एमपीएसओएस टाइम टेबल 2025 जून सत्र जारी (MPSOS Time Table 2025): रुक जाना नहीं परीक्षा तिथि कक्षा 10, 12 देखें
  • लेख
  • एमपीएसओएस टाइम टेबल 2025 जून सत्र जारी (MPSOS Time Table 2025): रुक जाना नहीं परीक्षा तिथि कक्षा 10, 12 देखें

एमपीएसओएस टाइम टेबल 2025 जून सत्र जारी (MPSOS Time Table 2025): रुक जाना नहीं परीक्षा तिथि कक्षा 10, 12 देखें

Switch toEnglish IconHindi Icon
Mithilesh KumarUpdated on 30 May 2025, 11:42 AM IST
Switch toEnglish IconHindi Icon

एमपीएसओएस टाइम टेबल 2025 (MPSOS Time Table 2025 in Hindi) : मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (MPSOS) ने रुक जाना नहीं योजना जून सत्र के लिए रुक जाना नहीं परीक्षा टाइम टेबल 10 अप्रैल 2025 को एमपीएसओएस टाइम टेबल 2025 जारी किया गया था। एमपीएसओएस परीक्षा कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध है। इसमें एमपीएसओएस ओपन स्कूल के तहत कक्षा 10 और 12 के लिए परीक्षा तिथियां, साथ ही रुक जाना नहीं (RJN) और आ लौट चले (ALC) योजनाएँ शामिल हैं। एमपीएसओएस जून 2025 टाइम टेबल के अनुसार, एमपीएसओएस कक्षा 10 ओपन बोर्ड परीक्षाएं 2 जून से 14 जून 2025 तक आयोजित की जाएंगी, जबकि कक्षा 12 ओपन स्कूल परीक्षाएं 2 जून से 20 जून 2025 तक निर्धारित हैं। आरजेएन और एएलसी योजनाओं के लिए, कक्षा 10 की परीक्षाएं 2 जून से 12 जून 2025 तक आयोजित की जाएंगी और कक्षा 12 की परीक्षाएं 2 जून से 17 जून 2025 तक होंगी। एमपीएसओएस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।
डाउनलोड करें - एमपीएसओएस जून 2025 सत्र टाइम टेबल पीडीएफ

This Story also Contains

  1. एमपीएसओएस रुक जाना नहीं परीक्षा तिथि 2025 जून परीक्षा (MPSOS Ruk Jana Nahi Exam Date 2025 June Exams)
  2. एमपीएसओएस रूक जाना नहीं योजना और आ अब लौट चलें योजना हायर सेकेंडरी 12वीं प्रमाण पत्र परीक्षा जून 2025 समय सारणी
  3. एमपीएसओएस 10वीं टाइम टेबल- ओपन स्कूल के लिए
  4. एमपीएसओएस टाइम टेबल 2025 कैसे डाउनलोड करें? (How to Download MPSOS Time Table 2025?)
एमपीएसओएस टाइम टेबल 2025 जून सत्र जारी (MPSOS Time Table 2025): रुक जाना नहीं परीक्षा तिथि कक्षा 10, 12 देखें
एमपीएसओएस टाइम टेबल 2025

1746772401269

एमपीएसओएस के लिए दिसंबर सत्र की परीक्षाएं दिसंबर 2025 में आयोजित की जाएंगी। एमपीएसओएस दिसंबर सत्र की परीक्षाओं का टाइम टेबल नवंबर 2025 में जारी किया जाएगा। एमपीएसओएस साल में दो बार परीक्षा आयोजित करता है। पिछले साल, एमपीएसओएस जून सत्र की टाइम टेबल 2 मई 2024 को जारी की गई थी। जून सत्र के लिए एमपीएसओएस 10वीं आरजेएन थ्योरी परीक्षाएं 21 से 31 मई 2024 तक आयोजित की गई थीं, जबकि एमपीएसओएस 12वीं आरजेएन थ्योरी परीक्षाएं 20 मई से 7 जून 2024 तक आयोजित की गई थीं। दिसंबर सत्र के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए एमपीएसओएस टाइम टेबल, पीडीएफ डाउनलोड करने के चरण और अधिक जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें।

एमपीएसओएस रुक जाना नहीं परीक्षा का शेड्यूल जानने के लिए छात्र नीचे दी गई तालिका देख सकते हैं। रुक जाना नहीं टाइम टेबल 10वीं और 12वीं नीचे देखें:

