यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परिणाम (UGC NET Dec 2025 result in hindi)- रिलीज डेट, रिजल्ट पीडीएफ लिंक
  • लेख
  • यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परिणाम (UGC NET Dec 2025 result in hindi)- रिलीज डेट, रिजल्ट पीडीएफ लिंक

यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परिणाम (UGC NET Dec 2025 result in hindi)- रिलीज डेट, रिजल्ट पीडीएफ लिंक

Amiteshwar Kumar PandeyUpdated on 14 Jan 2026, 06:02 PM IST

यूजीसी नेट रिजल्ट दिसंबर 2025 (UGC NET Result December 2025 in Hindi) : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा दिसंबर सत्र की यूजीसी नेट प्रोविजनल आंसर की 14 जनवरी को ऑनलाइन मोड में जारी कर दी गई है। उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से प्रोविजनल यूजीसी नेट आंसर की और नेट प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार नेट दिसंबर आंसर की पर 14 से 17 जनवरी तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। यूजीसी नेट दिसंबर सत्र परीक्षा 31 दिसंबर 2025 से शुरू हुई और 7 जनवरी 2026 के समाप्त हुई। आंसर की पर मिली आपत्तियों के निराकरण के बाद यूजीसी नेट दिसंबर रिजल्ट जारी होगा। यूजीसी नेट परिणाम 2025 के साथ, एनटीए स्कोरकार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी किया जाएगा

यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परिणाम (UGC NET Dec 2025 result in hindi)- रिलीज डेट, रिजल्ट पीडीएफ लिंक
यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परिणाम (UGC NET Dec 2025 result in hindi)- रिलीज डेट, रिजल्ट पीडीएफ लिंक

दिसंबर सत्र के लिए आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा के करीब 3 सप्ताह बाद यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परिणाम जारी किया जाएगा। यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा (UGC NET December exam in hindi) में शामिल उम्मीदवार लॉगइन क्रेडेंशियल का उपयोग करके एनटीए यूजीसी नेट दिसबंर एग्जाम रिजल्ट 2025 (UGC NET December exam result 2025 in hindi) की जांच कर सकेंगे। । यूजीसी एनटीए नेट परिणाम के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को पढ़ें।
नेट जून 2025 स्कोर कार्ड देखें

नेट परीक्षा में पास होने के लिए यूजीसी नेट 2025 कट ऑफ के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करना आवश्यक है। यूजीसी नेट परीक्षा (दिसंबर सत्र) 2025 तिथि (UGC NET December session Exam Dates 2025) जारी हो चुकी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यूजीसी नेट परीक्षा (दिसंबर सत्र) 2025 तिथि देख सकते हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार यूजीसी नेट परीक्षा 2025 (UGC Net Exam Dates 2025) 31 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026 तक आयोजित की गई। आंसर की 14 जनवरी को जारी हुई। एनटीए रिकॉर्डेड प्रतिक्रियाओं (रिस्पॉन्स शीट) के साथ प्रोविजनल यूजीसी नेट आंसर की 2025 पीडीएफ (provisional UGC NET answer key pdf in hindi) और प्रश्न पत्र जारी करता है।

यूजीसी नेट परिणाम दिसंबर 2025 (UGC NET result December 2025 in hindi) में उम्मीदवारों के योग्यता अंक और स्थिति के बारे में विवरण शामिल होता है। दिसंबर यूजीसी नेट रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए यूजीसी नेट आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।

यूजीसी नेट परीक्षा वर्ष में दो बार जून और दिसंबर में आयोजित की जाती है, जिसके माध्यम से जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) प्रदान की जाती है, भारतीय संस्थानों में सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति की जाती है, तथा छात्रों को पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है।

यूजीसी नेट दिसंबर 2025 रिजल्ट डेट (UGC NET December 2025 Result Date in hindi)

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में यूजीसी नेट परीक्षा तिथि के साथ-साथ यूजीसी नेट परिणाम 2025 की तारीख देख सकते हैं।

