Aakash Repeater Courses
Take Aakash iACST and get instant scholarship on coaching programs.
आरएसओएस 10वीं रिजल्ट 2025 (RSOS 10th Result 2025) - राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS), जयपुर ने 19 जून, 2025 को सुबह 11:30 बजे आरएसओएस कक्षा 10 के रिजल्ट घोषित किया। कक्षा 10 के लिए आरएसओएस परीक्षा रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos/ के माध्यम से देखा जा सकेगा। छात्रों को अपने राजस्थान बोर्ड ओपन स्कूल परिणाम 2025 तक पहुँचने के लिए परिणाम लॉगिन विंडो में अपना नामांकन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
सरकार की घोषणा के मुताबिक 10वीं और 12वीं की परीक्षा में राज्य और जिला स्तर पर टॉप रहने वाले लड़कों को एकलव्य और महिला को मीरा पुरस्कार दिया जाता है। इस बार भी 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के टॉपरों को मीरा व एकलव्य पुरस्कार मिलेगा। पहले स्थान वाले विद्यार्थी को 21 हजार रुपए और दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले को 11 हजार रुपए मिलेंगे। साथ ही सर्टिफिकेट भी मिलेगा। इसी तरह जिला स्तर पर भी पहला स्थान पाने वाले एक लड़की व एक लड़के को 11हजार रुपए और सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
आरएसओएस 10वीं रिजल्ट जारी करने के संबंध में जारी सूचना
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल परीक्षा परिणाम का डायरेक्ट लिंक अभी ओपन नहीं हो रहा है। हैवी लोड के चलते सर्वर डाउन हो चुका है। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह थोड़ा इंतजार करें।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल कक्षा 10वीं में कुल 46.1 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। इसमें लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 47.7 फीसदी और लड़कों का पासिंग प्रतिशत 43.1 फीसदी है।
रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स को अगर किसी तरह की कोई समस्या होती है या फिर मार्कशीट में कोई त्रुटि होती है तो हेल्पलाइन नंबर 0141 – 2717076 पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 21 अप्रैल से 16 मई के बीच आयोजित हुई थी, लेकिन राज्य के 6 जिलों में परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था और इसकी वजह भारत-पाकिस्तान के बीच बने युद्ध के हालात थे। उस वक्त राजस्थान के उन जिलों में परीक्षा स्थगित हुई थी जो पाकिस्तान की सीमा से लगते हैं। बीकानेर, जैसलमेर, फलौदी, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और जोधपुर में परीक्षा को बाद में 28 से 30 मई के बीच आयोजित कराया गया था।
जो स्टूडेंट फेल हो गए हैं वह 15 दिन के भीतर पुनर्मूल्यांकन का अनुरोध कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के निदेशक को देय डिमांड ड्राफ्ट का उपयोग आवेदन भेजने के लिए किया जाना चाहिए, साथ ही आवश्यक आवेदन शुल्क भी देना होगा। पुनर्मूल्यांकन के लिए, छात्रों को प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिए 200 रुपये का भुगतान करना होगा। 45 दिनों के भीतर, RSOS 12वीं पुनर्मूल्यांकन परिणाम 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर की अक्टूबर-नवंबर 2024 की कक्षा 10 एवं 12 का स्ट्रीम-2 एवं पूरक परीक्षा रिजल्ट 21 जनवरी, मंगलवार दोपहर 12 बजे घोषित किया गया। कक्षा 10 में 16,317 एवं कक्षा 12 में 15,713 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। परिणाम आधिकारिक पोर्टल rsosadmission.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया। रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके होम पेज पर नामांकन संख्या, जन्म तिथि और कैप्चा दर्ज करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
आरएसओएस 10वीं कक्षा परीक्षा रिजल्ट चेक करने का सीधा लिंक
इससे पहले राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने 10 सितंबर, 2024 को ओपन स्कूल रिजल्ट 2024 10वीं कक्षा की घोषणा की। आरएसओएस 10वीं रिजल्ट 2024 लिंक rsosadmission.rajasthan.gov.in और rsosapp.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन उपलब्ध है। अपना रोल नंबर दर्ज करके छात्र अपने आरएसओएस 10वीं रिजल्ट 2024 को देख सकते हैं। आरएसओएस कक्षा 10 रिजल्ट 2024 में छात्र का नाम, स्कूल कोड, डिवीजन, कुल अंक स्कोर और अन्य जानकारी शामिल है। जो छात्र अपने पहले प्रयास में परीक्षा उत्तीर्ण करने में असफल हो जाते हैं, उनके लिए राजस्थान बोर्ड उन्हें पांच वर्षों के भीतर नौ बार पुनः उपस्थित होने की अनुमति देता है।
आरएसओएस 10वीं रिजल्ट 2024: सीधा लिंक
निम्नलिखित तालिका में हमने आरएसओएस 10वीं रिजल्ट 2025 के लिए तिथियां सूचीबद्ध की हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी महत्वपूर्ण घटनाओं पर नज़र रखी जाए, छात्रों को आरएसओएस 10वीं रिजल्ट 2025 के बारे में खुद को अपडेट रखना चाहिए।
आरएसओएस कक्षा 10 रिजल्ट दिनांक 2025 | |
विवरण | तिथि |
21 अप्रैल से 16 मई 2025 | |
19 जून 2025 (सुबह 11.30 बजे) |
ये भी देखें : आरएसओएस टाइम टेबल 2025 | आरएसओएस 12वीं रिजल्ट देखें
जो छात्र राजस्थान राज्य ओपन 10वीं का रिजल्ट चेक करना चाहते हैं, वे इस सेक्शन की मदद ले सकते हैं। आरएसओएस 10वीं रिजल्ट 2025 की जांच करने के लिए कुछ सरल चरण निम्नलिखित हैं।
आधिकारिक वेबसाइट: rsosadmission.rajasthan.gov.in पर जाएं।
'महत्वपूर्ण समाचार' अनुभाग में, प्रासंगिक रिजल्ट के लिए लिंक पर क्लिक करें।
अगली स्क्रीन पर अपना रोल नंबर डालें और 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
आरएसओएस 10वीं रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
छात्र भविष्य के संदर्भ के लिए आरएसओएस 10वीं रिजल्ट 2025 10वीं कक्षा को डाउनलोड कर सकते हैं और इसे सहेज सकते हैं।
Take Aakash iACST and get instant scholarship on coaching programs.
