सीबीएसई रिजल्ट 2025 जारी (CBSE Result 2025 in Hindi) - 10वीं, 12वीं रिजल्ट cbseresults.nic.in पर देखें
  • लेख
  • सीबीएसई रिजल्ट 2025 जारी (CBSE Result 2025 in Hindi) - 10वीं, 12वीं रिजल्ट cbseresults.nic.in पर देखें

सीबीएसई रिजल्ट 2025 जारी (CBSE Result 2025 in Hindi) - 10वीं, 12वीं रिजल्ट cbseresults.nic.in पर देखें

Nitin SaxenaUpdated on 05 Aug 2025, 04:27 PM IST
Switch toEnglish IconHindi Icon

सीबीएसई रिजल्ट 2025 (CBSE Result 2025 in Hindi) - केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 5 अगस्त, 2025 को सीबीएसई कक्षा 10वीं का सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 घोषित किया। छात्न आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in के माध्यम से सीबीएसई 10वींं कक्षा कंपार्टमेंट परिणाम 2025 देख सकते हैं। छात्र आवश्यक विवरण जैसे रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी आदि दर्ज करके अपना सीबीएसई कंपार्टमेंट परिणाम 2025 कक्षा 10वीं (cbse compartment result 2025 class 10th in hindi) देख सकते हैं। हमने इस लेख में सीबीएसई 10वीं, 12वीं के कंपार्टमेंट परिणाम 2025 देखने के लिए सीधा लिंक भी दिया है।
सीबीएसई कंपार्टमेंट 10वीं रिजल्ट चेक करें : डायरेक्ट लिंक

This Story also Contains

  1. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 और 12 रिजल्ट डेट 2025 (CBSE Board Result Date 2025 for Class 10 and 12)
  2. सीबीएसई रिजल्ट 2025 कैसे देखें (कक्षा 10 और 12)? (How to check CBSE Result 2025 (Class 10 & 12)?)
  3. सीबीएसई 10th रिजल्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें? (Check CBSE Result 2025 10th online)
  4. आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
  5. सीबीएसई रिजल्ट 2025 (10वीं, 12वीं) के बाद क्या? (What after CBSE Result 2025 (10th, 12th)?)
  6. सीबीएसई रिजल्ट 2025 पुनर्मूल्यांकन / रीचेकिंग (CBSE Results 2025 Revaluation/ Rechecking)
  7. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 सांख्यिकी (CBSE Board Result 2025 Statistics)
  8. सीबीएसई रिजल्ट 2024 कक्षा 12 पिछले आंकड़े
सीबीएसई रिजल्ट 2025 जारी (CBSE Result 2025 in Hindi) - 10वीं, 12वीं रिजल्ट cbseresults.nic.in पर देखें
सीबीएसई रिजल्ट 2025 (CBSE result 2025 in Hindi)

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 1 अगस्त, 2025 को सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in के माध्यम से सीबीएसई 12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 ऑनलाइन देख सकते हैं। ऑनलाइन परिणाम देखने के लिए, उन्हें अपना रोल नंबर, स्कूल कोड और केंद्र संख्या दर्ज करनी होगी, जो उनके सीबीएसई 12वीं एडमिट कार्ड 2025 में दी गई है। बोर्ड जल्द ही सीबीएसई 10वीं के सप्लीमेंट्री रिजल्ट की घोषणा करेगा।

सीबीएसई 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा परिणाम 2025: सीधा लिंक यहाँ उपलब्ध है।

1754063739875

सीबीएसई की पूरक 12वीं परीक्षा 2025 में कम से कम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को उत्तीर्ण घोषित किया जाता है। पुनर्परीक्षा के परिणाम results.cbse.nic.in, cbse.gov.in और cbseresults.nic.in सहित कई अन्य वेबसाइटों पर देखे जा सकते हैं।

आँकड़ों के अनुसार, सीबीएसई की कक्षा 12वीं पूरक परीक्षा 2025 में 1.38 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए, जिनमें से 53,201 उत्तीर्ण हुए यानि 38.36% प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। लड़कियों ने 41.35% उत्तीर्ण दर के साथ लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 36.69% रहा।