यूजीसी नेट रिजल्ट 2025 मुख्य तिथियां (UGC NET Result 2025: Important Dates in hindi)

इवेंट्स

दिसंबर सत्र तिथियां

यूजीसी नेट परीक्षा 2025

31 दिसंबर 2025- 7 जनवरी 2026

यूजीसी नेट आंसर की प्रोविजनल

14 जनवरी 2026

यूजीसी नेट प्रोविजनल आंसर की चुनौती

14-17 जनवरी 2025

यूजीसी नेट 2025 फाइनल आंसर की

सूचित किया जाएगा

एनटीए यूजीसी नेट रिजल्ट 2025 (ugc net result 2025 date)

सूचित किया जाएगा

यूजीसी नेट 2025 स्कोर कार्ड

सूचित किया जाएगा

यूजीसी नेट दिसंबर 2025 रिजल्ट कैसे देखें? (How to Check UGC NET December 2025 Result? in hindi)

एनटीए यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के परिणाम ऑनलाइन मोड में जारी करेगी। यूजीसी नेट रिजल्ट दिसंबर 2025 (UGC NET Result December 2025 in hindi) को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए चरणों का पालन कर सकते हैं-

  • यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।

  • होमपेज पर एनटीए यूजीसी नेट रिजल्ट 2025 (UGC NET Result 2025) लिंक पर क्लिक करें।

  • स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा।
    1740307800404

  • यूजीसी नेट एप्लीकेशन फॉर्म नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज करें।

  • इसके बाद स्क्रीन पर यूजीसी नेट परिणाम दिसंबर 2025 (UGC NET Result 2025) नजर आएगा।

  • यूजीसी नेट दिसंबर 2025 रिजल्ट (UGC NET December 2025 Result in hindi) डाउनलोड करें और आगे उपयोग के लिए प्रिंटआउट ले कर रख लें।

यूजीसी नेट रिजल्ट दिसंबर 2025 (UGC NET Result December 2025 in Hindi)

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा यूजीसी नेट दिसंबर रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करके दिसंबर यूजीसी नेट रिजल्ट 2025 की जांच कर सकेंगे। यूजीसी नेट परीक्षा में अच्छा स्कोर कुल अंकों का 65% से 70% के बीच होता है। 65% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के चयनित होने की संभावना अधिक होती है।

यूजीसी नेट रिजल्ट दिसंबर 2025 तिथि ट्रेंड (UGC NET Result 2025 Date Trends)

पिछले वर्ष के रुझानों के अनुसार, यूजीसी नेट रिज़ल्ट (UGC NET Result 2025) परीक्षा के समापन के तीन या चार सप्ताह बाद घोषित किया गया है।

सत्र

यूजीसी नेट परीक्षा तिथि

यूजीसी नेट रिजल्ट डेट

दिसंबर 2025

31 दिसंबर 2025- 7 जनवरी 2026

सूचित किया जाएगा

दिसंबर 2024

3-27 जनवरी 2025

22 फरवरी, 2025

दिसंबर 2023

6 से 19 दिसंबर 2023

18 जनवरी 2024

दिसंबर 2022

21 फरवरी से 15 मार्च 2023

13 अप्रैल 2023

दिसंबर 2021 और जून 2022

फेज 1: 9, 11 और 12 जुलाई 2022

फेज 2: 20 से 23 सितंबर 2022

फेज 3: 29, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर, 2022

फेज 4: 8, 10, 11, 12, 13, 14 और 22 अक्टूबर, 2022

5 नवंबर 2022

यूजीसी नेट रिजल्ट 2025 पर उपलब्ध विवरण (Details mentioned on the UGC NET Scorecard / Result 2025 in hindi)

