JEE Main Important Physics formulas
ApplyAs per latest 2024 syllabus. Physics formulas, equations, & laws of class 11 & 12th chapters
फेयरवेल स्पीच (Farewell speech in hindi): जीवन में कभी न कभी ऐसा समय आता है जब हमें अपनों से या अपनी संस्था या स्कूल, कॉलेज आदि के किसी सदस्य को विदाई या फेयरवेल (Farewell speech in hindi) देने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में आपके मन में हमेशा से ही यह असमंजस रहता है कि इन अंतिम क्षणों में क्या कहा जाए तथा अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कैसे फेयरवेल स्पीच (Farewell speech in hindi) या विदाई भाषण दिया जाए। किसी भी चीज़ से लंबे समय तक जुड़े रहने पर उसके साथ एक विशेष जुड़ाव हो जाता है, एक रिश्ता बन जाता है। फिर उससे दूर होना एक व्यक्ति के लिए बेहद ही दर्द का कारण होता है।
हिंदी दिवस पर कविता | हिंदी दिवस पर निबंध | हिंदी दिवस पर भाषण
ये भी पढ़ें : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भाषण
फेयरवेल स्पीच (Farewell speech in hindi) बहुत ही भावुक विषय है तथा यह ऐसा समय होता है जब व्यक्ति अपने आप को बहुत अधिक भाव-विभोर महसूस करता है। ऐसी स्थिति में उसके लिए समझ पाना बेहद ही मुश्किल होता है कि वह कैसे अपनी भावनाओं और विचारों को फेयरवेल स्पीच (Farewell speech in hindi) के रूप में व्यक्त करें।
Careers360 के फेयरवेल स्पीच (Farewell speech in hindi) विशेष इस लेख में हम आपसे इस विषय की मार्मिकता के बारे मे चर्चा करेंगे तथा कुछ फेयरवेल स्पीच (Farewell speech in hindi) सैंपल लेख प्रदान करेंगे ताकि आप इन विदाई भाषण के माध्यम से अपने भावों को संजो कर अभिव्यक्त कर सकें। हम इस हिंदीं फेयरवेल स्पीच (hindi Farewell speech) विषय को कवर करने की कोशिश कर रहे हैं।
विदाई समारोह को उन लोगों को शुभकामनाएं देने के रूप में जाना जाता है जो किसी संस्थान, कार्यस्थल आदि को छोड़ रहे हैं। हम चाहते हैं कि हमारे वरिष्ठ अपने भविष्य के प्रति आशावादी रहें और जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहें।
ये भी पढ़ें : हिंदी में निबंध- भाषा कौशल, लिखने का तरीका जानें
फेयरवेल स्पीच (farewell speech in hindi) भिन्न-भिन्न प्रकार की होती है तथा विभिन्न अवसरों पर व्यक्त की जाती है। कुछ अवसर जिन पर आपको विदाई भाषण की जरूरत हो सकती है वे हैं-
छात्र विदाई समारोह (Farewell speech in hindi for College/School students)
रिटायरमेंट स्पीच (Retirement speech in hindi)
बॉस के लिए फेयरवेल स्पीच (Farewell speech in hindi for boss)
सीनियर फेयरवेल स्पीच (farewell speech in hindi for seniors)
शिक्षक फेयरवेल स्पीच (Farewell speech in hindi by retiree teacher)
सहकर्मी विदाई भाषण (Farewell speech in hindi for colleague )
फेयरवेल स्पीच (Farewell speech in hindi) एक वृहद विषय है। इस विषय के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़ें।
नमस्कार! आदरणीय प्रधानाचार्य/एचओडी जी, मेरे माननीय शिक्षक महोदय तथा मेरे प्यारे दोस्तों, आज हम जीवन में ऐसे स्थान पर खड़ें हैं जहां से हमें पीछे मुड़कर देखना बहुत जरूरी हो जाता है। आज हम उस पड़ाव पर पहुंच गए है जहां पहुंचने का सपना हम अक्सर देखा करते थे, यूँ समझ लीजिये कि यहां जो जी लिया वो जिंदगी थी अब जो आएगा वो संघर्ष होगा। हमारे जीवन का गोल्डन पीरियड समाप्त हो गया है। क्योंकि -
अब न वो यारों की महफिल होगी, न वो कारवां होगा
