डिजीलॉकर सीबीएसई रिजल्ट 2025 (DigiLocker CBSE Result 2025 in hindi) - डिजिलॉकर से पाएं रिजल्ट, माइग्रेशन

डिजीलॉकर सीबीएसई रिजल्ट 2025 (DigiLocker CBSE Result 2025 in hindi) - डिजिलॉकर से पाएं रिजल्ट, माइग्रेशन

Edited By Amiteshwar Kumar Pandey | Updated on Nov 22, 2024 10:08 AM IST | #CBSE Class 12th
Switch toEnglishEnglish Icon HindiHindi Icon

डिजीलॉकर सीबीएसई रिजल्ट 2025 (DigiLocker CBSE Result 2025 in hindi) - केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीबीएसई कक्षा 12वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा मई 2025 में जारी किए जाने की संभावना है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड डिजीलॉकर सीबीएसई ऐप (digilocker cbse app) पर सीबीएसई रिजल्ट स्कोरकार्ड 2025 (CBSE result scorecard 2025), पासिंग सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट एक्सेस करने की सुविधा उपलब्ध कराता है। डिजीलॉकर सीबीएसई 10वीं परिणाम मार्कशीट (digilocker cbse 10th result 2025 Marksheet in hindi) और डिजीलॉकर सीबीएसई 12वीं परिणाम मार्कशीट (digilocker cbse 12th result 2025 Marksheet in hindi) को डिजीलॉकर सीबीएसई एप (digilocker cbse app) और आधिकारिक वेबसाइट: digilocker.gov.in के माध्यम से आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।

लगभग 38.5 लाख छात्र डिजीलॉकर सीबीएसई रिजल्ट 2025 (digilocker cbse result 2025 in hindi) ऑनलाइन एक्सेस कर सकेंगे। डिजीलॉकर से सीबीएसई मार्कशीट 2025 (digilocker gov in cbse marksheet 2025) जैसे दस्तावेज प्राप्त करने के लिए छात्रों को डिजीलॉकर सीबीएसई (digilocker cbse in hindi) एप या वेबसाइट पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल तैयार करने की आवश्यकता है। इस लेख में, हमने उन छात्रों के लिए जानकारी प्रदान की है जो सीबीएसई परिणाम 2025 (CBSE Result 2025) के अलावा डिजीलॉकर पर डिजीलॉकर सीबीएसई मार्कशीट 2025 (digilocker gov in cbse marksheet 2025) व अपने अन्य सीबीएसई प्रमाण पत्र (CBSE Certificates on Digilocker) का उपयोग करना चाहते हैं।

सीबीएसई डिजीलॉकर लॉगिन प्रक्रिया के माध्यम से सीबीएसई मार्कशीट को कैसे एक्सेस / डाउनलोड करें (how to access/download CBSE marksheet through Digilocker), डिजिलॉकर सीबीएसई लॉगिन प्रक्रिया (digilocker cbse login process in hindi), डिजिलॉकर सीबीएसई परिणाम 2025 (digilocker cbse result 2025 in hindi) के फायदे और सीबीएसई डिजिटल लॉकर से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में सभी विवरण प्राप्त करने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

ये भी पढ़ें :

डिजिलॉकर सीबीएसई रिजल्ट 2025 (Digilocker CBSE Result 2025 in hindi) - हाईलाइट्स और अवलोकन

डिजिलॉकर सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 (Digilocker CBSE 10th Result 2025 in hindi) और डिजिलॉकर सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 (Digilocker CBSE 12th Result 2025 in hindi) के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए निम्न तालिका को देखें -

डिजिलॉकर सीबीएसई रिजल्ट 2025 विवरण (Digilocker CBSE Result 2025 Particulars)

तारीख / ब्यौरा

सीबीएसई रिजल्ट डिजिलॉकर वेबसाइट (CBSE result digilocker website)

  • www.digilocker.gov.in/cbse

  • https://cbse.digitallocker.gov.in/

सीबीएसई 10वीं परीक्षा तिथि 2025 (CBSE 10th exam dates 2025)

15 फरवरी से 18 मार्च, 2025

सीबीएसई 12वीं परीक्षा तिथि 2025 (CBSE 12th exam dates 2025)

15 फरवरी से 4 अप्रैल, 2025

सीबीएसई डिजिलॉकर 10वीं रिजल्ट 2025 तारीख (CBSE digilocker 10th result 2025 date)

मई 2025

सीबीएसई डिजिलॉकर 12वीं रिजल्ट 2025 तारीख (CBSE digilocker 12th result 2025 date)

मई 2025

डिजिलॉकर सीबीएसई रिजल्ट 2025 (Digilocker CBSE Result 2025 in hindi) - छात्रों के लिए उपयोग हेतु गाइड

डिजीलॉकर सीबीएसई परिणाम 2025 (Digilocker CBSE Result 2025 in hindi) को प्राप्त करने के लिए डिजिलॉकर छात्र लॉगिन (digilocker student login) के विभिन्न तरीके हैं। सीबीएसई कक्षा 10 और सीबीएसई कक्षा 12 मार्कशीट सह पासिंग सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट लॉगिन करने और एक्सेस करने के लिए कई तरीके और चरणवार बिन्दु नीचे दिए गए हैं -

डिजिलॉकर सीबीएसई रिजल्ट मार्कशीट 2025 कैसे डाउनलोड करें? (How to Download Digilocker CBSE Result Marksheet 2025?)

