एचपी बोर्ड 10वीं डेट शीट 2026 जारी (HP Board 10th Date Sheet 2026 in hindi) : परीक्षा तिथि देखें
  • लेख
  • एचपी बोर्ड 10वीं डेट शीट 2026 जारी (HP Board 10th Date Sheet 2026 in hindi) : परीक्षा तिथि देखें

एचपी बोर्ड 10वीं डेट शीट 2026 जारी (HP Board 10th Date Sheet 2026 in hindi) : परीक्षा तिथि देखें

Switch toEnglish IconHindi Icon
Mithilesh KumarUpdated on 06 Jan 2026, 06:01 PM IST
Switch toEnglish IconHindi Icon

एचपी बोर्ड 10वीं डेट शीट 2026 (HP Board 10th Date Sheet 2026 in hindi) : हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने 26 दिसंबर को क्लास 10 और 12 के लिए 2026 बोर्ड एग्जाम का टाइमटेबल अनाउंस कर दिया है। HPBOSE 10वीं का एग्जाम 3 मार्च से 28 मार्च तक होगा और इसमें रेगुलर स्कूल और स्टेट ओपन स्कूल (SOS) दोनों के स्टूडेंट्स शामिल होंगे। एचपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
एचपी बोर्ड 10वीं डेटशीट 2026 पीडीएफ डाउनलोड करें

This Story also Contains

  1. एचपी बोर्ड 10वीं डेट शीट 2026 (HPBOSE 10th Date Sheet 2026 in hindi)
  2. एचपी बोर्ड 10वीं के पेपर स्कूलों द्वारा निर्धारित (HPBOSE 10th Papers Set by Schools)
  3. एचपी बोर्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए निर्देश
  4. एचपी बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा का समय (HPBOSE Class 10 Exam Timing)
  5. एचपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2026 के लिए तैयारी टिप्स (HP Board 10th Exam 2026 Preparation Tips)
  6. एचपीबोस 10वीं पूरक परीक्षा 2026 (HP Board 10th Compartment Exams Date 2026 in Hindi)
  7. एचपी बोर्ड 10वीं कम्पार्टमेंट डेट शीट 2026 (HPBOSE 10th Compartment Date Sheet 2026 in hindi)
एचपी बोर्ड 10वीं डेट शीट 2026 जारी (HP Board 10th Date Sheet 2026 in hindi) : परीक्षा तिथि देखें
एचपी बोर्ड 10वीं डेट शीट 2026

विद्यार्थियों को एग्जाम डेट से पहले एचपी बोर्ड 10वीं कक्षा का सिलेबस पूरा करने, रीविजन करने का प्रयास करना चाहिए, ताकि अंतिम समय में विषयों की समझ और परीक्षा में कोई परेशानी न हो।
एचपी बोर्ड 10वीं वार्षिक परीक्षा संशोधित टाइम टेबल डाउनलोड करने का सीधा लिंक

नियमित और ओपन स्कूल के छात्रों के लिए एचपी बोर्ड 10वीं डेटशीट 2026 आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर प्रकाशित की गई। पिछले साल, लगभग 90 हज़ार छात्रों के लिए एचपीबीओएसई 10वीं की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। एचपी 10वीं कक्षा डेटशीट 2026 पीडीएफ में परीक्षा की तारीख, समय और परीक्षा के दिन के निर्देश शामिल होंगे। छात्रों को एचपीबीओएसई डेटशीट 2026 का अवलोकन करना चाहिए और उसके अनुसार अपनी परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। एचपी बोर्ड नियमित, राज्य-मुक्त विद्यालयों और एनएसक्यूएफ उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित करता है। एचपीबीओएसई 10वीं डेटशीट 2026 के बारे में अधिक जानने के लिए लेख पढ़ें।

एचपी बोर्ड 10वीं डेट शीट 2026 (HPBOSE 10th Date Sheet 2026 in hindi)

एचपी बोर्ड नियमित, राज्य-मुक्त विद्यालय और एनएसक्यूएफ उम्मीदवारों के लिए एक साथ परीक्षा आयोजित करेगा। इन परीक्षाओं के लिए एचपी बोर्ड 10वीं डेट शीट की एक एकीकृत पीडीएफ प्रकाशित की जाएगी।

