Careers360 Logo
Scan and Download the App!
Search Faster,
Smarter, Better
Rated 4.2
by 1M+ students
एचपी बोर्ड 10वीं डेट शीट 2025 (HP Board 10th Date Sheet 2025 in hindi): कंपार्टमेंट परीक्षा (22 जुलाई से)

एचपी बोर्ड 10वीं डेट शीट 2025 (HP Board 10th Date Sheet 2025 in hindi): कंपार्टमेंट परीक्षा (22 जुलाई से)

Edited By Mithilesh Kumar | Updated on Jul 14, 2025 03:19 PM IST | #HPBOSE 10th
Upcoming Event
HPBOSE 10th  Exam Date : 22 Jul' 2025 - 29 Jul' 2025
Switch toEnglishEnglish Icon HindiHindi Icon

एचपी बोर्ड 10वीं डेट शीट 2025 (HP Board 10th Date Sheet 2025 in hindi) : हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने एचपीबोस 10वीं पूरक परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड 22 से 29 जुलाई 2025 तक HPBOSE 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन एक शिफ्ट में सुबह 8:45 बजे से 12 बजे तक करेगा। विद्यार्थियों को एग्जाम डेट से पहले एचपी बोर्ड 10वीं कक्षा का सिलेबस पूरा करने, रीविजन करने का प्रयास करना चाहिए, ताकि अंतिम समय में विषयों की समझ और परीक्षा में कोई परेशानी न हो।

This Story also Contains
  1. एचपी बोर्ड 10वीं कम्पार्टमेंट परीक्षा तिथि 2025 (HP Board 10th Compartment Exams Date 2025)
  2. एचपी बोर्ड 10वीं कम्पार्टमेंट डेट शीट 2025 (HPBOSE 10th Compartment Date Sheet 2025 in hindi)
  3. एचपी बोर्ड 10वीं डेट शीट 2025 (HPBOSE 10th Date Sheet 2025 in hindi)
  4. एचपी बोर्ड 10वीं के पेपर स्कूलों द्वारा निर्धारित (HPBOSE 10th Papers Set by Schools)
  5. एचपी बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा का समय (HPBOSE Class 10 Exam Timing)
  6. एचपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 के लिए तैयारी टिप्स (HP Board 10th Exam 2025 Preparation Tips)
एचपी बोर्ड 10वीं डेट शीट 2025 (HP Board 10th Date Sheet 2025 in hindi): कंपार्टमेंट परीक्षा (22 जुलाई से)
एचपी बोर्ड 10वीं डेट शीट 2025 (HP Board 10th Date Sheet 2025 in hindi): कंपार्टमेंट परीक्षा (22 जुलाई से)

बोर्ड द्वारा जारी कंपार्टमेंट परीक्षा तिथि की सूचना देखें -


1752311627144

एचपी बोर्ड 10वीं कम्पार्टमेंट परीक्षा तिथि 2025 (HP Board 10th Compartment Exams Date 2025)

एचपी बोर्ड 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा उन छात्रों के लिए दूसरा मौका है जो नियमित 10वीं बोर्ड परीक्षा में एक या अधिक विषयों में फेल हो गए थे। जो छात्र न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों के साथ एचपी बोर्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने में असफल होते हैं, वे एचपीबीओएसई 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

एचपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा छात्रों को विशिष्ट विषयों में अपने स्कोर में सुधार करने और 10वीं बोर्ड पास करने की अनुमति देती है। पिछले रुझानों के आधार पर, कंपार्टमेंट परीक्षा 22 जुलाई 2025 से आरंभ होगी। एचपी बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखें यहां देखें।

अन्य लेख पढ़ें-

एचपी बोर्ड 10वीं कम्पार्टमेंट डेट शीट 2025 (HPBOSE 10th Compartment Date Sheet 2025 in hindi)

तारीख

विषय (सुबह की पाली) सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक

22 जुलाई 2025

संस्कृत, पंजाबी, उर्दू

23 जुलाई 2025

हिंदी

24 जुलाई 2025

विज्ञान प्रौद्योगिकी

25 जुलाई 2025

सामाजिक विज्ञान

26 जुलाई 2025

अंग्रेजी

28 जुलाई 2025

गणित

29 जुलाई 2025

आर्ट

कंप्यूटर विज्ञान

सूचना प्रौद्योगिकी-सक्षम सेवाएँ (आईटीईएस) (एनएसएफक्यू)