बस अकेले हम, और खुला आसमां होगा।
इस संस्थान की बात करूं, तो यहां बहुत कुछ सीखने को मिला। ऐसे टीचर मिले जिन्होंने हमें मानव से मनुष्य बनाया। यहां हमारे चरित्र का निर्माण हुआ। नैतिक मूल्यों को हमारे जीवन मे आत्मसात करने का गुण हमारे शिक्षकों की ही देन है। वैसे तो हमारे सभी टीचर बहुत अच्छे हैं, पर मैं विशेष रूप से _________(अपने प्रिय शिक्षक का नाम लिखें) सर/मैडम का नाम लेना चाहूंगा। जिन्होंने मुझे हर विषय या समस्या को पॉज़िटिव/सकारात्मक रूप से देखने का नजरिया सिखाया। इन्होंने मेरी तथा मेरे दोस्तों की हर मुश्किल में मदद की। सबसे महत्वपूर्ण इन्होंने मुझे लाइफ के प्रति किस प्रकार की अप्रोच रखनी चाहिए, कैसे निगेटिविटी/नकारात्मकता को अपने से दूर रखना है, यह सिखाया। मुझे लगता है कि यह सीख जीवन परिवर्तन करने वाली है। इसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूं।
इस संस्थान से जो सबसे कीमती चीज़ मिली है, वे मेरे सभी दोस्त हैं। जो मेरे लिए जीवन भर का रिश्ता है। इनके साथ हसा, खेला, गम साझा किए। मैंने आप लोगों के साथ उन पलों को जिया, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता। एक आदत सी हो गई है। अब सोचता हूं कि अब रोज़ मिलना नहीं होगा, तो कैसा महसूस होगा। पर मुझे लगता है कि निरंतर चलते रहने का नाम ही जिंदगी है। हमें हमेशा आगे बढ़ते रहना होता है। हमें अपना आगे कॅरियर बनाना है तो हमें आगे बढ़ते ही रहना होगा। मैं आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ अब आप सभी से विदा लेता हूं। धन्यवाद।
नमस्कार! मैं आप सभी का बहुत आभारी हूं कि आपने मेरे लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया। मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं इस कंपनी से कभी विदा लूंगा। मुझे हमेशा लगा कि मैं यहां काम ही करता रहूंगा। यहां इतना प्यार मिला कि पता ही नहीं चला कि जीवन के 36 साल कैसे बीत गए। अब यहां से विदा लेना मेरे लिए बहुत मुश्किल और दुखद है। मुझे आज भी याद है जब मैं पहली बार इस कंपनी में इंटरव्यू देने आया था। मैं अंदर से बहुत ही डरा हुआ था लेकिन मुझे अपने साक्षात्कार कर्ता के सामने अपने को बहुत आत्म-विश्वासी दर्शाना था। मेरे इस डर को साक्षातकारकर्ता ने पहचान लिया था, उन्होंने मेरे डर को सामान्य करने का प्रयास किया, उनका यह व्यवहार मुझे बहुत अच्छा लगा था। इस तरह का माहौल देख कर मेरी इस कंपनी में काम करने की इच्छा और प्रबल हो गई थी।
इंसान जीवन भर कुछ न कुछ सीखता ही रहता है। मुझे इस कंपनी से बहुत कुछ सीखने को मिला। यहाँ काम के साथ-साथ जीवन मूल्यों के बारे मे भी सीखने को मिला। जो अब मेरी आगे के जीवन में भी मदद करेगा। यहाँ हम लोगो को ऐसा वातावरण दिया गया, जिसमें हमारा हर तरह से विकास हुआ। यह इस कंपनी की विशेषता है कि यह अपने हर कर्मचारी के साथ सुख-दुख मे साथ रही। मैं इसका श्रेय कंपनी के प्रबंधन को देता हूं। जिन्होंने कंपनी के कर्मचारियों के प्रति दायित्व को भली प्रकार से निभाया तथा कंपनी के हर कर्मचारी को अपने परिवार की तरह समझा।
इस अवसर पर मुझे रोबर्ट फ़्रोस्ट की कुछ पंक्तियां याद आ रही हैं कि -
गहन सघन मनमोहक वन तरु
मुझको आज भी बुलाते हैं,
किन्तु किए जो वादे मैंने
याद मुझे आ जाते हैं
अभी कहां आराम वदा,
यह मूक निमंत्रण छलना है
अभी तो मुझको मीलों आगे,
मीलों आगे बढ़ना है।
इसी के साथ मैं आप लोगों के स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य की कमाना के साथ विदा लेता हूं। धन्यवाद!