एचपी बोर्ड कक्षा 10 डेट शीट 2026

परीक्षा तिथि

विषय

3 मार्च 2026

अंग्रेजी

5 मार्च 2026

संगीत (वोकल)

6 मार्च 2026

हिंदी

7 मार्च 2026

वित्तीय साक्षरता

11 मार्च, 2026

गणित

14 मार्च 2026

विज्ञान और प्रौद्योगिकी

16 मार्च, 2026

कंप्यूटर विज्ञान

17 मार्च 2026

वाद्य संगीत

18 मार्च, 2026

गृह विज्ञान

20 मार्च 2026

संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, तमिल, तेलुगु

23 मार्च 2026

कला-A (स्केल और ज्यामिति), वाणिज्य (व्यवसाय के कारक, बुककीपिंग तत्व और लेखांकन, टाइप राइटिंग- अंग्रेजी या हिंदी), अर्थशास्त्र,

एनएसक्यूएफ: मोटर वाहन, खुदरा, निजी सुरक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, कृषि, सूचना प्रौद्योगिकी आधारित सेवाएं, पर्यटन और आतिथ्य, शारीरिक शिक्षा, बैंकिंग वित्तीय सेवाएं और बीमा, मीडिया और मनोरंजन, दूरसंचार, प्लम्बर, सौंदर्य और स्वास्थ्य, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, परिधान, मेक अप और होम फर्निशिंग

28 मार्च 2026

सामाजिक विज्ञान

डेटशीट देखें

1764224156505

1764224197800

एचपी बोर्ड 10वीं के पेपर स्कूलों द्वारा निर्धारित (HPBOSE 10th Papers Set by Schools)

एचपी बोर्ड 10वीं कक्षा के कुछ विषयों के प्रश्न पत्र बोर्ड द्वारा उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे। इन विषयों के प्रश्न पत्र संबंधित विषयों के शिक्षकों द्वारा तैयार किए जाने चाहिए और स्कूलों द्वारा संचालित किए जाने चाहिए। इन विषयों में शामिल हैं-

  • तमिल

  • तेलुगू

  • वाणिज्य (व्यवसाय के तत्व)

  • वित्तीय साक्षरता

एचपी बोर्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए निर्देश

  • अंग्रेजी, गणित, हिंदी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा संस्कृत विषयों के प्रश्न पत्र तीन खंडों (A) (B) (C) में उपलब्ध कराये जायेंगे जबकि गणित, सामाजिक विज्ञान व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषयों के प्रश्न पत्रों में दो खंडों में केवल विषय आधारित वाले छात्रों को ही उपलब्ध करवाये जायेंगे। इन विषयों में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को अनिवार्य है कि वह उन्हें आवंटित प्रश्न पत्र में दी गई सीरीज को उत्तरपुस्तिका के मुख पृष्ठ/OMR Sheet पर निर्धारित Block में कड़े अक्षरों से लिखें/अंकित करें।
  • परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र तथा उत्तरपुस्तिका प्राप्त 9:45 बजे आवंटित की जाएगी। परीक्षार्थियों को 15 मिनट का समय प्रश्न पत्र पढ़ने तथा उत्तरपुस्तिका के पृष्ठों की गणना करने व सही पाये जाने पर ही OMR Based उत्तरपुस्तिका पर अपने विवरण को दर्ज करें। परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा ठीक प्रातः 10:00 बजे आरम्भ होगी।
  • प्रश्नों के उत्तर देते समय जो प्रश्न संख्या प्रश्न पत्र पर दर्शाई गई है, उत्तरपुस्तिका पर भी वही प्रश्न संख्या लिखना अनिवार्य है।
  • जिन विषयों के साथ *(Star) दर्शाया गया है, के प्रश्न पत्र कोई खंड द्वारा उपलब्ध नहीं करवाए जाएंगे तथा इन विषयों के प्रश्न पत्र विद्यालयों द्वारा स्वयं तैयार करवा कर परीक्षा संचालित करवाई जाएगी।
  • हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला(कांगड़ा) द्वारा शैक्षिक सत्र मार्च 2026 नियमित-पूर्व में जारी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों की शैक्षिक परीक्षाएं नियमित परीक्षा से पूर्व निम्नानुसार संचालित होंगी। यह शैक्षिक परीक्षाएं (NSQF के अतिरिक्त) दिनांक 20-02-2026 से 28-02-2026 तक संचालित होंगी। यह शैक्षिक परीक्षाएं आन्तरिक रूप से संचालित करवाई जाएंगी।
  • पूरे प्रदेश के नियमित एवं राज्य मुक्त विद्यालय के परीक्षार्थियों की शैक्षिक परीक्षाएं (NSQF के अतिरिक्त) दिनांक 20-02-2026 से 28-02-2026 तक संचालित होंगी। यह शैक्षिक परीक्षाएं आन्तरिक रूप से संचालित करवाई जाएंगी। अपने सम्बन्धित राजकीय एवं सह-संस्थान प्रधान विद्यालयों में आन्तरिक रूप से संचालित करवाने के लिए अपने परीक्षार्थियों को सूचित दी जाती है कि वह विद्यालयों में शैक्षिक परीक्षा की तिथि व समय जानने के लिए सम्पर्क करें। विद्यालय प्रमुख से दिनांक 18-02-2026 या इससे पूर्व सम्पर्क करें।
  • परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में Calculators, Watches with facilities of Calculators, Pagers/Smart Watches, Cellular Phones व अन्य Electronic Gadgets को साथ ले जाने की अनुमति नहीं है। यदि इसकी उल्लंघना पाई गई तो नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
HBSE 10th Syllabus 2025-26
Get the latest HBSE 10th Syllabus 2025-26 with updated subjects & marking scheme. Download now to plan smartly and prepare effectively for your board exams.
Download Now