उम्मीदवार यूजीसी नेट 2025 परिणाम में दर्ज विवरण को देख सकते हैं। इसमें उम्मीदवारों से जुड़ी जानकारी और प्राप्तांक दर्ज होते हैं। निम्नलिखित तालिका से उम्मीदवार एनटीए यूजीसी नेट रिजल्ट में दर्ज विवरण की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं -

उम्मीदवार का विवरण

परीक्षा विवरण

  • उम्मीदवार का नाम

  • आवेदन संख्या

  • क्रमांक संख्या

  • पिता का नाम

  • माता का नाम

  • श्रेणी

  • पाठ्यक्रम जिसके लिए उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुआ

  • उस विषय के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या

  • विषय में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या

  • अधिकतम अंक

  • पेपर

  • प्रत्येक पेपर में मिले अंक

  • प्राप्त अंकों का प्रतिशत

  • तिथि

पासवर्ड भूल गए तो यूजीसी नेट रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें? (How to check UGC NET Result 2025 if Forgot Password?)

एनटीए यूजीसी नेट लॉगइन पेज का भुला हुआ पासवर्ड दोबारा वापस पाने का विकल्प देता है। यूजीसी नेट पासवर्ड को वापस प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें -

  • यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

  • 'फॉरगॉट माय पासवर्ड' का विकल्प चुनें।

  • अगली स्क्रीन में तीन विकल्प दिखाई देंगे, उनमें से किसी एक का चयन करें और जारी रखें पर क्लिक करें।

  • सुरक्षा प्रश्न और उसके उत्तर का उपयोग करें जिसे आपने फॉर्म भरने के दौरान चुना था।

  • आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर टेक्स्ट संदेश (एसएमएस) के माध्यम से भेजे गए सत्यापन कोड का उपयोग करें।

  • आपके पंजीकृत ईमेल पते पर ईमेल के माध्यम से भेजे गए पासवर्ड रीसेट लिंक का उपयोग करना।

  • सभी आवश्यक विवरण भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

  • उम्मीदवारों को एक नया पासवर्ड सेट करने के लिए लिंक प्राप्त होगा।

आवेदन संख्या भूल जाने की स्थिति में यूजीसी नेट 2025 रिजल्ट कैसे जाचें?

यदि उम्मीदवार अपनी आवेदन संख्या भूल जाते हैं तो वे नीचे दिये गए चरणों का पालन करते हुए इसे दोबारा प्राप्त कर सकते हैं -

चरण 1 - एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

चरण 2 - लॉगइन विंडो में 'Forgot Application No?' लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3 - निम्नलिखित विवरण दर्ज करें:

  • नाम

  • पिता का नाम

  • माता का नाम

  • जन्मतिथि

  • स्क्रीन पर दिखाई देने वाला सुरक्षा पिन

चरण 4: अब 'Get UGC NET Application Number' लिंक पर क्लिक करें।

यूजीसी नेट आवेदन पत्र संख्या फिर से जनरेट की जाएगी और पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी। उम्मीदवार अपने खातों में लॉगइन करने के लिए भेजे गए विवरण का उपयोग करके यूजीसी नेट एनटीए 2025 परिणाम की जांच कर सकते हैं।

यूजीसी नेट 2025 रिजल्ट - सामान्यीकरण प्रक्रिया (Normalization Procedure)

उम्मीदवारों द्वारा सुरक्षित अंक निर्धारित करने के लिए सामान्यीकरण की विधि का पालन किया जाएगा। आवेदक द्वारा विभिन्न शिफ्ट में प्राप्त किए गए अंकों को एनटीए द्वारा यूजीसी नेट स्कोर (प्रतिशत) में बदल दिया जाएगा।

उदाहरण के लिए - यदि दो शिफ्ट में आयोजित परीक्षा में 40% अंक के बराबर पहली शिफ्ट में 74 पर्सेंटाइल आता है और शिफ्ट 2 में यह 76 पर्सेंटाइल स्कोर के अनुरूप हैं, तो दोनों शिफ्ट में 76 पर्सेंटाइल के बराबर या उससे अधिक (100 से 76 के पर्सेंटाइल अंक तक के) अंक वाले सामान्य वर्ग के छात्र पात्र हो जाएगे। इसी नियम के तहत आरक्षित वर्ग के लिए अंकों की गणना की जाएगी।

यूजीसी नेट रिजल्ट 2025 की घोषणा के बाद क्या? (What after the UGC NET Result 2025 Declaration?)