टूरिज्म एंड हॉस्पिटलिटी (एनएसएफक्यू)

टेलिकॉम (एनएसएफक्यू)

अर्थशास्त्र

ह्यूमन इकोलॉजी एंड फेमिली साइंस

1752486517834

1752486540098

इससे पहले विशेष अवसर परीक्षा के लिए बोर्ड द्वारा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। विशेष परीक्षाएं 27 मई से शुरू होंगी ओर 6 जून 2025 तक आयोजित की जाएंगी। बोर्ड ने सूचना जारी करते हुए कहा है कि जो छात्र खराब मौसम या अपरिहार्य कारणों से मार्च 2025 में आयोजित परीक्षा से वंचित हो गए हैं, उन्हें विशेष परीक्षा का अवसर दिया जा रहा है। एचपी बोर्ड 10वीं विशेष अवसर परीक्षाएं प्रात: 8:45 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
एचपी बोर्ड 10वीं डेट शीट 2025 विशेष अवसर -1747401184583

एचपी बोर्ड 10वीं डेट शीट 2025 के अनुसार सुबह 8.45 से दोपहर 12 बजे तक पहली शिफ्ट में परीक्षा ली जाएगी। इससे पहले भी, हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने जिला चम्बा के पांगी और जिला लाहौल स्पिति में खराब मौसम के कारण स्थगित कक्षा 10 की शुरुआती परीक्षा के लिए नई डेटशीट जारी की थी। इन दोनों जिलों में एचपी बोर्ड 10वीं की 26 मार्च को हिंदी, 27 मार्च को म्यूजिक वोकल, 28 मार्च को इंग्लिश, 29 मार्च को फाइनेंशियल लिट्रेसी की परीक्षा आयोजित की गई। दसवीं की 4 मार्च को हिंदी, 5 को म्यूजिक, 6 को फाइनेंशियल लिटरेसी और 7 मार्च को अंग्रेजी का एग्जाम होना था।

1741841457309एचपी बोर्ड से स्थगित परीक्षा के लिए जारी नई डेटशीट


हिमाचलप्रदेश में 10वीं और 12वीं के छूटे हुए परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा 1 से 10 अप्रैल के बीच आयोजित की गई। हिमाचलप्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन धर्मशाला ने एक नोटिस जारी कर कहा है कि 10वीं और 12वीं के वोकेशनल प्रैक्टिकल असेसमेंट 3 से 28 फरवरी के बीच निर्धारित था लेकिन प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश, स्नोफॉल और अन्य न टाली जाने वाली परिस्थितियों की वजह से कुछ जगहों पर परीक्षा संपन्न नहीं हो सकी। उन जगहों पर 1 से 10 अप्रैल के बीच प्रैक्टिकल परीक्षा ली जाएगी।

हिमाचल बोर्ड द्वारा जारी सूचना देखें

1741150035141


हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 4 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षाओं में जिला चंबा के पांगी और लाहौल-स्पिति क्षेत्र में आने वाले सभी केंद्रों की शुरुआती परीक्षाएं 8 मार्च तक स्थगित कर दी गई हैं। भारी बर्फबारी व बारिश के बाद मौसम के हल्का साफ होने पर भी पहाड़ी क्षेत्रों में विजिविलिटी ना होने पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी परीक्षा सामग्री नहीं पहुंच पाई है। इसके चलते तीनों जगहों पर शुरुआती परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं जिसमें जमा दो की 4 मार्च को इकोनॉमिक्स, 5 मार्च को फिजिक्स, 6 मार्च को लोक प्रशासन, 7 मार्च को फाइनलेंशियल लिट्रेसी और 8 मार्च को अंग्रेजी है, जबकि दसवीं की 4 मार्च को हिंदी, 5 को म्यूजिक, 6 को फाइनेंशियल लिटरेसी और 7 मार्च को अंग्रेजी का एग्जाम होना था।

वहीं, चार मार्च से प्रदेश के अन्य सभी क्षेत्रों में परीक्षा सामग्री पहुंच गई है। अन्य जगहों पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा ली जाएगी। हालांकि इस बीच किसी क्षेत्र में अत्यधिक बर्फबारी व बारिश रहती है, तो छात्रों को अपने सबसे नजदीकी परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने की भी अनुमति प्रदान की गई है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के फाइनल एग्जाम 4 मार्च से शुरू हो रहे हैं। इसमें नियमित दसवीं व जमा दो के साथ-साथ एसओएस आठवीं, दसवीं व जमा दो के एक लाख 93 हजार छात्र एग्जाम देंगे। इसमें जमा दो के 93 हजार 494 व दसवीं के 99 हजार 804 छात्र प्रदेश भर में स्थापित 2300 परीक्षा केंद्रों में एग्जाम देंगे।