महत्वपूर्ण लेख:
बॉस के लिए फेयरवेल स्पीच (Farewell speech in hindi for boss) या सीनियर के लिए फेयरवेल स्पीच (farewell speech in hindi for seniors) का प्रारूप लगभग एक समान ही होता है। ऐसे में छोटे- मोटे बदलाव करके आप दोनों के लिए फेयरवेल स्पीच (Farewell speech in hindi) बोल सकते हैं। आप इसका उदाहरण नीचे देख सकते हैं-
नमस्कार! दोस्तों,
आज हम यहां अपने सीनियर/बॉस को फेयरवेल देने के लिए एकत्रित हुए हैं, जो जल्द ही अपने जीवन में नई यात्रा शुरू करने वाले हैं। पिछले कुछ वर्षों में विकास और सीखने की जो यात्रा हमने की, उसमें हमारे सीनियर/बॉस का बहुत बड़ा योगदान रहा। वे अद्वितीय व्यक्तित्व, विचार और प्रतिभा के धनी हैं, और उन्होंने हम पर अपनी प्रतिभा की अमिट छाप छोड़ी है। आज फेयरवेल के अवसर पर हम उनके साथ बिताए हुए अच्छे समय और यादों को याद करते हैं जिन्हें हमने एक साथ साझा किया था। उनका नेतृत्व कौशल तथा शैक्षणिक उपलब्धियां हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत रहीं हैं और हमने उनसे जो सबक सीखा है, उसके लिए हम उनके आभारी हैं। उनका जाना हमारे लिए बहुत दुखद है, लेकिन हमें विश्वास है कि वे भविष्य में हमें गौरवान्वित करेंगे। हम उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वे हमेशा यहां बिताए अपने पल को याद रखेंगे। हमें विश्वास है कि वे जहां भी जाएंगे सकारात्मक प्रभाव डालना जारी रखेंगे और हमेशा कंपनी के सच्चे रत्नों के रूप में याद किए जाएंगे। अंत में हम इनके स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कमाना के साथ फेयरवेल देते हैं।
ये भी पढ़ें
प्रिय छात्रो, शिक्षक और अभिभावकगण
आज बहुत ही मिश्रित भावना के साथ हम यहां हमारे स्कूल की सबसे प्रिय टीचर में से एक श्रीमती चंद्रा (अपने शिक्षक का नाम लिखें) को विदाई देने के लिए एकत्रित हुए हैं। हमारे स्कूल में 25 साल की समर्पित सेवा के बाद, उन्होंने सेवानिवृत्त होने और अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करने का फैसला किया है। हम में से कई लोगों के लिए, श्रीमती चंद्रा एक शिक्षक से बढ़ कर रही हैं, वह हमारे लिए एक संरक्षक, एक मित्र और एक आदर्श रही हैं। पढ़ाने के प्रति उनका जुनून और अपने छात्रों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणा रही है। उसने अनगिनत छात्रों को प्रभावित किया है और एक स्थायी विरासत छोड़ी है।
हिंदी भाषा के प्रति उनका प्रेम अविश्वासनीय था। उसकी कक्षाओं में, हमने न केवल व्याकरण के नियमों और साहित्य की पेचीदगियों को सीखा, बल्कि अभिव्यक्ति की सुंदरता और शब्दों की शक्ति को भी सीखा। उन्होंने हमें गंभीर रूप से सोचने, प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित किया। छात्रों के प्रति उनका समर्पण अद्वितीय था। उन्होंने हर छात्र को देखा, सुना और महत्वपूर्ण महसूस कराया। चाहे वह अतिरिक्त मदद के लिए कक्षा के बाद रुकना हो, या प्रोत्साहन के व्यक्तिगत नोट लिखना हो, श्रीमती चंद्रा ने हमेशा हमें महसूस कराया कि हम उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। उनका प्रभाव उसकी कक्षा की दीवारों से ऊपर रहा।
जैसा कि हमें श्रीमती चंद्रा को अलविदा कहना है, आइए हम उनके साथ साझा की गई यादों और उनके द्वारा सिखाए गए सबक पर विचार करें। आइए हम उसकी मुस्कान, उसकी हंसी और उसकी दयालुता को याद करें। और आइए हम उनकी विरासत को जारी रखने का संकल्प लें और हमेशा खुद का सर्वश्रेष्ठ संस्करण बनने का प्रयास करें और अपने आसपास की दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव डालें। धन्यवाद!
