणी देखें। दिसंबर 2024 परीक्षाओं के लिए एमपीएसओएस टाइम टेबल नवंबर 2024 में जारी होने की उम्मीद है। इस बीच, छात्र 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए एमपीएसओएस दिसंबर परीक्षा 2024 का संभावित शेड्यूल नीचे देख सकते हैं:

रुक जाना नहीं कक्षा 10 टाइम टेबल 2024 (दिसंबर सत्र) (Ruk Jana Nahi Class 10 Time Table 2024 (December Session))

तिथि (संभावित)

विषय का नाम (सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक)

दिसंबर 2024

हिंदी

दिसंबर 2024

अंग्रेज़ी

दिसंबर 2024

विज्ञान

दिसंबर 2024

गणित

दिसंबर 2024

सामाजिक विज्ञान

दिसंबर 2024

संस्कृत

दिसंबर 2024

उर्दू

दिसंबर 2024

एनएसक्यूएफ विषय

दिसंबर 2024

मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी,

पेंटिंग (मूक-बधिर विद्यार्थियों के लिए)

संगीत (नेत्रहीन विद्यार्थियों के लिए)

रुक जाना नहीं कक्षा 12 टाइम टेबल 2024 (दिसंबर सत्र) (Ruk Jana Nahi Class 12 Time Table 2024 (December Session))

तिथि (संभावित)

विषय

दिसंबर 2024

भौतिकी, अर्थशास्त्र, पशुपालन, दुग्ध व्यापार, मुर्गी पालन एवं मत्स्य पालन, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास

दिसंबर 2024

समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि (मानविकी समूह), गृह विज्ञान, ड्राइंग और डिजाइनिंग, बुक कीपिंग तथा अकाउंटेंसी

दिसंबर 2024

रसायन विज्ञान, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि के लिए उपयोगी विज्ञान और गणित के तत्व, ड्राइंग और पेंटिंग, गृह प्रबंधन पोषण और कपड़ा।

दिसंबर 2024

गणित, राजनीति विज्ञान

दिसंबर 2024

जीव विज्ञान

दिसंबर 2024

हिंदी

दिसंबर 2024

अंग्रेज़ी

दिसंबर 2024

भूगोल, फसल उत्पादन और बागवानी, शरीर रचना विज्ञान और स्वास्थ्य, स्टील लाइफ और डिजाइन

दिसंबर 2024

इनफॉरमेटिक प्रैक्टिस

दिसंबर 2024

उर्दू

दिसंबर 2024

संस्कृत

दिसंबर 2024

एनएसक्यूएफ

दिसंबर 2024

जैव प्रौद्योगिकी, भारतीय संगीत

यह भी पढ़ें:

TOEFL ® Registrations 2024

Save 10% on your TOEFL exam with ApplyShop gift cards!

PTE Exam 2024 Registrations

Register now for PTE & Save 5% on English Proficiency Tests with ApplyShop Gift Cards

एमपीएसओएस टाइम टेबल 2024 कैसे डाउनलोड करें? (How to Download MPSOS Time Table 2024?)

एमपीएसओएस परीक्षा समय सारणी 2024 पीडीएफ को छात्र ऑनलाइन मोड में डाउनलोड कर सकते हैं। मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल टाइम टेबल 2024 डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का उल्लेख किया जा सकता है।

  • वेबसाइट mpsos.nic.in टाइमटेबल 2024 खोलें।

  • होमपेज पर, 'टाइम टेबल' विकल्प पर क्लिक करें जैसा कि नीचे नमूना छवि में दिखाया गया है:

1708680564027

  • अब स्क्रीन पर प्रदर्शित संबंधित एमपीएसओएस टाइम टेबल पीडीएफ 2024 लिंक पर क्लिक करें।

  • एमपीएसओएस 2024 टाइम टेबल पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी।

  • अपने डिवाइस पर एमपीएसओएस 2024 परीक्षा समय सारणी डाउनलोड करें।

एमपीएसओएस परीक्षा समय सारणी 2024 - परीक्षा दिवस दिशानिर्देश (MPSOS Exam Time Table 2024 - Exam Day Guidelines)

  • छात्रों को प्रत्येक परीक्षा के दिन एमपीएसओएस एडमिट कार्ड 2024 अपने साथ रखना होगा अन्यथा परीक्षा हॉल के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • छात्रों को परीक्षा केंद्र में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण/गैजेट नहीं ले जाना चाहिए, क्योंकि उन्हें परीक्षा हॉल के अंदर ले जाना प्रतिबंधित है।

  • छात्रों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।

  • परीक्षा लिखने के लिए आवश्यक स्टेशनरी वस्तुएं छात्र को अपने साथ लानी चाहिए ताकि परीक्षा के दौरान कोई असुविधा न हो।

इसके अलावा, संबंधित एमपी बोर्ड के लिंक भी देखें:

Frequently Asked Question (FAQs)

1. एमपीएसओएस कक्षा 10 परीक्षा 2024 की तारीखें क्या हैं?

एमपीएसओएस कक्षा 10 परीक्षा जून सत्र परीक्षा 21 मई से 31 मई 2024 तक आयोजित की जाएगी।

2. मैं एमपीएसओएस रुक जाना नहीं समय सारिणी 2024 कहां से डाउनलोड कर सकता हूं?

एमपीएसओएस रुक जाना नहीं परीक्षा टाइम टेबल पीडीएफ आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in से ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है।

3. बोर्ड एमपीएसओएस 2024 दिसंबर समय सारिणी कब जारी करेगा?

कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए एमपीएसओएस दिसंबर टाइम टेबल 2024 नवंबर 2024 में जारी किया जाएगा।

4. रुक जाना नहीं में कितने प्रयास हैं?

रुक जाना नहीं परीक्षा में छात्रों को परीक्षा पास करने के लिए लगातार नौ प्रयास मिलेंगे।

Articles

Explore Top Universities Across Globe

University of Essex, Colchester
 Wivenhoe Park Colchester CO4 3SQ
University College London, London
 Gower Street, London, WC1E 6BT
The University of Edinburgh, Edinburgh
 Old College, South Bridge, Edinburgh, Post Code EH8 9YL
University of Bristol, Bristol
 Beacon House, Queens Road, Bristol, BS8 1QU
University of Nottingham, Nottingham
 University Park, Nottingham NG7 2RD
Lancaster University, Lancaster
 Bailrigg, Lancaster LA1 4YW
Get answers from students and experts
Back to top