इससे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं तथा 12वीं की उत्तर-पुस्तिका मूल्यांकन के लिए विस्तारपूर्वक सूचना विवरणिका जारी की। सीबीएसई ने कक्षा 10वीं तथा 12 उत्तर-पुस्तिका मूल्यांकन की संशोधित तिथियों की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार सीनियर कक्षा की मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैन की गई प्रति 21 मई से 27 मई तक 700 रुपये शुल्क का भुगतान कर प्राप्त कर सकते थे। उम्मीदवार 31 मई से 5 जून तक सत्यापन हेतु प्रति उत्तर पुस्तिका 500 रुपये तथा पुनर्मूल्यांकन हेतु प्रति प्रश्न 100 रुपये शुल्क का भुगतान कर अंकों का सत्यापन, पुनर्मूल्यांकन तथा सत्यापन और पुनर्मूल्यांकन दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार माध्यमिक कक्षा की उत्तर पुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन के लिए 27 मई से 2 जून तक आवेदन कर सकते है। छात्रों को स्कैन कॉपी के लिए 500 रुपये प्रति विषय शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार 7 जून से 10 जुन तक सत्यापन हेतु प्रति उत्तर पुस्तिका 500 रुपये तथा पुनर्मूल्यांकन हेतु प्रति प्रश्न 100 रुपये शुल्क का भुगतान कर अंकों का सत्यापन, पुनर्मूल्यांकन तथा सत्यापन और पुनर्मूल्यांकन दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सीबीएसई संशोधित पुन: मूल्यांकन पीडीएफ़ प्राप्त करें-

1748497336978

1748497359035

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 13 मई को कक्षा 12 और कक्षा 10 सीबीएसई रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in तथा डिजीलॉकर के माध्यम से सीबीएसई रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। इस वर्ष सीबीएसई कक्षा 10 का पास प्रतिशत 93.66 रहा है। परीक्षा में शामिल 2371939 स्टूडेंट्स में से 2221636 स्टूडेंट सफल हुए हैं।वहीं सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा में 17043667 छात्रों ने पंजीकृत किया। जिसमें से 1692794 छात्र उपस्थित हुए तथा 1496307 छात्र पास हुए। इस वर्ष सीबीएसई कक्षा 12 का पास प्रतिशत 88.39 प्रतिशत रहा। सीबीएसई परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई।

सीबीएसई 10वीं रिजल्ट आंकड़े देखें -

1747121929114

सीबीएसई 12वीं रिजल्ट अधिसूचना-

1747117990723

सीबीएसई कक्षा 12 रीज़न-वाइज़ पास प्रतिशत देखे-

1747118030075

सीबीएसई आकड़ें देखें-

1747118069958

सीबीएसई रिजल्ट 2025 कक्षा 10वीं और 12वीं देखने के लिए, छात्रों को रिजल्ट लॉगिन विंडो में अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, केंद्र नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करना होगा। छात्रों के पास एसएमएस, डिजिलॉकर और उमंग ऐप के जरिए सीबीएसई रिजल्ट देखने का विकल्प भी है।

सीबीएसई ने एक अधिसूचना जारी करते हुए सूचित किया है कि 10वीं/12वीं के लिए बोर्ड की परिणाम गतिविधि के अनुक्रम में परिवर्तन किया जा रहा है। वर्तमान प्रक्रिया में अंको का सत्यापन, मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करना तथा तीसरा चरण पुनर्मूल्यांकन था, लेकिन अब प्रक्रिया को बदल कर मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी उपलब्ध कराना, उसके बाद अंकों के सत्यापन/पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया कर दिया गया है।

सीबीएसई रिजल्ट 2025 में छात्रों की जानकारी, विषय का नाम, प्राप्त अंक, ग्रेड आदि शामिल होंगे। छात्रों को भविष्य के संदर्भ के लिए सीबीएसई 10वीं, 12वीं की मार्कशीट डाउनलोड कर उसका प्रिंट लेने की सलाह दी जाती है। सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे पूरा लेख पढ़ें।

ये भी पढ़ें- सीबीएसई सिलेबस की जांच करें

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 और 12 रिजल्ट डेट 2025 (CBSE Board Result Date 2025 for Class 10 and 12)

बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सीबीएसई परीक्षा तिथि की घोषणा करता है। सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को आगामी कार्यक्रमों और उनकी तारीखों के बारे में अपडेट रहना चाहिए। सीबीएसई रिजल्ट 2025 की तारीखों और घटनाओं के बारे में नीचे दी गई तालिका देखें।