एचपी बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा का समय (HPBOSE Class 10 Exam Timing)

एचपी बोर्ड 10वीं का प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका परीक्षार्थियों को सुबह 9.45 बजे वितरित की जाएगी। अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा, उत्तर पुस्तिका के पन्नों को गिनें और सही होने पर ही अपना विवरण ओएमआर-आधारित उत्तर पुस्तिका पर लिखें। परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होगी और दोपहर 1 बजे समाप्त होगी।

एचपी बोर्ड 10वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा तिथि 2026 (HP Board 10th Class Practical Exams Date 2026 in hindi)

एचपी बोर्ड 10वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों की घोषणा एचपीबीओएसई सैद्धांतिक परीक्षा कार्यक्रम के साथ की जाएगी। स्कूल प्रशासन अपने-अपने स्कूलों में आंतरिक स्तर पर एचपी बोस 10वीं की व्यावहारिक परीक्षा आयोजित करेगा। इसलिए, छात्र स्कूल अधिकारियों से अपनी व्यावहारिक परीक्षा की तारीख और समय के बारे में पूछताछ कर सकते हैं।

  • बोर्ड अपने संबंधित अध्ययन केंद्रों में सैद्धांतिक परीक्षा के पूरा होने के बाद एसओएस छात्रों के लिए एचपी बोर्ड 10वीं व्यावहारिक परीक्षा 2026 आयोजित करेगा।

  • व्यावसायिक विषयों के लिए एचपी बोर्ड 10वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 2026 राज्य ओपन स्कूल बोर्ड द्वारा एसपीडी (आईएसएसई) द्वारा निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी।

  • यह अनुशंसा की जाती है कि छात्र व्यावहारिक परीक्षाओं की तारीखों और समय के बारे में जानकारी स्कूल से प्राप्त करें।

  • विषय-विशिष्ट व्यावहारिक परीक्षा कार्यक्रम के लिए छात्रों को अपने अध्ययन केंद्रों के प्रमुखों से संपर्क करना चाहिए।

एचपी बोर्ड 10वीं डेट शीट 2026 कैसे डाउनलोड करें? (How to Download HP Board 10th Date Sheet 2026?)

एचपी बोर्ड परीक्षा तिथि 2026 कक्षा 10 में विषयों और परीक्षा तिथियों की एक सूची शामिल है। एचपी बोर्ड डेट शीट 10वीं कक्षा 2026 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें :

  • हिमाचल प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं;

  • "परीक्षा" और फिर "डेट शीट" सेक्शन पर क्लिक करें

एचपी बोर्ड 10वीं डेट शीट

  • 'डेट शीट मैट्रिक मार्च 2026' का लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें।

  • अब एचपी बोर्ड कक्षा 10 टाइम टेबल 2026 को पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड किया जा सकता है।

इन्हें भी देखें:

एचपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2026 के लिए तैयारी टिप्स (HP Board 10th Exam 2026 Preparation Tips)

