एमपी बोर्ड कक्षा 11वीं टाइम टेबल 2026 (MP Board Class 11th Time Table 2026 in Hindi) : पीडीएफ डाउनलोड करें
  • लेख
  • एमपी बोर्ड कक्षा 11वीं टाइम टेबल 2026 (MP Board Class 11th Time Table 2026 in Hindi) : पीडीएफ डाउनलोड करें

एमपी बोर्ड कक्षा 11वीं टाइम टेबल 2026 (MP Board Class 11th Time Table 2026 in Hindi) : पीडीएफ डाउनलोड करें

Mithilesh KumarUpdated on 29 Dec 2025, 03:06 PM IST

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 11 की वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए समय सारणी (MP Board Class 11th Time Table 2026 in hindi) 26 दिसंबर 2025 को जारी किया। एमपी बोर्ड 11वीं की परीक्षाएं 23 फरवरी से 17 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएंगी। 11वीं की वार्षिक परीक्षा दोपहर 1.30 बजे से 4.30 बजे तक होंगी। प्रायोगिक परीक्षाएं / प्रोजेक्ट 23 फरवरी 2026 से 17 मार्च 2026 के बीच प्राचार्य अपनी सुविधानुसार आयोजित करेंगे।
एमपी बोर्ड कक्षा कक्षा 11 का टाइम टेबल 2026 ऑफिशियल पीडीएफ डाउनलोड करें

This Story also Contains

  1. एमपी बोर्ड 11वीं टाइम टेबल 2026 हाईलाइट्स (MP Board 11th Time Table 2026 Highlights)
  2. एमपी बोर्ड 11वी टाइम टेबल 2026 (MP Board 11th Time Table 2026 in hindi)
  3. एमपी बोर्ड टाइम टेबल 2026 11वीं प्रैक्टिकल परीक्षा (MP Board Time Table 2026 Class 9th and 11th Practical Exam in hindi)
  4. एमपी बोर्ड टाइम टेबल 2026 कक्षा 11वीं परीक्षा समय (MP Board Time Table 2026 Class 11th Exam Timings in hindi)
  5. एमपी बोर्ड 11वीं टाइम टेबल 2026 कैसे डाउनलोड करें? (How to Download MP Board 11th Time Table 2026 in hindi)
  6. एमपी बोर्ड 11वीं टाइम टेबल 2026 में दर्ज विवरण (Details mentioned in MP Board 11th Time Table 2026 in hindi)
एमपी बोर्ड कक्षा 11वीं टाइम टेबल 2026 (MP Board Class 11th Time Table 2026 in Hindi) : पीडीएफ डाउनलोड करें
एमपी बोर्ड कक्षा 11वीं टाइम टेबल 2026

बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर एमपीबीएसई कक्षा 11वीं टाइम टेबल 2026 (MPBSE Class 11th Time Table 2026 in hindi) जारी किया गया है। इस पेज के माध्यम से छात्र एमपी बोर्ड कक्षा 11वीं टाइम टेबल 2026 पीडीएफ (MP Board Class 11th Time Table 2026 PDF) डाउनलोड कर सकते हैं। एमपी बोर्ड 11वीं परीक्षा 2026 के लिए एमपीबीएसई 11वीं समय सारिणी में परीक्षा की तारीखें, विषय कोड, छात्रों के लिए आवश्यक निर्देश आदि शामिल हैं।
एमपी बोर्ड 9वीं टाइम टेबल देखें

एमपी बोर्ड 11वीं टाइम टेबल 2026 हाईलाइट्स (MP Board 11th Time Table 2026 Highlights)

छात्र अपनी तैयारी की रणनीति बनाने के लिए एमपीबीएसई 11वीं टाइम टेबल 2026 एमपी बोर्ड का विस्तृत अवलोकन नीचे तालिका में कर सकते हैं।

एमपी बोर्ड टाइम टेबल 2026 कक्षा 11वीं अवलोकन (MP Board Time Table 2026 Class 11th Overview in hindi)