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 महत्वपूर्ण तिथियां

इवेंटतिथियां
सीबीएसई कक्षा 10 परीक्षा तिथि
15 फरवरी से 18 मार्च 2025
सीबीएसई कक्षा 12 परीक्षा तिथि
15 फ़रवरी से 4 अप्रैल 2025
सीबीएसई रिजल्ट तिथि 2025 कक्षा 10
13 मई 2025 (जारी)
सीबीएसई कक्षा 12 रिजल्ट तिथि 2025
13 मई 2025 (जारी)
सीबीएसई 10वीं पुनर्मूल्यांकन परिणाम तिथिजून 2025
सीबीएसई 12वीं पुनर्मूल्यांकन परिणाम तिथि17 जुलाई 2025
सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट5 अगस्त 2025 (जारी)
सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट1 अगस्त 2025 (जारी)

सीबीएसई रिजल्ट 2025 अवलोकन (CBSE Result 2025 Overview)

सीबीएसई बोर्ड के तहत पढ़ने वाले छात्रों को परीक्षा से जुड़ी मुख्य बातें जरूर जाननी चाहिए। नीचे, हमने छात्रों को सीबीएसई रिजल्ट 2025 के बारे में अधिक जानने के लिए एक तालिका प्रदान की है।

सीबीएसई रिजल्ट 2025 हाइलाइट्स

परीक्षा का नामसीबीएसई कक्षा 10 और 12 परीक्षा 2025
बोर्ड का नामकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
10वीं रिजल्ट का नामसीबीएसई कक्षा 10 रिजल्ट 2025
12वीं रिजल्ट का नामसीबीएसई कक्षा 12 रिजल्ट 2025
सीबीएसई रिजल्ट वेबसाइट 2025cbseresults.nic.in
क्रेडेंशियल रिजल्टरोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड आईडी
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम रिजल्ट डेट 202513 मई 2025
रिजल्ट की स्थितिजारी

सीबीएसई रिजल्ट 2025 कैसे देखें (कक्षा 10 और 12)? (How to check CBSE Result 2025 (Class 10 & 12)?)

बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्र अपने सीबीएसई रिजल्ट 2025 कक्षा 10 और 12 (CBSE results 2025 for Class 10 and 12) को विभिन्न तरीकों से देख सकते हैं। सीबीएसई एग्जाम रिजल्ट 2025 (CBSE Exam Result 2025) की जांच करने के लिए यहां सबसे सरल तरीके दिये गए हैं -

  1. ऑनलाइन पोर्टल (cbseresults.nic.in) के माध्यम से

  2. एसएमएस के माध्यम से

  3. आईवीआरएस या कॉल के माध्यम से

  4. डिजिलॉकर के माध्यम से

Aakash Repeater Courses

Take Aakash iACST and get instant scholarship on coaching programs.

सीबीएसई सैंपल पेपर डाउनलोड करें

CBSE Class 10th Syllabus 2025-26
Students can access the subject-wise CBSE Class 10 syllabus for the 2025–26 academic session.
Check Now

सीबीएसई 10th रिजल्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें? (Check CBSE Result 2025 10th online)

आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।

  • 'सीबीएसई रिजल्ट 2025 क्लास 10' (CBSE Result 2025 Class 10) के लिंक पर क्लिक करें।

  • छात्र का रोल नंबर, स्कूल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें।

  • 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।

  • सीबीएसई कक्षा 10 वीं रिजल्ट 2025 (CBSE Class 10th result 2025) स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।

  • स्क्रीनशॉट लें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें।

  • सीबीएसई रिजल्ट 2025 कक्षा 10 (CBSE Result 2025 Class 10 in hindi) विंडो निम्न छवि की तरह दिखेगी -

    1698834887626

    यह भी पढ़ें -

    सीबीएसई कक्षा 12 वीं का रिजल्ट 2025 कैसे देखें? (Check CBSE Result 2025 Class 12 Online)

    • आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।

    • 'सीबीएसई रिजल्ट 2025 क्लास 12' लिंक पर क्लिक करें।

    • उपयुक्त क्षेत्रों में छात्र का रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें।

    • 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।

    • कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2025 सीबीएसई रिजल्ट (Class 12 board exam 2025 CBSE result) स्क्रीन पर खुल जाएगा।