हिमाचल प्रदेश बोर्ड द्वारा जारी सूचना देखें

1741005185409एचपी बोर्ड से जारी अधिसूचना

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचपीबीओएसई), धर्मशाला ने 18 जनवरी को फ़ाइनल एचपी बोर्ड 10वीं डेट शीट जारी की थी। पहले एचपी बोर्ड कक्षा 10 डेट शीट 30 दिसंबर 2024 को जारी की थी। लगभग 90 हजार छात्र इस वर्ष एचपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में भाग लेंगे। अब एचपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 4 मार्च से 24 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी। नियमित और ओपन स्कूल के छात्रों के लिए एचपी बोर्ड 10वीं डेट शीट 2025 आधिकारिक वेबसाइट एचपीबोस (hpbose.org) पर जारी की गई है। एचपी 10वीं कक्षा की डेट शीट 2025 में परीक्षा की तारीखें, समय और परीक्षा के दिन के निर्देश शामिल हैं।
एचपी बोर्ड 10वीं वार्षिक परीक्षा संशोधित टाइम टेबल डाउनलोड करने का सीधा लिंक

एचपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं सुबह 8:45 से दोपहर 12 बजे तक होंगी। यह सलाह दी जाती है कि छात्र एचपी बोर्ड डेट शीट 2025 को ध्यान में रखें और उसके अनुसार अपनी परीक्षा की तैयारी करें। एचपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 4 से 22 मार्च 2024 के बीच आयोजित होंगी।

एचपी बोर्ड 10वीं डेट शीट 2025 (HPBOSE 10th Date Sheet 2025 in hindi)

एचपी बोर्ड नियमित, राज्य-मुक्त विद्यालय और एनएसक्यूएफ उम्मीदवारों के लिए एक साथ परीक्षा आयोजित करेगा। इन परीक्षाओं के लिए एचपी बोर्ड 10वीं डेट शीट की एक एकीकृत पीडीएफ प्रकाशित की जाएगी। एचपी बोर्ड एक प्रोविजनल एचपी बोर्ड डेट शीट जारी कर चुका है।

एचपी बोर्ड कक्षा 10 डेट शीट 2025 (तिथियां)

परीक्षा तिथि

विषय

4 मार्च 2025

हिंदी (पांगी और लाहौल स्पिति में स्थगित)

5 मार्च 2025

संगीत (वोकल) (पांगी और लाहौल स्पिति में स्थगित)

6 मार्च 2025

वित्तीय साक्षरता (पांगी और लाहौल स्पिति में स्थगित)

7 मार्च 2025

अंग्रेज़ी (पांगी और लाहौल स्पिति में स्थगित)

10 मार्च, 2025

गणित

13 मार्च 2025

विज्ञान और प्रौद्योगिकी

15 मार्च, 2025

कंप्यूटर विज्ञान

17 मार्च 2025

गृह विज्ञान

18 मार्च, 2025

वाद्य संगीत

19 मार्च 2025

संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, तमिल, तेलुगु

22 मार्च 2025

सामाजिक विज्ञान

24 मार्च 2025

कला-A(स्केल और ज्यामिति), वाणिज्य (व्यवसाय के कारक, बुककीपिंग तत्व और लेखांकन, टाइप राइटिंग- अंग्रेजी या हिंदी), अर्थशास्त्र,

एनएसक्यूएफ: मोटर वाहन, खुदरा, निजी सुरक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, कृषि, सूचना प्रौद्योगिकी आधारित सेवाएं, पर्यटन और आतिथ्य, शारीरिक शिक्षा, बैंकिंग वित्तीय सेवाएं और बीमा, मीडिया और मनोरंजन, दूरसंचार, प्लम्बर, सौंदर्य और स्वास्थ्य, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, परिधान, मेक अप और होम फर्निशिंग

26 मार्च 2025


हिंदी (पांगी और लाहौल स्पिति के लिए)


27 मार्च 2025

संगीत (वोकल) (पांगी और लाहौल स्पिति के लिए)

28 मार्च 2025


अंग्रेजी (पांगी और लाहौल स्पिति के लिए)