बोर्ड

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Board of Secondary Education)

परीक्षा का नाम

एमपी बोर्ड परीक्षा 2026 (MP Board Exam 2026)

डेट शीट का नाम

मध्य प्रदेश बोर्ड 11वीं टाइम टेबल 2026 (Madhya Pradesh Board 11th Time Table 2026)

एमपीबीएसई टाइम टेबल 2026 11वीं डेट

26 दिसंबर

परीक्षा तारीख

कक्षा 11 के लिए 23 फरवरी से 17 मार्च 2026

आधिकारिक वेबसाइट

mpbse.nic.in 2026 time table

यह भी पढ़ें :

एमपी बोर्ड 11वी टाइम टेबल 2026 (MP Board 11th Time Table 2026 in hindi)

थ्योरी परीक्षा एमपी बोर्ड टाइम टेबल 2026 कक्षा 11वीं सभी छात्रों के लिए समान होती है। एमपी बोर्ड टाइम टेबल 2026 11 वीं कक्षा (MP Board 11th Time Table 2026 in hindi) नीचे तालिका में उपलब्ध है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे एमपी बोर्ड 11वीं कक्षा टाइम टेबल 2026 को नोट कर लें और अपनी तैयारी करते वक्त इसको ध्यान में रखें। बोर्ड की ओर से आधिकारिक समय सारणी जारी होने पर इसे अपडेट किया गया है।

एमपी बोर्ड 11वीं टाइम टेबल 2026 (MP Board 11th Time Table 2026 in Hindi)

बोर्ड परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी टाइम टेबल नोट कर लें। बोर्ड की ओर से आधिकारिक समय सारणी जारी होने पर इसे अपडेट किया गया है।

परीक्षा तिथि

विषय (समय : दोपहर 1.30 बजे से 4.30 बजे तक)

23 फरवरी, 2026 सोमवार

ड्राइंग और डिजाइन

24 फ़रवरी, 2026 मंगलवार

उर्दू/ मराठी

25 फरवरी, 2026 बुधवार

इन्फॉर्मैटिक्स प्रैक्टिस

26 फरवरी, 2026 गुरुवार

गायन वादन/ तबला पखावज

27 फ़रवरी, 2026 शुक्रवार

संस्कृत

28 फ़रवरी, 2026 शनिवार

भौतिक विज्ञान/अर्थशास्त्र/पशुपालन, दुग्ध व्यापार, मुर्गीपालन एवं मत्स्यपालन/विज्ञान के तत्व/भारतीय कला का इतिहास

2 मार्च, 2026 सोमवार

अंग्रेज़ी

5 मार्च, 2026 गुरुवार

राजनीति

6 मार्च, 2026 शुक्रवार

कृषि (मानविकी)/ गृह विज्ञान (कला समूह)/ लेखाशास्त्र

9 मार्च, 2026 सोमवार

जीवविज्ञान

10 मार्च, 2026 मंगलवार

रसायन विज्ञान/ इतिहास/ व्यवसाय अध्ययन/ विज्ञान और गणित के तत्व कृषि के लिए उपयोगी/ गृह प्रबंधन पोषण और वस्त्र विज्ञान / ड्राइंग और पेंटिंग

11 मार्च, 2026 बुधवार

एनएसक्यूएफ (राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क) के सभी विषय / शारीरिक शिक्षा

12 मार्च, 2026 गुरुवार

भूगोल/ फसल उत्पादन और बागवानी/ शरीर रचना विज्ञान और स्वास्थ्य/ स्थिर जीवन और डिजाइन

13 मार्च, 2026 शुक्रवार

गणित

14 मार्च, 2026 शनिवार

हिंदी

16 मार्च, 2026 सोमवार

समाजशास्त्र

17 मार्च, 2026 मंगलवार

मनोविज्ञान

1766990983389

यह भी पढ़ें :

एमपी बोर्ड टाइम टेबल 2026 11वीं प्रैक्टिकल परीक्षा (MP Board Time Table 2026 Class 9th and 11th Practical Exam in hindi)