छात्र इन सरल लेकिन प्रभावी तैयारी युक्तियों का पालन करके एचपी बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा 2026 की तैयारी कर सकते हैं। रणनीतिक रूप से अध्ययन करने से उन्हें एचपी बोर्ड 10वीं परिणाम 2026 में उच्च अंक प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

  • उत्तर देते समय जो प्रश्न क्रमांक एचपी बोर्ड 10वीं प्रश्न पत्र पर दर्शाया गया है, वही प्रश्न क्रमांक उत्तर पुस्तिका पर भी लिखें।

  • सिलेबस प्राप्त करें : बोर्ड आधिकारिक एचपी बोर्ड 10वीं पाठ्यक्रम 2026 जारी करता है, उसे डाउनलोड करें और प्रत्येक विषय में शामिल विषयों को समझें।

  • एक अध्ययन कार्यक्रम तैयार करें : एक ऐसा कार्यक्रम बनाएं जो प्रत्येक विषय के अध्ययन के लिए एक निश्चित समय आवंटित करे। बड़े विषयों को छोटे-छोटे हिस्साें में बांट लें। सुसंगत रहें और अंतिम समय में रटने से बचें।

  • नोट्स व्यवस्थित करें : कक्षा के दौरान या पढ़ाई के दौरान स्पष्ट और संक्षिप्त नोट्स लेने के लिए एक प्रणाली विकसित करें। बेहतर तरीके से याद रखने के लिए जानकारी को दृश्य रूप से प्रस्तुत करने के लिए माइंड मैप, फ़्लोचार्ट या फ़्लैश कार्ड का उपयोग करें।

  • समझें, याद न करें : केवल तथ्यों को याद करने के बजाय अवधारणाओं को पूरी तरह से समझने पर ध्यान दें। इससे विभिन्न प्रश्नों पर समझ विकसित करने में मदद मिलेगी।

  • संसाधनों का उपयोग करें : एचपी बोर्ड द्वारा अनुमोदित पाठ्यपुस्तकों, एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकें, संदर्भ सामग्री और शैक्षिक वेबसाइट, वीडियो व्याख्यान या शैक्षिक ऐप्स जैसे ऑनलाइन संसाधन का लाभ उठाएं।

  • पिछले वर्षों के पेपर्स और सैंपल पेपर्स को हल करें : पिछले वर्षों के एचपी बोर्ड 10वीं मॉडल पेपर और सैंपल पेपर्स को हल करने का नियमित अभ्यास करें। यह परीक्षा प्रारूप, प्रश्न प्रकार और समय प्रबंधन कौशल से परिचित कराता है।

  • मॉक टेस्ट लें : समयबद्ध मॉक टेस्ट देकर परीक्षा के माहौल से पूरी तरह परिचित हो लें। इससे उन क्षेत्रों की पहचान करने में मदद मिलती है जिनमें सुधार की आवश्यकता है और आत्मविश्वास पैदा होता है।

  • गलतियों की समीक्षा करें : अभ्यास परीक्षणों और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों की गलतियों का विश्लेषण करें। समझें कि उत्तर गलत क्यों था और गलती दोहराने से बचने के लिए इससे सीखें।

यह भी पढ़ें :

एचपीबोस 10वीं पूरक परीक्षा 2026 (HP Board 10th Compartment Exams Date 2026 in Hindi)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षा उन छात्रों के लिए दूसरा मौका है जो नियमित 10वीं बोर्ड परीक्षाओं में एक या एक से अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण हो गए थे। जो छात्र न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों के साथ हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाते हैं, वे HPBOSE 10वीं कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश बोर्ड कम्पार्टमेंट परीक्षा छात्रों को विशिष्ट विषयों में अपने अंकों में सुधार करने और 10वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने का अवसर प्रदान करती है। पिछले रुझानों के आधार पर, कम्पार्टमेंट परीक्षाएं जुलाई 2026 में आयोजित होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं कम्पार्टमेंट परीक्षा की तिथियां यहां देखें।

एचपी बोर्ड 10वीं कम्पार्टमेंट डेट शीट 2026 (HPBOSE 10th Compartment Date Sheet 2026 in hindi)