    • cbseresults.nic.in रिजल्ट 2025 क्लास 12वीं (cbseresults.nic.in result 2025 Class 12th) का एक प्रिंटआउट या स्क्रीनशॉट ले लें और इसे भविष्य में संदर्भ के लिए अपने पास संभाल कर रख लें।

    सीबीएसई रिजल्ट 2025 कक्षा 12 विंडो (CBSE Result 2025 Class 12 in hindi) निम्न छवि की तरह दिखेगी -

    1698834888416


    सीबीएसई का रिजल्ट कैसे देखें (एसएमएस के माध्यम से) (View CBSE Board Result 2025 Via SMS)

    छात्रों को एसएमएस के माध्यम से कक्षा 10 और 12 के सीबीएसई रिजल्ट 2025 (CBSE result 2025 for Class 10 and 12 through SMS) प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर एक एसएमएस भेजने की आवश्यकता है -

    • मोबाइल फोन पर एसएमएस का एप्लिकेशन खोलें।

    • कक्षा 10वीं के लिए: cbse10 <रोल नंबर> <admitcardID>

    • कक्षा 12वीं के लिए: cbse12 <रोल नंबर>

    • अब इस एसएमएस को 7738299899 पर भेजें।

    • सीबीएसई रिजल्ट 2025 (CBSE Result 2025) उसी नंबर पर एक एसएमएस के रूप में भेज दिया जाएगा।

    सीबीएसई परीक्षा रिजल्ट 2025 आईवीआरएस या कॉल के माध्यम से (CBSE Exam Results 2025 via IVRS or Call)

    छात्रों को अपने सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 कक्षा 10 और 12 (CBSE board result 2025 Class 10 and 12) की जांच करने के लिए निम्नलिखित निर्दिष्ट नंबरों पर कॉल करने की आवश्यकता है -

    • दिल्ली के आवेदकों के लिए - 24300699

    • अन्य आवेदकों के लिए - 011-24300699

    डिजिलॉकर सीबीएसई रिजल्ट (digilocker CBSE Result in hindi) - डिजिलॉकर सीबीएसई अंकपत्र/ प्रमाणपत्र डाउनलोड करने के चरण (Steps to Download CBSE Marksheet/Certificates)

    डिजिलॉकर सीबीएसई अकाउंट (digilocker cbse account) में लॉग इन करने के बाद, छात्र सीबीएसई 10वीं रिजल्ट (CBSE 10th result in hindi) और सीबीएसई 12वीं रिजल्ट (CBSE 12th result in hindi) की अपनी मार्कशीट डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।

    सीबीएसई बोर्ड के मार्क्स स्टेटमेंट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और सीबीएसई पासिंग सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें -

    • लॉगिन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद, छात्रों को 'Issued Documents' विकल्प पर क्लिक करना होगा।

    • क्लिक करने के बाद, सीबीएसई रिजल्ट मार्कशीट 2025/पासिंग सर्टिफिकेट (CBSE result marksheet 2025/passing certificate) और माइग्रेशन सर्टिफिकेट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

    सीबीएसई रिजल्ट 2025 क्लास 10th, 12th में उल्लिखित विवरण (Details Mentioned in CBSE Result 2025 Class 10th, 12th)

    ऑनलाइन सीबीएसई रिजल्ट 2025 (CBSE Result 2025) प्रकृति में प्रोविजनल होता है। छात्रों को सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 (CBSE Result in hindi) में उल्लिखित मूल विवरण सुनिश्चित करना चाहिए। किसी भी विसंगति के मामले में, वे अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क कर सकते हैं।

    निम्नलिखित विवरण ऑनलाइन सीबीएसई 10 वीं और 12 वीं कक्षा रिजल्ट 2025 (online CBSE result 2025 Class 10 & 12 in hindi) के माध्यम से साझा किए जाएंगे।

    • रोल नंबर

    • छात्र का नाम

    • विषय कोड

    • पिता का नाम

    • ग्रेड

    • स्कूल का नाम

    • माता का नाम

    • सीबीएसई कक्षा 10, 12 रिजल्ट (उत्तीर्ण / असफल) (CBSE Class 10, 12 Result in hindi)

    • कुल प्राप्त अंक

    भारत में कक्षा 12 के बाद के टॉप प्रवेश परीक्षा:

    सीबीएसई रिजल्ट 2025 कक्षा 10 की मार्कशीट की नमूना छवि (Sample image of CBSE result 2025 Class 10 marksheet)

    1638360502792

    सीबीएसई रिजल्ट की नमूना छवि 2025 कक्षा 12 मार्कशीट (Digilocker CBSE result 2025 Marksheet)

    1672374860731

    सीबीएसई रिजल्ट 2025 मार्कशीट - संक्षिप्ताक्षर का अर्थ (CBSE Result 2025 Marksheet - Meaning of Abbreviations)

    लघुरूप (Abbreviations)

    पूर्ण रूप

    QUAL

    योग्यता प्रमाण पत्र के लिए पात्र (Eligible for Qualifying Certificate)

    SJD

    विचाराधीन (निर्णय के तहत) (Sub Judice (under judgement))

    XXXX

    सुधर की जरुरत (Improvement)

    UFM

    Unfair means

    N.E.

    योग्य नहीं (Not Eligible)

    R.W.

    रिजल्ट स्थगित (Result Withheld)

    R.L.

    रिजल्ट पत्र (Result Later)

    ABST

    अनुपस्थित (Absent)

    COMP

    कम्पार्टमेंट (Compartment)

    उपयोगी लिंक्स -

    सीबीएसई रिजल्ट 2025 (10वीं, 12वीं) के बाद क्या? (What after CBSE Result 2025 (10th, 12th)?)

    सीबीएसई रिजल्ट 2025 (CBSE Result 2025) की घोषणा के बाद, छात्र अपनी संबंधित कक्षाओं की मार्कशीट और अंक प्रमाण पत्र एकत्र कर सकते हैं।

    10 वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र विज्ञान, वाणिज्य और कला में से किसी एक को चुन सकते हैं। 12वीं के छात्र अपनी पसंद के अनुसार स्नातक पाठ्यक्रम का चयन करेंगे।

    सीबीएसई रिजल्ट 2025 पुनर्मूल्यांकन / रीचेकिंग (CBSE Results 2025 Revaluation/ Rechecking)

    जो छात्र सीबीएसई रिजल्ट 2025 (CBSE Result 2025 in hindi) से संतुष्ट नहीं हैं, वे उत्तर पुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन या पुन: जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं। सीबीएसई रिजल्ट 2025 (CBSE results 2025) की घोषणा के बाद पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन की तारीख और शुल्क की घोषणा की जाती है। Below we have provided a table with the revaluation fee and the tentative date sheet for students' reference.

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं के सप्लीमेंट्री परीक्षा की विद्यार्थियों की मूल्यांकित कॉपी की फोटोकॉपी, अंकों के वेरिफिकेशन और रिइवैलूएशन का शेड्यूल 4 अगस्त 2025 को जारी कर दिया है। सीबीएसई 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा में प्राप्त अंकों से असंतुष्ट विद्यार्थी अपनी मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए 6 से 7 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्केन कॉपी के लिए प्रति विषय 700 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद ही आप अपने अंकों के वेरिफिकेशन या पुनर्मूल्यांकन या दोनों के लिए आवेदन कर सकेंगे। अंकों के वेरिफिकेशन या पुनर्मूल्यांकन के लिए 13 से 14 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। वेरिफिकेशन के लिए 500 रुपये प्रति विषय और पुनर्मूल्यांकन के लिए 100 रुपये प्रति प्रश्न का शुल्क देय होगा।

    सीबीएसई 12वीं मूल्यांकित आंसर बुक, वेरिफिकेशन और पुनर्मूल्यांकन की तिथि

    विवरण

    तिथि

    शुल्क

    सीबीएसई 12वीं मूल्यांकित आंसर बुक की फोटो कॉपी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि

    6 से 7 अगस्त 2025

    स्कैन कॉपी के लिए 700 रुपये प्रति विषय

    अंकों का वेरिफिकेशन और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन की तिथि

    13 से 14 अगस्त 2025

    वेरिफिकेशन के लिए 500 रुपये प्रति आंसर बुक

    रिइवैल्यूएशन के लिए 100 रुपये प्रति प्रश्न

    सीबीएसई 10वीं मूल्यांकित आंसर बुक, वेरिफिकेशन और पुनर्मूल्यांकन की तिथि

    विवरण

    तिथि

    शुल्क

    सीबीएसई 10वीं मूल्यांकित आंसर बुक की फोटो कॉपी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि

    8 से 9 अगस्त 2025

    स्कैन कॉपी के लिए 700 रुपये प्रति विषय

    अंकों का वेरिफिकेशन और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन की तिथि

    18 से 19 अगस्त 2025

    वेरिफिकेशन के लिए 500 रुपये प्रति आंसर बुक

    रिइवैल्यूएशन के लिए 100 रुपये प्रति प्रश्न


    सीबीएसई कक्षा 10वीं पुनर्मूल्यांकन शुल्क और तिथि 2025 (CBSE Class 10th Revaluation Fee and Date 2025)

    प्रक्रियाडेट्सफीस
    अंकों का सत्यापनमई 2025प्रति विषय 500 रु.
    मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करनाजून 2025प्रति उत्तर पुस्तिका 500 रुपये
    पुनर्मूल्यांकनजून 2025100 रुपये प्रति प्रश्न
    रिजल्ट डेटजून 2025

    सीबीएसई कक्षा 12वीं पुनर्मूल्यांकन शुल्क और तिथि 2025 (CBSE Class 12th Revaluation Fee and Date 2025)

    प्रक्रियाडेट्सफीस
    अंकों का सत्यापनमई 2025प्रति विषय 500 रु.
    मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करनाजून 2025प्रति उत्तर पुस्तिका 700 रुपये
    पुनर्मूल्यांकनजून 2025100 रुपये प्रति प्रश्न
    परिणाम तिथिजून 2025

    सीबीएसई कंपार्टमेंटल परीक्षा रिजल्ट 2025 (CBSE Result 2025 for Compartmental Exams)

    बोर्ड सीबीएसई इंप्रूवमेंट परीक्षा का आयोजन एक या दो विषयों में फ़ेल हुए विद्यार्थियों को अपना शैक्षणिक वर्ष बचाने का दूसरा मौका देने के लिए करता है।

    • कम्पार्टमेंट परीक्षाओं की तिथि और अन्य विवरण सीबीएसई रिजल्ट 2025 के बाद जारी किए जाएंगे।
    • बोर्ड संभवतः जून 2025 में सीबीएसई 10वीं और सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट जारी करेगा।
    • सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा जुलाई 2025 से आयोजित की जाएगी।
    • कक्षा 12वीं और 10वीं के लिए सीबीएसई कम्पार्टमेंट परीक्षा रिजल्ट अगस्त 2025 में घोषित होने की संभावना है।

    सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 सांख्यिकी (CBSE Board Result 2025 Statistics)

    सीबीएसई बोर्ड सीबीएसई रिजल्ट 2025 के साथ पूर्ण परीक्षा रिजल्ट के आंकड़े जारी करता है। नीचे, हमने पिछले वर्षों के सीबीएसई 10वीं, 12वीं के आंकड़े प्रदान किए हैं।

    सीबीएसई 10वीं कक्षा रिजल्ट 2025 पिछले वर्ष के आंकड़े

    वर्षकुल छात्रलड़कों का पास%लड़कियों का पास%कुल उत्तीर्ण %
    20242,238,82794.75%92.71%96.60%
    202320,16,77992.7294.2593.12
    202220,93,97893.8095.2194.40
    202121,50,60898.8999.2499.04
    2020187301590.1493.3191.46
    2019176107890.1492.4591.1
    2018162468285.3288.6786.7
    2017166012393.492.593.06
    2016148902196.1196.3696.21
    2015136548896.9897.8297.32
    2014132524798.7399.0598.86

    सीबीएसई रिजल्ट 2024 कक्षा 12 पिछले आंकड़े

    वर्षकुल छात्रकुल पास %लड़कों का पास%लड़कियों का पास%
    202416,21,22487.98%91.52%85.12%
    2023145017487.3384.6790.68
    2022143536692.791.2594.54
    2021136974599.3799.1399.67
    2020119296188.7886.1992.15
    2019120548483.479.488.7
    2018118630683.378.9988.31
    2017110120673.9668.6682.29
    201699265683.0578.8588.58
    20159621228277.7787.56
    201496799382.6678.2788.52

    अन्य लेख पढ़ें

    Frequently Asked Questions (FAQs)