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) वेबसाइट पर एक ई-प्रमाणपत्र तथा जेआरएफ अवार्ड लेटर जारी करेगी। उम्मीदवार अब ऑनलाइन माध्यम से अपना यूजीसी नेट प्रमाण पत्र (June UGC NET certificate) डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद सभी योग्य उम्मीदवार भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन दे सकते हैं। वहीं वे उम्मीदवार जिन्होंने यूजीसी नेट 2025 जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) परीक्षा के लिए पात्रता हासिल करेंगे, वे अपने द्वारा चुने गए विषय पर रिसर्च करने में सक्षम होंगे।

यूजीसी नेट प्रमाणपत्र को डाउनलोड करने के चरण (Steps to Download UGC NET Certificate) -

  • उल्लिखित लिंक पर क्लिक करें - ecertificate.nta.ac.in

  • परीक्षा का नाम, कैप्चा कोड चुनें और 'Proceed' बटन पर क्लिक करें।

  • सभी बुनियादी विवरण यानि कि क्रमांक संख्या या आवेदन संख्या, जन्मतिथि, परीक्षा का वर्ष, परीक्षा का सत्र और सुरक्षा कोड भरें।

  • सबमिट बटन पर क्लिक करें।

  • यूजीसी नेट ई-सर्टिफिकेट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा

  • UGC NET e-certificate will be displayed on the screen

  • डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी एक प्रति रख लें।

Articles
|
Certifications By Top Providers
Economic Evaluation for Health Technology Assessment
Via Postgraduate Institute of Medical Education and Research Chandigarh
Aspen Plus Simulation Software a Basic Course for Beginners
Via Indian Institute of Technology Guwahati
Yoga Practices 1
Via Swami Vivekananda Yoga Anusandhana Samsthana, Bangalore
Introduction to Biomedical Imaging
Via The University of Queensland, Brisbane
Brand Management
Via Indian Institute of Management Bangalore
Edx
 1071 courses
Coursera
 816 courses
Udemy
 394 courses
Futurelearn
 264 courses
Explore Top Universities Across Globe

Questions related to UGC NET

On Question asked by student community

Have a question related to UGC NET ?

If you filled the UGC NET form under EWS but you don’t have a valid EWS certificate, then forget using the EWS category. They won’t accept it. You’ll automatically be treated as General category during document verification.


And no, this won’t make your form “invalid” or “illegal.” It just means

Hello,

If you have entered the wrong annual income but belong to the OBC NCL category and have a valid certificate, it should not cause a problem during verification, as long as your certificate supports your category and income criteria.

Make sure:

  1. Your OBC NCL certificate is valid and matches

Hello,

Not clearing UGC NET is not a big problem unless you want to become an Assistant Professor or apply for a PhD with fellowship.

You can still apply for PhD without NET in many universities, but you may need to clear their entrance test. For teaching jobs in colleges

Steps to Download Syllabus PDF

  1. Visit the official UGC NET Syllabus page on the NTA portal. Look for the "Updated Syllabi of UGC-NET" section.
    (https://www.ugcnetonline.in/syllabus-new.php)

  2. Download the Paper 1 PDF , which covers topics like teaching and research aptitude, communication, reasoning, ICT, higher education system, and more.

  3. Also download the

If your MBA (Finance) is from an accredited university and you have at least 55% of the possible points (or 50% for reserved categories), you can take the UGC NET in Commerce.
Your MBA in finance is relevant because UGC NET Commerce covers business, accounting, finance, economics, and management topics.