छात्रों की जानकारी के लिए बता दें, प्राचार्य अपनी सुविधा के अनुसार 11वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 23 फरवरी से 17 मार्च 2026 के बीच आयोजित करेंगे।

ये भी देखें :

एमपी बोर्ड टाइम टेबल 2026 कक्षा 11वीं परीक्षा समय (MP Board Time Table 2026 Class 11th Exam Timings in hindi)

एमपीबीएसई कक्षा 11वीं परीक्षा टाइम टेबल 2026 पीडीएफ में दी गई तारीख और समय के अनुसार आयोजित की जाती हैं। इसलिए जरूरी है कि छात्रों को 11वीं बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबल 2026 के समय की भी सटीक जानकारी प्रदान की जाए। यहां हमने एमपीबीएसई 11वीं टाइम टेबल परीक्षा का समय प्रदान किया है:

  • एमपी बोर्ड 11वीं की थ्योरी परीक्षा दोपहर 1:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

  • प्रायोगिक परीक्षाएं / प्रोजेक्ट दिनांक 23.02.2026 से 17.03.2026 के मध्य प्राचार्य अपनी सुविधानुसार आयोजित करेंगे।

  • सर्वसंबंधित इस कार्यक्रम को कृपया भलीभांति नोट कर लें कि परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी
    परीक्षाएँ यथावत् कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होंगी।

  • विद्यालय में समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में दोपहर 1:00 बजे पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में दोपहर 1:15 के पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश
    नहीं दिया जाएगा।

  • परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनिट के पूर्व (दोपहर 1:20 बजे) विद्यार्थियों को उत्तरपुस्तिका एवं 5 मिनिट पूर्व (दोपहर 1:25 बजे) प्रश्नपत्र वितरित किए जाएंगी।

ये भी पढ़ें :

एमपी बोर्ड 11वीं टाइम टेबल 2026 कैसे डाउनलोड करें? (How to Download MP Board 11th Time Table 2026 in hindi)

एमरी बोर्ड टाइम टेबल 2026 क्लास 11वीं को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। छात्र नीचे दिए गए चरणों का पालन करके एमपी बोर्ड कक्षा 11वीं समय सारणी 2026 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।

  • "समय सारिणी" टैब पर जाएँ।

  • “एमपी बोर्ड हायर सेकेंडरी समय सारिणी” पर क्लिक करें।

  • अगले पृष्ठ पर, एमपी बोर्ड 11वीं समय सारिणी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एमपी बोर्ड 11वीं समय सारिणी डाउनलोड करें।

इसे भी देखें:

एमपी बोर्ड 11वीं टाइम टेबल 2026 में दर्ज विवरण (Details mentioned in MP Board 11th Time Table 2026 in hindi)

एमपी बोर्ड टाइम टेबल 2026 कक्षा 11वीं में एमपीबीएसई परीक्षा कक्षा 11वीं तिथि के अलावा भी कई जानकारी दर्ज होती हैं। निम्नलिखित विवरण एमपीबीएसई द्वारा एमपी बोर्ड टाइम टेबल 2026 के माध्यम से साझा किया जाएगा -

  • बोर्ड का नाम

  • परीक्षा का नाम

  • विषय

  • परीक्षा का समय

  • सामान्य और विशेष रूप से विकलांग छात्रों के लिए एमपी बोर्ड टाइम टेबल 2026

  • परीक्षा तिथि

  • महत्वपूर्ण निर्देश

ये भी पढ़ें -

Upcoming School Exams
Ongoing Dates
Maharashtra SSC Board Late Fee Application Date

1 Nov'25 - 31 Dec'25 (Online)

Ongoing Dates
Maharashtra HSC Board Late Fee Application Date

1 Nov'25 - 31 Dec'25 (Online)

Ongoing Dates
CGSOS 12th Application Date

1 Dec'25 - 15 Jan'26 (Online)