सीबीएसई ने स्कूलों को छात्रों को उनके विशिष्ट व्यक्तिगत सुरक्षा पिन नंबर प्रदान करने का निर्देश दिया है, ताकि छात्र डिजीलॉकर ऐप/डिजिलॉकर वेबसाइट के माध्यम से अपने सीबीएसई 2025 परिणाम प्राप्त कर सकें। छात्रों वार सुरक्षा पिन फाइल स्कूलों को उनके डिजिलॉकर खातों में उपलब्ध करा दी गई है, जहां से स्कूल अलग-अलग छात्रों को सुरक्षा पिन डाउनलोड कर प्रदान कर सकते हैं।

सुरक्षा पिन का उपयोग कर सीबीएसई परिणाम डिजिलॉकर लॉगिन करने के चरण? (Steps to Login CBSE Result Digilocker using Security PIN?)

  • डिजिलॉकर सीबीएसई वेबसाइट खोलें - https://cbseservices.digilocker.gov.in/activatecbse

  • नीचे दी गई तस्वीर के अनुसार ‘Get Started with Account Confirmation’ (खाता पुष्टि के साथ आरंभ करें) पर क्लिक करें -

1713261845655

  • कक्षा का चयन करें, स्कूल कोड प्रदान करें, रोल नंबर और स्कूल द्वारा प्रदान किया गया 6 अंकों का सुरक्षा पिन दर्ज करें जैसा कि नीचे दिए गए सैंपल तस्वीर में दिखाया गया है -

1713261845354

  • 'Next' के बटन पर क्लिक करें।

  • छात्र का मूल विवरण स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा, जैसे - नाम और जन्मतिथि। अब, सीबीएसई पंजीकृत मोबाइल नंबर और छात्र की जन्मतिथि दर्ज करें। 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।

  • दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। उस ओटीपी को दर्ज करें और अंत में अपने डिजिटल लॉकर सीबीएसई (digital locker cbse) खाते की पुष्टि प्रक्रिया की पुष्टि करने के लिए 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।

नोट - डिजिलॉकर सीबीएसई खाता पुष्टि प्रक्रिया (digilocker CBSE account confirmation process) को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, बोर्ड द्वारा डिजिलॉकर सीबीएसई वार्षिक परीक्षा परिणाम 2025 (CBSE annual examination results 2025 in hindi) घोषित करने के बाद, छात्र 'जारी दस्तावेज' अनुभाग के तहत अपना डिजीलॉकर सीबीएसई परिणाम मार्कशीट (digilocker gov in cbse marksheet 2025) डाउनलोड कर सकते हैं।

डिजिलॉकर लॉगइन - डैशबोर्ड तक कैसे पहुंचें? (DigiLocker Login - How to Access Dashboard? in hindi)

डिजीलॉकर ऐप ने सीबीएसई द्वारा साझा किए गए मोबाइल नंबरों का उपयोग करके छात्रों के डिजिलॉकर खाते पहले ही बना लिए हैं।

  • डिजीलॉकर सीबीएसई वेबसाइट (digilocker gov in cbse) https://www.digilocker.gov.in/cbse पर जाएं।

  • होमपेज पर उपलब्ध 'साइन इन' के विकल्प पर क्लिक करें।

  • सीबीएसई के अनुसार जन्मतिथि और सुरक्षा पिन, पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें। पहली बार डिजिलॉकर का उपयोग करने वाले छात्र अगर उनके पास छह अंकों का पिन नहीं है तो वे 'फॉरगॉट सिक्योरिटी पिन' का उपयोग कर सकते हैं।

  • अब, अपने सीबीएसई डिजिलॉकर खाते (CBSE digilocker account) में लॉग इन करने के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।

डिजीलॉकर सीबीएसई रिजल्ट - सीबीएसई मार्कशीट/प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के चरण (CBSE Result DigiLocker - Steps to Download CBSE Marksheet/Certificates in hindi)

ऊपर बताई गई प्रक्रिया से डिजिलॉकर सीबीएसई अकाउंट (Digilocker CBSE Account) में लॉग इन करने के बाद, छात्र अब डिजिलॉकर सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 (digilocker cbse 10th result 2025) और डिजिलॉकर सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 (digilocker cbse 10th result 2025) की अपनी मार्कशीट डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।

सीबीएसई बोर्ड के अंक विवरण, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और सीबीएसई पासिंग सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं का पालन करें -