रुक जाना नहीं कक्षा 10 टाइम टेबल 2025 (Ruk Jana Nahi Class 10 Time Table 2025) - जून सत्र

रुक जाना नहीं परीक्षा तिथियां

विषय (दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक)

2 जून 2025

अंग्रेजी

3 जून 2025

गणित

4 जून 2025

विज्ञान

5 जून 2025

हिंदी

6 जून 2025

सामाजिक विज्ञान

9 जून 2025

संस्कृत

10 जून 2025

उर्दू

11 जून 2025

एनएसक्यूएफ विषय - आई.टी. और आईटीईएस, निजी सुरक्षा, सौंदर्य और कल्याण, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर, खुदरा, परिधान निर्मित यूपीएस और होम फर्निशिंग, कृषि, नलसाजी

12 जून 2025

मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी, पेंटिंग, तबला वादन(163), तबला (164), कंप्यूटर

एमपीएसओएस रुक जाना नहीं परीक्षा तिथि 2025 जून परीक्षा (MPSOS Ruk Jana Nahi Exam Date 2025 June Exams)

रूक जाना नहीं योजना और आ अब लौट चलें योजना हाईस्कूल 10वीं प्रमाण पत्र परीक्षा जून 2025 समय सारणी

एमपीएसओएस रुक जाना नहीं परीक्षा तिथि 2025 जून परीक्षा

रुक जाना नहीं कक्षा 12 टाइम टेबल 2024 (Ruk Jana Nahi Class 12 Time Table 2024) - जून सत्र

रुक जाना नहीं 12वीं परीक्षा तिथियां

विषय

2 जून 2025

अंग्रेज़ी

3 जून 2025

भूगोल, फसल उत्पादन और बागवानी, शरीर रचना विज्ञान और स्वास्थ्य, स्टिल लाइफ एंड डिज़ाइन

4 जून 2025

भौतिकी, अर्थशास्त्र, पशुपालन दुग्ध व्यापार, मुर्गी पालन एवं मत्स्य पालन, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास

5 जून 2025

गणित, राजनीति विज्ञान

6 जून 2025

हिंदी

9 जून 2025

रसायन विज्ञान, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि के लिए उपयोगी विज्ञान और गणित के तत्व, ड्रइंग एंड पेंटिंग, गृह प्रबंधन पोषण और वस्त्रविज्ञान

10 जून 2025

समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि, ड्राइंग और डिजाइनिंग, गृह विज्ञान (168), बुक कीपिंग और अकाउंटेंसी

11 जून 2025

जीवविज्ञान

12 जून 2025

इंफोरमेटिक प्रेक्टिस

13 जून 2025

उर्दू, मराठी

14 जून 2025

संस्कृत

16 जून 2025


एनएसक्यूएफ विषय - व्यूटी एंड वेलनेस, रिटेल, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, प्लंबरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, फिजिकल एजुकेशन


17 जून 2025

जैव प्रौद्योगिकी, गायन वादन, तबला पखावज


एमपीएसओएस रूक जाना नहीं योजना और आ अब लौट चलें योजना हायर सेकेंडरी 12वीं प्रमाण पत्र परीक्षा जून 2025 समय सारणी

एमपीएसओएस रूक जाना नहीं योजना और आ अब लौट चलें योजना

एमपीएसओएस 10वीं टाइम टेबल- ओपन स्कूल के लिए

दिसंबर 2025 परीक्षाओं के लिए एमपीएसओएस टाइम टेबल जारी हुई। नीचे दी गई तालिकाओं में जून 2025 सत्र के लिए एमपीएसओएस 2025 समय सारणी देखें।

एमपीएसओएस कक्षा 10 समय सारणी (ओपन स्कूल)- जून सत्र

तारीखविषय (परीक्षा टाइम 2 pm से 5 pm)
2 जून 2025सामाजिक विज्ञान
3 जून 2025होम साइंस
4 जून 2025विज्ञान
5 जून 2025हिन्दी
6 जून 2025गणित
9 जून 2025इंग्लिश
10 जून 2025बिजनेस स्टडीज
11 जून 2025अर्थशास्त्र
12 जून 2025मराठी
13 जून 2025संस्कृत
14 जून 2025उर्दू
50+ Entrance Exams for 10+2 Students Must Not Miss
Download this ebook to learn about 50+ entrance exams for 12th students to get admission to the best colleges for undergraduates.
Download EBook