महत्वपूर्ण लेख:
नमस्कार!
मेरे प्रिय साथियो, आज हम इस संस्थान के सबसे प्रिय कर्मी और मेरे सबसे प्रिय मित्र श्री अनिल (आप अपने सहकर्मी का नाम जोड़े) की विदाई समारोह/फेयरवेल के लिए एकत्रित हुए हैं। यह मेरे लिए बहुत ही भावुक कर देने वाला क्षण है, क्योंकि मैंने कभी सोचा ही नहीं था कि श्री अनिल कभी हमें और इस संस्थान को छोड़कर अलविदा कहेंगे। मुझे हमेशा ही लगता था कि हम एक परिवार की तरह हमेशा साथ रहेंगे परंतु निरंतर रूप से आगे बढ़ते रहने का नाम ही जीवन है। हमें कुछ पाने के लिए हमेशा ही कुछ न कुछ पीछे छोड़ना होता है। वे आज हमसे विदा लेकर अपने कॅरियर को बेहतर रूप से प्रतिष्ठित करने के लिए किसी मल्टीनेशनल कंपनी में अपनी आगे की यात्रा करने जा रहे हैं।
श्री अनिल जी अद्भुत प्रतिभा के धनी व्यक्ति है। उनका व्यक्तित्व बहुत ही आकर्षक और उच्च कोटी का है। हमेशा वह अपने जूनियर और सीनियर की मदद करते या उनसे हंसी-मज़ाक करते नज़र आते थे। मुझे लगता है कि वह आगे भी ऐसे ही करते रहेंगे।
इसी के साथ मैं उनके स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपनी वाणी को विराम देता हूं। धन्यवाद!
अन्य लेख पढ़ें-
महत्वपूर्ण प्रश्न :
फेयरवेल स्पीच की शुरुआत कैसे करें?
जिस व्यक्ति या समूह को आप अलविदा कह रहे हैं, उसके प्रति आभार व्यक्त करते हुए फेयरवेल स्पीच की शुरुआत करें। आप वहां काम का अपना अनुभव बताएं। लोगों के सहयोगपूर्ण रवैये की तारीफ करें और संस्थान के प्रति आभार जाताएं। यदि आप किसी अन्य के फेयरवेल स्पीच में बोल रहे हैं तो इसकी शुरुआत में संस्था में उनके योगदान, समर्थन और आपके जीवन या संगठन पर उनके प्रभाव के बारे में बताएं। ऐसे किस्से, कहानियां या यादगार अनुभव साझा करें जो आपके द्वारा जाने वाले व्यक्ति या समूह के साथ साझा किए गए सकारात्मक क्षणों को उजागर करते हों।
स्पीच देने से पहले क्या बोलना चाहिए?
भाषण की शुरुआत में वक्ताओं द्वारा अपना परिचय देना आम बात है। इससे आपके श्रोता आपके बारे में जानते हैं और यह विश्वसनीयता स्थापित करने और दर्शकों के साथ संबंध स्थापित करने में मदद करता है। इसमें आपका नाम और आपका पदनाम, विभाग या कोई भी प्रासंगिक पृष्ठभूमि जानकारी शामिल हो सकती है जो दर्शकों को यह समझने में मदद करेगी कि आप विषय पर क्यों बोल रहे हैं।
As per latest 2024 syllabus. Physics formulas, equations, & laws of class 11 & 12th chapters
As per latest 2024 syllabus. Chemistry formulas, equations, & laws of class 11 & 12th chapters
Accepted by more than 11,000 universities in over 150 countries worldwide
Register now for PTE & Unlock 20% OFF : Use promo code: 'C360SPL20'. Valid till 31st DEC'24! Trusted by 3,500+ universities globally
As per latest 2024 syllabus. Study 40% syllabus and score upto 100% marks in JEE
As per latest 2024 syllabus. Maths formulas, equations, & theorems of class 11 & 12th chapters