तारीख

विषय (सुबह की पाली) सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक

जुलाई 2026

संस्कृत, पंजाबी, उर्दू

जुलाई 2026

हिंदी

जुलाई 2026

विज्ञान प्रौद्योगिकी

जुलाई 2026

सामाजिक विज्ञान

जुलाई 2026

अंग्रेजी

जुलाई 2026

गणित

जुलाई 2026

आर्ट

कंप्यूटर विज्ञान

सूचना प्रौद्योगिकी-सक्षम सेवाएँ (आईटीईएस) (एनएसएफक्यू)

टूरिज्म एंड हॉस्पिटलिटी (एनएसएफक्यू)

टेलिकॉम (एनएसएफक्यू)

अर्थशास्त्र

ह्यूमन इकोलॉजी एंड फेमिली साइंस

संदर्भ के लिए पिछले सत्र की परीक्षा तिथियां देखें

1752486517834

1752486540098

अन्य लेख पढ़ें-

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: मैं एचपी बोर्ड 10वीं डेटशीट कहां से डाउनलोड कर सकता हूं?
A:

एचपीबोस अपनी आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर एचपी बोर्ड कक्षा 10 की डेट शीट 2026 जारी करता है। छात्र इस पेज पर दिए गए लिंक के माध्यम से भी डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: एचपी बोर्ड 10वीं डेट शीट 2026 कब जारी होगी?
A:

एचपी बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर 26 नवंबर 2025 को एचपी बोर्ड 10वीं डेट शीट 2026 जारी कर दिया। एचपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 3 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित की जाएगी। 

Q: क्या मैं परीक्षा हॉल में कैलकुलेटर ले जा सकता हूं?
A:

एचपी बोर्ड छात्रों को कैलकुलेटर का उपयोग करने की अनुमति नहीं देता है।

Q: एचपी 10वीं परीक्षा 2026 का समय क्या है?
A:

एचपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी।

Q: प्रैक्टिकल और थ्योरी परीक्षा के बीच मुझे कितना समय मिलेगा?
A:

छात्रों को आमतौर पर प्रैक्टिकल परीक्षा और नियमित एचपी 10वीं बोर्ड परीक्षा के बीच लगभग दो सप्ताह का समय मिलता है। इसलिए इस अवधि को केवल रिवीजन के लिए ही रखें।

Articles
|
Upcoming School Exams
Ongoing Dates
CGSOS 12th Application Date

1 Dec'25 - 15 Jan'26 (Online)

Ongoing Dates
CGSOS 10th Application Date

1 Dec'25 - 15 Jan'26 (Online)

Ongoing Dates
Manipur Board HSLC Application Date

10 Dec'25 - 15 Jan'26 (Online)

Certifications By Top Providers
Economic Evaluation for Health Technology Assessment
Via Postgraduate Institute of Medical Education and Research Chandigarh
Aspen Plus Simulation Software a Basic Course for Beginners
Via Indian Institute of Technology Guwahati
Yoga Practices 1
Via Swami Vivekananda Yoga Anusandhana Samsthana, Bangalore
Introduction to Biomedical Imaging
Via The University of Queensland, Brisbane
Brand Management
Via Indian Institute of Management Bangalore
Edx
 1071 courses
Coursera
 816 courses
Udemy
 394 courses
Futurelearn
 264 courses
Explore Top Universities Across Globe

Questions related to HPBOSE 10th

On Question asked by student community

Have a question related to HPBOSE 10th ?

Hello,

The Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE) announced the Class 10 results for March 2025 on May 15, 2025. The overall pass percentage was 79.8%, with 95,495 students appearing for the examination.

For the complete merit list and more details, you can visit the official HPBOSE website.

Hope

Welcome Devinder!

Please download the class 10th question paper from HP board Official website by going through this link https://www.hpbose.org/ModelQuesPpr.aspx

You will see class 10th question paper section under that you need to click on the subject of which you need to download the question paper.

Secondly you can also

Hello Candidate,

The HPBOSE Class 10 Mathematics model question paper for 2025 is available on the Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE) official website.

You can also download it directly from this link:

https://school.careers360.com/download/sample-papers/hpbose-class-12-maths-model-paper-2024-25

Hello

HPBOSE declared Class 10 results on May 15, 2025.
Revaluation applications were accepted from May 16 to June 7.
Revaluation results are expected to be released by end of June 2025.
Students from all districts, including Dharamshala, can check online.
Visit the official website hpbose.org regularly for updates.