एमपीएसओएस हाईस्कूल 10वीं जून 2025 समय सारणी


1744259164604

एमपीएसओएस कक्षा 12 समय सारणी (ओपन स्कूल)- जून सत्र

तारीखविषय ( समय - 2 pm से 5 pm)
2 जून, 2025हिन्दी
3 जून, 2025उद्यमिता रोजगार कौशल
4 जून, 2025अंग्रेजी
5 जून, 2025गणित
6 जून, 2025रसायन विज्ञान
9 जून, 2025जीव विज्ञान
10 जून, 2025भौतिक विज्ञान
11 जून, 2025राजनीति विज्ञान
12 जून, 2025इतिहास
13 जून, 2025गृह विज्ञान
14 जून, 2025लेखांकन
16 जून, 2025अर्थशास्त्र
17 जून, 2025व्यावसायिक अध्ययन
18 जून, 2025भूगोल
19 जून 2025संस्कृत
2 जून, 2025कटिंग टेलरिंग एंड ड्रेस मेटेरियल, आशुलिपि, कम्प्यूटर हार्डवेयर
असेंबिली एवं मेंटेनेंस, खाद्य संशाधन


एमपीएसओएस हाईस्कूल 12वीं जून 2025 समय सारणी

एमपीएसओएस टाइम टेबल 2025 कैसे डाउनलोड करें? (How to Download MPSOS Time Table 2025?)

एमपीएसओएस परीक्षा समय सारणी 2025 पीडीएफ को छात्र ऑनलाइन मोड में डाउनलोड कर सकते हैं। मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल टाइम टेबल 2024 डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का उल्लेख किया जा सकता है।

  • वेबसाइट mpsos.nic.in टाइमटेबल 2025 खोलें।

  • होमपेज पर, 'टाइम टेबल' विकल्प पर क्लिक करें जैसा कि नीचे नमूना छवि में दिखाया गया है:

1708680564027

  • अब स्क्रीन पर प्रदर्शित संबंधित एमपीएसओएस टाइम टेबल पीडीएफ 2024 लिंक पर क्लिक करें।

  • एमपीएसओएस 2025 टाइम टेबल पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी।

  • अपने डिवाइस पर एमपीएसओएस 2025 परीक्षा समय सारणी डाउनलोड करें।

एमपीएसओएस परीक्षा समय सारणी 2025 - परीक्षा दिवस दिशानिर्देश (MPSOS Exam Time Table 2025 - Exam Day Guidelines)

  • छात्रों को प्रत्येक परीक्षा के दिन एमपीएसओएस एडमिट कार्ड 2025 अपने साथ रखना होगा अन्यथा परीक्षा हॉल के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • छात्रों को परीक्षा केंद्र में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण/गैजेट नहीं ले जाना चाहिए, क्योंकि उन्हें परीक्षा हॉल के अंदर ले जाना प्रतिबंधित है।

  • छात्रों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।

  • परीक्षा लिखने के लिए आवश्यक स्टेशनरी वस्तुएं छात्र को अपने साथ लानी चाहिए ताकि परीक्षा के दौरान कोई असुविधा न हो।

इसके अलावा, संबंधित एमपी बोर्ड के लिंक भी देखें:

यह भी पढ़ें:

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: मैं एमपीएसओएस रुक जाना नहीं समय सारिणी 2025 कहां से डाउनलोड कर सकता हूं?
A:

एमपीएसओएस रुक जाना नहीं परीक्षा टाइम टेबल पीडीएफ आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in से ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है।

Q: बोर्ड एमपीएसओएस 2025 जून समय सारिणी कब जारी करेगा?
A:

कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए एमपीएसओएस दिसंबर टाइम टेबल 2025 10 अप्रैल 2025 को जारी किया गया।

Q: रुक जाना नहीं में कितने प्रयास हैं?
A:

रुक जाना नहीं परीक्षा में छात्रों को परीक्षा पास करने के लिए लगातार नौ प्रयास मिलेंगे।

Q: एमपीएसओएस कक्षा 10 परीक्षा 2025 की तारीखें क्या हैं?
A:

एमपीएसओएस कक्षा 10 परीक्षा जून सत्र परीक्षा 2 से 12 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी।

Articles
|
Upcoming School Exams
Ongoing Dates
UP Board 12th Others

10 Aug'25 - 27 Sep'25 (Online)

Ongoing Dates
UP Board 10th Others

10 Aug'25 - 27 Sep'25 (Online)

Certifications By Top Providers
Explore Top Universities Across Globe