29 मार्च 2025


वित्तीय साक्षरता (पांगी और लाहौल स्पिति के लिए)


1741841787590एचपी बोर्ड 10वीं स्थगित परीक्षा के लिए डेटशीट

1737202445722

1737202494720

एचपी बोर्ड 10वीं के पेपर स्कूलों द्वारा निर्धारित (HPBOSE 10th Papers Set by Schools)

एचपी बोर्ड 10वीं कक्षा के कुछ विषयों के प्रश्न पत्र बोर्ड द्वारा उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे। इन विषयों के प्रश्न पत्र संबंधित विषयों के शिक्षकों द्वारा तैयार किए जाने चाहिए और स्कूलों द्वारा संचालित किए जाने चाहिए। इन विषयों में शामिल हैं-

  • तमिल

  • तेलुगू

  • वाणिज्य (व्यवसाय के तत्व)

  • वित्तीय साक्षरता

Aakash Repeater Courses

Take Aakash iACST and get instant scholarship on coaching programs.

एचपी बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा का समय (HPBOSE Class 10 Exam Timing)

एचपी बोर्ड 10वीं का प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका परीक्षार्थियों को सुबह 8.45 बजे वितरित की जाएगी। अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा, उत्तर पुस्तिका के पन्नों को गिनें और सही होने पर ही अपना विवरण ओएमआर-आधारित उत्तर पुस्तिका पर लिखें। परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू होगी और दोपहर 12 बजे समाप्त होगी।

एचपी बोर्ड 10वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा तिथि 2025 (HP Board 10th Class Practical Exams Date 2025 in hindi)

एचपी बोर्ड 10वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों की घोषणा एचपीबीओएसई सैद्धांतिक परीक्षा कार्यक्रम के साथ की गई है। स्कूल प्रशासन अपने-अपने स्कूलों में आंतरिक स्तर पर एचपी बोस 10वीं की व्यावहारिक परीक्षा आयोजित करेगा। इसलिए, छात्र स्कूल अधिकारियों से अपनी व्यावहारिक परीक्षा की तारीख और समय के बारे में पूछताछ कर सकते हैं।

  • बोर्ड अपने संबंधित अध्ययन केंद्रों में सैद्धांतिक परीक्षा के पूरा होने के बाद एसओएस छात्रों के लिए एचपी बोर्ड 10वीं व्यावहारिक परीक्षा 2025 आयोजित करेगा।

  • व्यावसायिक विषयों के लिए एचपी बोर्ड 10वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 राज्य ओपन स्कूल बोर्ड द्वारा एसपीडी (आईएसएसई) द्वारा निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी।

  • यह अनुशंसा की जाती है कि छात्र व्यावहारिक परीक्षाओं की तारीखों और समय के बारे में जानकारी स्कूल से प्राप्त करें।

  • विषय-विशिष्ट व्यावहारिक परीक्षा कार्यक्रम के लिए छात्रों को अपने अध्ययन केंद्रों के प्रमुखों से संपर्क करना चाहिए।

Best Courses after 10th - The Ultimate Guide
After completing 10th grade, students have a wide range of course options to choose from. This eBook provides comprehensive details about the various courses available after 10th.
Download Now

एचपी बोर्ड 10वीं डेट शीट 2025 कैसे डाउनलोड करें? (How to Download HP Board 10th Date Sheet 2025?)

एचपी बोर्ड परीक्षा तिथि 2025 कक्षा 10 में विषयों और परीक्षा तिथियों की एक सूची शामिल है। एचपी बोर्ड डेट शीट 10वीं कक्षा 2025 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें :

  • हिमाचल प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं;

  • "परीक्षा" और फिर "डेट शीट" सेक्शन पर क्लिक करें

एचपी बोर्ड 10वीं डेट शीट

  • 'डेट शीट मैट्रिक मार्च 2025' का लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें।

  • अब एचपी बोर्ड कक्षा 10 टाइम टेबल 2024 को पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड किया जा सकता है।

इन्हें भी देखें:

एचपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 के लिए तैयारी टिप्स (HP Board 10th Exam 2025 Preparation Tips)

छात्र इन सरल लेकिन प्रभावी तैयारी युक्तियों का पालन करके एचपी बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा 2024 की तैयारी कर सकते हैं। रणनीतिक रूप से अध्ययन करने से उन्हें एचपी बोर्ड 10वीं परिणाम 2024 में उच्च अंक प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