    Q: सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा 2025 (cbse ka result kab aayega 2025)?
    A:

    सीबीएसई रिजल्ट 13 मई, 2025 को जारी कर दिया गया है। सीबीएसई की वेबसाइट https://cbseresults.nic.in/ पर रिजल्ट देख सकते हैं।

    Q: मैं सीबीएसई रिजल्ट 2025 कहां देख सकता हूं?
    A:

    सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर 13 मई को उपलब्ध है। 

    Q: अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाए तो क्या करें?
    A:

    1 या 2 विषयों में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसका विवरण सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2025 के बाद जारी किया जाएगा।

    Q: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा तिथियां क्या हैं?
    A:

    सीबीएसई बोर्ड 12वीं परीक्षाएं  15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गईं। वहीं सीबीएसई 10वीं परीक्षाएं भी 15 फरवरी-18 मार्च 2025 तक आयोजित की गईं।

    Q: मैं अपनी मूल सीबीएसई बोर्ड मार्कशीट 2025 कहां से प्राप्त कर सकता हूं?
    A:

    सीबीएसई रिजल्ट 2025 की घोषणा के कुछ दिनों के बाद छात्र संबंधित स्कूलों से मूल मार्कशीट एकत्र कर सकते हैं।

    Q: सीबीएसई का रिजल्ट कैसे देखें?
    A:

    सीबीएसई रिजल्ट 2025 आधिकारिक साइट से रोल नंबर, जन्म तिथि, केंद्र संख्या, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करके देखा जा सकता है। उमंग ऐप, डिजीलॉकर और एसमएस के जरिए भी सीबीएसई 2025 रिजल्ट चेक किए जा सकते हैं।

    Articles
    |
    Next
    Upcoming School Exams
    Ongoing Dates
    UP Board 12th Others

    11 Aug'25 - 6 Sep'25 (Online)

    Ongoing Dates
    UP Board 10th Others

    11 Aug'25 - 6 Sep'25 (Online)

    Certifications By Top Providers
    Explore Top Universities Across Globe

    Questions related to CBSE Class 10th

    On Question asked by student community

    Have a question related to CBSE Class 10th ?

    Hello,

    Yes, you can give the CBSE board exam in 2027.

    If your date of birth is 25.05.2013, then in 2027 you will be around 14 years old, which is the right age for Class 10 as per CBSE rules. So, there is no problem.

    Hope it helps !

    Here are some strategies so u can do best in your board exams and get god score

    1. Make a good and smart schedule

    2. If u r from cbse board go through ncert  books by heart

    3.  Solve pyqs of each subject

    4.  Do revision on daily basis

    5. Practice  on presentation and writing the answer .

    6. Do your best and give exam with the best way possible all the best blud .

    Hello! If you selected “None” while creating your APAAR ID and forgot to mention CBSE as your institution, it may cause issues later when linking your academic records or applying for exams and scholarships that require school details. It’s important that your APAAR ID correctly reflects your institution to avoid verification problems. You should log in to the portal and update your profile to select CBSE as your school. If the system doesn’t allow editing, contact your school’s administration or the APAAR support team immediately so they can correct it for you.

    Hello Aspirant,

    Here's how you can find it:

    • School ID Card: Your registration number is often printed on your school ID card.

    • Admit Card (Hall Ticket): If you've received your board exam admit card, the registration number will be prominently displayed on it. This is the most reliable place to find it for board exams.

    • School Records/Office: The easiest and most reliable way is to contact your school office or your class teacher. They have access to all your official records and can provide you with your registration number.

    • Previous Mark Sheets/Certificates: If you have any previous official documents from your school or board (like a Class 9 report card that might have a student ID or registration number that carries over), you can check those.

    Your school is the best place to get this information.

    Hello,

    It appears you are asking if you can fill out a form after passing your 10th grade examination in the 2024-2025 academic session.

    The answer depends on what form you are referring to. Some forms might be for courses or examinations where passing 10th grade is a prerequisite or an eligibility criteria, such as applying for further education or specific entrance exams. Other forms might be related to other purposes, like applying for a job, which may also have age and educational requirements.

    For example, if you are looking to apply for JEE Main 2025 (a competitive exam in India), having passed class 12 or appearing for it in 2025 are mentioned as eligibility criteria.

    Let me know if you need imformation about any exam eligibility criteria.

    good wishes for your future!!