यहां हमने आरएसओएस 10वीं के नतीजों पर दिए गए कुछ सामान्य विवरणों का उल्लेख किया है। छात्रों को आरएसओएस रिजल्ट 2025 10वीं कक्षा की जांच करनी चाहिए :
बोर्ड का नाम
नामांकन संख्या
रोल नंबर
छात्र का नाम
पिता का नाम
स्कूल कोड
थ्योरी और प्रैक्टिकल में प्राप्त अंक
कुल प्राप्त अंक
विषय का नाम और कोड
डिविजन
श्रेणी
यदि छात्र अंकों से सहमत नहीं हैं या सोचते हैं कि गणना में कोई त्रुटि है, तो राजस्थान राज्य ओपन स्कूल जयपुर 10वीं रिजल्ट के अंकों को फिर से जोड़ने का प्रावधान है। इस बारे में जानकारी छात्रों को इस समस्या को हल करने में सहायता करेगी।
आरएसओएस बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर टोटलिंग फॉर्म जारी करेगा।
विद्यार्थियों के लिए अंतिम तिथि तक फॉर्म पूरा करना अनिवार्य है।
प्रत्येक विषय के लिए पुनः कुल शुल्क का भुगतान करना होगा।
आरएसओएस 10वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा के दो सप्ताह के भीतर पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें
जो लोग दिसंबर की परीक्षा में असफल हो गए, वे जून में दोबारा परीक्षा दे सकते हैं।
आरएसओएस कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं साल में दो बार यानी मार्च-अप्रैल और नवंबर-दिसंबर में आयोजित करता है।
आरएसओएस कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 19 जून को सुबह 11.30 बजे जारी किया गया।
राजस्थान स्टेट ओपन 10वीं रिजल्ट में छात्रों को 33% अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा।
Hello Aspirant,
Till now Board of Secondary Education Rajasthan (BSER) has not released the time table for board examinations of class 10th but tentatively the examinations are expected to commence from March 24th 2022. The schedule might release within few days so keep checking the official website :-
http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/
Also for your reference some tentative dates are given below :-
Date |
Subject |
March 24, 2022 |
English (Mandatory) |
March 25, 2022 |
Hindi (Mandatory) |
March 27, 2022 |
Mathematics |
March 30, 2022 |
Science |
March 31, 2022 |
Social Science |
April 4, 2022 |
Third language- Hindi, Gujarati, Sanskrit, Punjabi, Sindhi |
April 6, 2022 |
IT & ITES, Electronics & Hardware, Plumber, Telecom, Tourism & Hospitality, Self Defence, Automotive, Beauty and wellness |
For more details and regular updates kindly check out the link given below :-
https://school.careers360.com/boards/rbse/rbse-10th-time-table
I hope this information helps you.
Good Luck!!
Hi there,
Date sheet of 10th board exam for ssession 2021-22 has not been released yet. It is expected to be released by authorities in February. Rajasthan board 10th exam date sheet will be available on its offical website.
Rajasthan board 10th exam are expected to begin in March 2022. At now nothing is confirm. But every year rajashtan board exam are conducted in March. So it is expected to be conducted in March. You should prepare well for your board.
Hope it helps you
Good luck!
Dear aspirant !
Hope you are doing great ! Firstly never be disappointed ,you can achieve whatever you want even toughest thing of the world ,it's a just subject maths you need not to worry about that ,just beleive in yourself and do practice daily 4 hours self study.Impossible itself is possible.
Hope you will understand what I am saying .
Thank you!!
Have a peaceful day!!
Hi Aspirant,
Your question is not clear.Please mention which question you are talking about since there are ample number of examinations going on through out the country.Its very difficult to say until you tell us the name of the examination.Please revisit the site and ask the question once more in career 360 site.
Hope it helps!!
Hello,
No RBSE has no yet cancelled 10th exams. Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE), Ajmer conducts the RBSE 10th Board exam for Class 10 students, every year. Students who cleared their class 9 from RBSE or any recognized board are eligible to apply and appear for the RBSE 10th exam. RBSE 10th exams 2021 have been postponed by the Rajasthan board due to a surge in COVID-19 cases. The examination will be conducted for 5 main subjects including Maths, Science, Social Science and two language subjects. Students can opt for one additional subject as well.
Take Aakash iACST and get instant scholarship on coaching programs.
This ebook serves as a valuable study guide for NEET 2025 exam.
This e-book offers NEET PYQ and serves as an indispensable NEET study material.
As per latest syllabus. Physics formulas, equations, & laws of class 11 & 12th chapters
As per latest syllabus. Chemistry formulas, equations, & laws of class 11 & 12th chapters
As per latest 2024 syllabus. Study 40% syllabus and score upto 100% marks in JEE