  • उत्तर देते समय जो प्रश्न क्रमांक एचपी बोर्ड 10वीं प्रश्न पत्र पर दर्शाया गया है, वही प्रश्न क्रमांक उत्तर पुस्तिका पर भी लिखें।

  • सिलेबस प्राप्त करें : बोर्ड आधिकारिक एचपी बोर्ड 10वीं पाठ्यक्रम 2025 जारी करता है, उसे डाउनलोड करें और प्रत्येक विषय में शामिल विषयों को समझें।

  • एक अध्ययन कार्यक्रम तैयार करें : एक ऐसा कार्यक्रम बनाएं जो प्रत्येक विषय के अध्ययन के लिए एक निश्चित समय आवंटित करे। बड़े विषयों को छोटे-छोटे हिस्साें में बांट लें। सुसंगत रहें और अंतिम समय में रटने से बचें।

  • नोट्स व्यवस्थित करें : कक्षा के दौरान या पढ़ाई के दौरान स्पष्ट और संक्षिप्त नोट्स लेने के लिए एक प्रणाली विकसित करें। बेहतर तरीके से याद रखने के लिए जानकारी को दृश्य रूप से प्रस्तुत करने के लिए माइंड मैप, फ़्लोचार्ट या फ़्लैश कार्ड का उपयोग करें।

  • समझें, याद न करें : केवल तथ्यों को याद करने के बजाय अवधारणाओं को पूरी तरह से समझने पर ध्यान दें। इससे विभिन्न प्रश्नों पर समझ विकसित करने में मदद मिलेगी।

  • संसाधनों का उपयोग करें : एचपी बोर्ड द्वारा अनुमोदित पाठ्यपुस्तकों, एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकें, संदर्भ सामग्री और शैक्षिक वेबसाइट, वीडियो व्याख्यान या शैक्षिक ऐप्स जैसे ऑनलाइन संसाधन का लाभ उठाएं।

  • पिछले वर्षों के पेपर्स और सैंपल पेपर्स को हल करें : पिछले वर्षों के एचपी बोर्ड 10वीं मॉडल पेपर और सैंपल पेपर्स को हल करने का नियमित अभ्यास करें। यह परीक्षा प्रारूप, प्रश्न प्रकार और समय प्रबंधन कौशल से परिचित कराता है।

  • मॉक टेस्ट लें : समयबद्ध मॉक टेस्ट देकर परीक्षा के माहौल से पूरी तरह परिचित हो लें। इससे उन क्षेत्रों की पहचान करने में मदद मिलती है जिनमें सुधार की आवश्यकता है और आत्मविश्वास पैदा होता है।

  • गलतियों की समीक्षा करें : अभ्यास परीक्षणों और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों की गलतियों का विश्लेषण करें। समझें कि उत्तर गलत क्यों था और गलती दोहराने से बचने के लिए इससे सीखें।

यह भी पढ़ें :

Frequently Asked Questions (FAQs)

1. मैं एचपी बोर्ड 10वीं डेटशीट कहां से डाउनलोड कर सकता हूं?

एचपीबोस अपनी आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर एचपी बोर्ड कक्षा 10 की डेट शीट 2025 जारी करता है। छात्र इस पेज पर दिए गए लिंक के माध्यम से भी डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं।

2. एचपी बोर्ड 10वीं डेट शीट 2025 कब जारी होगी?

एचपी बोर्ड ने 30 दिसंबर 2024 को एचपी बोर्ड 10वीं डेट शीट 2025 जारी कर दिया। एचपी बोर्ड परीक्षा 4 से 22 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी।

3. क्या मैं परीक्षा हॉल में कैलकुलेटर ले जा सकता हूं?

एचपी बोर्ड छात्रों को कैलकुलेटर का उपयोग करने की अनुमति नहीं देता है।

4. एचपी 10वीं परीक्षा 2025 का समय क्या है?

एचपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।

5. प्रैक्टिकल और थ्योरी परीक्षा के बीच मुझे कितना समय मिलेगा?

छात्रों को आमतौर पर प्रैक्टिकल परीक्षा और नियमित एचपी 10वीं बोर्ड परीक्षा के बीच लगभग दो सप्ताह का समय मिलता है। इसलिए इस अवधि को केवल रिवीजन के लिए ही रखें।

Articles

Explore Top Universities Across Globe

Questions related to HPBOSE 10th

Have a question related to HPBOSE 10th ?
Back to top