  • ऊपर उल्लिखित लॉगिन प्रक्रिया के सफल समापन के बाद, छात्रों को 'जारी दस्तावेज' विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • क्लिक करने के बाद, डिजिलॉकर सीबीएसई रिजल्ट मार्कशीट 2025 (digilocker gov in cbse marksheet 2025 in hindi) / पासिंग सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

डिजीलॉकर सीबीएसई रिजल्ट 2025 (Digilocker CBSE Result 2025 in hindi) - न्यू यूजर साइनअप

उन छात्रों के लिए जिनके डिजीलॉकर सीबीएसई खाते (digilocker CBSE accounts) गलत मोबाइल नंबर प्रदान करने या अन्य मुद्दों के कारण सीबीएसई द्वारा नहीं बनाए जा सके। वे भी डिजीलॉकर ऐप के माध्यम से अपने सीबीएसई परिणाम प्रमाण पत्र 2025 (www digilocker gov in cbse result 2025) प्राप्त कर सकते हैं। डिजीलॉकर ऐप के माध्यम से सीबीएसई मार्कशीट कैसे प्राप्त करें (how to access CBSE marksheet through digilocker app), यह जानने के लिए नीचे दिए गए चरणों का संदर्भ लें -

  • वेबसाइट https://www.digilocker.gov.in/cbse पर जाएं

  • होमपेज पर उपलब्ध 'साइन अप' बटन पर क्लिक करें।

  • पूछे गए विवरण दर्ज करें जैसे - आधार संख्या, छात्र का नाम, आधार के अनुसार जन्मतिथि और लिंग

  • अपना डिजिलॉकर सीबीएसई खाता (digilocker CBSE account) बनाने के लिए 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।

  • अब, समान क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके 'साइन इन' करें और डिजिटल लॉकर के माध्यम से सीबीएसई रिजल्ट मार्कशीट 2025 (CBSE result marksheet 2025 via digital locker) डाउनलोड करने के लिए 'जारी दस्तावेज' विकल्प पर क्लिक करें। छात्र डिजीलॉकर के जरिए अपना सीबीएसई माइग्रेशन सर्टिफिकेट (CBSE migration certificate through digilocker) भी डाउनलोड कर सकते हैं।

नोट - किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर छात्र https://support.digitallocker.gov.in/open पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

डिजीलॉकर सीबीएसई रिजल्ट वेबसाइट्स (CBSE DigiLocker Result Websites)

सीबीएसई डिजिलॉकर रिजल्ट 2025 की आधिकारिक वेबसाइटें नीचे सूचीबद्ध हैं:

  • www.digilocker.gov.in/cbse

  • https://cbse.digitallocker.gov.in

  • https://cbseservices.digilocker.gov.in/activatecbse

  • digilocker.gov.in

डिजीलॉकर सीबीएसई रिजल्ट वेबसाइट और आवेदन के लाभ (Benefits of Digilocker CBSE Result Website and Application)

सीबीएसई का शैक्षणिक रिपॉजिटरी (अभिलेखों) का डिजिटल भंडार निम्नलिखित तरीकों से छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी है -

  • नियोक्ता और शैक्षणिक संस्थान सीबीएसई छात्रों के शैक्षणिक रिकॉर्ड को सत्यापित करने के लिए इस रिपॉजिटरी का उपयोग कर सकते हैं।

  • छात्रों के डिजिटल शैक्षणिक रिकॉर्ड को रिपॉजिटरी - cbse.digitallocker.gov.in और सीबीएसई डिजिलॉकर ऐप (CBSE DigiLocker app) दोनों ही माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है।

  • छात्र सीबीएसई डिजिटल लॉकर (cbse digilocker gov in) के माध्यम से अपने आधिकारिक सीबीएसई बोर्ड दस्तावेजों को आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन एक्सेस कर सकते हैं।

  • डिजीलॉकर सीबीएसई (digital locker cbse) में निहित व्यक्तिगत डेटा और जानकारी जैसे - डिजिलॉकर सीबीएसई परिणाम 2025 (www digilocker gov in cbse result 2025), डिजिलॉकर सीबीएसई मार्कशीट 2025 (digilocker gov in cbse marksheet 2025) आदि एन्क्रिप्टेड है और इसलिए डिजिलॉकर सीबीएसई एप्लिकेशन (digilocker CBSE application in hindi) का उपयोग करना बिल्कुल सुरक्षित है।

  • जब सीबीएसई 10वीं परिणाम 2025 (CBSE 10th result 2025) और सीबीएसई 12वीं परिणाम 2025 (CBSE 12th results 2025) घोषित किए जाते हैं, तो सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट अक्सर क्रैश हो जाती है। छात्रों को इसके बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है और वे आसानी से डिजीलॉकर के माध्यम से अपने डिजीलॉकर सीबीएसई रिजल्ट 2025 स्कोरकार्ड (digilocker cbse marksheet 2025) को प्राप्त कर सकते हैं।

Articles

Have a question related to CBSE Class 12th ?
Back to top